मंगल का मकर राशि में परिवर्तन 26 फरवरी से 07 अप्रैल 2022 तक | SURESH SHRIMALI | GRAHON KA KHEL

मंगल का मकर राशि में परिवर्तन 26 फरवरी से 07 अप्रैल 2022 तक

वैदिक ज्योतिष में मंगल ग्रह को हानिकारक माना जाता है। मंगल ग्रह अग्नि तत्व का प्रतिनिधित्व करता है इसलिए इसे अंगारक, भौम यानि भूमि पुत्र भी कहा जाता है। मंगल को युद्ध का देवता भी कहा जाता है। मंगल ग्रह शारीरिक ऊर्जा, आत्म विश्वास, अहंकार, क्रोध, वीरता और साहस जैसे गुणों को प्रतिनिधित्व करता है। मंगल के दुष्प्रभाव से रक्त, मांस पेशी और अस्थि जनित रोग होते हैं। मंगल ग्रह शुभत्व का प्रतीक भी है। इस ग्रह की मूलभूत प्रवृत्ति प्रजनन और बड़े बदलाव करना है। मंगल के प्रभाव से प्रत्येक व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक मजबूती प्राप्त होती है। इस बार मंगल 26 फरवरी 2022 को दोपहर 03ः49 के बाद मकर राशि में रहेगे जो 07 अप्रैल 2022 तक इसी राशि में रहेगे। 


ग्रहो के कुछ कोबिनेशन-

1. मेष, कर्क, तुला, मकर राशि में रूचक योग।

2. मंगल-शनि का अंगारक दोष रहेगा। 


मेष राशि- मंगल आपकी राशि व 8जी हाउस के लॉर्ड होकर 10जी हाउस में उच्च के होकर रूचक योग बनाकर विराजित रहेगे साथ ही मंगल-शनि का अंगारक दोष रहेगा।  

1. आपके इनेपदमेे बंचपजंस में इजाफा होगा, जो आपके हतवूजी में सहायक होगा।

2. ॅवतोचंबम पर जपउम का चतवचमत उंदंहमउमदज का सूत्र जरूर बांध लें वरना चतवइसमउ हो सकती है।

3. थ्ंउपसल सपमि में परिवार के साथ लिए गए फैसले आपको ेनबबमेे दिलाएगा।

4. से भ्पहीमत म्कनबंजपवद वाले छात्र ीपही समअमस चतवरमबजे पर ूवता करेगे जिससे उनको दमू मगचमतपमदबम मिलेगा।

5. भ्मंसजी चवपदज व िअपमू से आपके लिए यह गोचर ीमंसजीसल साबित होगा।

उपाय- मंगलवार के दिन हनुमान जी का गंगाजल से अभिषेक करे व हनुमान चालींसा का पाठ करें।  


वृषभ राशि- मंगल 7जी व 12जी हाउस के लॉर्ड होकर 9जी हाउस में उच्च के होकर शनि के साथ अंगारक दोष बनाकर विराजित है।  

1. आपके इनेपदमेे में पददवअंजपअम पकमंे को जरूर आजमाए क्योंकि निजनतम पददवअंजपवद का है।

2. च्तवमिेेपवदंस सपमि में आपको दंउम व फेम मिलेगा, जो आपके लिए चवेपजपअम न्यूज लेकर आएगा।

3. आपके पार्टनर के साथ आपका रिलेशन सुधरेगा व आप दोनों के बीच च्मंबम व  ींतउवदल बढ़ेगी।

4. ैजनकमदज की समंतदपदह ंइपसपजल बढ़ेगी जिससे उनके तमेनसज में भी सुधार आएगा।

5. आपके परिवार के लिए ीमंसजी के हिसाब से ये समय बहुत अच्छा है बस आप ज्यादा से ज्यादा अपना ध्यान रखे।

उपाय- मंलवार के दिन 11 पीपल के पत्तो को गंगाजल से साफ धोकर श्रीराम का नाम लिखकर माला बनाकर हनुमान जी को पहनाने से मंगल मजबुत होता है।


मिथुन राशि- मंगल 6जी व 11जी हाउस के लॉर्ड होकर 8जी हाउस में उच्च के होकर शनि के साथ अंगारक दोष बनाकर विराजित है।  

1. डमकपबंस व उंदंहमउमदज से तमसंजमक इनेपदमेे में अच्छी हतवूजी होगी।

2. च्तवमिेेपवदंस हतवूजी के लिए आप अपने ूवतोचंबम में च्तवमिेेपवदंस जतंदपदह का आयोजन कर सकते है।

3. आपकी ंिउपसल सपमि में उतार चढ़ाव आ सकता है।

4. ैजनकमदज व्अमतबवदपिकमदज ना होवे, क्योंकि ये आपकी परफॉर्मेंस पर असर डालेगा।

5. ज्यादा उमदजंस ेजतमेे से आप बीमार हो सकते है, इसलिए आप अपनी ीमंसजी का ध्यान रखे।

उपाय- मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने एक नारियल अपने सिर से सात बार घुमाकर हनुमान जी के सामने फोड दे ऐसा करने से आपके कार्यो में गति आएगी।

 

कर्क राशि- मंगल 5जी व 10जी हाउस के लॉर्ड होकर 7जी हाउस में उच्च के होकर रूचक योग बनाकर विराजित रहेगे साथ ही मंगल-शनि का अंगारक दोष रहेगा।  

1. आपका इतंदक चतमउपनउ ुनंसपजल के साथ बसपमदजे की पसंद बनेगा।

2. ळवअमतदउमदज मउचसवलमम की अटकी फाइल अब बसमंत होगी।

3. डंततपमक बवनचसम रोमांस के साथ रिश्ते को और अधिक मजबूती के साथ निभाएंगे।  

4. त्महनसंत ेजनकपमे से ेजनकमदज का अपेपवद बसमंत होगा, जिससे निजनतम हवंस ेमज होंगे।

5. परिवार में किसी सदस्य को ीमंसजी पेेनमे हो सकता है, इसमें कोई लापरवाही ना बरते। 

उपाय- मंगलवार के दिन हनुमान जी के समक्ष कच्ची घानी के तेल का दीपक जलाएं आपके कार्य में अवश्य पूरे होंगे।


सिंह राशि- मंगल 4जी व 9जी हाउस के लॉर्ड होकर 6जी हाउस में उच्च के होकर शनि के साथ अंगारक दोष बनाकर विराजित है।  

1. च्ंतजदमतेीपच ठनेपदमेे में अगर आप व चंतजदमत दोनों नदकमतेजंदकपदह से मििवतज करें तो बहुत कुछ हासिल कर सकते है। 

2. च्तवमिेेपवदंस समअमस पर कुछ परेशानी आ सकती है। लेकिन डरे नहीं व ेापसस से उस चतवइसमउ का ेवसनजपवद करें। 

3. स्वअम चंतजदमत अब सपमि चंतजदमत बन सकता है व आपके प्रयास अब सफल होंगे। 

4. छमू ेापसस को समंतद करें, जिससे कोई जंसमदज ेीवू के लिए वचजपवद खुल सके।

5. थ्ववक जपउपदह का आप ध्यान रखें, वरना मदमतहल समअमस में कमी हो सकती है।

उपाय- मंगलवार के दिन किसी भी दक्षिण मुखी हनुमान मन्दिर में जाकर दीप दान करे अवष्य लाभ मिलेगा।


कन्या राशि- मंगल 3तक व 8जी हाउस के लॉर्ड होकर 5जी हाउस में उच्च के होकर शनि के साथ अंगारक दोष बनाकर विराजित है।  

1. ठनेपदमेे चमतेवदे अपने ंतजपबसमे और हववके की चतपबपदह में अभी ज्यादा छेड़ छाड़ ना करें। 

2. भ्पहीमत वििपबपंस के साथ बवउचंदल हतवूजी के पकमं ेींतम करें जिससे आपकी ंचचतवंबी बढे़। 

3. त्मसंजपवदेीपच - तिपमदकेीपच के लिए आपके नए दोस्त बनेंगे, जिसका मुख्य माध्यम ेवबपंस उमकपं होगा।

4. ।तजपेज अपने काम को पूरे लगन के साथ करें जल्द ही बड़ी कमंस आपका इंतजार कर रही है।

5. बुखार, खांसी, बदन दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं। 

उपाय- मंगलवार के दिन हनुमान जी को लौंग एवं गुड़, पान के पत्ते के ऊपर रखकर भोग लगाए एवं चमेली के तेल का दीपक करें इससे आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।


तुला राशि- मंगल 2दक व 7जी हाउस के लॉर्ड होकर 4जी हाउस में उच्च के होकर रूचक योग बनाकर विराजित रहेगे साथ ही मंगल-शनि का अंगारक दोष रहेगा।  

1. ठनेपदमेे च्मतेवदे के लिए समय अनुकूल है अपने पुराने सभी अटके काम अब पूरे होने लगेगे।

2. ॅवतापदह च्तवमिेेपवदंस ज्पउम की अहमियत समझे वरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

3. थ्ंउपसल सपमि के लिहाज से यह गोचर एक नया सवेरा होगा।  

4. ैजनकमदजे मकनबंजपवदंस समअमस के साथ किसी ीपहीमत समअमस बवउचमजपजपवद में काम ले सकेगे।

5. मस्ती मजाक में कुछ दुर्घटना, चोट लगना जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

उपाय- मंगलवार के दिन मंगल के ऊँ क्रां क्रीं क्रों सः भोमाय नमः मंत्र का जाप करे से मंगल मजबुत होता है।


वृश्चिक राशि- मंगल आपकी राशि व 6जी हाउस के लॉर्ड होकर 3तक हाउस में उच्च के होकर शनि के साथ अंगारक दोष बनाकर विराजित है।  

1. ठनेपदमेे चमतेवदे अपने इनेपदमेे में बनेजवउमत ेंजपेंिबजपवद पर ध्यान दे वरना चतवइसमउे का सामना करना पड़ सकता है।

2. न्दमउचसवलमक चमतेवदे के लिए चसंबमउमदज ंहमदबपमे वरदान साबित होगी जिससे श्रवइ मिलने के बींदबमे ीपही हो जाएगे।

3. डपे.नदकमतेजंदकपदह के साथ-साथ चंतजदमत पर बेवजह किया गया शक आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।  

4. ीपहमत मकननबंजपवद और चीक से जुडे ेजनकमदजे को ेजपचमदक मिल सकता है जिससे चतवरमबज ूवता में आसानी होगा।

5. भ्मंसजी कपमज बींतज का सहारा लेे वरना ठच् की चतवइसमउ हो सकती है।  

उपाय- मंगलवार के दिन 7 त्रिकोणी ध्वजा हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाएं इससे मंगल को मजबुती मिलती है।


धनु राशि- मंगल 5जी व 12जी हाउस के लॉर्ड होकर 2दक हाउस में उच्च के होकर शनि के साथ अंगारक दोष बनाकर विराजित है।  

1. ठनेपदमेेउंद अपने इनेपदमेे के उंतामज इंेम को ेजंइसम कर पाएगे।

2. म्उचसवलमक चमतेवदे की हववकूपसस बढेगी जिससे आपका पदबतमउमदज चवेेपइसम है।

3. डंततपमक सपमि में आपका पाटर्नर घर की परिस्थितीयो को समझकर आपके निर्णय में हर दम साथ रहेगा।

4. ज्मबीदपबंस मकनबंजपवद से जुडे ेजनकमदज के लिए समय अनुकुल है, जमबीदपबंस तमसंजमक चतवरमबज पर ध्यान दे। 

5. डमदजंस ेजतममे के कारण ीमंसजी पर मििमबज पड़ सकता है।

उपाय- मंगलवार का व्रत करे हनुमान जी के मंदिर में बिना नमक की रोटी, गुड़ व घी के साथ चढ़ाएं। व वहीं बैठकर सुंदरकाण्ड व हनुमान चालीसा का पाठ करे। 


मकर राशि- मंगल 4जी व 11जी हाउस के लॉर्ड होकर आपकी राशि में उच्च के होकर रूचक योग बनाकर विराजित रहेगे साथ ही मंगल-शनि का अंगारक दोष रहेगा।  

1. म्बवदवउपब चवपदज व िअपमू से आपके इनेपदमेे को धन लाभ प्राप्त होगा।

2. न्दमउचसवलमक चमतेवदश्ेए पदजमतेीपच या चतंबजपबंस जतंपदपदह का सहारा लेकर अच्छी रवइ प्राप्त कर पाएंगे।  

3. जो लवनदह बवनचसमेए तमसंजपवदेीपच में है उनके उममजपदह की संभावना प्रबल है।

4. ैजनकमदजे ीपहीमत मकनबंजपवद में अपना परचम लहरा पाएंगे।

5. भ्मंसजी पेेनमे को लेकर बैठने की बजाए आप उनका सही जतमंजउमदज करवाएं। 

उपाय- लाल वस्त्र लेकर उसमें दो मुठ्ठी मसूर की दाल बांधकर मंगलवार के दिन किसी जरूरतमंद को दान दे। 


कुंभ राशि- मंगल 3तक व 10जी हाउस के लॉर्ड होकर 12जी हाउस में उच्च के होकर शनि के साथ अंगारक दोष बनाकर विराजित है। 

1. छमू डंतामजपदह ैजतंजमहपमे आपके ठनेपदमेे को रास आएगी जिससे इनेपदमेे में नई उम्मीद प्राप्त होगी। 

2. म्उचसवलमक चमतेवद अगर लम्बे समय से जतंदेमित के लिए जतल कर रहे है तो उन्हें सफलता प्राप्त होगी। 

3. स्वअम सपमि - उंततपमक सपमि में तवउंदबम बढेगा जो आपको चसमंेनतम प्रदान करेगा।

4. ैजनकमदज अपनी कंपसल तवनजपदम ूवता के साथ दमू समंतदपदह पर ध्यान दे तो मजा आ जाएगा। 

5. इसववकए त्ठब्ए ॅठब् से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड सकता है।

उपाय- मंगलवार के दिन एक लाल कपड़े में मसूर की दाल, पांच लाल फल, गुड़, एक मीठा पान, दस ग्राम लौंग, पांच रुपए का सिक्का, सिन्दूर की पुड़िया इन सभी को बांधकर मंगलवार के दिन हनुमान जी के चरणों में रखकर उनसे सुख-समृद्धि की कामना करें।


मीन राशि- मंगल 2दक व 9जी हाउस के लॉर्ड होकर 11जी हाउस में उच्च के होकर शनि के साथ अंगारक दोष बनाकर विराजित है।

1. ठनेपदमेे ेचंबम में बतमंजपअपजल - दमू कमअमसवचउमदजए मंतदपदह - समंतदपदह को बढ़ाएगी।

2. म्उचसवलमक चमतेवदे के लिए दमू मतं व िबंतममत सामने आएगा, जो उम्मीद से बेहतर परिणाम देगा।

3. थ्ंउपसल की कुछ तमेचवदेपइपसपजपमे आपको दी जा सकती है, उसे आप हंसी खुशी से ले, क्योंकि जिम्मेदारियां उन्हीं के कंधों पर दी जाती है, जो उसके काबिल होते है।

4. अगर आप कोई मदजतंदबम या बवउचमजपजपअम मगंउ देने जा रहे है तो आपके हाथ सफलता जरूर लगेगी। 

5. ीमंसजी तमसंजमक चतवइसमउ का सामना करना पड सकता है। 

उपाय- मंगलवार के दिन थोड़े भुने चने तथा थोड़ा गुड मिलाकर बंदरों को खिलायें इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और वे शीघ्र ही आपको समस्याओं को दूर करेंगे। 



 

Comments