AAJ KA RASHIFAL 12 July 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
12 जुलाई शनिवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज पुरे दिन द्वितीया तिथि रहेगी। आज सुबह 06ः36 तक उत्तराषाढ़ा नक्षत्र फिर श्रवण नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, विष्कुम्भ योग, सर्वार्थ सिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मकर राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। दोपहर 12ः15 से 01ः30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02ः30 से 03ः30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 09ः00 से 10ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से पिता के आदर्शों पर चले।
मेष राशि के जातक हनुमान जी की पूजा के समय ऊँ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् मंत्र का लाल आसन पर बैठकर 108 बार जप करें।
अधिकतर समय परिवार के साथ मनोरंजन और ऑनलाइन शॉपिंग जैसी गतिविधियों में ही व्यतीत होगा। अपने व्यक्तिगत कार्य और परिवार के साथ बेहतर समय व्यतीत होगा। घर के वरिष्ठ सदस्यों का आशीर्वाद और स्नेह आपके लिए सुखद रहेगा।
स्पोर्ट्स पर्सन और आर्टिस्ट के करियर रिलेटेड चल रही प्रॉब्लम दूर होगी।
सर्वार्थसिद्धि, विष्कुम्भ योग के बनने से व्यावसायिक सहयोगियों के साथ आपके संबंध मजबूती प्राप्त करेंगे।
आप में से कुछ व्यावसायिक लाभ कमा सकते हैं। काम के सिलसिले में दिन दोपहर तक कमजोर है।
एंप्लॉयड पर्सन सहयोगात्मक गुणों का विकास करें क्योंकि अंतरिक्ष में चल रही ग्रहों की स्थिति के अनुसार आपका सपोर्टिव होना जरूरी है।
वर्कस्पेस पर किसी भी बात को लेकर बखेड़ा खड़ा हो सकता इसलिए सावधान रहें। विकेंड खराब हो सकता है।
जिन लोगों ने हाल ही में जॉब से रिजाइन दिया है, उन्हें पुरानी कंपनी से पुनः जॉब के लिए ऑफर मिल सकता है।
स्टूडेंट्स अपना काम पूरी एकाग्रता के साथ करेंगे।
सेहत के मामले में दिन मिश्रित परिणाम वाला रहेगा।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।
आपकी स्वास्थ्य समस्याओं में राहत मिलेगी लेकिन आपको सावधानी बरतनी चाहिए।
स्पोर्ट्स पर्सन के घरेलू वातावरण अच्छा होने से वो अपने फील्ड पर फोकस कर पाएंगे।
बिजनस में बदलाव करते हुए कुछ बेहतर बनाने पर ध्यान देंगे। आपकी इच्छा शक्ति प्रबल होती हुई नजर आ रही है, इस कारण बड़े लक्ष्य हासिल करना आपके लिए संभव हो सकता है।
पार्टनरशिप बिजनेस में अभी बिजनेसमैन अपने विचारों को सकारात्मक बनाए रखें। काम की जगह प्राप्त हो रहा सम्मान आपको आनंदित करेगा। पार्टनर पर आपका प्रभाव बना रहेगा।
आप अपने रहने के स्तर में पॉजिटिव बदलाव महसूस करेंगे, स्तर अच्छा और ऊंचा होगा।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिशियली जो भी कार्य करें वह प्रसन्नता और कॉन्फिडेंस के साथ करें, कार्यों को लेकर मन में भ्रम और शंका न रखें।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिस के कार्य को भले ही पूर्ण करने में समय लग जाए पर जल्दबाजी में कार्य को न करें, रूल्स एंड रेगुलेशन के साथ रहें।
पारिवारिक लोगों के साथ आनंद और उल्लास पूर्ण समय व्यतीत होगा। जीवनसाथी के साथ डिनर पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
स्टूडेंट्स अपने प्रयासों के लिए फ्यूचर में अच्छे परिणाम मिलेंगे।
धार्मिक गतिविधियों में कुछ समय व्यतीत करें, संभव हो तो शाम को परिवार संग मिलकर सुंदरकांड का पाठ करें।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से यात्रा में किसी से झगड़ा हो सकता है।
डे स्टार्टिंग ऑफिस से संबंधित जरूरी मेल, मैसेज चेक करें- लेकिन अत्यधिक सोशल मीडिया से बचें।
व्यापार में आपके लिए दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपको किसी प्रकार की धन हानि हो सकती इसलिए धन का निवेश सोच-समझकर करें।
बिजनेसमैन को एंसेस्ट्रल प्रॉपर्टी में निवेश करने से बचना चाहिए, नुकसान हो सकता है क्योंकि अगर उसमें सभी की हिस्सेदारी होगी तो वो आपके लिए आने वाले समय में परेशानियां खड़ी कर सकती है।
कार्यक्षेत्र से जुड़ी कुछ समस्याओं में उलझने की संभावना है, सावधान रहें। काम के बारे में बुरी खबर आने की संभावना है।
एंप्लॉयड पर्सन को जैसे ही लगेगा कि परेशानियां खत्म हो चुकी है,वैसे ही वह फिर से दस्तक दे देगी, इसलिए चौकन्ना होकर काम करे।
पारिवारिक सदस्यों का सहयोग बना रहेगा। पड़ोसियों के साथ वाद-विवाद में न पड़े। अपने विचारों और स्वभाव को संयम में रखें। आपके पारिवारिक आचार-विचार बिगड़े रहेंगे।
स्टूडेंट्स स्टडी में किसी टॉपिक को लेकर पेशोपेश में रहेंगे।
परिवार के किसी बुजुर्ग की सेहत बिगड़ सकती है। स्वास्थ्य कुछ नरम होने की वजह से काम अधूरा रह सकता है, लेकिन चिंता न करें।
बड़े ऑफर देखकर ऑनलाइन परचेजिंग से बचना होगा, यह शुरुआत में लाभ तो बाद में नुकसान बनकर सामने आ सकता है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस में नए प्रोडक्ट से होगा लाभ।
टै्रक पर स्पोर्ट्स पर्सन अपनी प्रेक्टिस पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम होंगे। किसी भी प्रकार की व्यवसायिक यात्रा को स्थगित करना पड़ सकता है।
बिजनेसमैन अगर किसी न्यू वर्क को स्टार्ट जा रहें है, तो आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा।
बिजनेस में बिजी लोगों को फायदा रह सकता है। अपने काम में कुछ अच्छे लाभ होने की संभावना है।
संतान कुछ मानसिक उलझनों से घिरी हुई नजर आ सकती है, इसलिए दिन का कुछ समय उनके साथ व्यतीत जरूर करें।
एंप्लॉयड पर्सन को बॉस की अनुपस्थिति में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं, प्रयास करें कि फोन के माध्यम से विचार विमर्श जरूर कर लें।
एंप्लॉयड पर्सन को कार्य में आ रही चुनौतियों को स्वीकार करते हुए, सभी कसौटियों में खरा उतरना होगा।
दांपत्य जीवन में सभी सदस्य आपसी सामंजस्य द्वारा किसी पारिवारिक समस्या को सुलझाने में सक्षम रहेंगे। प्रेम संबंधों में एक-दूसरे के लिए समय निकालना मुश्किल होगा। लेकिन इस विकेंड पर आपको कैसे भी करके समय निकालना पड़ेगा। क्रोध और आक्रामकता में ना बढ़ने दें।
पारिवारिक किसी सदस्य के स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां रहेंगी, लेकिन चिंता न करें, जल्दी ही स्वास्थ्य सुधार भी हो जाएगा।
सिंह राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से शत्रुओ की शत्रुता को दूर करें।
सिंह राशि के जातकों के राशि स्वामी सूर्य है। अतः इस राशि के लोगों को लाल, केसरिया, गुलाबी, पीला एवं सफेद रंग का रुमाल अपने पास रखने से सकारात्मक विचारों में वृद्धि होगी एवं आपके ऊपर सदैव सूर्यदेव की कृपा बनी रहेगी।
आपको धार्मिक अनुष्ठानों पर धन खर्च होने की संभावना है। उसके बाद अच्छे अनुभव होंगे। प्रेम जीवन के लिहाज से दिन अच्छा है और दाम्पत्य जीवन जीने वालों को भी खुशनुमा माहौल मिलेगा। परिवार के साथ वीकेंड का आनंद लें।
आप अपने टारगेट पर फोकस बनाए रखें, अनावश्यक यात्रा कर कीमती समय को बर्बाद करने से बचें।
सर्वार्थसिद्धि, विष्कुम्भ योग के बनने से कॉर्पोरेट मीटिंग में आपके उत्तम व्यक्तित्व और व्यवहार कुशलता की वजह से आपका वर्चस्व बना रहेगा।
बिजनस में मेहनत कर सकेंगे। जीवन में आपको कुछ नीरसता का अनुभव करना पड़ेगा। अचानक धन लाभ प्राप्त करेंगे। आप गलत तरीकों से पैसा कमाने से बचें।
शेयर बाजार के पेशेवर कुछ मुद्दों के संबंध में चिंतित रह सकते हैं।
एंप्लॉयड पर्सन ज्ञान लेने के लिए तत्पर रहें, ज्ञान का माध्यम कोई भी हो सकता है, इसलिए मन में एक पात्र बनने की इच्छा सदैव रखनी होगी।
एंप्लॉयड पर्सन के ऑफिशियली वर्क आसानी से होते चले जाएंगे, आपके लिए शुभ है लेकिन दोपहर बाद ऑफिस में आपकी जिम्मेदारियां भी बढ़ सकती हैं।
स्टूडेंट्स के लिए यह दिन अनुकूल रहेगा। अपनी सेहत का ख्याल रखें।
कन्या राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स के पढाई के तरीके में बदलाव से लाभ होगा।
आपका अध्यात्म के प्रति अधिक झुकाव रहेगा, संभव हो तो महादेव का श्रृंगार करें।
न्यू बिजनेस के लिए जिन लोगों की प्लानिंग चल रही है, उनको आगे बढ़ना चाहिए लेकिन उससे पूर्व बिजनेस के बारे में अच्छी तरह से रिसर्च अवश्य कर लेवें।
इंटीरियर एक्सटीरियर डिजाइनिंग में लगे बिजनेस में बेहतरीन नतीजे हासिल होंगे। काम में आपको सराहना मिलेगी।
वर्कस्पेस पर जब तक आपका कार्य पूरा नहीं होता, तब तक प्रलोभन से दूर रहना आपके लिए अच्छा रहेगा। जिन बातों में अभी तक प्रगति नजर नहीं आ रही है, उनसे संबंधित हर एक छोटी बात पर ध्यान देना जरूरी है।
एंप्लॉयड पर्सन पर कोई विभागीय कार्यवाही चल रही है, तो डिसीजन आपके पक्ष में होता नजर आ रहा है।
रूठे हुए पार्टनर को मनाने में देर न करें अन्यथा बात ज्यादा बिगड़ सकती है, जिसका परिणाम ब्रेकअप हो सकता है।
सर्वार्थसिद्धि, विष्कुम्भ योग के बनने से धन संबंधी शुभ समाचार प्राप्त होंगे।
आपका पारिवारिक जीवन उत्तम रहेगा लेकिन किसी के साथ मुद्दों पर बहस न करें। प्रेम जीवन के लिहाज से भी दिन बढ़िया रहेगा।
स्टूडेंट्स के पैसे किसी चीज पर बर्बाद हो सकता है।
आपकी सेहत मजबूत रहेगी।
तुला राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से पारिवारिक सुख-सुविधाओं में कमी आएगी।
डे स्टार्टिंग जल्दी उठने से पढ़ाई का समय बढ़ता है और मानसिक स्पष्टता मिलती है।
अगर प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त संबंधी कोई योजना बन रही है तो उस संदर्भ में अभी और अधिक सोच-विचार करने की जरूरत है। किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर ज्यादा विश्वास न करें। इस समय दूसरों के साथ सामान्य दूरी बनाकर रखना भी जरूरी है।
इंपोर्ट-एक्सपोर्ट बिजनेस में दिन कुछ खास नहीं है। काम के सिलसिले में आपको मिले-जुले नतीजे हासिल होंगे।
बिजनेसमैन को कारोबार के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है, यात्रा के दौरान दस्तावेजों का खास ध्यान रखें।
एंप्लॉयड पर्सन को मेहनत तो करनी है लेकिन उसके साथ धैर्य भी रखना है, मेहनत का फल देर से मिलने पर अधीर न हो।
एंप्लॉयड पर्सन को ट्रांसफर से घबराना नहीं है, कभी-कभी कुछ परिवर्तन लाभदायक साबित होते हैं।
मानसिक और शारीरिक पीड़ा का अनुभव होने की संभावना है। आप पूरे दिन बिस्तर पर पड़े रहना चाहेंगे। आप संयुक्त परिवार वाला आनंद नहीं उठा सकेंगे। प्रेम जीवन के लिहाज से दिनमान कमजोर है। आप अपने बच्चे को लेकर चिंतित रहेंगे। आपका खर्च अधिक रहेगा।
ऑनलाइन स्टडी करने वाले स्टूडेंट्स स्टडी के साथ-साथ नोट्स भी बनाते रहें, क्योंकि ऑनलाइन नोट्स मिस होने की आशंका है।
एन्सेस्ट्रल प्रॉपर्टी को लेकर फैमिली मेंबर के साथ कुछ कहासुनी हो सकती है, जिस कारण घरेलू माहौल कुछ तनावपूर्ण हो सकता है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से रिश्तेदारों से मदद मिलेगी।
वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल ग्रह हैं, ये जल तत्व की राशि मानी जाती हैं, इनका हृदय काफी बड़ा होता है, इन्हें अपने इष्ट देव का मंत्रः- ऊँ नारायणाय सुरसिंघाय नमः का जप एक माला करना चाहिए इससे उनके वैभव में वृद्धि होगी।
सेहत को लेकर दोपहर तक स्थितियां कमजोर रहेंगी लेकिन दोपहर बाद आपके पक्ष में मुड़ने लगेंगी।
करियर रिलेटेड यदि दिक्कत चल रही है, तो उसमें ठीक होता दिखाई दे रहा है।
मंदी होने के बावजूद व्यावसायिक गतिविधियां बेहतर रहेंगी। किसी भी सरकारी काम को करने से पहले उसके बारे में उचित जानकारी लेनी जरूरी है। किसी भी खास काम को करते समय मित्रों का सहयोग लेने से स्थिति में सुधार आएगा।
बिजनेसमैन को एंप्लॉयड पर्सन से यदि काम करना है तो उनके साथ सख्ती भरा रवैया दिखाने से बचें, सभी को अपना समझे और प्रेम पूर्वक व्यवहार करें।
वर्कस्पेस पर आपकी किस्मत आपके लंबित कार्यों को पूरा करने में सक्षम रहेगी। आपके लिए दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। एंप्लॉयड पर्सन ने जॉब के लिए अप्लाई किया था, उनको अन्य सिटी से इंटरव्यू के लिए कॉल आ सकती है।
जीवनसाथी से झड़प भी हो सकती है लेकिन प्यार बना रहेगा। इससे आपको बढ़िया नतीजे हासिल होंगे। इस विकेंड पर जीवनसाथी के साथ कहीं शोपिंग की प्लानिंग बन सकती है ,जिससे दाम्पत्य जीवन में प्यार बढ़ेगा।
स्टडी के लिए आप अपने बच्चे के साथ बहस में पड़ सकते हैं।
धनु राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से नैतिक मूल्यों को पूरा करें।
धनु राशि वालों को करियर की बाधा दूर करने के लिए ऊँ वर लक्ष्म्यै नमः मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए।
बिजनेस रिलेटेड ट्रेवलिंग में कुछ नए संपर्क स्त्रोत बनेंगे, जो कि आपके लिए आर्थिक रूप से बहुत ही फायदेमंद रहेंगे।
बिजनेसमैन अपनी चातुर्यता और वाकपटुता के दम पर न्यू कस्टमर को जोड़ने में सफल रहेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को भाग्य का पूरा सपोर्ट मिलेगा, लक्ष्य को हासिल करने के लिए कर्मठ बनना होगा।
एंप्लॉयड पर्सन को एक साथ कई कम्पलेन पर कार्य करना पड़ेगा जिससे दिन तो बिजी होगा ही लेकिन मुनाफा भी अपेक्षित होगा।
विरोधी पक्ष हावी हो सकता है, पर इससे आपका कोई भी अहित नहीं होगा। पेशेवर मोर्चे पर कुछ मुद्दों को छोड़कर हालात सामान्य रहेंगे। आपका खर्च सामान्य रहेगा।
जीवन साथी के साथ भावनात्मक लगाव रहेगा। संतान की शिक्षा व करियर संबंधी कोई शुभ सूचना मिलने से घर में खुशी भरा वातावरण रहेगा। दाम्पत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा और समझदारी विकसित होगी।
अब्रोड में प्लेसमेंट के इच्छुक न्यू जेनरेशनल को इससे संबंधित शुभ समाचार मिल सकता है, जल्दी ही इससे जुड़े लिगल फॉर्मेलिटी को पूरा करें।
स्टूडेंट्स के समय अनुकूल रहने से मन खुश रहेगा।
आपके लिए दिन सामान्य रहेगा लेकिन सेहत कमजोर होने से बीमार पड़ने की नौबत आ सकती है इसलिये थोड़ा ध्यान रखें।
मकर राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से बौद्धिक-विकास होगा।
सर्वार्थसिद्धि, विष्कुम्भ योग के बनने से कारोबारियों को अच्छा लाभ होने की संभावना है। पैसों की आमद के आसार हैं।
बिजनेस में आर्थिक लेन-देन में परेशानी का अनुभव करना पड़ सकता है, क्योंकि इच्छानुसार मुनाफा हाथ न लगने की आशंका है।
स्टूडेंट्स का स्टडी से ध्यान हट सकता है और मन आलस्य आराम की ओर ज्यादा भागेगा, कोशिश करें कि काम जल्द खत्म हो जाए तो घर आकर परिवार के साथ वक्त बिताएं।
बड़े भाई का सहयोग किसी तरह आपके लिए उपयोगी साबित होगा।
एंप्लॉयड पर्सन अगर ट्रेनिंग पर है, उन्हें सीखने के दौरान ध्यान इधर-उधर न भटके इससे बचना है।
वर्कस्पेस पर आपको अनावश्यक गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी जाती है। आप अपने साथी के प्रति गर्मजोशी और स्नेह महसूस करेंगे। जो लोग विवाह की गाँठ बाँधने के इच्छुक हैं, उन्हें एक अच्छा मैच मिल सकता है और बातचीत शुरू हो सकती है। इस वीकेंड पर प्रेम जीवन के लिहाज से दिन बहुत कमजोर है।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट की सोच और मेहनत उनको अन्य से आगे रखेगी।
स्वास्थ्य के लिहाज से आप अच्छा और उत्साहित महसूस करेंगे।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से विदेशी सम्पर्क से काम में रुकावट आएगी।
डे स्टार्टिंग प्राणायाम (अनुलोम-विलोम, कपालभाति) से मानसिक शांति और ऊर्जा मिलती है।
बिजनेसमैन जोखिम और रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों में निवेश न करें। इस समय नुकसान होने की स्थिति बन रही हैं। खर्च की अधिकता की वजह से आर्थिक कशमकश बनी रहेगी। धैर्य और संयम रखें।
यदि पारिवारिक सदस्य से उधारी ली है तो चुकाने की तैयारी शुरू कर दें, अन्यथा पैसों को लेकर रिश्ते खराब हो सकते हैं।
एंप्लॉयड पर्सन की कमियों का खामियाजा बिजनेसमैन को भुगतना पड़ सकता है, जिसके चलते कोई डील उनके हाथ लगते लगते रह सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन के कार्य को लेकर स्थिति कुछ विपरीत हो सकती है, इसलिए आराम से ज्यादा काम करने पर फोकस करना है।
ऑफिस में किसी से झड़प हो सकती है, इसलिए सावधानी बरतें।
वर्कस्पेस पर आपको नियमित गतिविधियों में अतिरिक्त प्रयास करना होगा। आपकी वाणी बहुत कठोर हो सकती है।
आपके वैवाहिक संबंधों में कुछ परेशानियां आएंगी।
स्टूडेंट्स को कोई दोस्त आपको धोखा दे सकता है।
आपको सावधानी बरतनी चाहिए।
मीन राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से अपने कर्तव्यों को पूरा करें।
गुरु ग्रह अर्थात बृहस्पति द्वारा मीन राशि का नियंत्रण होता है, अतः मीन राशि वालों को भगवान राम के मंत्र, धुन, गुरु मंत्र जैसे ‘‘हरे राम, हरे राम, राम-राम, हरे हरे’’ स्मरण और श्रवण करें।
समय कुछ चुनौतीपूर्ण प्रतीत हो रहा है। इस वीकेंड पर व्यवसाय के प्रति और अधिक गंभीरता और मेहनत की जरूरत है।
व्यापार के सिलसिले में कुछ दिक्कतें हो सकती हैं। जो प्रयास करने पर दूर हो सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिस के काम पूरा नहीं होने का असर तनाव के तौर पर दिख सकता है, लेकिन शाम तक सिचुएशन आपके कंट्रोल में आ जाएगी।
नौकरी मैं भी छोटी-मोटी समस्याएं आ सकती है, लेकिन उस समय रहते, उनका हल भी निकल आएगा।
जीवन साथी और पारिवारिक सदस्यों के साथ मनोरंजन और घूमने-फिरने में सुखद समय व्यतीत होगा। प्रेम संबंधों को विवाह के लिए पारिवारिक स्वीकृति मिल सकती हैं।
स्पोर्ट्स पर्सन ट्रैक पर अपनी प्रैक्टिस को लेकर एक्टिव रहेंगे।
गलत आदतों और गलत प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें। इसका नकारात्मक असर आपके स्वास्थ्य और व्यक्तिगत जीवन पर पड़ सकता है।
स्टूडेंट्स किसी विषय को लेकर पिछले कई दिनों से परेशान थे, उन्हें टीचर से मदद मिलेगी।

Comments
Post a Comment