11 दिसम्बर आज का राशिफल में जानेंगे केसा रहेगा स्वास्थ्य, केसी रहेगी लव-लाईफ क्या होगा आपकी राशि का हाल? | SURESH SHRIMALI | GRAHON KA KHEL
।।श्रीगणेशाय नमः।।
11 दिसम्बर षनिवार
नमस्कार दर्शको!
11 दिसम्बर आज का राशिफल में जानेंगे केसा रहेगा स्वास्थ्य, केसी रहेगी लव-लाईफ क्या होगा आपकी राशि का हाल? साथ ही जानेंगे गुरु मंत्र उपाय में भूमि विवाद से छुटकारा पाने के लिए उपाय। तो 11 दिसम्बर आज का राशिफल देखने के लिए सैट रिमाइंडर बटन पर क्लिक करें। जिससे ठीक साढ़े सात बजे आप नोटीफिकेशन प्राप्त कर पाऐगे।
शुरूआत करते है आज के गुरुमंत्र से- भूमि विवाद से छुटकारा पाने के लिए करे यह उपाय।
अवेकनिंग मंत्रा में स्वागत है।
ईश्वर ने सभी लोगो को सम्मान रुप से ही बनाया है, लेकिन ऐसा कैसे हो जाता है कि कुछ लोग असंभव देखने वाले कार्य कर गुजरते है ऐसा होता है, उनकी दूर दृष्टि से उनके काम करने से जुनून से और सबसे अधिक काम को करने से। एक लड़का बिना माँ-बाप के अनाथ आश्रम में पला, वहां रहते हुए उसने 13 साल कि उम्र में बॉडी बिलडिंग इवेंट में चंतजपबपचंजम करना शुरु कर दिया और धीरे-धीरे बॉडी बिलडिंग में सफलता की भुख इतनी बड़ गई की कुछ राते उसने दिन के जैसे ही गुजार दी। वो काम करने के लिए हर रोज कई किलोमिटर पैदल चला ताकि उसे तीन वक्त का खाना मिल सके। उसका सपना था कि ग्रेटेस्ट बॉडी बिल्डर बनने का, कई बार उसने बॉडी बिल्डर बवउचपजपजपवदे में हार का सामना किया। लेकिन कभी हार नहीं मानी और आज शायद ही कोई बॉडी बिल्डर होगा जो इसे नहीं जानता होगा। इस बन्दे का नाम है ‘‘काई ग्रीन‘‘ जिसने अनाथ आश्रम में रहकर बॉडी बिल्डिंग शुरु की थी आज उसकी खुद की दमज ूवतजी 1.6 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है।
सीख - सफल होना है तो सफलता की भुख पैदा करो और उस भुख को मिटाने के लिए ताबडतोड मेहनत करना शुरु कर दो।
.................
अवेकनिंग मंत्रा में स्वागत है।
तजुर्बा ना तुम्हारा कम है ना हमारा, बात को बस बेवक्त आने वाले वक्त और जिंदगी के सख़्त बर्ताव की है। ऐसी ही आज की कहानी है, एक वृद्ध ट्रेन में सफर कर रहा था, संयोग से वह कोच खाली था। तभी 4 से 6 लड़के उस कोच में आए और शरारत करने लगे। एक ने कहा, चलो जंजीर खीचते है, दूसरे ने कहा, यहाँ लिखा है 500 रु जुर्माना और 6 माह की कैद। तीसरे ने कहा, मेरी बिमारी का कारण बताकर लोगो से पैसे इकट्टा करते है। पैसे इकट्टा किया गया.....तो 500 की जगह 1200 रु जमा हो गए। तब पैसे पहले लड़के की जेब में रख दिया गया। तीसरे ने कहा, जंजीर खीचते है, अगर कोई पूछता है तो कह देंगे बूढे़ ने खिंचा है। तब पैसे भी नहीं देने पडेंगे। बूढे़ ने हाथ जोड़कर कहा, बच्चो मैंने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है। लेकिन किसी ने उस बूढे़ की बात नहीं सुनी और जंजीर खीची गई। जब ट्रेन अचानक से रुकी तो तलाषी करने के लिए टी.टी. सिपाही के साथ उस डिब्बे मेें आया और पूछा कि डिब्बे की जंजीर किसने खींची? तो सभी लड़को ने एक स्वर में कहा, इस बूढे़ ने जंजीर खींची है। टी.टी. बूढे़ से गुस्सा होकर बोला, शर्म नहीं आती इस उम्र मे ऐसी हरकत करते हुए? बूढे ने कहा, साहब मैंने ही जंजीर खींची है लेकिन मेरी मजबूरी थी। टी.टी. ने पूछा, ऐसी भी क्या मजबूरी थी। साहब मेरे पास केवल 1200 रु थे जो इन लडको ने छीन लिए और इस पहले लड़के ने अपनी जेब में रखे है। जब लड़के की तलाषी ली तो 1200 रु बरामद हुए और जैसा बूढे़ ने कहा था। 1200 रु वृ़द्ध को वापस कर दिए गया। लड़को को अगले स्टेषन में पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस के साथ जाते समय लड़के ने वृद्ध की और घूर के देखा तो वृद्ध ने सफेद मूछों पर हाथ फेरते हुए कहा, बेटा ये बाल यूँ ही सफेद नहीं हुए है।
सीख - आप भी ये याद रखना कि बुजुर्गो को हल्के में नहींे लेना चाहिए। उन्होंने जीवन का लंबा अनुभव लिया है, उनके अनुभव का उपयोग करें और समय एवं पैसा बचायें।
नमस्कार प्रिय साथियों मैं हूं सुरेश श्रीमाली आप देख रहे 11 दिसम्बर षनिवार का राशिफल।
11 दिसम्बर चैन्नई, 12 दिसम्बर बेगलोर, 18 दिसम्बर पुना, 19 दिसम्बर कोलकता, 25,26,29 व 30 दिसम्बर दुबई, 28 दिसम्बर अबूधाबी।
पंचाग-
आज शाम 07ः12 तक अष्टमी तिथि फिर नवमी तिथि रहेगी। आज रात्रि 10ः31 तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र फिर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, सिद्धि योग, गजकेसरी योग का साथ भी मिलेगा। अगर आपकी राशि मेष, कर्क, तुला, मकर है तो शश योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कंुभ है तो रूचक योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा दोपहर 04ः16 के बाद मीन राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। दोपहर 12.15 से 01.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02.30 से 03.30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 09ः00 से 10ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
आज के गुरू मंत्र में जानेंगे- भूमि विवाद से छुटकारा पाने के लिए करे यह उपाय।
अंत में जानेंगे ऐस्ट्रो ज्ञान।
मेष राशि
चन्द्रमा 11जी हाउस में रहेंगे जिससे नए योजना से लाभ होगा।
बिजनस के मामले में दिन आपके लिए बहुत ही सुकून भरा व्यतीत होगा। किसी भी तरह के कानूनी मसले पर किसी विशेषज्ञ से सलाह मशवरा करें, आपको अवश्य ही उचित समाधान मिलेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार आने की संभावनाएं प्रबल हैं। पूरी मेहनत से आप काम कर सकेंगे। नौकरी में आपका आत्मविश्वास चरम पर रहेगा। वर्कस्पेस पर सहकर्मियों से आपका तालमेल शानदार रहने के योग बन रहे है। ये दिन आपके मन से निराशा के बादल हटा देने वाला सिद्ध हो रहा है। स्वअम ंदक उंततपमक सपमि में आपसी विनम्रता प्रेम को और अधिक बढ़ाएगी। बड़े भाई का सहयोग आपके लिए किसी खास मामले में उपयोगी सिद्ध होगा। ैजनकमदजे अपने काम पर ध्यान दे पाने में सक्षम रहेंगे। सकारात्मक और सुकूनदायक दिन बीतने की संभावना लग रही है। तनाव की वजह से सिर दर्द रहेगा। जिसकी वजह से आपको हार्मोन से संबंधित दिक्कतें भी होंगी। ध्यान और मेडिटेशन इसका उचित इलाज है। “सुबह हो या शाम, रोज कीजिए योग, निकट ना आएगा आपके कोई रोग।”
वृषभ राशि
चन्द्रमा 10जी हाउस में रहेगा जिससे कार्यस्थल पर लोकप्रियता बढेगी।
व्यवसायिक नजरिये से समय सामान्य रहेगा। कारोबार में लक्ष्य हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की जरूरत है। सफलता जरूर मिलेगी। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। नौकरी में महत्वपूर्ण काम या पद मिल सकता है। बढ़िया इनकम आपके बिजनस में आपके काम की गति को बढ़ाने में सहायक रहेगी। नौकरी के मोर्चे पर सामान्य हालात रहेंगे। वर्कस्पेस पर काम करते-करते समय के गुजरने का पता आपको नहीं चलेगा। फैमिली में आपके सारे काम सहज रूप से बनते चले जाएंगे और परिवार के सभी सदस्य आपसे खुश रहेंगे। दाम्पत्य जीवन सुखद और शांत रहने के योग बन रहे हैं। सिंगल लोगों को अच्छे प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं। ैचवतजे चमतेवद पूरी लगन से अपनी प्रेक्ट्सि में लग जाएंगे। “लगन एक छोटा सा शब्द है, जिसे लग जाती है, उसका जीवन बदल देती है।”
मिथुन राशि
चन्द्रमा 9जी हाउस में रहेगा जिससे आपका मन आध्यात्मिकता की तरफ रहेगा।
धनवृद्धि के योग बन रहे हैं। बिजनस में आपकी महत्वकाक्षाएं नई दिषाओं की ओर आपको ले जा सकती है। नौकरी में पद्दोन्नती के सुखद योग बन रहे हैं। वर्कस्पेस पर आपके संबंध सभी के साथ बढ़िया रहेंगे और ये काम को और बैहतर बनाने में भी अच्छी भूमिका निभाएंगे। घर पर उचित समय ना दे पाने के कारण हल्की-फुल्की पारिवारिक मतभेद हो सकते है। परंतु परिस्थितियां जल्दी संभल जाएंगी। परिवार के पुराने संकट और बाधाएं खत्म होना र्स्टाट हो सकती है। स्वअम ंदक सपमि चंतजदमत के साथ घर में सुखद शाम गुजरने के संकेत मिल रहे हैं। दिन रोमांटिक गुजरेगा। ैजनकमजदे को अपना ध्यान भटकाए बिना केवल-केवल और अपनी स्टडी पर बवदबमदजतंजम बनाएं रखना होगा।
कर्क राशि
चन्द्रमा 8जी हाउस में रहेंगे जिससे आवश्यक कार्यो में समस्याए आ सकती है।
बिजनस में स्वयं को टेंशन्स से घिरे हुए पाएंगे। दिन कुछ उथल-पुथल वाला रह सकता है। किसी वजह से दृढ़ इच्छाशक्ति में कुछ कमी रहेगी। इस समय आप स्वयं मैं अकेलापन महसूस करेंगे। किसी प्रकार की यात्रा ना करें तो बेहतर रहेगा। वर्कस्पेस पर अपनी जिम्मेदारियों से घबराए नहीं। परिस्थितियों से भागने की बजाय उसका सामना करना सीखें। दूसरों के झंझट से दूरी बनाएं रखना ही आपके लिए फायदेमंद रहेगा। क्षमता से अधिक काम की जिम्मेदारी लेना और काम करना आपके लिए मुसीबत बन सकता है। नौकरी में कुछ पूर्व योजनाओं में बाधा आने के कारण मन में बेचैनी हो सकती है। परिवार में किसी भी काम को संपन्न करने के लिए बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है, किन्तु आपकी यह मेहनत जल्द ही सुफल लाएगी। जीवनसाथी के साथ खुशनुमा समय बिताने के लिए निकालना चाहेंगे पर कार्य की अधिकता के चलते समय नहीं निकाल पाएंगे। ैचवतजे चमतेवद को अगर अपने जीवन में सफल होना हैं, तो उन्हें जमकर मेहनत करनी होगी। अपने लक्ष्य पर फोकस बनाएं रखना होगा। “कड़ी मेहतन झुर्रियों को मन व आत्मा से बाहर रखता है।”
सिंह राशि
चन्द्रमा 7जी हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से अनबन हो सकती है।
अपने व्यवसाय संबंधी सीक्रेट किसी से भी शेयर ना करें। मशीनरी, स्टाफ आदि से जुड़ी छोटी-मोटी परेशानियां व्यापार में आएंगी। गंभीरता और संजीदगी से काम करेंगे और सफल भी रहेंगे। ऑफिस में सहकर्मियों के साथ उचित तालमेल बना रहेगा। व्यापार में आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा। वर्कस्पेस पर आपके लिए सारी परिस्थितियां पक्ष में रहने के योग बन रहे हैं। आप ईमानदारी और मन लगाकर काम कर सकेंगे। नौकरी में अधिकारियों से मदद मिल सकेगी जिससे आपका कोई काम अटकेगा नहीं। दाम्पत्य जीवन में आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई खास गिफ्ट करके उसे अपने दिल के और करीब ला सकेंगे। ैजनकमदजे ेजनकल में रूचि ले पाएंगे जो की उनके लिए सुखद भविष्य के लिए पउचवतजंदज मसमउमदज है। “षिक्षा में सबसे बड़ी ताकत होती है, आपके जीवन के सारे दुखों को खत्म करने का सामर्थ्य होता है।”
कन्या राशि
चन्द्रमा 6जी हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक तनाव।
प्रोफेशनल तौर पर दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। बिजनस में कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए दिन ठीक है। नौकरी में ग्रोथ रिलेटेड आपका सपना पूरा हो सकेगा। आपके सकारात्मक रवैये के चलते वर्कस्पेस पर आपके सारे काम ईजिली बनते चले जाएंगे। परिवार में लिया गया कोई बड़ा फैसला सभी परिवारजनों के भविष्य के लिए अच्छा साबित हो सकता है। दाम्पत्य जीवन सुखद बना रहेगा। परिवार के किसी सदस्य से आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद कृपा आप पर बनी रहेगी। सरकारी समस्या जो पिछले कुछ समय से चल रही थी आज उसका शांतिपूर्ण तरीके से हल निकल सकता है। संतान की शिक्षा अथवा करियर को लेकर कोई चिंता दूर होगी। ैजनकमदजे बेहतर स्टडी के लिए जरूरी लगन को लागू कर सकेंगे। स्वास्थ्य के सितारे अनुकूल लग रहे हैं।
आज का गुरूमंत्र-
भूमि विवाद से छुटकारा पाने के लिए करे यह उपाय।
अपना घर हो और जमीन संबंधित विवादों से मुक्ति के लिए शुक्रवार के दिन गरिब व जरुरतमंदो को खाना खिलाएँ। साथ ही उनको दान दक्षिणा के साथ अच्छे से विदा करें। ऐसा करने से धीरे धीरे भूमि से संबंधित विवादों से आपको मुक्ति मिल जाएगी और आपका अपना घर हो, यह सपना भी पूरा हो जाएगा। इस उपाय के करने से शुक्र ग्रह के दोषों से भी मुक्ति मिलती है।
तुला राशि
चन्द्रमा 5जी हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आऐगी रूकावट।
व्यापार में सितारों का साथ आपको मिलता रहेगा और आप ैजमच इल ेजमच आगे से आगे बढ़ते रहेगे। नौकरी में आप किसी की सहायता करके सुकुन महसूस करेंगे। वर्कस्पेस पर कुछ पुरानी बाधाएं और मुश्किलें स्वतः ही दूर हो जाएगी। पारिवारिक रूप से समय अनुकूल लग रहा है। दैनिक जीवन में जीवनसाथी का सहयोग आपके लिए लाइफलाइन सिद्ध होगा। किसी अन्य व्यक्ति की वजह से पति-पत्नी के संबंधों में कुछ तकरार हो सकती है। परंतु इसका असर अपने घर की सुख शांति पर ना पड़ने दे। ैचवतजे चमतेवद अपने कर्मक्षेत्र में कुछ भावुक हो सकते हैं। कामकाज में मेहनत और ज्यादा परिश्रम की वजह से अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह रहेंगे। जोड़ो तथा कमर का दर्द परेशान कर सकता है। “संतोष सबसे बड़ा धन है, और स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है।”
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 4जी हाउस में रहेगें जिससे समाज में आपका मान-सम्मान बढेगा।
बिजनस में दिन आपको कुछ मामलों में प्रतिद्वंद्वियों से पीछे रखने वाला है। साथ ही अपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा। “आमदनी पर्याप्त न हो तो खर्चों पर नियंत्रण रखिए, जानकारी पर्याप्त न हो तो शब्दों पर नियंत्रण रखें।” नौकरी में काम करने के मामले में आपको कुछ अनचाही रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में दूसरों के लिए गड्डा खोदने में लगे रहेंगे। किसी का अहित या उसको नीचा दिखाने की कोषिष न करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। परिवार की किसी बात को लेकर चिंतित हैं तो उसे किसी से शेयर करें जिससे मन भी हल्का होगा और चिंता का हल भी मिल जाएगा। भावुकता जैसी कमजोरी पर काबू पाना जरूरी है अन्यथा कोई आप का नाजायज फायदा उठा सकता है। ट्रैफिक संबंधी नियमों का पालन अवश्य करें। वरना किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं। सवअम ंदक सपमि चंतजदमत की कोई बात आपको उचित न लगे तो उसे मानने की आवश्यकता नहीं है। ैजनकमदजे में ऊर्जा की कमी नहीं है, जरूरत है उस ऊर्जा को उचित दिशा में लगाने की।
धनु राशि
चन्द्रमा 3तक हाउस में रहेगे जिससे भाई से सुख मिलेगा।
बिजनस में दिन आपके लिए दिन कुछ खास लाभ वाला रहेगा। भाग्य का साथ मिल जाएगा। नौकरी में काम में मशगूल रहेंगे। वर्कस्पेस पर कुछ अनचाही प्रॉब्लम्स आपको फेस करनी पड़ सकती है, पर आपका कॉनफिडेंस से काम करना उन प्रॉब्लम्स पर हावी रहेगा। “आत्मविष्वस का उम्र से कोई लेना देना नहीं होता, इसकी बढ़ोतरी अनुभव के आधार पर होती है।” जीवनसाथी के प्रति स्नेह और गर्मजोशी संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ कर देगा। ैजनकमदजे को अनावश्यक गतिविधियों से दूर रहना हितकर रहेगा। कुछ चुनौतियां बनी रहेगी परंतु स्थितियां और हालात धीरे-धीरे आपके पक्ष में आ जाएंगे। पिछले कुछ समय से चल रही आपकी योजना को सार्थक रूप देने के लिए समय अनुकूल है। आपके व्यक्तित्व से लोग प्रभावित होंगे।
मकर राशि
चन्द्रमा 2दक हाउस में रहेगे जिससे आर्थिक स्थिति में उतार-चढाव आ सकता है।
बिजनस में आपके द्वारा लिए गए अधिकतर कमबपेेमपवद सही साबित होंगे। जिससे आपके आत्मविष्वास में बढ़ोतरी होगी। आपके नौकरी करने के कौशल की सीनियर्स द्वारा तारीफ की जा सकती है। वर्कस्पेस पर सभी पर अपने बढ़िया इम्प्रैशन के लिए जो भी कदम बढ़ाएंगे, सही रहेगा। अपनी संतान के कारण आपके घर में खुशी का महौल बन सकता है। प्रेम जीवन सुखद रहने से दिल खुश रहेगा। दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य में वृद्धि होगी। दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य उचित बना रहेगा। लेकिन किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति की वजह सी मानहानि की भी आशंका है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा लेकिन घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने की जरूरत है।
कुंभ राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे आपका स्वभाव मिलनसार रहेगा।
व्यवसाय में अधिक लाभ कमाने के संयोग है साथ ही साझेदारों के साथ आपके संबंध और प्रगाढ़ होंगे। जॉब में कोई खास खबर या ऑफर आपको मिल सकता है। वर्कस्पेस पर किसी तकनीकी काम में आप अपनी उत्कृष्टता सिद्ध कर सकेंगे। कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों का उचित सहयोग रहेगा आपकी कार्य क्षमता और कार्यकुशलता में इजाफा होगा। नए काम में आपकी कोशिशें काफी हद तक कामयाब रहेंगी। नौकरी में बॉस और अधिकारी आपसे खुश रहेंगे। फैमिली में प्यार बना रहेगा। स्वअम ंदक सपमि चंतजदमत के साथ आपका रूटीन किसी कार्य के आड़े आ सकता है, मैनेंज करने के प्रयास में व्यस्त रहेंगे। ैचवतजे चमतेवद अपनी चतंबजपबम में लगे रहेंगे, हालांकि उनको ऐसा कई बार लग सकता है की मंजिल अभी उनसे काफी दूर है। “करत-करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान, रसरी आवत जात है, सिल पर पड़त है निषान।” अर्थात्ः- अर्थात् बार-बार प्रयास करने से बुद्धिहिन मस्तिष्क भी काम करने लगता है।
मीन राशि
चन्द्रमा 12जी हाउस में रहेंगे जिससे आपके बनते काम बिगडेगे।
अषुभ ग्रहों के योग से बिजनस में दिन आपके लिए कुछ खास नहीं रहेगा, आप जो भी प्लानिंग करेंगे उसमें कुछ न कुछ समस्यां आने से आप परेषान रहेंगे। करियर के मोर्चे पर भी लगभग यही स्थिति बन सकती है। नौकरी में संभावना है कि कुछ परिस्थितियों से आप थोड़े विचलित रहें। आप उनसे निकलने के लिए प्रयास करेंगे। कार्यक्षेत्र में और निजी जीवन में आगे के द्वार बंद मिल सकते हैं। परिवार में अपनी जरूरतों की ओर ध्यान देना चाहिए। जीवनसाथी भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितना कोई और महत्वपूर्ण है, उनकी अनदेखी ना करें। धन संबंधी परेशानी होगी, परंतु किसी नजदीकी मित्र से समस्या हल भी हो जाएगी। भविष्य को लेकर मन कुछ परेशान रहेगा। परंतु भविष्य की चिंता में अपने वर्तमान को भी खराब ना करें। ैजनकमदजे को गाइडेंस की आवश्यकता होगी पर मिलेगी नहीं। सेहत में सुधार मुश्किल लग रहा है। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रहेगी।
एस्ट्रो ज्ञान
मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
कन्या, तुला, धनु, मकर, कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
कर्क, वृश्चिक, मीन राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप शनि मंदिर में 11 नारियल, 21 बादाम, आठ सौ ग्राम काली उड़द का दान करें।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment