दर्शकों नौं अंकों का जादू बता देता कि क्या होने को है आपके साथ निजनतम में। साल 2022 को आप आइने की तरह ज़रा झांक कर देखना चाहते हैं? | SURESH SHRIMALI | GRAHON KA KHEL

छनउमतवसवहल ल्मंतसल त्ंेीपंिस

मूलांक 5 


दर्शकों नौं अंकों का जादू बता देता कि क्या होने को है आपके साथ निजनतम में। साल 2022 को आप आइने की तरह ज़रा झांक कर देखना चाहते हैं? क्या इस वर्ष 2022 में मूलांक 5 वालों के विदेश जाने के योग हैं? भाग्य का कितना साथ मिलने वाला है आपको इस वर्ष? 

नमस्कार दर्शकों मैं हूं, सुरेश श्रीमाली आइए जानते हैं इस खास एपिसोड में कि दनउमतवसवहल मूलांक 5 वालों के लिए साल 2022 कैसा बताती है? 5, 14 या 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 5 होगा। बहुमुखी प्रतिभा का धनी कहा जा सकता है कपहपज 5 वालों को। ये हमेशा बिंदास रहते हैं। इन्हें दूसरों को सुखी और खुश रखना आता है। न्यूमैरोलॉजी में नंबर 5 का रूलिंग प्लेनेट बुद्ध है जो कि बुद्धि और धन के कारक है।  


ठनेपदमेे - ॅमंसजी 

यह साल आपको सनबाल साबित हो सकता है।

ठनेपदमेे और ॅमंसजी के लिहाज़ से ये साल आपके लिए मगजतं वतकपदंतल रहने वाला है। साल की शुरुआत उत्साहजनक रहेगी। ये वर्ष पिदंदबपंससल आपको जहां पितेज ींस िमें ंअमतंहम चतवपिज दिला सकता है वहीं ेमबवदक ींस िमें शानदार कमंसे और जानदार चतवपिजे दिलाकर तिवदज विवज पर रखेगा। डंदंहमउमदज, डंदनंिबजनतपदह, उमकपं, मगचवतज पउचवतज ेजतमंउे, ब्ंसस ब्मदजमते, ेंसमेउंदेीपच वालों की ्रमंस और बवदपिकमदबम समअमस बहुत ीपही रहेगा। आपके बढ़िया बवदजंबजे और इनेपदमेे की तमचनजंजपवद इस साल आपके चसने चवपदजे चतववअम होंगे। ठनेपदमेे में इस साल नचे ही नचे रहेंगे, कवूदे के लिए कोई जगह नहीं है, बस आप अपनी मेहनत जारी रखिएगा। व्इेजंबसमे नहीं आने से काम में आपका उत्साह पूरे साल बना रहेगा। आपकी ेजतमंउ में प्दअमेजउमदज में सावधानी और किफ़ायत आपको बहुत आगे ले जा सकती है और ूमसस - ूमंसजील बना सकती है। डनजनंस निदके, ैींतम उंतामज, इतवामत ेीपच से भी चतवपिज मिलने की पूरी चवेेपइपसपजल बनी रहेगी।


श्रवइ - च्तवमिेेपवद 

करियर, रोज़गार के लिए ये साल अति उत्तम रहने वाला है पर यह भी सच है कि भाग्य से अधिक पुरुषार्थ के बल पर आपके काम बनेंगे। ेमस िमउचसवलमक, रवइ बसंेे, इनेपदमेे चमतेवदंसे, तिमम स्ंदबमते अपने मगचमतपमदबम और ींतक ूवता से इस साल ेनचमत ेनबबमेे पा सकेंगे। अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर काम के बारे में सोच रहे हैं, तो इन कंजमे 5ए 14ए 23 को शुरूआत करें। आपका हरेक काम को करने का चवेपजपअम ंजजपजनकम और मगजतं वतकपदंतल मििवतज इस साल आपकी च्मतवितउंदबम को इमेज बनाएं रखेगा और आप उंतामज, वििपबम, ूवता चसंबम ंदक पिमसक में रनदपवते और ेमदपवते को पउचतमेे ज़रूर कर पाएंगे। च्वेपजपअम पउचतमेेपवद ेंसंतल और कमेपहदंजपवद को बढ़ाने वाला होता है। इस साल चतवपिज के सारे बींदबमे को आप भुना लेंगे। जहां तक आपकी ेजतमंउ में आपके च्तवउवजपवद, पदबतमउमदज या ीपमतंतबील की बात है तो आप जनवरी-फरवरी के अलावा पूरे वर्ष किसी से भी पीछे नहीं रहेंगे।





थ्ंउपसलए सवअम - त्मसंजपवदेीपच 

भाई-बहनों, कुटुंबजनों के साथ निकटता रहेगी। एक दूसरे के काम आएंगे। प्रेम संबंधों के लिए शुरू के 4 महिने बववस रहने वाले है, फिर भी आपको उंजनतपजल से काम लेने की ज़रूरत होगी। थ्ंउपसल सपमि के लिहाज़ से इस साल ज़िन्दगी में सुख, शांति और समृद्धि में वृद्धि होगी। रिश्तों में आपसी समझ और पारदर्शिता से इसे आप अपने और ज्यादा ंिअवत में कर सकते हैं। पारिवारिक जीवन की दृष्टि से यह साल बढ़िया और बेहतरीन रहने वाला है। आपका प्रभाव रहेगा और आप सबको साथ लेकर चल पाने में बंचंइसम रहेंगे। आपकी बात का चवेपजपअम पउचतमेेपवद भी रहेगा। डपक लमंत कोई नया व्यक्ति आपके जीवन में आ सकता है, जो परिवार से आप का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करना चाहेगा, ये सब आपकी उंततपमक सपमि के लिए दमहंजपअम हो सकता है, इससे परिवार में अचानक वाद-विवाद की कोई स्थिति खड़ी हो सकती है, इससे सतर्क रहते हुए बच के चलना ही आपके लिए हितकारी होगा। वैवाहिक जीवन में आपसी रिश्ते मधुर बने रहेंगे।


ैजनकमदजे - स्मंतदमत

इस साल आपकी पदजमससमबजनंसपजल काफ़ी ीपही समअमस पर रहेगी जो आपको लगभग हर ंतमं में मगजतं वतकपदंतल और ेवनदक बनाए रखेगी। आपको बस अपने कर्म पथ पर कर्मवीर बनके अग्रसर होते रहना है, सफलता को आपके कदम चूमने ही पड़ेंगे। ळमदमतंस ेजनकपमे के लिहाज़ से साल बढ़िया है। इवंतके के लिए श्रंदनंतल - थ्मइतनंतल में ही मगंउे का अपनी तरफ़ से पूरा चतमचंतंजपवद कर लें, ये मान के चलें और मेहनत करें तो तमेनसजे इमेज दे सकेंगे कि मगंउे आज ही हैं। डपक लमंत में होने वाले बवउचमजपजपअम मगंउे में ेनबबमेे के भी 100ः चांस हैं। म्दहपदममतपदह, ठनेपदमेे ।कउपदपेजतंजपवद, ब्ंससपहतंचील, म्कनबंजपवद, डमकपबंस, ेजनकमदजे के लिए ये साल सफलता के लिए भरपूर मेहनत मांगेगा और सकारात्मक योग आपको ऐसा करने के लिए पूरा सहयोग भी देगा और फिर मेहनत जब हम किसी काम के लिए पूरी तरह करते हैं तो सफलता शत-प्रतिशत मिलती ही है। ैचवतजे से जुड़े लोग बंतममत को परवान चढ़ा सकेंगे। किसी नए बवनतेम में ंकउपेेपवद के लिए ंचचसल करना चाहते हैं या फिर बवउचमजपजपअम मगंउे के लिए बवंबीपदह ेजंतज करनी हों तो आप अपना वितउ 5, 14, 23 कंजमे को पिसस करके ेनइउपज करें और ेजनकल भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा।  ैमस िेजनकल ेजंतज लेने के लिए भी ये तारीखें ंिअवतंइसम सिद्ध हो सकती हैं। 


भ्मंसजी - ज्तंअमस 

पिछले साल की तुलना में इस वर्ष यात्रा और सेहत के मामले में आप जीत में रहेंगे। साल के पहले भाग तक पउउनदपजल में सुधार होगा और पिजदमेे बढ़िया रहेगी। ।अमतंहम निकालें तो ीमंसजी की दृष्टि से ये साल पिजिल.पिजिल कहा जा सकता है। नौकरी कर रहे लोगों की इस वर्ष ंइतवंक जवनत हो सकता है। आपका जीवनसाथी के साथ भी विदेश यात्रा का योग बना हुआ है। डपक लमंत अचानक वाहन के तीव्र गति से चलाने से दुर्घटना के संकेत बन रहे हैं इसलिए बहुत ही सावधानी से वाहन चलाएं। अचानक पेट से जुड़ी समस्या भी आपको परेशान कर सकती हैं। भ्मंसजी के नज़रिए से साल थोड़ा परेशान करने वाला हो सकता है। ल्मंत के ेमबवदक ींस िमें छोटे भाई-बहनों को आपकी ज़रूरत होगी, आप उनकी ीमसच के लिए तैयार रहेंगे। इस वर्ष माता-पिता का भी पूर्ण सहयोग आपको प्राप्त होगा, लेकिन आपको उनकी सेहत का भरपूर ख्याल रखना होगा। अक्टूबर-नवम्बर में आप सभी परिवार वाले बाहर कहीं घूमने जा सकते हैं जिससे सभी को बहुत खुशी होगी। चाहे घर में हो या बाहर सतर्कता और सावधानी अवश्य बरतें। 


सक्सैस रेमेडी:-

प्रत्येक बुधवार भगवान गणेश जी की पूजा कर घी का दीपक प्रज्जवलित करें गुड़ तथा गाय के शुद्ध घी का भोग लगाएं और गणपति अर्थ्वशीर्ष का पाठ करें।

संभवतया इस दिन हरे रंग का कोई कपड़ा जरूर पहनें।



Comments