चुटकी भर नमक दूर कर सकता है आपकी रुपए-पैसो की किल्लत | SURESH SHRIMALI | GRAHON KA KHEL

 चुटकी भर नमक दूर कर सकता है आपकी रुपए-पैसो की किल्लत

यदि भोजन में सारे मसाले डले हो, और नमक भूल जाएं तो भोजन का सारा स्वाद खराब हो जाता है। घर में इस्तेमाल होने वाला साधारण सा नमक न केवल आपके खाने में जान डालता है बल्कि आपकी सोई किस्मत के दरवाजे भी खोलता है। नमक में ऐसी ताकत है। 

आज के वास्तु स्पेशल एपिसोड में जानेंगे नमक की इसी जादुई ताकत के बारे में। जो आपकी लाइफ में पॉजिटिव चेंजेज लाने के साथ साथ आपके ग्रहों को भी बैलेंस करेगा। लेकिन ध्यान रखिए, नमक के ये उपाय सही प्रकार से किए जाएं तो नकारात्मकता को दूर किया जा सकता है वजीमतूपेम आप अपनी परेशानियों में उलझे ही रह जाएंगे। घर में मनी प्रोब्लम हो या नकारात्मक ऊर्जा या फिर फैमिली का कोई मेंबर बीमार रहता हो, तो नमक के वास्तु उपाय आपको सभी परेशानियों से मुक्ति दिला सकते हैं। 

तो जानते है वास्तुशास्त्र के अनुसार कुछ स्पेशल टिप्स जिनको अपनी लाइफ में अप्लाई करने से मिलेगा आपको सब कुछ, जिनके आप हकदार है।

1. कई बार लगातार प्रयासों के बाद भी मनचाही सफलता हासिल नहीं होती। और किसी न किसी वजह से मन उदास और हताश रहता है तो ऐसे में आपको करना क्या है, किचन में यूज होने वाले नमक की एक चुटकी को अपने ऊपर से 3 बार एंटी क्लॉक वाइस घुमाकर घर से बाहर फेंक दें। ऐसा करने से नजर दोष दूर और कॉन्फिडेंस बढ़ता है। 

2. अगर आप राहु के नेगेटिव इफेक्ट्स से घिरे हुए हैं तो एक कांच के बाउल में नमक भरकर उसे अपने बाथरूम में रखे। शीशा व नमक दोनों ही राहु की वस्तु हैं। जिससे आपके घर में सुख और समृद्धि रहेगी।

3. अगर आपके मन में रह रहकर बुरे ख्याल आते हैं या किसी बात को लेकर मन में डर,घबराहट रहती है तो ऐसी सिचुएशन से छुटकारा पाने के लिए आप अपने घर के ईशान कोण में एक क्रिस्टल बाउल में नमक के साथ 2 लॉन्ग रखे। ऐसा करने से पॉजिटिव एनर्जी के साथ बुरे ख्याल से छुटकारा मिलेगा। 

4. आप चाहते है की आपके घर में नेगेटिव ऊर्जा एंट्री न कर पाए तो इसके लिए डली वाला नमक एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपने घर के मेन डोर पर लटका कर रखे। ऐसा करने से कोई भी नकारात्मक ऊर्जा आपके घर में प्रवेश नहीं करेगी। 

5. ऐसे कई लोग है जो टेंशन और डिप्रेशन के चलते रात को नींद नही ले पाते, इसके लिए आप रात को सोते समय पानी में एक चुटकी नमक मिलाकर उससे अपने पैर धोकर सोए। 

6. घर में पोंछा लगाने से पहले थोड़ा सा साबुत समुद्री नमक पानी में डाल कर पोछा लगाए।

7. घर में बरकत नहीं होती, पैसा दरवाजे से आता है और खिड़की से निकल जाता है तो कांच के एक गिलास में पानी में थोड़ा सा नमक डालकर उसे घर के नैऋत्य कोण साउथ वेस्ट में रखे। इस कॉर्नर पर लाल रंग का बल्व लगा दें। जब गिलास का पानी सूख जाए तो दोबारा पानी और नमक मिलाकर रख दें। 

8. हसबैंड वाइफ के बीच में नोकझोक होना बड़ी सामान्य सी बात है लेकिन अगर बात वाद विवाद में बदल जाए तो एक कांच के बाउल में साबुत नमक की डेलियां बेडरूम मे रख दें। और इसे पंद्रह दिन से बदलते रहें। 

आज के लिए इतना ही। फिर मिलेंगे नए टॉपिक के साथ। तब तक अपना और अपनों का ख्याल रखें।



Comments