18 दिसम्बर आज का राशिफल में जानेगे क्या बिजनस में आऐगी तेजी व केसी रहेगी स्टूडेंट्स की पढाई, क्या होगा आपकी राशि का हाल? | SURESH SHRIMALI | GRAHON KA KHEL

 ।।श्रीगणेशाय नमः।।

18 दिसम्बर षनिवार

नमस्कार दर्शको!


18 दिसम्बर आज का राशिफल में जानेगे क्या बिजनस में आऐगी तेजी व केसी रहेगी स्टूडेंट्स की पढाई, क्या होगा आपकी राशि का हाल? साथ ही जानेंगे गुरु मंत्र उपाय में आत्मविष्वास की कमी के चलते आपके कार्य अधुरे रहते हैं तो करे यह उपाय। तो 18 दिसम्बर आज का राशिफल देखने के लिए सैट रिमाइंडर बटन पर क्लिक करें। जिससे ठीक साढ़े सात बजे आप नोटीफिकेशन प्राप्त कर पाऐगे। 


शुरूआत करते है आज के गुरुमंत्र से-

आत्मविष्वास की कमी के चलते आपके कार्य अधुरे रहते हैं तो करे यह उपाय।


अवेकनिंग मंत्रा में स्वागत है।

एक बार कि बात है, विधाता ने अपने दूतों को पृथ्वी पर भेजा और कहा, पता करो पृथ्वी पर स्वर्ग का सच्चा अधिकारी कौन है। उन्होनें कई तरह के लोग देखे। ज्यादातर लोग अपनी कामनाओं को पूरा करने के लिए पूजा-पाठ उपासना में लिप्त थे। दूत जब जंगल से गुजर रहे थे। तो उन्होनें एक कुटिया देखी। वह उसके पास गए वहाँ उन्होनें एक वृद्ध को देखा। वह एक दीपक जलाकर बैठा था। वहाँ उन्होनें अपने पास एक पानी से भरा मटका भी रखे हुए थे। वह चलने वाले राहगिरों को सही मार्ग और प्यासे को पानी पिलाता था। सारी रात दूत वही बैठे रहे। सुबह होते ही दूत उस वृद्ध के पास गए। दूतों ने वृद्ध को नमस्कार किया और पूछा क्या आप भगवान की उपासना और पूजा-पाठ इत्यादि करते है? वृद्ध बोला उपासना क्या होती है? इसका मुझे कोई ज्ञान नहीं है। मैं पूजा-पाठ कुछ नहीं करता। दूतांे को बड़ा आष्चर्य हुआ। उन्होनें कहा, तुम्हे क्या इतना भी मालूम नहींे है कि स्वर्ग प्राप्त करने के लिए भगवान कि उपासना करनी पड़ती है। वृद्ध बोला, मेेरी सारी रातें राहगिरों को रास्ता दिखाने और जल पिलाने में चली जाती है। मुझे पूजा-पाठ और उपासना का वक्त ही नहीं मिल पाता। दूतों को वृद्ध की बात बड़ी विचित्र लगी क्यांेकि पृथ्वी पर सभी इस बात पर भरोसा करते है कि पूजा-पाठ और उपासना से स्वर्ग की प्राप्ति होती है। दूत वापस विधाता के पास गए और पृथ्वी की यात्रा का विवरण सुनाया। जब विधाता पृथ्वी वासियों का हिसाब किताब देखने लगे, तब उस वृद्ध कि बारी आई, दूतों ने तुरंत भगवान से कहा, इसे तो पूजा पाठ का कोई ज्ञान ही नहीं है। तब भगवान ने दूतों समझाया। वह वद्ध अज्ञानी नहीं है बल्कि वही स्वर्ग का सच्चा अधिकारी है उसने भले ही ईष्वर का नाम नहीं लिया लेकिन सेवा भाव से सारी रात राहगिरों को पानी पिलाया। इसलिए वह ईष्वर का नाम लिए बिना ही स्वर्ग का सच्चा अधिकारी बन गया। उसने ईष्वर का नाम लेने वालो से भी अधिक पुण्य प्राप्त किया है।    

सीख - परोपकार करना, दूसरांे की सेवा करना और उसमें जरा भी अहंकार न करना, यही सच्ची षिक्षा है।

...................................

अवेकनिंग मंत्रा में स्वागत है।

किसी समय कि बात है एक गाँव में बहुत सारे लोग रहा करते थे जिनमें से एक व्यक्ति अंधा था वह किसी भी चीज को देख नही सकता था। एक लंगडा व्यक्ति था। जो देख तो सकता था पर चल नहीं सकता था। एक दिन गाँव में किसी कारण आग लग गई अंधा और लंगडा व्यक्ति दोनो मदद के लिए पुकारने लगे। क्यांेकि लंगडा आदमी देख तो सकता था मगर चाहते हुए भाग नहीं सकता था। वही दूसरी तरफ बिलकुल इसके विपरीत स्थिति थी अंधा आदमी देख नहीं सकता था पर भाग सकता था। उनकी इसी कमजोरी के चलते वह बहुत चिल्लाये पर सभी लोगो ने उनकी पुकार को अनसुना कर दिया। सभी अपनी अपनी जान बचाकर एक दूसरे को रौंदते भाग रहे थे। दोनो ने बहुत मदद मांगी पर कोई भी व्यक्ति आगे नहीं आया। सारा गाँव देखते ही देखते खाली हो गया। यह देख लंगडा व्यक्ति अंधे से बोला हे मित्र! तुम मुझे अपने कंधे पर बैठा लो। आँख मेरी और पांव तुम्हारे मतलब मैं तुम्हारे ऊपर बैठकर तुम्हे रास्ता बताता जाऊंगा। इन तरिको से हम बच जायेंगे। इस कहानी का बडा ही सुंदर तात्पर्य आज के जीवन से है। जिस समय आज के समय बुजुर्ग की आँख मतलग अनुभव और युवा के पांव मतलब मेहनत यदी मिल जाए तो कोई भी काम बिना समय गवाए किया जा सकता है।  


नमस्कार प्रिय साथियों मैं हूं सुरेश श्रीमाली आप देख रहे 18 दिसम्बर षनिवार का राशिफल। 


 18 दिसम्बर पुना, 19 दिसम्बर कोलकता, 25,26,29 व 30 दिसम्बर दुबई, 28 दिसम्बर अबूधाबी। 


पंचाग-

आज पुरे दिन पूर्णिमा तिथि रहेगी। आज दोपहर 01ः47 तक रोहिणी नक्षत्र फिर मृगशिरा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, साध्य योग, बुधादित्य योग, सर्वाअमृत योग का साथ भी मिलेगा। अगर आपकी राशि मेष, कर्क, तुला, मकर है तो शश योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कंुभ है तो रूचक योग का लाभ मिलेगा वहीं चन्द्रमा-राहु का ग्रहण दोष रहेगा। चन्द्रमा वृषभ राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नहीं है। वहीं सुबह 09ः00 से 10ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा। रात्रि 08ः45 तक स्वर्ग लोक की भद्र रहेगी।   


आज के गुरू मंत्र में जानेंगे- आत्मविष्वास की कमी के चलते आपके कार्य अधुरे रहते हैं तो करे यह उपाय

 

अंत में जानेंगे ऐस्ट्रो ज्ञान।   


मेष राशि

चन्द्रमा 2दक हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म का आर्शीवाद मिलेगा।

व्यापार के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। आप अपने वाक् चातुर्य से तमाम बाधाएं पार करके आगे बढ़ेंगे तथा विशेष व्यक्तियों से मुलाकात भी सार्थक रहेगी। निवेश करने के लिए अनुकूल समय है। आपकी कार्यशैली सराहनीय रहेगी। ज्ञान और कौशल के लिए कार्यालय में तारीफ सुनने को मिल सकती है। आप नौकरी बदलने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। अपॉजिट जेंडर से आपको फायदा हो सकता है। आपके परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध सामंजस्यपूर्ण रहेंगे। “जो दिन परिवार के साथ बीते वो जिंदगी और जो दिन परिवार के बिना बिते वो उम्र।” घर के वृद्धों का आशीर्वाद आप बना रहेगा। सुखी प्रेमजीवन से संतुष्ट रहेंगे। इस समय भाग्य आपके पक्ष में नई उपलब्धियां प्रदान कर रहा है। ैजनकमदजे के लिए यह एक उत्कृष्ट दिन होगा। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि करियर के मुद्दे से आपको परेशानी की संभावना है। 


वृषभ राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत।

बिजनस में सहयोगियों के साथ आपके संबंध मजबूती प्राप्त करेंगे। इंटरनेट से जुड़े बिजनस में फायदेमंद स्थितियां बन रही हैं। साथ ही प्रतिस्पर्धा की अधिकता के कारण तनाव रहेगा परंतु आप उसमें सफलता पाने में सक्षम रहेंगे। कार्यक्षेत्र में मुष्किलें सामने आ सकती हैं। ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। “मुष्किलों से पीछा छुड़ाने का बस एक ही रास्ता है उनाका सामना करना।” परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताएंगे। घर में भौतिक सुखों का आनंद लेंगे। परिवार का माहौल आपको खुशी देगा। अपने पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में शांति और आनंद का अनुभव करेंगे। जीवनसाथी पर क्रोध आ सकता है इसलिए आपको शांति और विनम्रता से बात करनी चाहिए। ैचवतजे चमतेवद दिल लगाकर अपनी प्रेक्ट्सि पर लगे रहेंगे। अपने वरिष्ठ लोगों के साथ आपकी समझ सामंजस्यपूर्ण रहेगी। आपका पेट खराब होने की संभावना है। यात्रा न करें। 


मिथुन राशि

चन्द्रमा 12जी हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ। 

बिजनस में दिन कुछ खास नहीं है। अपनी प्लानिंग को बनाने के साथ-साथ उन्हें क्रियान्वित करने का भी प्रयास करें क्योंकि कभी-कभी बहुत अधिक सोचने विचारने में समय हाथ से निकल सकता है। वर्कप्लेस पर काम के सिलसिले में आपको मिले-जुले नतीजे हासिल होंगे। खुद के ही अनैतिक कार्यों के कारण थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मानसिक और शारीरिक पीड़ा का अनुभव होने की संभावना है। आप अपनी ही जिद और विचारों को ज्यादा महत्व देंगे। इस कारण खुद का नुकसान हो रहा है। जिद और गुस्से के कारण करीबी रिश्तों पर असर पड़ सकता है। संभलकर रहना होगा। बच्चों के करियर से जुड़े फैसले लेते वक्त उनकी राय और इच्छा को जानने की कोशिश करें। आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ प्यार और सद्भाव बनाए रखना चाहिए। संघर्ष की संभावना रहेगी। आप अपने बच्चे के कार्यों के कारण परेशान हो सकते हैं। आध्यात्मिकता की ओर झुकाव बढ़ेगा। समाज के किसी के व्यक्तिगत मामले में ज्यादा हस्तक्षेप ना करें इससे आपकी ही साख पर सवाल उठेंगे। मन लगाकर पढ़ने से ही ैजनकमदजे सफलता पा सकेंगे, जो मुश्किल लग रहा है। कोई स्वास्थ्य विकार आपको परेशान करेगा।


कर्क राशि

चन्द्रमा 11जी हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट से होगा लाभ।

शुभ ग्रहों के योग से व्यवसाय से जुड़ी खुशखबरी आपको खुश करेगी। दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। नौकरी में अच्छा काम कर सकेंगे। वर्कप्लेस पर अपने अनुसार स्थितियों से लड़ने की आदत डालेंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी। घर परिवार को समय देंगे। संतान से सुख मिलेगा। परिवार के लोगों में प्रेम देखने को मिलेगा। किसी समारोह, पार्टि में विपरीत लिंग के लोगों के प्रति आकर्षण महसूस करेंगे। लेकिन दाम्पत्य जीवन में कुछ परेशानियाँ का सामना करना पडे़गा। आप दिन भर सुस्त बने रहेंगे। अपने ससुराल वालों के कारण लाभ कमाने की संभावना रहेगी। जीवनसाथी का आपके कार्यों के प्रति सहयोग रहेगा। जिससे आपको अपने तनाव से काफी हद तक राहत मिलेगी। ैजनकमदजे अपनी स्टडी पर ध्यान देने की कोषिष में सफल होंगे। “षिक्षा में सबसे ज्यादा ताकत होती है, जिससे पूरी दुनियां को बदला जा सकता है।” आपकी सेहत ठीक रहेगी। मन लगाकर खाएं। 


सिंह राशि

चन्द्रमा 10जी हाउस में रहेगा जिससे बनेगे कर्मशील।  

बिजनस में मेहनत कर सकेंगे। लेकिन मार्केटिंग से रिलेटेड कुछ पेशेवर मुद्दों के बारे में चिंतित रह सकते हैं। अचानक धन लाभ प्राप्त करेंगे। वर्कस्पेस पर टेंशन के माहौल मे भी मस्त रहने से आप दूसरों के लिए प्रेरणा बनेंगे। कार्यस्थल पर आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। धार्मिक कार्यों में रूचि लेंगे, कुछ राशि भी खर्च करेंगे। आप अपने भाई-बहनों के साथ सामंजस्यपूर्ण समय बिताएंगे। संतान सम्बन्धी खुशखबरी का एक समाचार आपको खुश कर देगा। आपका वैवाहिक जीवन बेहतरीन रहेगा। विवाह संबंधित बातों के लिए युवा व्यक्तियों को परिवार के द्वारा दबाव डाला जा सकता है। ैचवतजे चमतेवद के लिए दिन अनुकूल रहेगा जैसा वो चाहेंगे उसके अनुसार ही उनकों रिजल्ट प्राप्त होगा। सेहत केे मामले में बीपी की समस्या ठीक होने में वक्त लगेगा।


कन्या राशि

चन्द्रमा 9जी हाउस में रहेगा जिससे ज्ञान में होगी वृद्धि।

मार्केट में आपके बिजनस को सभी सराहेंगे। जिससे आपकी खुषी का ठिकाना नहीं रहेगा, साथ ही धन संबंधी शुभ समाचार भी आपको प्राप्त होंगे। नौकरी के सिलसिले में बेहतरीन नतीजे हासिल होंगे और आपको अपने आत्मविश्वास को और मजबूत करना होगा। “आत्मविष्वास और आत्मसाहस आपकी सबसे बड़ी शक्ति है।” आपका पारिवारिक जीवन उत्तम रहेगा लेकिन किसी के साथ मुद्दों पर बहस न करें। आपके पारिवारिक जीवन में प्रतिकूल विकास की संभावना रहेगी। दिन समझदारी से बिताएं। आप अपने जीवन साथी को लेकर चिंतित हो सकते हैं। व्यर्थ की बातचीत से दूर रहें। परिवार जनों के सहयोग से आपके अधिकतर का मन मुताबिक तरीके से संपन्न होते जाएंगे। जिसकी वजह से आप तनावमुक्त होकर अपने रुचि संबंधी कार्यों में समय व्यतीत करेंगे। किसी रिश्तेदार के यहां मांगलिक समारोह में जाने का अवसर भी प्राप्त होगा। ैजनकमदजे के लिए दिन उपलब्धियों से भरा रहेगा। दांत दर्द के रूप में अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें या मुंह का संक्रमण आपको परेशान कर सकता है।


आज का गुरूमंत्र-

आत्मविष्वास की कमी के चलते आपके कार्य अधुरे रहते हैं तो करे यह उपाय।

अपने फॉरहेड पर चंदन का तिलक लगाएं। परिवार के बीच में खड़े रहकर कोई स्टोरी, कविता या गाना सुनाएं। घबराने पर गहरी सांस लें और अपनी बात शुरू करें। ऐसा करने से आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। शाम के समय में गुड़ और आटे से बना हलवा काले कुत्ते और काली गाय को खिलाएं। अपने बड़ों का सम्मान करें और उनसे कठोर वचन बोलने से बचें। रोज सुबह उगते सूर्य के दर्षन करें फिर कुछ देर मेडिटेषन करें। पिता की सेवा करें। साथ ही अपनी गलतियों से सीखें और आगे बढ़ने की कोषिष करें।


तुला राशि

चन्द्रमा 8जी हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामलें सुलझेगे। 

बिजनस के कार्यों में मन नहीं लगेगा आप कुछ टेंष में रहेंगे। मानसिक तनाव रहेगा। वित्त की बर्बादी से बचें। गलत तरीकों से फायदा पाने से बचे रहेंगे तो ठीक रहेगा।  कुछ नकारात्मक परिस्थितियां आपको परेशान करेंगे परंतु आप अपनी क्षमता द्वारा उन्हें हल करने में सक्षम भी रहेंगे। वर्कप्लेस पर आपको नियमित गतिविधियों में अतिरिक्त प्रयास करना होगा। जॉब में किसी से झड़प हो सकती है, इसलिए सावधानी बरतें। मनचाहे तरीके से अपना काम न कर पाने के कारण आप नाराज हो सकते हैं। आपके नियमित सुख में गिरावट आएगी। आपका वैवाहिक जीवन सामान्य नहीं रहेगा। स्वअम ंदक उंततपमक सपमि में आप अपने वाणी और क्रोध पर काबू बनाकर रखें अन्यथा बना बनाया काम बिगड़ सकता है। ैचवतजे चमतेवद पदरनतल के चलते प्रेक्ट्सि के दौरान उग्र स्वभाव वाले और चिड़चिड़े रहेंगे। इसे नियंत्रित करने का प्रयास करें। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल आदि के चक्कर भी लगेंगे। 


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 7जी हाउस में रहेगे जिससे बिजनस पार्टनर से हो सकती है नोक-झोक।

व्यावसायिक मोर्चे पर हालात सामान्य से बेहतर रहेंगे। दिन बढ़िया रहेगा। आपकी इनकम में कुछ बढ़ोतरी होने की संभावना होगी। इससे आपका मन खुश होगा। नौकरी में काम के सिलसिले में आपको कुछ नीरसता का अनुभव करना पड़ेगा। काम के सिलसिले में आपकी प्रशंसा होगी। कार्यक्षेत्र में आंतरिक व्यवस्था अच्छी रहेगी और सहकर्मी पूरे मन से काम पूरा करेंगे। आप अपनी बुद्धिमता व चतुराई से कोई महत्वपूर्ण अनुबंध भी प्राप्त कर लेंगे। नौकरी में लक्ष्य की प्राप्ति प्रयासों द्वारा अवश्य ही संभव है। “लक्ष्य जीवन के सबसे कड़वे इम्तिहानों का सबसे मीठा फल है।” प्रेम जीवन में भी खुशी और प्रेम भरे पल आएंगे। भौतिक सुखों में रुचि ले सकते हैं। शादीशुदा जातकों का दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा और जीवनसाथी से निकटता बढ़ेगी। ैचवतजे चमतेवद मगमतबपेम के दौरान किसी भी उपकरण को सावधानी से संभालना चाहिए। आपका स्वास्थ्य बना रहेगा लेकिन मांसपेशियों में दर्द आपको परेशान करेगा।


धनु राशि

चन्द्रमा 6जी हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से मिलेगा छुटकारा।

कारोबारी लोगों के कुछ अच्छे लाभ होने की संभावना है। बिजनस मीटिंग रिलेटेड किसी प्रकार की टेªवलिंग हो सकती है। पार्टनरषिप बिजनस के नए पेपर पर साईन हो सकते है। जॉब में आ रही बाधांए दूर होगी। कार्यक्षेत्र में दिन लाभदायक रहेगा और आप अपने लंबित कार्यों को पूरा करने की योजना बना सकते हैं। आप अपने साथी के प्रति प्रेम और स्नेह महसूस करेंगे। जो लोग विवाह की गाँठ बाँधने के इच्छुक हैं, उन्हें एक अच्छा मैच मिल सकता है और बातचीत शुरू हो सकती है। आप स्वचछता का पूरा ध्यान रख सकेंगे। दैनिक गतिविधियों में लगे रहेंगे। विवाहित जोड़ों के बीच प्यार और स्नेह में वृद्धि होगी। पति-पत्नी में सामंजस्य के अभाव की वजह से कुछ तनाव उत्पन्न हो सकता है। स्वअम ंदक उंततपमक सपमि में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना आपके संबंधों को मधुर बनाकर रखेगा। ैजनकमदजे के लिए दिन अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर रहेगा। जुखाम खांसी की वजह से छाती में इंफेक्शन रहेगा। उचित इलाज लेना आवश्यक है। 


मकर राशि

चन्द्रमा 5जी हाउस में रहेगें जिससे संतान से मिलेगा सुख।

व्यापार में कुछ लाभ हासिल करेंगे। नई जगह पर आउटलेट ऑपन करने के लिए की कोषिषों में आपके हाथ सफलता लगेगी। नए बिजनस में पार्टनरषिप के बारे में आप सोच सकते है। वर्कस्पेस पर किसी प्रॉजेक्ट्स फर्स्ट प्रायॉरिटिज पर करने के लिए आपको एक्सट्रा टाईम देने के लिए ऑवर टाइम करनी पड़ेगी। पर आप उसे करके ही चैन लेंगे। आपके बड़े भाई का सहयोग किसी तरह आपके लिए उपयोगी साबित होगा। आपका पूरा ध्यान परिवार पर केंद्रित करेंगे। जीवनसाथी के साथ भावनात्मक लगाव रहेगा। लव पार्टनर का सहयोग और लाभ मिलेगा। आपको अपनी माता और संतान के कारण लाभ होगा। परिस्थितियों को परखने का आपका नजरिया दूसरों से अलग हो सकता है। अपने नजरिये में बदलाव करेंगे तो किसी भी परेशानी का हल जरूर मिलेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सिर्फ अत्यधिक तनाव के कारणों से अपना बचाव करें। “तनाव में रहकर इंसान अक्सर अपने आपको और कमजोर बनाता रहता है।”


कुंभ राशि

चन्द्रमा 4जी हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।

बिजनस में आपके लिए दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। टेक्स और रिर्टन संबंधित कोई समस्यां आपके सामने खड़ी हो सकती है। कार्यक्षेत्र से जुड़ी कुछ समस्याओं में उलझने की संभावना है। नौकरी में किसी से किसी बात को लेकर मनमुटाव होगा। आप अनैतिक कार्यों के प्रति आकर्षित रह सकते हैं। शारीरिक और भावनात्मक दुर्बलता और अशांति का सामना करना पड़ेगा। आपके पारिवारिक जीवन में समस्याएँ आएंगी। अपने जीवन साथी के साथ प्यार और सद्भाव बनाए रखें। आपके घर और परिवार को आपके ध्यान की आवश्यकता होगी किंतु आपको अपने कैरियर पर भी ध्यान देने की आवश्यकता होगी। महिलाओं को अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ेगा क्योंकि वे परिवार और कैरियर के बीच फँसी होती हैं। नए कदम उठाकर अपने जीवन में परिवर्तन लाने के लिए यह सही समय है। ैजनकमदजे को टिचर से सही मार्गदषन प्राप्त होगा लेकिन आप उसे समझ नहीं पाएंगे। आप उनकी बातों को इग्नोर करेंगे जो आपके भविष्य के लिए हानिकारक रहेगा। आपकी सेहत बिगड़ सकती है, बीमार होने के योग हैं। सावधानी बरतें। “हमारा स्वास्थ्य हमारी सबसे बड़ी दौलत है, इसका अहसास हमें तब होता है जब हम इसको खो देते है।“


मीन राशि

चन्द्रमा 3तक हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।

व्यापार में सफलता मिलेगी। अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कुछ खास प्रबंधन करेंगे। बिजनस से रिलेटेड किसी विशेष कार्य को पूरा करने में सफल रहेंगे। आपके लंबित कार्य पूरे होंगे। वर्कप्लेस पर काम में मन लगेगा। आपको कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है। नौकरी में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। ऑनलाइन काम में कुछ अच्छे लाभ होने की संभावना है। आपके और आपके भाई-बहनों के बीच सामंजस्य में वृद्धि होगी। सामाजिक और पारिवारिक क्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। संबंधों को और अधिक मजबूत करने और उन्हें खास महत्व देने में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। युवा वर्ग अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए उचित प्रयास करेंगे। ैजनकमदजे के लिए यह औसत दिन होगा। पेट में गड़बड़ी होने की संभावना है इसलिए ध्यान से खाएं।


एस्ट्रो ज्ञान

मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।


वृश्चिक, धनु, मकर, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।


मिथुन, तुला, कंुभ राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप पीपल के पेड़ के नीचे सरसों का तेल का दीपक जलाकर दशरथकृत शनि स्त्रोत का पाठ करने से आर्थिक समपन्नता के साथ-साथ शनि से संबंधित कष्टों से पूर्णत मुक्ति मिलेगी। 


-समाप्त-




Comments