कौन पूरे साल 2022 में आपका साथ निभाएगा और कौन नहीं? | SURESH SHRIMALI | GRAHON KA KHEL

 छनउमतवसवहल ल्मंतसल त्ंेीपंिस 

मूलांक-4  


कौन पूरे साल 2022 में आपका साथ निभाएगा और कौन नहीं? मित्र, रिश्तेदार, पार्टनर से कैसे रहेंगे इस साल आपके रिश्ते? ब्ंतममत परवान चढ़ सकेगा या नहीं? 2021 ठीक था या फिर 2022 आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा?


नमस्कार दर्शकों मैं हूं, सुरेश श्रीमाली आइए जानते हैं इस खास एपिसोड में कि दनउमतवसवहल 4 मूलांक वालों के लिए साल 2022 कैसा बताती है? जिनका जन्म 4, 13, 22 या 31 तारीख को होता है, उनका मूलांक 4 माना जाता है। न्यूमैरोलॉजी में नंबर 4 का त्नसपदह प्लेनेट राहु है। थ्पदंदबपंससल ेजतवदह कपहपज 4 वाले लोग इस साल अपने चतवनकसल दंजनतम से दूर रह पाएंगे तो उनका बहुत भला होगा।


ठनेपदमेे - ॅमंसजी 

इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति पिछले वर्ष के मुकाबले बेहतर रहेगी। धन को लेकर आवक बढ़ेगी और खर्चाे में कमी आएगी। इस साल किसी को उधार दिया गया धन वापस मिलेगा। ैचवतजे, ।कअमदजनतम, ज्वनतपेउ, ।कअमतजपेपदह, ।मतवदंनजपबंस म्दहपदममतपदह, ।हतपबनसजनतम तमसंजमक इनेपदमेे में आपकी, औरों से बेहतर चमतवितउंदबम रह सकती है। ठनेपदमेे चमतेवदंस के लिए पिदंदबपंस मामलों में धन अर्जित करना ज्यादा मुश्किल नहीं रहेगा। कामयाबी प्राप्त होगी। जहां तक बात आपकी ूमंसजी पदबतमंेम होने की है तो ंजिमत उपक लमंत आपको बहुत ही चवेपजपअम तमेनसजे मिल सकते हैं पदजमससपहमदज पदअमेजउमदज किस तरह किया जाता है यह कोई इस साल आपसे सीखे। मई और जुलाई महिने में बेवज़ह के निवेश से भी सावधान रहेंगे। आपको लमंत मदकपदह में कोई बड़ी कमंस मिल सकती हैं। कुल मिलाकर ठनेपदमेे और ॅमंसजी के लिहाज़ से ये साल आपके लिए ंअमतंहम से ऊपर रहने वाला है। 


श्रवइ - च्तवमिेेपवद 

ब्ंतममत के नज़रिए से आपके लिए लमंत ेजंतजपदह में ही नौकरी में अच्छे मौके मिलने लगेंगे। आप चाहे कुछ भी कर रहे हैं या करेंगे उसमें आपको, तरक्की मिलेगी और आपके काम की तारीफ़ होगी। मई-जून के बाद साथी कर्मचारियों की वजह से कुछ ेजतमेे हो सकता है। इसलिए इस चंतजपबनसंत चमतपवक में चंजपमदबम के साथ अपनी बात को रखने की कोशिश करें। इस वर्ष के आखिरी 4 महीनों में आप नौकरी बदल सकते हैं और जिनके पास नौकरी नहीं हैं, उन्हें भी मनचाही जगह पर काम करने का अच्छा बींदबम मिलेगा, पर इसके लिए आपको दोगुनी मेहनत करनी होगी। श्रवइ - च्तवमिेेपवद में इस वर्ष आपको ींतक ूवता और कमकपबंजपवद काम में दिखाई देगा जिससे आपके काम में चतवपिज के साथ पदबवउम की भी बढ़ोतरी होगी। डमकपं उंदनंिबजनतपदह पदवितउंजपवद जमबीदवसवहल बवउउनदपबंजपवद तमसंजमक पिमसक वालों में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का एक अलग ही मदजीनेपंेउ और मदमतहल देखने को मिलेगी। अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर काम के बारे में सोच रहे हैं, तो 4, 13, 22, 31 कंजमे को शुरूआत करें। पूरी संभावना है कि इस वर्ष आपके भाग्य का सिक्का चमकेगा और खूब चलेगा। आपके बिगड़े काम बनेंगे। 



थ्ंउपसल सवअम - त्मसंजपवदेीपच 

पारिवारिक जीवन, प्रेम और रिश्ते नाते की बात करें तो वर्ष के शुरुआती महीनों में परिवार के सदस्यों के बीच कुछ मनमुटाव पैदा हो सकता है। मन में खटास और भ्रम की स्थिति बनी सकती है, पर यह सब ज्यादा नहीं चलेगा और इसका समअमस बहुत ही छोटा रहेगा। डपक लमंत घर में खुशनुमा माहौल बनेगा जिससे रिश्तों में वापस निखार आएगा। परिवार का आपसी मेल-जोल भी बढ़ेगा। वहीं अगर इस वर्ष प्रेम और विवाह की बात करें तो मूलांक 4 के लिए साल की शुरुआत प्रेम जीवन के लिए शुभ होने वाली है। आपको कोई पसंद आएगा और आप भी उस तरफ ंजजतंबज हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो समय से ही अपने प्यार का इजहार कर दें। अगर आप अकेले हैं तो जनवरी-फरवरी के महीने में आपका वैवाहिक जीवन शुरू हो सकता है। ज्वजंससल यदि देखा जाए तो ंिउपसल, सवअम ंदक तमसंजपवदेीपच के लिहाज से साल 2022 शुरुआत से ही अच्छे संकेत दे रहा है।


ैजनकमदजे - स्मंतदमत

ैजनकमदजे के लिए यह पिछले साल के मुकाबले एक अच्छा वर्ष साबित हो सकता है। इस साल आपकी उमदजंस और चीलेपबंस मदमतहल काफ़ी ीपही समअमस पर रहेगी जो आपको ंबंकमउपब बवउचमजपजपवदे, ेचवतजे उममज, बव बनततपबनसंत ंबजपअपजपमे सभी में बहुत ही आगे रख सकती है। म्कनबंजपवद, मदहपदममतपदह, उमकपबंस से जुड़े ेजनकमदजे के लिए ये साल सपने सच करने वाला हो सकता है, बशर्ते मेहनत भरपूर हो। ैचवतजे चमतेवद इस साल अपने इतपहीज निजनतम को एक बढ़िया और मजबूत विनदकंजपवद देने में कामयाब रहेंगे। किसी नए बवनतेम में ंकउपेेपवद के लिए ंचचसल करना चाहते हैं या फिर बवउचमजपजपअम मगंउे के लिए बवंबीपदह ेजंतज करनी हों तो आप अपना वितउ 4ए 13ए 22ए 31 कंजमे को पिसस करके ेनइउपज करें और ेजनकल भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा। ैमस िेजनकल ेजंतज लेने के लिए भी ये तारीखें ंिअवतंइसम चतववअम हो सकती हैं। 


भ्मंसजी - ज्तंअमस 

सेहत के नज़रिए से इस वर्ष आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सेहत में सुधार के लिए आपको योगा व खाने पीने का ध्यान रखना चाहिए जिससें आपका स्वास्थ्य आगे भी ऐसे ही साथ दे। नवम्बर-दिसम्बर में किसी छोटी-मोटी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। इसलिए वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं। साल के पितेज ेपग उवदजीे में ीमंसजी में थोड़ा सा उतार-चढ़ाव रह सकता है, पर  ेमबवदक ींस िव िजीम लमंत सेहत में सुधार लाएगा। फ़ालतू जमदेपवद हो सकता है, जिस से बचके रहिएगा। उमकपजंजपवद - ीमंसजी ेनचचसमउमदजे आपके लिए कारगर सिद्ध हो सकते हैं। चाहे दोस्तों के साथ घूमने की बात हो, इनेपदमेे जवनत हो, मगंउ देने के लिए सफ़र करना हो या फिर चपसहतपउंहम जवनत, जतंअमस करना चवेपजपअम तमेनसजे के लिहाज़ से आपके लिए इस साल 80ः फा़यदेमंद लग रहा है। सेहत को बढ़िया बना के रखने में और यात्रा में आप अपनी तरफ़ से सजग रहेंगे। भाग्य का साथ तो इस साल आपके साथ बना हुआ रहेगा ही।



सक्सैस रेमेडी:- 

नित्य भगवान शिव की साधना और पंचाक्षरी मंत्र का जप करें। 

साथ ही 13 बुधवार जौ, सरसों, सात प्रकार का अनाज आदि दान करें। 

घर में तुलसी का पौधा और दूर्वा लगाकर हर दिन उसे जल से सिंचित करें।



Comments