आने वाला नया साल 2022 मूलांक 7 वालों के जीवन को किस और ले जाएगा? | SURESH SHRIMALI | GRAHON KA KHEL

छनउमतवसवहल ल्मंतसल त्ंेीपंिस

मूलांक 7 

 

आने वाला नया साल 2022 मूलांक 7 वालों के जीवन को किस और ले जाएगा? स्टूडेंट्स, बिज़नसमैन और जॉब क्लास लोगों को पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा सफलता मिलेगी या कम? स्पमि चंतजदमत और सवअम चंतजदमत क्या आपकी ज़िंदगी को बना पाएंगे खुशनुमा और सुखी?


नमस्कार दर्शकों मैं हूं सुरेश श्रीमाली आइए जानते हैं इस खास एपिसोड में कि दनउमतवसवहल 7 मूलांक वालों के लिए साल 2022 कैसा बताती है? आपका जन्म 7, 16, 25 की तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 7 है। अंक 7 के स्वामी ग्रह केतु होते हैं। आपको अधिक मज़ाक या छिछोरापन पसंद नहीं है। आप धीर, गंभीर प्रवृत्ति वाले और धार्मिक व्यक्तित्व वाले हैं। जिस ेनइरमबज या काम में आप रुचि लेते हैं, उसमें आप उंेजमत होकर ही मानते हैं।


ठनेपदमेे - ॅमंसजी 

ठनेपदमेे और ॅमंसजी के लिहाज़ से ये साल आपके लिए ंअमतंहम से ऊपर रहने वाला है। इस वर्ष आपका पिदंदबपंस ेजंजने पिछले वर्ष के मुकाबले बेहतर रहेगा। पिछले वर्ष जो आपकी स्थिति थी आमदनी अट्ठानी खर्चा रुपैया इस साल उसके ठीक उलट स्थिति रहेगी, खर्चे कम होंगे और धन की आवक बढ़ी हुई रहेगी। आपके द्वारा किसी को उधार दिया गया धन वापस मिलेगा, मार्केट में आपके संबंध और भी प्रगाढ़ होंगे। डमकपं, उमकपबंस, ैचवतजे ंबबमेेवतपमे, हंउपदह ।कअमदजनतम ्रवदमेए ज्वनतपेउए ।कअमतजपेपदहए ।मतवदंनजपबंस म्दहपदममतपदहए ।हतपबनसजनतम तमसंजमक इनेपदमेे वालों के इस साल वारे न्यारे हो सकते हैं। ठनेपदमेे चमतेवदंसे के लिए पिदंदबपंस मामलों में धन अर्जित करना आसान रहेगा। ैनबबमेे तंजम पिछले वर्ष के मुकाबले काफ़ी अच्छी रहेगी। ूमंसजी पदबतमंेम होगी और आपका चहुंओर शानदार पउचतमेेपवद बना रहेगा। ।जिमत उपक लमंत और ज्यादा चवेपजपअम तमेनसजे मिल सकते हैं। इस साल आपके द्वारा किए गए पदजमससपहमदज पदअमेजउमदज कई लोगों के लिए उदाहरण बन सकते हैं। ल्मंत मदकपदह में कोई बड़ा धोखा आपके साथ हो सकता है इसलिए पूरी तरह सतर्क और सजग रहिएगा। 


श्रवइ - च्तवमिेेपवद 

इस वर्ष आपके भाग्य का सितारा खूब चमक बिखेरेगा। आपके कई बिगड़े काम आसानी से बनते चले जाएंगे। 

ब्ंतममत के नज़रिए से आपके लिए लमंत ेजंतजपदह में ही चतवमिेेपवद परवान चढ़ने लगेगा। आपकी तारीफ़ और तरक्की होगी। जुलाई-अगस्त महीने के बाद कुछ विशेष फ़ायदा हो सकता है। इस वर्ष के आखिरी 3 महीनों में आप नौकरी बदलना चाहेंगे पर बाद में आपको लगेगा कि यह उचित नहीं है और आप इस तरह का कोई फैसला लेने से बच जाएंगे जो कि आपके निजनतम के लिए बढ़िया ही रहेगा। सितारों की गति के कारण कई बार ऐसा बवदनिेपवद होता है। च्ंतजदमतेीपच में इनेपदमेे करना हो या फिर अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर काम के बारे में सोच रहे हैं, तो फरवरी-मार्च के बाद शुरूआत करें। जिनके पास नौकरी नहीं हैं, उन्हें भी अक्टूबर-नवम्बर में मनचाही जगह पर काम करने का अच्छा बींदबम मिलेगा। साल के अंत के चंतजपबनसंत चमतपवक में किसी सरकारी कर्मचारी के साथ आप की अनबन हो सकती है, धैर्य से काम लें। इस वर्ष आप में अपनी ज़िम्मेदारियों को पूरा करने का एक अलग ही उत्साह देखने को मिलेगा। 



थ्ंउपसलए सवअम - त्मसंजपवदेीपच 

पारिवारिक जीवन, प्रेम और रिश्ते नाते की बात करें तो वर्ष के शुरुआती महीनों में परिवार में खुशियों का माहौल पैदा हो सकता है, जो कि जनवरी से जून तक अपना रंग दिखाता रहेगा। मन में उमंग और उत्साह रहेगा। डपक लमंत घर परिवार में मन-मुटाव की परिस्थिति आ सकती है, जिससे रिश्तों में टकराव अवश्यमभावी है, आपको स्थितियों को धैर्य से संभालना होगा। इस चमतपवक में परिवार का आपसी मेल-जोल कम होगा। वहीं अगर इस वर्ष प्रेम और विवाह की बात करें तो फरवरी, मई, नवम्बर और दिसम्बर महिने में प्रेम जीवन के लिए रास्ते आसानी से बन सकेंगे। आपको कोई पसंद कर सकता है और आप भी पदजमतमेजमक हो सकते हैं। अगर सामने वाला अपने प्यार का इज़हार करे तो आप हामी भरने में ज़रा भी टाइम ूंेजम मत कीजिएगा। व्अमतंसस ंिउपसल, सवअम ंदक तमसंजपवदेीपच के लिहाज़ से साल 2022 कतमंउे जतनम करने वाला सिद्ध हो सकता है। 


ैजनकमदजे - स्मंतदमत

करियर उन्नति के संकेत कर रहा है। ैजनकमदजे के लिए यह पिछले साल से ये साल एक बेहतर साल साबित हो सकता है। खेलों से जुड़े लोगों को इस साल अपने भविष्य को संवारने के लिए कई अहम अवसर मिल सकते हैं। किसी नए बवनतेम में ंकउपेेपवद के लिए ंचचसल करना चाहते हैं या फिर बवउचमजपजपअम मगंउे के लिए बवंबीपदह ेजंतज करनी हों तो आप अपना वितउ 7, 16, 25 तारीख को पिसस करके ेनइउपज करें और ेजनकल भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा। ैमस िेजनकल ेजंतज के लिए भी ये तारीखें ंिअवतंइसम रहेंगी। संदहनंहम, डनेपब, म्कनबंजपवदए मदहपदममतपदहए उमकपबंस से जुड़े ेजनकमदजे को अपनी कमियां दूर करके सुधार करने की गतिविधियों में पूरा पदजमतमेज रहेगा, जो आपकी ेजतमंउ में आजीवन पउचवतजंदज चतवअम होता रहेगा। इस साल आप ंबंकमउपब बवउचमजपजपवदेए ेचवतजे उममजए बव बनततपबनसंत ंबजपअपजपमे वगैरह में अगवानी कर सकते हैं जो जीवन भर के लिए आपके हौंसले को बुलंद करने वाला रहेगा। उमदजंससल और चीलेपबंससल आप काफ़ी पिज यह सकेंगे और बवदपिकमदबम समअमस पूरे वर्ष बढ़िया रहने के योग हैं। 


भ्मंसजी - ज्तंअमस 

साल 2022 में ीमंसजी के नज़रिए से और जतंअमसपदह में आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी।

सेहत के नज़रिए से इस वर्ष आपकी ीमंसजी नच जव उंता रहेगी। उमकपजंजपवद ंदक मगमतबपेम की आपकी आदत आपके हम उम्र लोगों के लिए मगंउचसम ेमज करेगी। छोटी-मोटी मोच, ेजतमेे को छोड़कर पूरा साल आपकी सेहत को हतममद ेपहदंस दे रहा है। वाहन सावधानी से चलाएं। साल के संेज ेपग उवदजीे में जतंअमसपदह में आपकी रूचि सरहद पर बसे गांवों की ओर हो सकती है। नवम्बर-दिसम्बर महिने में किसी यात्रा, तीर्थाटन या देशाटन में कुछ फ़ालतू जमदेपवद हो सकती है। यात्रा में आप अपनी तरफ़ से सजग रहेंगे। इस साल के यात्रा के संस्मरण आपके मानस पटल पर अमिट छाप छोड़ सकते हैं। ठनेपदमेे और मगंउे के लिए की जाने वाली जतंअमसपदह में आपको विजयश्री मिल सकती है बशर्ते कि आप घर से चंतमदजे की इसमेेपदहे लेकर निकलें। 




सक्सैस रेमेडी:-

गणेशजी की रोजाना पूजा करें।

प्रत्येक 4 माह में, किसी भी बुधवार के दिन, काला या सफेद कंबल, तिल का तेल और अनाज दान करें। 

घर के गमले में तुलसी के साथ शमी का पौधा जरूर लगाकर रखें।



Comments