14 दिसम्बर आज का राशिफल में जानेंगे मोक्षदा एकादशी के राशिअनूसार उपाय। क्या होगा आपकी राशि का हाल? | SURESH SHRIMALI | GRAHON KA KHEL
।।श्रीगणेशाय नमः।।
14 दिसम्बर मंगलवार
नमस्कार दर्शको!
14 दिसम्बर आज का राशिफल में जानेंगे मोक्षदा एकादशी के राशिअनूसार उपाय। क्या होगा आपकी राशि का हाल? साथ ही जानेंगे गुरु मंत्र उपाय में बॉस को इंप्रेस करने के लिए मोक्षदा एकादशी पर उपाय। तो 14 दिसम्बर आज का राशिफल देखने के लिए सैट रिमाइंडर बटन पर क्लिक करें। जिससे ठीक साढ़े सात बजे आप नोटीफिकेशन प्राप्त कर पाऐगे।
शुरूआत करते है आज के गुरुमंत्र से- बॉस को इंप्रेस करने के लिए मोक्षदा एकादशी पर करे यह उपाय।
अवेकनिंग मंत्रा में स्वागत है।
एक 6 साल का छोटा सा लडका अक्सर भगवान से मिलने की जिद किया करता था। उसे भगवान के बारे में कुछ भी पता नहीं था। वो भगवान के साथ एक समय कि रोटी बैठकर खाए। एक दिन उसने एक थैले में 4 से 5 रोटिया रखी और परमात्मा को ढूंढ़ने के लिए निकल पड़ा। तभी उसने देखा की एक नदी के तट पर एक बुजुर्ग माता बैठी हुई है, जिनकी आँखो में बहुत गजब की चमक थी, प्यार था, किसी कि तलाष थी। वो मासूम बालक बुजुर्ग माता के पास जा कर बैठ गया। अपने थैले में से रोटी निकाली और खाने लग गया। फिर उसे कुछ याद आया तो उसने अपना रोटी वाला हाथ बूढ़ी माता की और बढ़ाया और मुस्कुराके देखने लगा। बुजुर्ग माता ने रोटी ले ली। माता के झुर्रियों वाले चेहरे पे अजीब सी खुषी आ गई आँखो में खुषी के आँसू भी थे। जब माता ने रोटी खाली तो बच्चे ने एक और रोटी माता को दे दी। दोनों आपस में बहुत प्यार और स्नेह के पल बिताए। जब रात घिरने लगी तो बच्चा इजाजत लेकर घर कि और चलने लगा और वह बार-बार पीछे मुड़कर देखता तो पाता बुजुर्ग माता उसी की और देख रही होती है। बच्चा घर पहुँचा तो माँ ने अपने बेटे को जोर से गले लगा लिया। बच्चा बहुत खुष था। माँ ने उससे खुषी को कारण पूछा तो उसने कहा, माँ आज मैंने भगवान के साथ बैठकर रोटी खाई। लेकिन भगवान बहुत बूढे़ थे। उधर बुजुर्ग माता भी जब अपने घर पहुँची तो गाँव वालो ने देखा माता जी बहुत खुष है तो किसी ने उनके इतने खुष होने का कारण पूछा? तो माता जी बोली, मैं दो दिन से नदी के तट पर अकेली भूखी बैठी थी। और आज भगवान आए थे और उन्होंने मेरे साथ बैठकर रोटी खाई मुझे भी बहुत प्यार से खिलाई और जाते समय मुझे गले भी लगाया। भगवान बहुत ही मासूम है। बच्चे कि तरह दिखते है।
सीख - इस कहानी का अर्थ बहुत गहराई वाला है। वास्तव में बात सिर्फ इतनी है कि दोनो के दिलो में ईष्वर के लिए अगात सच्चा प्रेम था। और प्रभु ने दोनो को दोनो के लिए, दोनो में ही खुद को भेज दिया।
...........................
अवेकनिंग मंत्रा में स्वागत है।
रिश्ते और विष्वास दोनांे ही दोस्त है। रिष्ता रखो या न रखो पर विष्वास जरुर रखना क्योंकि जहां विष्वास होता है, वहां रिष्ते अपने आप पनप जाते है। एक बार एक सन्यासी पानी पर चलने कि तपस्या कर रहे थे। वो नदी के इस पार रहते थे और उस पार उनका एक भक्त परिवार रहता था। उस भक्त परिवार में से कोई न कोई गाय का दूध ले करके हर शाम वहाँ पहुँचता था। एक बार माँ ने बेटी से कहा की बिटिया पापा तो शहर गए हुए है तुम जाकर के गाय का दूध वहा पर पहुचा दो लेकिन बाबाजी से कहना कि बाबाजी बारिष हो सकती है नदी में पानी बढ जाएगा इसलिए मैं कल नहीं आ पाऊंगी। लडकी ने जाकरके बाबाजी को यह बात बताई तो बाबाजी ने कहा बेटा घबराओ मत मैं तुम्हे एक मंत्र देता हँू तुम पानी पर चलते चलते नदी पार करके यहा तक आ जाओगी अगली शाम मंे लडकी पहुची नदी के इस पार और उस पार जाने के लिए तैयार थी मंत्र याद किया और मंत्र पडते पडते चमत्कार हो गया पानी पर चलते चलते उस तरफ चली गई। बाबाजी यह देख करके चौंग गए। उनको लगा सिद्धी प्राप्त हो गई है, लडकी तो वापस चली गई। अब बाबाजी ने कोषिष करी पानी पर चलने कि वो जैसे ही पानी के पास गए पानी मैं पैर रखा बाबाजी डूब गए क्यांेकि बाबाजी को खुद के मंत्रो पर भरोसा नहीं था। लडकी ने विष्वास किया था।
सीख - विष्वास सबसे बड़ी चीज है, गरीब से गरीब आदमी भी अमीर बन सकता है अगर उसमें विष्वास है।
नमस्कार प्रिय साथियों मैं हूं सुरेश श्रीमाली आप देख रहे 14 दिसम्बर मंगलवार, मोक्षदा एकादशी का राशिफल। आज के राशिफल में मोक्षदा एकादशी के राशिअनूसार उपाय भी बताउगा।
18 दिसम्बर पुना, 19 दिसम्बर कोलकता, 25,26,29 व 30 दिसम्बर दुबई, 28 दिसम्बर अबूधाबी।
हर वर्ष की भाति हमने 2022 की राशिफल की बुक तैयार कि है जिसमें पुरे वर्ष का राशिअनूसार ब्योरा है जिसे प्राप्त करने के लिए सम्पर्क करे।
पंचाग-
आज रात्रि 11ः35 तक एकादशी तिथि फिर द्वादशी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन अश्विनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, परिध योग, सर्वाअमृत योग का साथ भी मिलेगा। अगर आपकी राशि मेष, कर्क, तुला, मकर है तो शश योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कंुभ है तो रूचक योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मेष राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नहीं है। वहीं दोपहर 03ः00 से 04ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा। सुबह 10ः34 से रात्रि 11ः35 तक स्वर्ग लोक की भद्रा रहेगी।
आज के गुरू मंत्र में जानेंगे- बॉस को इंप्रेस करने के लिए मोक्षदा एकादशी पर करे यह उपाय।
अंत में जानेंगे ऐस्ट्रो ज्ञान।
मेष राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।
आपके आइडियाज और प्लान्स की वजह से बिजनस में अतिरिक्त आय मिलने वाला दिन रहेगा। मार्केट में आपकी मान प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। जॉब के लिए नए सिरे से अपनी प्राथमिकताएं तय करने का दिन है। वर्कप्लेस पर अपनी योजनाओं को थोड़ा रोकें या उन पर फिर से विचार करें। अपने परिवार और निजी जीवन की जिम्मेदारियों को अनदेखा नहीं करेंगे। “जिम्मेदारियों को उठाने से क्यों घबराता है, जिंदगी में यही तो इंसान को हुनरबंद बनाता है।” स्वअम ंदक उंततपमक सपमि बेहतर रहेगी। आपके अटके हुए कार्य पूर्णता की और बढ़ सकते है। आप अपने किसी विशेष कार्य को पूरा करने में सफल रहेंगे। संबंधों को और अधिक मजबूत करने और उन्हें खास महत्व देने में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। युवा वर्ग अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए उचित प्रयास करेंगे। ैजनकमदजे कठिनाइयों से पार पाते हुए अपने फिल्ड में आगे बढ़ेंगे।
मोक्षदा एकादषी परः- सुख की प्राप्ति के लिए भगवान दामोदर को सिंदूर चढ़ाएं और ऊँ गोविंदाय नमः तथा ऊँ वामनाय नमः मंत्र का 11-11 बार जाप करें।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 12जी हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।
व्यवसाय में सुधार से भी राहत नहीं मिलेगी और नए क्षेत्रों में विस्तार के अवसर नहीं आएंगे। वर्कप्लेस पर परिस्थितियां अभी पूरी तरह अनुकूल नहीं है। नौकरी में अपने डर और चिंताओं को दूर करने के लिए अपने दिल के सबसे करीबी पर भरोसा करें। अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें वरना आप किसी साजिश या किसी प्रकार की गुप्त योजना के शिकार हो सकते हैं। उस से मुक्त होना भी मुश्किल होगा। सकारात्मक बने रहने के लिए अनुभवी व्यक्तियों तथा प्रकृति के सानिध्य में रहे। परिवार में उत्तेजित महसूस करेंगे क्योंकि कुछ भी आपके लिए सही नहीं लग रहा है। जीवनसाथी की आशाओं को पूरा करने के लिए आप स्पष्ट रूप से नहीं सोच पाएंगे। धन बढ़ोतरी के मार्ग में कठिनाईयों का सामना हो सकता है। “जिंदगी में असफलता और कठिनाईयों से मत घबराना, जीवन में असली मजबूती ऐसे लम्हों से ही आती है।” ैचवतजे चमतेवद जतंबा पर प्रेक्ट्सि करते समय चौटिल हो सकते है।
मोक्षदा एकादषी परः- धन की प्राप्ति के लिए भगवान दामोदर को कमल गट्टे चढ़ाएं और साथ ही भगवान विष्णु के त्रिविकरम और मधुसूदन स्वरूप का भी स्मरण करें।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 11जी हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से मिलेगी खुशखबरी।
व्यवसायिक स्थल पर किसी कर्मचारी द्वारा कुछ विघ्न और बाधाएं उत्पन्न की जा सकती है। हालांकि आप समस्याओं का निवारण करने में सक्षम रहेंगे। सिर्फ आपको अपने क्रोध और अति आत्मविश्वास पर कंट्रोल करना आवश्यक है। व्यापार में किसी योजना के आगे बढ़ जाने से थोड़ा दबाव कम हो सकता है। किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए दिन शुभ है। वर्कस्पेस पर दिन अच्छा रहेगा। नौकरी में आपको कुछ मामलों में अधिकारियों से रियायत मिल सकती है। परिवार में आपकी सलाह बहुतों के काम आएगी इसलिए अपनी बात कहने में झिझक न करें। जीवनसाथी की घर के किसी काम में खुले दिल से मदद करें। घरेलु मामलों में दिन आपके खर्चों में बढ़ोतरी करवाएगा। पैसों पर ही ध्यान देने की वजह से जरूरी बातें जाने अनजाने में नजरअंदाज हो सकती है। करीबी लोगों की नाराजगी रहेगी। ैजनकमदजे के लिए दिन शानदार रहेगा उनको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
मोक्षदा एकादषी परः- अपना पराक्रम बढ़ाने के लिए भगवान दामोदर को दो तुलसी पत्र चढ़ाएं और ऊँ माधवाय नमः तथा ऊँ नारायणाय नमः मंत्र का एक-एक बार जाप करें।
कर्क राशि
चन्द्रमा 10जी हाउस में रहेगा जिससे होगी राजनितिक उन्नति।
आपके लिए दिन प्रोफेशनल तौर पर काफी अच्छा साबित हो सकता है। व्यापार में महवपूर्ण निर्णय लेने के लिए अच्छा दिन है। नौकरी में आपके सकारात्मक दृष्टिकोण के कारण आप हर परिस्थिति को अनुकूल करने में सफल होंगे। वर्कस्पेस पर कोई महत्त्वपूर्ण काम आपके हक और कमाई में इजाफा करवा सकता है। परिवारजनों के साथ खुशियों भरा दिन रहेगा। संतान की ओर पूरा ध्यान देंगे। दाम्पत्य जीवन में थोड़ी मनमुटाव की स्थिति बन सकती है। स्वअम ंदक उंततपमक सपमि में चल रही गलतफहमियों का निवारण होगा। और संबंध पुनः मधुर हो जाएंगे। ैजनकमदजे अपने कर्म में जुटे रहेंगे जिससे वो अपने जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे। गलत खानपान के कारण पेट खराब रह सकता है। संयमित आहार ले।
मोक्षदा एकादषी परः- पारिवारिक समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए भगवान दामोदर को दही-चीनी का भोग लगाएं और भगवान विष्णु के केशव तथा श्रीधर स्वरूप का स्मरण करें।
सिंह राशि
चन्द्रमा 9जी हाउस में रहेगा जिससे ज्ञान में होगी वृद्धि।
बिजनस में जो भी आप पाना चाहते हैं वह अवश्य मिलेगा, आपमें योग्यता की कोई कमी नहीं है, केवल प्रयास करने की आवश्यकता है। नौकरी में अपने सहकर्मियों को उनके विचार प्रकट करने से ना रोकें। वर्कस्पेस पर आर्थिक लाभ की स्थितियां बनाने वाला दिन है। आपके लिए कुछ साझेदारी के नए प्रस्ताव भी मिल सकते हैं। परिवार में अपने काम और रिश्तों के प्रति समर्पण दिखाना होगा। “समर्पण ही जीवन में सफलता का मार्ग प्रषस्त करता है।” इससे आपको भविष्य में काफी सहायता मिलेगी। दाम्पत्य जीवन में प्यार और विश्वास की कमी न होने दें। स्वअम ंदक सपमि चंतजदमत के साथ आप मशगूल रहेंगे। तरक्की के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होगी। अभी समय से प्रयासरत किसी कार्य में उचित सफलता मिलने वाली है। आर्थिक स्थिति बेहतरीन सुधार होगा। लाभदायक यात्राओं के भी योग बनेंगे और उनके द्वारा उचित अवसर की प्राप्ति भी होगी। घर में कोई मांगलिक कार्य संबंधी योजनाएं भी बनेंगे। ैजनकमदजे स्टडी में कोई भी निर्णय लेने से पहले, बड़ों की सलाह अवश्य लें।
मोक्षदा एकादषी परः- प्यार में सफलता पाने के लिए भगवान दामोदर को रोली-अक्षत का तिलक लगाएं और ऊँ पद्मानाभय नमः तथा ऊँ हृषिकेषाय नमः मंत्र का पांच-पांच बार जाप करें।
कन्या राशि
चन्द्रमा 8जी हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे।
व्यवसाय में पहले की गई गलती के कारण किसी तरह की समस्या से निपटना होगा। मार्केट में जाने-अंजाने में की गई सही बात भी आपके लिए गलत सिद्ध हो सकती है, वाणी पर नियंत्रण रखें। “मधुर वचन बोलना दान के समान है, मधुर बोलने में कैसी गरीबी।” नौकरी मैं भी अपने काम के प्रति लापरवाही करना उच्च अधिकारियो को नाराज कर सकता है। वर्कस्पेस पर वाद-विवाद से बचें। नौकरी में सोच-समझकर कार्य व्यवहार करें। संतान की तबियत खराब होने से आप और आपके जीवनसाथी थोड़े परेशान रह सकते हैं। जीवनसाथी के दृष्टिकोण को अच्छे से समझने की आवश्यकता है। आपका पारिवारिक आचार व्यवहार तनावपूर्ण और अप्रिय होगा। घर के वातावरण को अनुशासित बनाकर रखना आवश्यक है। पैसे संबंधी उधारी लेने या देने से परहेज करें क्योंकि नुकसान होने जैसी स्थिति भी बन रही है। ैजनकमदजे अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए उत्साहित नजर नहीं आएंगे। आपका स्वास्थ्य चिंता का कारण होगा। किडनी संबंधित तकलीफ होने की आशंका रहेगी।
मोक्षदा एकादषी परः- अच्छे स्वास्थ्य के लिये भगवान दामोदर को हरे मूंग चढ़ाएं और भगवान विष्णु के गोविंद और माधव स्वरूप का स्मरण करें।
आज का गुरूमंत्र-
बॉस को इंप्रेस करने के लिए मोक्षदा एकादशी पर करे यह उपाय।
काफी मेहनत के बाद भी बॉस से है परेषान तो काले रंग की हल्दी और कुमकुम को मिला लें। इसमें आंवले का रस डाले। अब इससे तिलक कर ऑफिस जाए और प्रतिदिन बॉस से मिले वह आपसे इंप्रेस हो जाएगा।
तुला राशि
चन्द्रमा 7जी हाउस में रहेगे जिससे बिजनस प्रोजेक्ट से होगा लाभ।
बिजनस में अपनी बातों या विचारों में अड़ियल न हों, नहीं तो आपके अड़ियल स्वभाव के कारण आप अपना नुकसान कर सकते हैं हालांकि आप खुद को थोड़ा बदलने का प्रयास भी करेंगे। “आपका व्यवहार आपका व्यक्तित्व दर्षाता है।” कार्यक्षेत्र में दिन आपके लिए सहयोग और समर्थन का रह सकता है। आपको अपने आसपास के लोगों या टीम के सदस्यों से काफी मदद मिल सकती है। नौकरी में आपके आइडियाज बहुत सराहनीय रहेंगे किन्तु उन्हें थोड़ा प्रैक्टिकल बनाने की भी आवश्यकता है। रिश्तों में भी दूसरों का नजरिया देखने का प्रयास करें तभी कोई मसला हल होगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। शत्रुओं पर विजय हासिल करवा सकता है। ैचवतजे चमतेवद मौसम को ध्यान में रखते हुए अपनी डाइट में चैंज करें।
मोक्षदा एकादषी परः- सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए भगवान दामोदर को अबीर चढ़ाएं और ऊँ त्रिविकरमाय नमः तथा ऊँ मधुसूदनाय नमः मंत्र का दो-दो बार जाप करें।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 6जी हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से मिलेगा छुटकारा।
इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपकी व्यवसाय संबंधी गतिविधियों सीक्रेट रहे। वरना कोई व्यक्ति इसका दुरुपयोग करके आपको नुकसान पहुंचा सकता है। दोपहर बाद बिजनस में मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े लोग ऑनलाइन काफी व्यस्त रह सकते हैं। आश्चर्यजनक वित्तीय लाभ के योग है। नौकरीपेशा व्यक्तियों को ऑफिस में मन मुताबिक परिवर्तन मिलने से राहत मिलेगी। वर्कस्पेस पर नए संपर्क बनेंगे जो लाभकारी होंगे। नौकरी और पेशेवर जीवन के बारे में उत्साहजनक बातें सुनेंगे साथ ही जो लोग प्यार में हैं, वे अपने रिश्ते को अंतिम रूप दे सकते हैं। ैजनकमदजे भ्ंतक ूवता करेंगे और सीखना जारी रखेंगे, जिससे उन्हें अपने भविष्य को संवारने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आप स्वस्थ रहेंगे लेकिन शरीर में कुछ दर्द बना रहेगा।
मोक्षदा एकादषी परः- हर प्रकार से अपनी सुरक्षा के लिए भगवान दामोदर को लाल चंदन चढ़ाएं और भगवान विष्णु के वामन और नारायण स्वरूप का स्मरण करें।
धनु राशि
चन्द्रमा 5जी हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेट्स की पढाई में आऐगा निखार।
बिजनस में आपके लिए पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का दिन है। व्यवसाय तथा व्यक्तिगत कार्यों में व्यस्तता रहेगी। वर्कस्पेस पर आपका साहस काफी ऊंचा रहने वाला है। इसके चलते आप बिना किसी ज्यादा परेशानी के परिस्थितियों पर नियंत्रण पा सकते हैं। नौकरी में यदि किसी के लिए मन में कड़वाहट हो तो उसे माफ जरूर करें। “सक्ष्मात् सर्वेषों कार्यसिद्धिभर्वति। अर्थात्ः- क्षमा करने से सभी कार्य में सफलता मिलती है।” आपकी सेहत बेहतर होगी और आपके कर्म अच्छे होंगे। परिवार में व्यर्थ चिंता न करें, परिस्थिति जल्द ही अनुकूल हो जाएगी। दाम्पत्य जीवन में प्रेम का भाव रखेंगे, इससे आपको लाभ होगा। घर के वातावरण को अनुशासित बनाकर रखने के लिए समय निकालना आवश्यक है। स्वअम ंदक सपमि चंतजदमत के साथ कुछ अलगाव होने जैसी स्थिति भी बन सकती है। स्टडी के लिए पूर्व में की गई कोषिषे स्टूडेंट्स को सार्थक परिणाम देंगे। कब्ज, गैस आदि की समस्या रह सकती हैं। अपने उचित जांच करवाएं।
मोक्षदा एकादषी परः- सौभाग्य की प्राप्ति के लिए भगवान दामोदर को दो हल्दी की गांठ चढ़ाएं और ऊँ केशवाय नमः तथा ऊँ श्रीधराय नमः मंत्र का सात-सात बार जाप करें।
मकर राशि
चन्द्रमा 4जी हाउस में रहेगें जिससे मॉ की सेहत हो सकती है खराब।
आपकी वाणी और आपके तोल-मोल के बोल की वजह से आपको बिजनस में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। “अग्निदाहादपि विषिष्टं वाक्पारूष्यम्। अर्थात्ः- वाणी में कठोरता अग्निदाह से भी बढ़कर है।” वर्कस्पेस पर आपकी मेहनत और लगन में कमी रहेगी। आध्यात्मिक विश्वास क्षीण रहेगा। व्यर्थ की यात्रा करनी पड़ सकती है। अपने विचारों को सुलझाने के लिए ध्यान, योग और प्राणायाम के लिए समय निकालें। पारिवारिक मामले में अपने गुस्से पर काबू रखें क्योंकि बड़ा झगड़ा हो सकता है। स्वअम ंदक उंततपमक सपमि में कुुछ परिर्वतन आ सकते है किसी गलतफहमी की वजह से संबंधों में दरार आ सकती है। अकारण ही मन में उदासी महसूस होगी। बच्चों को अधिक अधिक सुख सुविधाएं देने की अपेक्षा होने संयमित जीवन व्यतीत करना सिखाने की आवश्यकता है। यह समय लापरवाही की वजह उचित फैसले लेने का है। ैजनकमदजे कमजोर और अस्वस्थ महसूस करेंगे। स्वस्थ रहने के लिए स्वस्थवर्धक भोजन खाने की आवश्यकता है।
मोक्षदा एकादषी परः- अपने बिजनस की सफलता के लिए भगवान दामोदर को नीले रंग के 5 फूल चढ़ाएं और भगवान विष्णु के पद्मानाभ तथा केशव स्वरूप का स्मरण करें।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 3तक हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।
बिजनस में पैसो से जुड़ी कुछ समस्याएं दूर होने से आपकी चिंता में कमी आएगी। मार्केट से अटका धन प्राप्त होने से व्यवसाय में लाभ होगा। जॉब में किसी भी जगह की गैरजरूरी यात्रा फिलहाल अवॉइड करनी चाहिए। कार्यक्षेत्र में कार्य पूर्ण होने के प्रबल आसार हैं। परिवार के सदस्यों के प्यार का आनंद लेंगे। दाम्पत्य जीवन में प्यार के लिए समय का आनंद लें और संवेदनशील चर्चाओं में न उलझें। प्रॉपर्टी रिलेटेड मामलों में राहत महसूस होगी। योजनाओं पर ठीक से काम न होने से खुद के प्रति नाराजगी महसूस होगी। खुद के साथ संयम रखना होगा। काम का श्रेय पाने के साथ आमदनी कैसे बढ़ाई जाए इस बात पर ध्यान देना होगा। युवाओं को रिलेशनशिप के प्रति चिंता महसूस हो सकती है। ब्वउचमजपजपअम ेजनकमदजे को अगर एग्जाम में सफलता पानी हैं, तो उन्हें अपनी स्टडी पर ध्यान केंद्रित करना होगा। “षिक्षा वह नींव है जिस पर हम अपने भविष्य का निर्माण करते है।” स्वास्थ्य अच्छा रहने से सुख और आनंद की अनुभूति होगी।
मोक्षदा एकादषी परः- किसी भी काम में लाभ सुनिश्चित करने के लिये घर में लोबान से धूप करें और ऊँ हृषिकेषाय नमः तथा ऊँ श्रीधराय नमः मंत्र का एक-एक बार जाप करें।
मीन राशि
चन्द्रमा 2दक हाउस में रहेगे जिससे पैतृक-सम्पति के मामले सुलझेगे।
बिजनस में आपके लिए अच्छे परिणाम पाने के लिए थोड़ी एक्स्ट्रा एफर्ट्स करने का दिन है। बिजनेस शुरू करने के लिए आर्थिक मदद या लोन मिल सकता है। नौकरी में अपनी योग्यता पर विश्वास रखना होगा। वर्कस्पेस पर आपकी मेहनत का फल आपको जल्द ही मिलेगा। परिवार में यदि किसी की बात या व्यवहार से आपको ठेस पहुंची है तो उसके कारण अपने आप को दोषी न समझें और उस व्यक्ति को माफ करने का प्रयास करें। “माफ करना और शांत रहना सीखों, ऐसी ताकत बन जाओगे कि पहाड़ भी रास्ता देंगे।” अपने जीवन साथी के लिए आपको समय निकालने की आवश्यकता है, इससे आप में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। महत्वपूर्ण लोगों से जुड़े रहने की कोशिश करें। पार्टनर की हर एक जिद के सामने झुकने से नुकसान हो सकता है। ैजनकमदजे के उन्नति और तरक्की के योग बनने की संभावना बन रही हैं। कफ और सर्दी संबंधित तकलीफ हो सकती है।
मोक्षदा एकादषी परः- अपने अन्दर पॉजिटिविटी बढ़ाने के लिये भगवान दामोदर को 11 पीले फूल चढ़ाएं और भगवान विष्णु के गोविंद और माधव स्वरूप का स्मरण करें।
एस्ट्रो ज्ञान
मेष, मिथुन, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
तुला, वृश्चिक, धनु, कुंभ, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
वृषभ, कन्या, मकर राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप दें। मंगल के मंत्र ऊँ क्रां क्रीं क्रों सः भोमाय नमः मंत्र का जाप करे।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment