क्या 2021 की तरह इस बार भी आपको अधिकतर मामलों में निराशा मिलेगी या फिर आपके जीवन में साल 2022 सारी खुशियां लेकर आएगा | SURESH SHIMALI | GRAHON KA KHEL

 छनउमतवसवहल ल्मंतसल त्ंेीपंिस

मूलांक 2


क्या 2021 की तरह इस बार भी आपको अधिकतर मामलों में निराशा मिलेगी या फिर आपके जीवन में साल 2022 सारी खुशियां लेकर आएगा? आपके सपने साल 2022 में सच होंगे या नहीं? स्टूडेंट्स को उनके मििवतजे के  हिसाब की ेनबबमेे प्राप्त हो सकेगी या नहीं?

नमस्कार दर्शकों मैं हूं सुरेश श्रीमाली आइए जानते हैं, इस खास एपिसोड में कि दनउमतवसवहल 2 वालों के लिए 2022 कैसा बताती है? 2, 11, 20 और 29 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होता है। न्यूमैरोलॉजी में नंबर 2 का त्नसपदह प्लेनेट चन्द्रमा है। जिस प्रकार सूर्य चमक ओझ का प्रतीक हैं तो चन्द्रमा शीतलता है, शांत स्वभाव हैं और कवि प्रवृति का है। ठंेपबंससल अंक शास्त्र में मूलांक 2 वालों को ंजजतंबजपअम चमतेवदंसपजल बताया गया है। इस साल आपकी चमतेवदंसपजल में वाकई में वो जादुई अट्रैक्शन बना रहेगा। पिछले वर्ष 2021 की तुलना में यह साल आपके लिए काफ़ी बेहतर रहेगा। 

 

ठनेपदमेे - ॅमंसजी 

ठनेपदमेे और ॅमंसजी के लिहाज़ से ये साल आपके लिए ंअमतंहम रहने वाला है। हालांकि साल की शुरुआत उत्साहजनक ही रहेगी पर ये वर्ष पिदंदबपंससल आपको जहां पितेज ींस िमें कुछ पीछे धकेल सकता है वहीं ेमबवदक ींस िकुछ अच्छी कमंसे और कुछ अच्छे चतवपिजे दिलाकर फिर से तिवदज विवज पर ले आएगा। डंदनंिबजनतपदह, उमकपं, मगचवतज पउचवतज ेजतमंउे वालों की ्रमंस इमेज रहेंगी। आपके बढ़िया बवदजंबजे और इनेपदमेे की तमचनजंजपवद ही इस साल आपके चसने चवपदजे चतवअम होंगे। ठनेपदमेे में मार्च, अप्रैल और सितम्बर महिनें में ंिबम होने वाले कवूदे को आप अपने ादवूसमकहम और कववत से नचे बनाने का भरसक प्रयास करेंगे और नुकसान से निकल कर फ़ायदे की स्थिति में पहुंच सकेंगे। व्इेजंबसमे के बावजूद काम में आपका उत्साह बना रहेगा। प्दअमेजउमदज में सावधानी और किफ़ायत आपको आपकी स्ट्रीम में बहुत आगे ले जा सकती है और ूमसस - ूमंसजील बना सकती है। जुलाई-अक्टूबर के अलावा पूरे वर्ष में ैींतम उंतामज में पदअमेजउमदज से चतवपिज मिलने के संकेत हैं।


श्रवइ - च्तवमिेेपवद 

करियर, रोज़गार के लिए ये साल औसत से बेहतर रहने वाला है। अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर काम के बारे में सोच रहे हैं, तो इन 2ए 11ए 20 और 29 तारीख को शुरूआत करें। भाग्य से अधिक पुरुषार्थ के बल पर आपके काम बनेंगे। थ्तमम स्ंदबमते, ेमस िमउचसवलमक, रवइ बसंेे, इनेपदमेे चमतेवदंसे अपने मगचमतपमदबम और ींतक ूवता से इस साल ंअमतंहम ेनबबमेे पा सकेंगे। आपका हरेक काम को करने का पहलवान वाला मिट्टी पकड़ माद्दा काम-धंधे में आपको मुसीबतों से उबारने में मददगार बनेगा। आप अपनी ेींतच सोच और नपे-तुले नज़रिए से काम की ुनंसपजल को इमेज बनाने में लगे रहेंगे। इस साल आप च्मतवितउंदबम तो हो सकता है इमेज ना दे पाएं पर फिर कई मायनों में उंतामज, वििपबम, ूवता चसंबम ंदक पिमसक में रनदपवते और ेमदपवते को पउचतमेे ज़रूर कर पाएंगे। चतवपिज के बींदबमे को आप भुना लेंगे। अप्रैल-मई और सितम्बर-अक्टूबर में आपके च्तवउवजपवद, पदबतमउमदज या ीपमतंतबील की बात करें तो आशा अमरधन है यानि ीवचम वित इमेज आपको ंिअवतंइसम तमेनसजे मिल सकते हैं।



थ्ंउपसल सवअम - त्मसंजपवदेीपच 

पारिवारिक जीवन की दृष्टि से यह साल उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आपका प्रभाव रहेगा और आप सबको साथ लेकर चल पाने में बंचंइसम रहेंगे। आपकी बात का चवेपजपअम पउचतमेेपवद भी रहेगा। डपक लमंत कोई नया साथी आपके जीवन में आ सकता है, जिससे आपका ध्यान बाहर जाएगा, ये सब आपकी उंततपमक सपमि के लिए दमहंजपअपजल बनाएगा, इससे परिवार में अचानक वाद-विवाद की कोई स्थिति खड़ी हो सकती है, अन्यथा वैवाहिक जीवन में आपसी रिश्ते मधुर बने रहेंगे। सतर्क रहें जनाब। भाई-बहनों, कुटुंबजनों के साथ निकटता रहेगी। एक दूसरे के काम आएंगे। प्रेम संबंधों के लिए फरवरी-मार्च बींससमदहपदह है, इसलिए बहुत उंजनतपजल से काम लेने की ज़रूरत होगी। थ्ंउपसल सपमि के लिहाज़ से इस साल ज़िन्दगी नया मोड़ ले सकती है, रिश्तों में आपसी समझ और पारदर्शिता से इसे आप अपने ंिअवनत में कर सकते हैं।


ैजनकमदजे - स्मंतदमत

ळमदमतंस ेजनकपमे के लिहाज़ से साल ठीक है। डंतबी - ।चतपस में इवंतके के लिए चतमचंतंजपवद करने की बजाय श्रंदनंतल - थ्मइतनंतल में ही मगंउे हैं, ये मान के चलें और मेहनत करें तो तमेनसजे इमेज दे सकेंगे। डपक लमंत ीमंसजी पेेनमे ेजनकपमे में विघ्न-बाधाएं ला सकते हैं, पर बवउचमजपजपअम मगंउे में ेनबबमेे के भी प्रबल योग हैं। म्कनबंजपवद, डमकपबंस, म्दहपदममतपदह ेजनकमदजे के लिए ये साल सफलता के लिए भरपूर मेहनत मांगेगा। ैचवतजे से जुड़े लोग बंतममत को परवान चढ़ा सकेंगे। किसी नए बवनतेम में ंकउपेेपवद के लिए ंचचसल करना चाहते हैं या फिर बवउचमजपजपअम मगंउे के लिए बवंबीपदह ेजंतज करनी हों तो आप अपना वितउ 11ए 20 और 29 तारीख को पिसस करके ेनइउपज करें और ेजनकल भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा। ैमस िेजनकल ेजंतज लेने के लिए भी ये तारीखें ंिअवतंइसम सिद्ध हो सकती हैं। इस साल आपकी पदजमससमबजनंसपजल काफ़ी ीपही समअमस पर रहेगी जो आपको लगभग हर ंतमं में मगजतं वतकपदंतल ेवनदक बनाए रखेगी, पर दोस्त ींतक ूवता और सनबा ंिबजवत भी अपनी पउचवतजंदबम का दखल बनाए रखेंगे, तो कर्मवीर बनकर आगे बढ़ते रहिएगा। 


भ्मंसजी - ज्तंअमस 

ल्मंत ेजंतजपदह में छोटे-भाई बहनों को आपकी ज़रूरत होगी, आप उनकी ीमसच के लिए तैयार रहेंगे। इस वर्ष माता-पिता का भी पूर्ण सहयोग आपको प्राप्त होगा, लेकिन आपको उनकी सेहत का भरपूर ख्याल रखना होगा। नवम्बर-दिसम्बर में आप सभी परिवार वाले बाहर कहीं घूमने जा सकते हैं जिससे सभी को बहुत खुशी होगी। डपक लमंत अचानक वाहन के तीव्र गति से चलाने से दुर्घटना के संकेत बन रहे हैं इसलिए बहुत ही सावधानी से वाहन चलाएं। अचानक पेट से जुड़ी समस्या भी आपको परेशान कर सकती हैं। भ्मंसजी के नज़रिए से मई और अक्टूबर का महिना थोड़ा परेशान करने वाला हो सकता है। साल के दूसरे भाग तक पउउनदपजल में सुधार होगा और पिजदमेे बढ़िया रहेगी। ंअमतंहम निकालें तो ीमंसजी की दृष्टि से ये साल पिजिल - पिजिल कहा जा सकता है। नौकरी कर रहे लोगों की इस वर्ष ंइतवंक जवनत हो सकता है। आपका जीवनसाथी के साथ भी विदेश यात्रा का योग बना हुआ है। ।सस जीम अमतल इमेज वित जीपे लमंत.




सक्सैस रेमेडी:- 

प्रत्येक सोमवार बबूल के पेड़ की जड़ में दूध डालें। 

साथ ही पंचधातु से बने शिवलिंग की पूजा करें और ऊँ सोम सोमाय नमः मंत्र का रुद्राक्ष की माला से जप करें। 

संभव हो तो चांदी के गिलास से पानी पीएं।  



Comments