10 November 2022 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
पंचाग :-
आज शाम 06:32 तक द्वितीया तिथि फिर तृतीया तिथि रहेगी। आज पुरे दिन रोहिणी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मीनारायण योग, परिध योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृषभ राशि में रहेगे। आज का शुभ समय दो है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा।
बुधादित्य और लक्ष्मीनारायण योग के बनने से Business में इच्छानुकूल परिवर्तन हो सकते है। नए निवेश की Planning बना रहे हैं, तो प्रातः 7:00 से 8:00 और शाम 5:00 से
6:00 करना आपके
लिए शुभफलदायी रहेगा। कार्यक्षेत्र में जटिल समस्याओं से आसानी से जूंझ लेंगे। दोपहर तक हालात तनावपूर्ण बने रहेंगे। आपको दूसरों द्वारा किए गए दोषों के लिए सुधारात्मक तरीके खोजने होंगे। मित्र सहयोग देंगे रक्तचाप व उदर विकार से परेशान हो सकते हैं। पारिवारिक स्थिति अनुकूल होगी। खान-पान में संयम रखें। माँ का स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा। Students को सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।
वासी योग के बनने से Business में अपने सहयोग देंगे, चिंता दूर होगी, मन प्रसन्न होगा। लाभ मिलेगा, नए अवसर मिलेंगे। काम में मन लगा सकेंगे। Workspace पर प्रयास व सतर्कता से कार्य में सफलता मिलेगी। नौकरी के मोर्चे पर एक नए Assignment पर काम करना शुरू कर सकते हैं। परिवार में आप अपने संपत्ति के Documents को संजो कर रख सकते हैं। वैवाहिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा। Students अपनी Study में
Concentrate आसानी से कर पाएंगे। किसी भी लोहे की वस्तु को बहुत सावधानी से काम लें।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढ़ेंगे खर्च रहे सावधान।
Business
में
परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। नकारात्मक विचार आपको परेशान करेंगे। कामकाज में असफलता मिलने के योग हैं, जिससे दिन मिलाजुला यानी मिश्रित फलदायी रहेगा। नौकरी में प्रशासनिक अधिकारियों के लिए ये दिन अशुभ रह सकता है। पदौन्नती में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कार्यक्षेत्र में जिनसे सीधा सरोकार नहीं होगा वो खबरें भी हैरान करेंगी। पारिवारिक कलह से दूरी बनाएं रखें, परिवार में अधिकतर मौन रहें। आपका काम बिना बाधा के आसानी से आगे नहीं बढ़ेगा। जीवनसाथी के बीमार पड़ने की संभावना है। Students Study में किसी Topics को लेकर असमंजस में पाएंगे। मांसपेशियों का दर्द कष्ट दे सकता है।
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Profit से
होगा लाभ।
बुधादित्य योग के बनने से Business में नए संबंध बनेंगे जो भविष्य में लाभदायक रहेंगे। सुख-समृद्धि बढ़ेगी। नौकरी में आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा होगा। Workspace पर कार्य में सफलता की प्रबल संभावना है। बढ़े हुए खर्च के बावजूद आप चिंतित नहीं होंगे। आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामान्य रूप से आगे बढ़ेगा। छोटे भाई-बहन का उदासीन रवैया आपको परेशान करेगा। आप अपने माता-पिता के कारण लाभ कमाएंगे। Sports
Person अपने Field में चुस्त रहेंगे। स्वास्थ्य का पाया मजबूत रहेगा लेकिन फिर भी आप सतर्क रहें।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे होगी राजनितिक उन्नति।
बुधादित्य और लक्ष्मीनारायण योग के बनने से व्यापार में मनोनुकूल लाभ होगा, नई योजनाएं बनेंगी। लेकिन साथ ही नौकरी में कार्य भार बढ़ सकता है पर उन्नति की प्राप्ति भी होगी। Workspace पर दोपहर खत्म होने तक आपका कोई सामान्य काम आपको कुछ परेशान कर सकता है। अपशब्द और क्रोध पर काबु रखें। जीवनसाथी के सहयोग से कार्य पूर्ण होंगे। आपके वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में सुख रहेगा। Students की सेहत तन्दुरूस्त बनी रहेंगी जिससे वो अपने Field में ध्यान दे पाएंगे। आपको अपनी दवा को ठीक से लेना चाहिए और सभी निर्देशों का पालन करना चाहिए।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे बढेगा Knowledge।
एकाग्रता और दक्षता के साथ अपने Online Business में अच्छा कर सकेंगे। Workspace पर आप अपने काम करने के बारे में बहुत उत्साही महसूस करेंगे। आप और आपके जीवनसाथी किसी भी मामले पर आंख बंद करके नहीं बैठे हैं, यानि आप सजग हैं। आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा। यदि आपका Love
Partner बीमार
था, तो वह शाम तक ठीक होने लगेंगे। लेकिन Students का Schedule Disturbed हो सकता है। सेहत के मामले में ग्रह आपके पक्ष में रहेंगे।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे।
सितारो का पक्ष में न होने का परिणाम यह रहेगा कि Business में नई योजनाएं तो बन सकती हैं, पर किसी कारण वश Partner की
सहमति नहीं
मिलेगी। ऊल-जुलूल विचार मन को अशांत कर सकते हैं। काम के अत्यधिक बोझ का सामना करना पड़ेगा। आपका मन पुनः Office से
Work करने का
करेगा। नौकरीपेशा लोगों का काम भी बढ़ सकता है। मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी। परिवार की प्रतिष्ठा में कमी आएगी। Love Life से दिन भर तनावग्रस्त रहेंगे। Exam Dates Postponed होने से Competitive
Exam की तैयारी
कर प्रतिभागी चिंतित रहेंगे। स्वास्थ्य की समस्या बेचैन करेगी। सेहत के मामले में खान-पान में संयम रखें।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business में आऐगी तेजी।
सुनफा और परिध योग के बनने से Partnership में Labor Dealership के Business में किए गए काम से लाभ मिलेगा। विरोधी और शत्रुओं का पक्ष कमजोर होगा। नौकरी में कुछ महत्वपूर्ण कार्य बनेंगे और शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। Workspace पर दैनिक कार्यों में प्रगति होगी। परिवार में सभी प्रकार की सुख शांति के संकेत हैं। आपका पुत्र कुछ आहत कर सकता है। Students अपने लंबित कार्यों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे। अपनी माँ की भावनात्मकता के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रख सकेंगे।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे बिमारी से छुटकारा मिलेगा।
Reselling
Business में
आय और मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, लाभ बढ़ेगा। Workspace पर सहयोग के साथ शुभ समाचार प्राप्त होगा। Senior And
Business में Partner से सकारात्मक खबर मिलेगी। सरकारी कारिंदे किसी जरूरी Meeting में शामिल हो सकते हैं। किसी प्रिय मित्र से मुलाकात होगी, मन प्रसन्न होगा। आपका जीवनसाथी आराम पहुंचाएगा। अन्य मुद्दों को सुलझाने में अपना समय बर्बाद न करें। Students घर से अपनी Study पर
ध्यान देंगे।
स्वास्थ्य के
मामले में
सावधानी बरतने
की जरूरत है।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।
व्यवसाय में चल रही समस्या दूर होगी। आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा। पूरा दिन ऊर्जावान और चुस्त महसूस करेंगे। Workspace पर परिश्रम से कार्य बनेंगे एवं दैनिक कार्य समय पर पूरा कर सकेंगे। मान-सम्मान व प्रभाव बढ़ेगा। पर्स या कोई महंगी चीज खोने की संभावना है, सतर्क रहें। दाम्पत्य जीवन में आपको अपनी आक्रामकता के साथ-साथ पूरी Personality पर भी काबू पाने की आवश्यकता है। Students की परिवार के साथ संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा करने की पूरी संभावना है। सेहत बढ़िया रहने के योग हैं।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
Constriction
Business में
दिन आपके
लिए भागदौड़
से भरा रहेगा। Business में रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना नहीं है। Workspace पर आपकी Authorities कम होने से आपकी सहकर्मियों के मध्य Position कम होगी। Problems झगड़ों को सुलझाने में Busy रहने की Possibilities है। सोचे हुए काम पूरे नहीं होंगे। कार्यक्षेत्र में हालात सामान्य नहीं रहेंगे। पारिवारिक जीवन की गाड़ी पटरी पर नहीं चलेगी। आपके लिए बेहतर होगा दिन को शांति और संयम से बिताएं। जीवनसाथी से प्रेम और तालमेल घटेगा। Competitive Exam की Dates Suddenly Declare होने
से Students भयभीत होकर नहीं, साक्षी भाव से स्थितियों को आकलन करना चाहिए। स्वास्थ्य को लेकर मेडिसन समय-समय पर लेते रहें।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन से मिलेगी खुशखबरी।
Comments
Post a Comment