13 November 2022 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
13 नवम्बर 2022 का राशिफल
-पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचाग :-
आज पुरे दिन पंचमी तिथि रहेगी। आज सुबह 10:17 तक आद्र्रा नक्षत्र फिर पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मी योग, साध्य योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मिथुन राशि में रहेगे। आज का शुभ समय
दो है। सुबह 10:15
से 12:15
बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 02:00
से 03:00
बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन से मिलेगी खुशखबरी।
Daily
Needs Business के बारे में सामान्य रूप से चिंतित और चिंतनशील रहेंगे। लेकिन दोपहर बाद आपकी चिंताएं धन के आगमन से दूर हो जाएगी। Workspace पर आप मुर्खों के साथ गंभीर मुद्दों पर चर्चा करने में अपना समय और कार्य बर्बाद कर सकते हैं। आप Sunday की शाम को अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक बढ़िया समय बिता सकते हैं। Students के लिए दिन मध्यम फलदायक रहेगा। आपको स्वास्थ्य समस्या विकसित होने या घायल होने की संभावना है। आपको परहेजी खाना, खाना चाहिए और कुछ व्यायाम करना चाहिए।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा।
Cosmetic
Products Business में अपने नियमित काम करने के लिए ऊर्जा से आप अपने Business को कम समय में नई ऊंचाईयों पर ले जाने में सफलता प्राप्त करेंगे। साध्य योग के बनने से Workspace पर आपका सकारात्मक दृष्टिकोण आपको अपने जीवन में काफी ले जाएगा। आप अपनी कार्यशैली से सभी को कायल करने में सफल होंगे। लेकिन आप फिर भी विरोधियों से सतर्क रहें। Career के क्षेत्रों में सफलता मिल सकती है। आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा। आपके माता-पिता या ससुराल वाले आपके लिए आशीर्वचन कहेंगे। Students अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। आपके स्वास्थ्य सितारे दुर्बलता और बीमारी का संकेत देते हैं।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।
Oil
And Chemical Business में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन आप पूरे आत्मविश्वास से अपने Business को पटरी पर लाने के प्रयास में जुटे रहेंगे। आपके Career व व्यवसाय की उन्नति बनी हुई रहेगी। सभी प्रकार की खुशहाली के संकेत हैं। आपकी कोई एक मूल्यवान वस्तु खोने की संभावना है। अपना सामान सावधानी से रखें। अपनी संतानों के साथ संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा करेंगें। वासी और सुनफा योग के बनने से Students चिंताओं को दूर करके कोशिशों को सफलता के मुकाम तक पहुंचा कर ही रहेंगे। आपको अपनी कार्यशैली के साथ-साथ अनुशासन सिद्ध करने का अवसर मिलेगा।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।
Business
में
आपके काम सामान्य गति से भी आगे नहीं बढ़ेंगे। कुछ कार्यों में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अपने महत्वपूर्ण कार्यों को स्थगित न करें अन्यथा आप अपने लिए एक जटिल स्थिति बना सकते हैं। Workspace
पर
काम से संबंधित परियोजनाओं के लिए दिन सामान्य नहीं होगा। आप कठोर और अप्रिय शब्द बोल सकते हैं जो आपके माता-पिता व जीवनसाथी के दिल को ठेस पहुंचा सकती है। पारिवारिक कलह में फंसने की संभावना है। Sports Person Power बढ़ाने के चक्कर में किसी गलत संगत में पड़ सकते है। सेहत को लेकर सतर्क हो जाएं।
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करे।
आप एक Online परियोजना पर अपना पैसा और समय लगा सकते हैं। किसी भी प्रकार के निवेश करने की Planning बना रहे हैं, तो प्रातः 10:15
से 12:15
और दोपहर 2:00 से 3:00 के मध्य करना आपके लिए शुभफलदायी रहेगा। एकाग्रता और दक्षता के साथ अपने पेशेवर Project पर काम कर पाएंगे। आप अपने Workspace पर सहकर्मियों और उच्च स्तर अधिकारियों का विश्वास जीतने में सफल होंगे। घर के मोर्चे पर अव्यवस्था और गड़बड़ होगी। आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा। Competitive Students आलस्य का त्याग करते हुए अपने Field में बेहतर करने में जूटे रहेंगे। मौसम परिवर्तन को लेकर सेहत के मामले में सतर्क रहें।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे Job में होगा Promotion।
साध्य, सुनफा और वासी योग के बनने से Beauty And Garments Business में बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। आय में वृद्धि होगी। निवेश शुभ रहेगा। भाग्य का साथ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा। Share Market And Mutual Fund में सोच-समझकर हाथ डालें। जल्दबाजी न करें। समय अनुकूल है। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। प्रसन्नता रहेगी। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। रोजगार प्राप्ति सहज ही होगी। किसी बड़ी समस्या का हल प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी। दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। अपनी माँ का भावनात्मक साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रख सकेंगे।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social
Life रहेगी अच्छी।
Tack
Company, IT, Youtuber, Blogger, Web Developer Business को Top पर लाने के लिए ज्यादा समय निकालेंगे साथ ही आप अपने व्यवहार में भी बदलाव करते हुए नए Professional
Staff भी Higher
कर सकते है। Workspace पर आपको अपने Boss या पिता से सलाह लेने के बारे में सोचना चाहिए। इसके सकारात्मक परिणाम होंगे। परिवार में दोपहर तक हालात तनावपूर्ण बने रहेंगे। आपको दूसरों द्वारा किए गए दोषों के लिए सुधारात्मक तरीके खोजने होंगे। Competitive Students जो दूर दराज में रहते है उन्हें Online Study में आ रही कई जटिल समस्याओं को निपटा में समय लगेगा लेकिन वो उन्हें निपटा ही लेंगे। आपकी माँ का स्वास्थ्य सामान्य रह सकता है।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती है समस्या।
Business
में
ग्रहस्थिति आपके अनुकूल नहीं होने से आपको अपने आलस्य को दूर करना होगा और कड़ी मेहनत करनी होगी। Career में बढ़त की पूरी उम्मीदें कायम रहेंगी। Workspace किसी Projects
के
Deal होने से आप कुछ परेशान रह सकते हैं। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि आपका पेट कमजोर बना हुआ है। आप जो खाते हैं और जिस स्वास्थय कार्यक्रम का पालन करते हैं, उसके बारे में आपको दिमाग में रखने की जरूरत है। घर में अप्रिय बातों से निपटना पड़ेगा। जीवनसाथी पर चिल्लाएं नहीं। Students को सेहत को लेकर योग और प्रणायाम का सहारा लेना चाहिए तब ही वो बेहतर Study कर अपने भविष्य का संवार पाएंगे।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी में हो सकता है मनमुटाव।
Partnership
Business को चमकाने के लिए पहले से अधिक सचेत रहेंगे। अपनी गलतियों को सुधारने के प्रयास में जुटें रहेंगे। Workspace पर आप किसी अप्रिय चर्चा में शामिल होने से बचे। आप अपने कार्य पर ध्यान दें फालतु की राजनीति से दूरी बनाएं रखना ही आपके लिए बेहतर दिन की Starting करेगा। कोई आपत्तिजनक बातें कह सकता है। आपको उस व्यक्ति से बचने की कोशिश करनी चाहिए। वासी योग के बनने से दाम्पत्य जीवन में आपका साथी आपको कोई खुशखबरी सुना सकता है। Family के साथ किसी अन्य फालतु मुद्दों को सुलझाने में अपना समय बर्बाद न करें आप उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं। Students
अपने Career
को और अच्छा बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंकते रहेंगे। आपको सिरदर्द या मतली हो सकती है। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा।
Transport,
Logistic Tour Traveler Business में Partner से सकारात्मक खबर मिलेगी। शाम को कुछ अच्छा सुनने को मिल सकता है जिससे तनाव की स्थितियां दूर होगी। Career निखारने के सपने सच करने के प्रयास रहेंगे। आप अपने कामों में बढ़त बनाने के लिए प्रयासरत बने हुए रहेंगे। आपके बच्चे या छोटे भाई-बहन का शिष्ट रवैया आपको संतुष्ट करेगा। आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामान्य रूप से आगे बढ़ेगा। Sports
Person अपने Field
में चुस्त और जोश में रहेंगे। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा होगा। आपनी और अपने परिवार की सेहत का ध्यान रखें।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।
सुनफा और वासी योग के बनने से Electronics
And Electrics Business में पैसों से जुड़ी कोई समस्या हल हो जाएगी। जिससे आपकी Tension में कमी आएगी। और आप आगे के बारे में कुछ नई Planning बना सकते है। आप अपने माता-पिता के कारण लाभ कमाएंगे। Workspace पर Skills
को
संवारने के कई मौके बनते नजर आएंगे जिन्हे आप भुनाने में सफलता हासिल करेंगे। लेकिन फिर भी आप अपने कामों प्रति अधिक सचेत रहेगे। सकारात्मक सोचेंगे और अपने लंबित कार्यों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे। आपका वैवाहिक और पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। Competitive Students अपनी Study और पैनापन लाने में जुटे रहेंगे। सिरदर्द से परेशान रहेंगे।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए बढेगी।
Dry
Fruits, Fruits Vegetarian Business के क्षेत्रों में चिंता व विवाद देने वाला दिन रहेगा। उधारी न मिलने से आपके कष्ट बढ़े हुए रहेगे। रोजगार के लिहाज से ये दिन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरेगा। कमजोर और थके हुए रहेंगे। आपके वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में तनाव रहेगा। आपकी आक्रामक बात आपके साथी को नाराज कर सकती है। Sports
Person Track पर Practice
में
अपनी जी जान लगा देंगे उसके बादवजुद भी अपना पिछला Record नहीं तोड़ पाएंगे। जिससे वो निराश होंगे। कोई बीमारी आपको परेशान कर सकती है। आपको अपनी दवा को ठीक से लेना चाहिए और सभी चिकित्सकीय निर्देशों का पालन करना चाहिए।
Comments
Post a Comment