21 November 2022 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
21 नवम्बर 2022 का राशिफल
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचाग :-
आज सुबह 10:07 तक द्वादशी तिथि फिर त्रयोदशी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन चित्रा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, बुधादित्य योग, आयुष्मान योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा दोपहर 12:29 के बाद तुला राशि में रहेगे। आज का शुभ समय
दो है। सुबह 10:15
से 11:15 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी के सम्बध रहेगे अच्छे।
Students
अपनी
पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम होंगे। सेहत के मामले में सतर्क रहें। वासी और सुनफा योग के बनने से व्यापार में सफलता मिलेगी। आपको अपने कार्यों में कुछ अच्छे लाभ होने की संभावना है। आपके और आपके भाई-बहनों के बीच सामंजस्य में वृद्धि होगी। क्रोध और आक्रामकता में ना बढ़ने दें। आपको अपने जीवन साथी के साथ सामंजस्य बनाए रखने की आवश्यकता है। उनके साथ समय बिताना आपको अच्छा लगेगा। आप अपनी संतान को भी समय देंगे और उनका पूरा ध्यान रखेंगे। Workspace पर काम में मन लगेगा। सामाजिक और पारिवारिक क्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा।
आपके लिए दिन सामान्य रहेगा लेकिन सेहत कमजोर होने से बीमार पड़ने की नौबत आ सकती है इसलिये थोड़ा ध्यान रखें। Food Packaging का Business करने वाले Businessman के व्यावसायिक मोर्चे पर हालात सामान्य रहेंगे। आपकी Income में बढ़ोतरी होगी। जीवन साथी के साथ भावनात्मक लगाव रहेगा। आप अपनी Personal Life में कुछ नया करने की योजना बना सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा और समझदारी विकसित होगी। प्रेम जीवन के लिहाज से थोड़ा सा कमजोर कहा जा सकता है। Students को कोई खुशखबरी मिलने से उनका मन खुश रहेगा। Workspace पर काम के सिलसिले में आपको कुछ नीरसता का अनुभव करना पड़ेगा। आपका खर्च सामान्य रहेगा।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान सुख व संतान से सुख मिलेगा।
भाग्य का साथ मिलने से कारोबारी लोगों को कुछ अच्छे लाभ होने की संभावना है। पैसों की आमद के आसार हैं। Workspace पर काम के सिलसिले में आपको कुछ नीरसता का अनुभव करना पड़ेगा। आप अपने साथी के प्रति गर्मजोशी और स्नेह महसूस करेंगे। वासी और सुनफा योग के बनने से जो लोग विवाह की गाँठ बाँधने के इच्छुक हैं, उनकी बातचीत शुरू हो सकती है। प्रेम जीवन के लिहाज से दिन बहुत कमजोर है। Students को अनावश्यक गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी जाती है। स्वास्थ्य के लिहाज से आप अच्छा और उत्साहित महसूस करेंगे।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
आपको अपनी संतान की गलतियों से दुःख होगा। आपके पारिवारिक आचार-विचार बिगड़े रहेंगे। कार्यक्षेत्र से जुड़ी कुछ समस्याओं में उलझने की संभावना है। काम के बारे में बुरी खबर आने की संभावना है। Students पशोपेश में रहेंगे कि क्या करें क्या न करें। स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता बनाए रखें क्योंकि आपका पेट खराब होने की संभावना है। व्यापार में आपके लिए दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपको किसी प्रकार की धन हानि हो सकती इसलिए धन का निवेश सोच-समझकर करें। बुरी संभावना की कल्पना करके आप अपना तनाव बढ़ा सकते हैं। सावधान रहे।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।
सेहत को लेकर सतर्कता ही आपके और आपके परिवार के लिए एक सुरक्षा कवच का काम करेगा। घर परिवार को समय देंगे। परिवार के लोगों में प्रेम देखने को मिलेगा। घर में शानदार वक्त बिताएंगे। आपको अपने बच्चे के कारण खुशी मिलेगी। आपका पारिवारिक जीवन बहुत अच्छा रहेगा लेकिन आपके वैवाहिक जीवन में मनमुटाव होने की संभावना रहेगी। घरेलू Product का Business करने वालें व्यापारियों को व्यापार के सिलसिले में कुछ दिक्कतें हो सकती हैं। लेकिन नौकरी पेशा लोगों के लिए दिन बढ़िया रहेगा। अपने अनुसार स्थितियों से लड़ने की आदत डालेंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी। आपके लिए दिन अच्छा रहेगा। वासी और सुनफा योग के बनने से Students के लिए ये दिन Productive
रहेगा।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।
Students अपना काम पूरी एकाग्रता के साथ करेंगे। स्वास्थ्य संबंधी समस्या से उदास रहेंगे। Workspace पर किसी भी बात को लेकर बखेड़ा खड़ा हो सकता इसलिए सावधान रहें। परिवार का माहौल आपको खुशी देगा। अपने पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में शांति और आनंद का अनुभव करेंगे। आपकी संतान आपका समर्थन करेगी। आपके प्रेम संबंध में सकारात्मक घटनाक्रम होने की संभावना है। बुधादित्य, लक्ष्मीनारायण, आयुष्मान, वासी और सुनफा योग के बनने से व्यावसायिक सहयोगियों के साथ आपके संबंध मजबूती प्राप्त करेंगे। आप में से कुछ व्यावसायिक लाभ कमा सकते हैं।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत।
व्यापार में कुछ मौद्रिक लाभ हासिल करेंगे। पेशेवर मोर्चे पर कुछ मुद्दों को लेकर आप चिंतित हो सकते हैं। आपकी किस्मत आपके लंबित कार्यों को पूरा करने में सक्षम रहेगी। आपके लिए दिन मिश्रित परिणाम वाला रहेगा। स्थितियां कमजोर रहेंगी लेकिन धीरे-धीरे आपके पक्ष में मुड़ने लगेंगी। बड़े भाई का सहयोग Sports
Person के लिए किसी तरह उपयोगी साबित होगा। काम के सिलसिले में आपकी सोच और कार्यकुशलता आपको आगे रखेगी। जीवनसाथी से झड़प भी हो सकती है लेकिन प्यार बना रहेगा। इससे आपको बढ़िया नतीजे हासिल होंगे। दाम्पत्य जीवन में खट्टे मीठे अनुभव हो सकते हैं। आप अपने बच्चे के साथ बहस में पड़ सकते हैं।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।
Business में काम में मन नहीं लगेगा। अचानक धन हानि होने की संभावना है। कोई दोस्त आपको धोखा दे सकता है। आपको सावधानी बरतनी चाहिए। आपकी अपने Office में किसी से झड़प हो सकती है, इसलिए सावधानी बरतें। Workspace पर आपको नियमित गतिविधियों में अतिरिक्त प्रयास करना होगा। आपकी वाणी बहुत कठोर हो सकती है। आपके वैवाहिक संबंधों में कुछ परेशानियाँ आएंगी। Sports Person अपने मनोबल को बढ़ाने के लिए योग और प्रणायाम का सहारा लें। परिवार के किसी बुजुर्ग की सेहत बिगड़ सकती है।
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Profit से होगा लाभ।
आपकी स्वास्थ्य समस्याओं में राहत मिलेगी लेकिन आपको सावधानी बरतनी चाहिए। बुधादित्य, लक्ष्मीनारायण, आयुष्मान, वासी और सुनफा योग के बनने से व्यापार के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। जब आप आय बनाने की बात करते हैं तो आप कुछ ठोस लाभ उठाने के प्रयास भी तो कर सकते हैं। Competitive Students को अपने प्रयासों के लिए Future
में अच्छे परिणाम मिलेंगे। Workspace पर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। आपका ध्यान कार्य से विचलित हो सकता है। आपके मन में विचार आएगा कि इससे अच्छा तो मैं Office में अपना कार्य अच्छे से कर पाता। आप नौकरी बदलने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। अपनी दिनचर्या की गतिविधियों को पूरा करने के लिए आपको अपने Comfort Zone से बाहर निकलना होगा।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे Job में होगी तरक्की।
पारिवारिक जीवन उत्तम रहेगा लेकिन किसी के साथ मुद्दों पर बहस न करें। प्रेम जीवन के लिहाज से भी दिन बढ़िया रहेगा। काम के सिलसिले में बेहतरीन नतीजे हासिल होंगे और आपकी सेहत मजबूत रहेगी। दूरस्थ संचार के माध्यम से आपके वरिष्ठ आपको एक नई जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। बहुत अधिक काम आपको शारीरिक दर्द और तकलीफ दे सकता है। Students
अपना समय फालतु की बातों में निकाल देंगे। सुनफा और वासी योग के बनने से Online Business करने वालों को धन संबंधी शुभ समाचार प्राप्त होंगे। काम में आपको सराहना मिलेगी।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social
Life रहेगी अच्छी।
कार्यस्थल पर आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। काम के सिलसिले में दिन दोपहर तक कमजोर है। उसके बाद अच्छे अनुभव होंगे। प्रेम जीवन के लिहाज से दिन अच्छा है और दाम्पत्य जीवन जीने वालों को भी खुशनुमा माहौल मिलेगा। धार्मिक कार्यों पर धन खर्च होने की संभावना है। Business में मेहनत कर सकेंगे। लक्ष्मीनारायण, बुधादित्य, आयुष्मान, सुनफा और वासी योग के बनने से अचानक धन लाभ प्राप्त करेंगे। आप गलत तरीकों से पैसा कमाने से बचें। आप कुछ पेशेवर मुद्दों के बारे में चिंतित रह सकते हैं। Sports Person के लिए यह दिन अनुकूल रहेगा। अपनी सेहत का ख्याल रखें।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा के समय हो सकती है समस्या।
Students
स्वयं को Study
में व्यस्त रखने में सफल रहेंगे। Workspace पर काम के सिलसिले में आपको मिले-जुले नतीजे हासिल होंगे। पूरे दिन सुस्त रहने की संभावना है। आप अपने बच्चे को लेकर चिंतित रहेंगे। आपका खर्च अधिक रहेगा। आप संयुक्त परिवार वाला आनंद नहीं उठा सकेंगे। प्रेम जीवन के लिहाज से दिनमान कमजोर है। अपनी सेहत का ख्याल रखें। आप पूरे दिन बिस्तर पर पड़े रहना चाहेंगे। Business में दिन कुछ खास नहीं है। मानसिक और शारीरिक पीड़ा का अनुभव होने की संभावना है।
Comments
Post a Comment