4 November 2022 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
नमस्कार दर्शको!
अशांत मन
किसी ने क्या खूब लिखा है, ”अपनी कमियों पर भी नज़र रखिये, हर बार गलती दूसरों की नहीं होती।” एक बार एक मोंक अकेले ही Meditation करना चाहते थे। पर परेशानी ये थी की जिस जगह वो रहा करते थे वहां और भी मोंक थे जिनकी वजह से उन्हें एक शांत माहौल नहीं मिल पा रहा था। वो उस शोरगुल से बचने के लिए और ध्यान लगाने के लिए नदी की ओर चले गए। जब वो नदी के किनारे पर पहुंचे तो वहां भी बहुत से लोग थे, उन्हें जो माहौल चाहिए तो वो वहां भी नहीं मिल पाया। तो वो एक नाव पर सवार हुए और नदी के किनारे से बहुत दूर आ गए। कुछ दूर जाने के बाद उन्हें शांत माहौल मिल गया। उन्होंने वहां नाव रोक ली और ध्यान करने लगे। सब कुछ सही चल रहा था। लेकिन तभी उन्हें कुछ हलचल महसूस हुई। उन्हें लगा कि कोई और भी वहां आ गया है और उनकी नाव को हिला रहा है। धीरे-धीरे उन्हें गुस्सा आने लगा। उन्होंने अपनी आंखे खोली और देखा की सामने एक खाली नाव खड़ी है। जो बार बार पानी के बहाव के कारण उनकी नाव को टक्कर मार रही थी। अब उस नाव में कोई होता तो गुस्सा करते, पर अब क्या करें? तभी उन्हें इस बात का एहसास हुवा कि गुस्सा, डर, बेचैनी, अशांति ये सब उनके अपने अंदर हैं, बाहर की नावें तो खाली हैं। उन्होंने खुद को ठीक किया और वापस ध्यान में बैठे गए।
सीख-जब हमारे चारों और हमारे मन के विपरीत बदलाव हो रहा हो, तो गुस्सा आना जायज है। हमें चिंता भी होने लगती है। पर, यहाँ समय होता है, जब हमें उस बदलाव के साथ संतुलन बनाने की कोशिश करनी चाहिए। कई बार जरूरत गुस्सा करने के बजाय खुद को बदलावों से जोड़ने और उस बहाव के साथ बहते रहने की होती है। ऐसा कई बार होता है जब हम उन चीज़ों को Control करने की कोशिश करते हैं जो हमारे हाथ में नहीं होती तो हम बेवजह लोगों पर और अपनी परिस्थिति पर गुस्सा करने लगते हैं।
................
जिंदगी का सफर
किसी ने क्या खूब कहा है, “सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर चलना भी जरुरी है मंजिल पाने के लिए ये कहानी है एक Traveler की है, जिसे Traveling करने का बहुत शौक था। वो जब भी कहीं जाता तो पूरी तैयारी के साथ जाता। एक बार वो किसी गाँव से गुजर रहा था। सुबह का समय था और मौसम भी थोड़ा ख़राब था। तो उसने एक बैल गाड़ी वाले को अपने साथ ले लिया। थोड़ा दूर जाने के बाद उसने उस बैलगाड़ी वाले से पूछा, “तुम्हें क्या लगता है, आज हमे मौसम कैसा मिलेगा..?” बैलगाड़ी वाला बोला, “जैसा
मुझे अच्छा
लगता है,
आज हमे वैसा ही मौसम मिलेगा।” फिर उस यात्री ने पूछा, “तुम्हें कैसा पता की जो मौसम होगा, वो तुम्हारी पसंद का ही होगा?” बैलगाड़ी वाला बोला, “बात
ये है भाई, मैं यह जानता हूँ की हमे हर वह चीज़ नहीं मिल सकती, जो हमें पसंद है। मैंने हमेसा उन चीज़ों को पसंद करना सीखा है, जो मुझे मिल जाती हैं। इसलिए मुझे पूरा भरोसा है की हमें वही मौसम मिलेगा जो मुझे पसंद होगा।
सीख- Life में क्या होगा ये कोई नहीं जानता, लेकिन फिर भी हम खुद से और दूसरों से बहुत सारी उम्मीद रखते हैं, और अगर चीज़ें उम्मीद के अनुसार होती हैं तो हमे ख़ुशी मिलती है, और जब ऐसा नहीं होता तो हमे दुख होता है। इसलिए कभी भी खुद से और दूसरों से ऐसी उम्मीदें ना लगाएं जो आपके Control में ना हो और जो कुछ भी इस जिंदगी से आपको मिलता है उसे पसंद करना सीखें। और याद रहे की हमारी जिंदगी एक सफर है, और उस सफर को Enjoy करें. ये चिंता कभी ना करें की आगे मौसम कैसा है, बस आप अपने सफर पर चलते रहिये।
उपाय :-
Family
में
सुख समृद्धि के लिए देवप्रबोधिनी एकादशी पर करें यह उपाय।
प्रातः काल स्नानादि से निवृत्त होकर दक्षिणावर्ती
शंख
में गाय
का दूध डालकर भगवान विष्णु का अभिषेक करे। साफ जल से पोछकर उनके सम्मुख घी का दीपक प्रज्वलित कर तुलसी दल अर्पित करे। अब खीर का भोग लगाएं। ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का तीन माला जाप करें। शाम को तुलसी के चारों तरफ दीपदान के साथ ही घर के हर कोने में एक दीपक जलाकर मां लक्ष्मी का आह्वान करें।
पंचाग :-
आज शाम 06:08 तक एकादशी तिथि फिर द्वादशी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मीनारायण योग, व्याघात योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा शाम 06:18 के बाद मीन राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Profit से
होगा लाभ।
सुनफा योग व व्याघात योग के बनने से Printing Media Magazine Business में आप अपने पेशेवर Project पर काम करते हुए उसे Team Management के सहयोग से आगे बढ़ाने में सफल होंगे। नौकरी में कोई योजना बनाने के लिए यह एक अच्छा दिन होगा। Workspace पर अधिक एकाग्रता के साथ कार्य करते हुए आप उत्साहित रहेंगे। “एकाग्रता और दक्षता के साथ किए गए सारे काम अवश्य ही सफलता प्राप्त करते है।“ आपका वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा। दोपहर बाद पारीवारिक मोर्चे पर अव्यवस्था को सुधारने के प्रयास में सफलता हासिल होगी। Students को अपने लेखन को सुधारना होगा साथ ही अपनी स्मरण शक्ति को बढ़ाना होगा तब ही वो अपने सपनों को साकार कर पाएंगे। सेहत के मामले में मौसम का ध्यान रखें।
देवप्रबोधिनी एकादशी पर :- अगर आप अपने जीवन में सौभाग्य को बनाये रखना चाहते हैं, तो तुलसी के पौधे पर लाल चुनरी चढ़ाएं और श्री विष्णु को एकाक्षी नारियल अर्पित करें।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे दादा व पिता के आदर्शो पर चले।
Ready made Business में
व्यवसायिक पहलुओं
को संवारने के मौके खोने ना दे। “जिंदगी में मिलने वाले हर मौके को सही समय पर पहचाने, उस अवसर का पूरा लाभ उठाएं। हर मुश्किल को भी सुनहरे अवसर में बदलना हमारे हाथ में ही तो होता है।“ नौकरी में थकान और बोरियत महसूस रहेगी। Workspace पर आप सकारात्मक सोचेंगे और अपने लंबित कार्यों को पूरा करने में व्यस्त रहें। आपका वैवाहिक और पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। लक्ष्मीनारायण योग व व्याघात योग के बनने से पैसों से जुड़ी कोई समस्या हल हो जाएगी। Sports Person Track पर अपने Old Record को तोड़ने के प्रयास में सफल होने से उत्साही महसूस करेंगे। आपको कुछ सिरदर्द हो सकता है।
देवप्रबोधिनी एकादशी पर :- अगर आप हर क्षेत्र में कामयाब होना चाहते हैं, जीवन की बुलंदियों को छूना चाहते हैं, तो आज के दिन भगवान विष्णु की मूर्ति और तुलसी के पौधे की पूजा करके, इत्र अर्पित करे व उन्हें मन्दिर में दान कर दें।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यो में रहेगा ध्यान।
Handicraft Business में माल समय पर तैयार होने से Packaging समय पर होगी और माल अगली Party तक समय पर पहुंच जाएगा जिससे Market में आपका नाम होगा। व्यवसाय में उन्नति होगी। नौकरी में साधारण और संतोषजनक दिन बीता पाएंगे। Workspace पर Seniors और Boss की बातों को न काटे तो दिन आपके Favor में रहेगा। आपके माता-पिता या ससुराल वाले आपके लिए आशीर्वचन कहेंगे। आपकी कोई खोई हुई एक अमूल्य वस्तु पुनः प्राप्त हो सकती है। Students को अपनी कार्यशैली के साथ-साथ अनुशासन सिद्ध करने का अवसर मिलेगा जिसे भुनाने में वो सफल होंगे। आंख में जलन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
देवप्रबोधिनी एकादशी पर- अगर आप अपनी जिंदगी को हमेशा खुशहाल देखना चाहते हैं, तो आपको आटा भूनकर, उसमें शक्कर मिलाकर पंजीरी का प्रसाद बनाना चाहिए और उसमें केले के टुकड़े और साबुत तुलसी की पत्तियां भी डालनी चाहिए। अब भगवान विष्णु की विधि-पूर्वक पूजा करें और उन्हें इस प्रसाद का भोग लगाएं। इसके बाद बाकी बचे प्रसाद को परिवार के सब सदस्यों में बांट दें।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा के समय हो सकती है समस्या।
Industrial
Business में
आप चल रही परेशानियों के चलते सुसंगत और तार्किक रूप से सोचने में सक्षम नहीं हो पाएंगे जिससे आपका काम सामान्य गति से भी आगे नहीं बढ़ेगा। “कर्म करने की आप की गति बढ़ेगी तो आपके स्वर्णिम भविष्य के लिए, विकास की गति भी खुद ब खुद बढ़ जाएगी।“ नौकरी या Workspace में किसी विवाद में फंसने की संभावना है। भगवान की भक्ति की तरफ ज्यादा झुकाव हो सकता है। Love-Life का Matter घर में उजागर हो सकता है, सतर्क रहे। Competitive Students के Exam बाद Paper Leak होने के चलते Exam Cancel होने से सब किए कराए पर पानी फिर जाएगा, दोबार मेहनत करनी पड़ेगी। सेहत के मामले में सतर्क रहें।
देवप्रबोधिनी एकादशी पर- अगर आप अपनी नौकरी में अच्छी आमदनी पाना चाहते हैं, तो श्री विष्णु को हल्दी का टीका लगाएं और तुलसी दल से उनकी पूजा करें। पूजा के बाद हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना करें।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के Business से होगा लाभ।
बुधादित्य और लक्ष्मीनारायण योग के बनने से Manufacturing
Business में
Staff के निरंतर
प्रयास से
आप अपने Business को Top List में लाने के प्रयास में सफल होंगे। लेकिन वित्त के बारे में असुरक्षित और अस्थिर महसूस कर सकते हैं। Workspace पर आपकी Progress को देखते हुए दूसरों के द्वारा आपकी Backbiting की जाएगी सतर्क रहे। भविष्य में आप किसी बड़ी समस्यां में फंस सकते है। आपके इस व्यवहार से Office के अन्य Staff को
अपनी आकर्षित करने में सफल होंगे। आप शाम को अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी Party की
Planning बना सकते है। आप अपने जीवन साथी के कारण लाभ कमाएंगे। Students को अच्छी संगती में रहना होगा। “संगती एक अच्छे व्यक्ति को बुरा बना सकती है तो वही बुरे व्यक्ति को होशियार भी बना सकती है। इसलिए खुद को हमेशा अच्छी संगती और दोस्तों के साथ ही रखे।“ स्वास्थ्य संबंधित समस्यां हल होगी।
देवप्रबोधिनी एकादशी पर- अगर आप शादीशुदा हैं और आपकी शादी में कुछ परेशानी चल रही हैं, तो आप दोनों को मिलकर दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर श्री विष्णु को अर्पित करना चाहिए। साथ ही मन्दिर के प्रांगण में या किसी बाग-बगीचे में तुलसी का पौधा रोपित करना चाहिए।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक तनाव।
परिवार की सलाह से Grocery Business में किसी नए Outlet के Open के बारे में Planning बन सकती है। आप अपनी कुण्डली का विश्लेषण करवाकर अपनी Planning को धरातल पर लाएं। क्योंकि ग्रहों का खेल कहीं आपका खेल न बिगाड़ दें। Workspace पर आपको अपने नियमित काम करने के लिए ऊर्जा मिलती रहेगी जिससे सफलता मिलने के रास्ते खुलेंगे। आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा। “रोटी कमाना कोई बड़ी बात नहीं है, परिवार के साथ बैठकर रोटी खाना, बहुत बड़ी बात है।“ Romance बना रहेगा। Foreign Study के लिए कर प्रयास कर रहे Students अपनी Study पर ध्यान केंद्रित करें ताकि आप अपने सपने को सफल बना पाएं। आपके स्वास्थ्य सितारे बेहतर रहेंगे।
देवप्रबोधिनी एकादशी पर- अगर आप अपनी जिंदगी में भरपूर ऊर्जा बनाये रखना चाहते हैं, तो आपको तुलसी के पौधे की जड़ के पास एक पीले रंग का कपड़ा रखना चाहिए और तुलसी जी को मिश्री का भोग लगाना चाहिए। भोग लगाने के बाद बचे हुए प्रसाद को परिवार के सब सदस्यों में बांट दें और वहां रखे पीले रंग के कपड़े को अगले दिन ब्राह्मण को दान कर दें।
Mythology Special :-
क्या है रहस्य मर्यादा पुरुषोत्तम का?
भगवान श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम इसलिए कहा जाता है क्योंकि इन्होंने कभी भी कहीं भी जीवन में मर्यादा का उल्लंघन नहीं किया। माता-पिता और गुरु की आज्ञा का पालन करते हुए वह ‘क्यों’ शब्द कभी मुख पर नहीं लाए। वह एक आदर्श पुत्र, शिष्य, भाई, पति, पिता और राजा बने, जिनके राज्य में प्रजा सुख-समृद्धि से परिपूर्ण थी।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।
Fashion
And Boutique Business में Business Partner से तालमेल शानदार रहेगा। Profit बढ़ेगा। ऊर्जा का Level High Level पर रहेगा। किसी नए Products को Launch करने की Planning बना रहे हैं, तो प्रातः 8:15 से
10:15 और दोपहर
1:15 से 2:15 के मध्य करना अनुकूल रहेगा। Workplace पर अपने कामों में बढ़त बनाने के लिए प्रयासरत बने हुए रहेंगे। Career निखारने के सपने सच करने के प्रयास पूरे हो सकते हैं। आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामान्य रूप से आगे बढ़ेगा। शाम को प्रेम संबंध में कुछ तनाव होने की संभावना है। संतान के कुछ पुराने Picture सामने से आने से आपके चेहरे के हाव-भाव बदल जाएंगे। Students अपनी Study में
चुस्त और
जोश के
साथ लगे
रहेंगे। सेहत
को लेकर सतर्क रहें।
देवप्रबोधिनी एकादशी पर- अगर आपकी बेटी के विवाह में किसी प्रकार की अड़चन आ रही है, तो उन अड़चनों से छुटकारा पाने के लिए आपको पांच तुलसी दल लेकर, उस पर हल्दी का टीका लगाकर श्री हरि को अर्पित करना चाहिए।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
वार के चलते Oil Petrochemical और Gas Industries में उतार-चढ़ाव के कारण Business में स्थिरता लाने की कोशिश में लगे रहेंगे। किसी परिस्थिति के चलते आपको Work From
Home कार्य करना पड़ेगा जिससे आप परेशान रहेंगे क्योंकि जो कार्य आप Office में रहकर करते है उसके मुकाबले घर से किए गए कार्य में गलतियां ज्यादा रहेगी। परेशानियां आती रहेंगी फिर भी बढ़त की पूरी उम्मीदें कायम रहेंगी। घर में आपकी Secret Open होने से अप्रिय बातों से निपटना पड़ेगा। Sports
Person को अपने
आलस्य को
दूर करना
होगा। “कड़ी
मेहनत आपको
वहां पहुंचा
सकती है,
जहां अच्छी
किस्मत शायद
आपको नहीं
पहुंचा सके।“
स्वास्थ्य के
प्रति लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है।
देवप्रबोधिनी एकादशी पर- अगर आप अपना मनपसंद जीवनसाथी पाना चाहते हैं, तो ऊँ नमो भगवते नारायणाय मंत्र का जप करते हुए तुलसी के पौधे में केसर मिश्रित दूध अर्पित करें। साथ ही भगवान विष्णु को भी केसर मिश्रित दूध का भोग लगाएं।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से मिलेगी खुशखबरी।
Artificial Jewelry Business को चमकाने के लिए पहले से अधिक सचेत रहते हुए आगे बढ़ेंगे। वासी योग व व्याघात योग के बनने से Market में उधारी उगाही में सफल होंगे। Workspace पर आपके ऊंचाईयों का देखते हुए विरोधी जाल बुनना Start कर
सकते है,
साथ ही
कुछ आपत्तिजनक बातें कह सकते है। “मस्त हाथी के गली मोहल्ले से निकलते समय कुत्ते भोंकते हैं, पर वो उनकी परवाह किए बगैर अपनी मस्ती में चलता रहता है आप भी अपना कर्म करते रहिए।“ Family के साथ किसी Movie को देखने की Planning बन सकती है। बच्चों के साथ बेहतर समय बिताएंगे। Sports
Person अपनी संतुलित Diet और
नियमित Practice से अपने Field में नए कीर्तिमान बनाएंगे। पुराने दर्द से राहत मिलेगी।
देवप्रबोधिनी एकादशी पर- अगर आप अपनी आर्थिक सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो तुलसी जी को भोग के रूप में बताशे अर्पित करें और पौधे के पास घी का दीपक जलाएं। साथ ही भगवान विष्णु की धूप-दीप, पुष्प आदि से पूजा करें और पूजा के समय कुछ सिक्के और कौड़ियां रखें। जब पूजा समाप्त हो जाये, तो उन सिक्को और कौड़ियों को संभालकर अपनी तिजोरी में रख दें।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।
ग्रहों की स्थितियां आपके पक्ष में होने से कानुनी दावपेच में आपको सफलता हाथ लगेगी। आप योजनाबद्ध तरीके से व्यवसायिक व्यवस्था रखेंगे। Market में आपका आपका दबदबा भी रहेगा। कार्यक्षेत्र पर सहयोगियों तथा Staff का पूर्ण सहयोग बना रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को मन मुताबिक Transfer मिलने की संभावना है। अधिकारियों के साथ संबंध मधुर रखें। परिवार में बढ़े हुए खर्च के कारण आप कुछ चिंतित हो सकते हैं। किसी भी व्यक्ति का खर्च हमेशा उसकी कमाई से कम ही रहना चाहिए। इसके लिए फिजूलखर्ची पर लगाम लगानी होगी। उसे अपनी जरूरतों और ख्वाहिशों में अंतर समझना होगा। जीवनसाथी के शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रख सकेंगे। Students अपने Career में
सफलता का
सफर जारी
रखने मे
सक्ष्म रहेंगे।
देवप्रबोधिनी एकादशी पर- अगर आप अपने दाम्पत्य संबंधों को सुखमय और मधुर बनाना चाहते हैं, तो तुलसी के पौधे में श्रृंगार का सामान चढ़ाकर उसकी पूजा करनी चाहिए और पूजा के बाद सारा सामान किसी सुहागिन महिला को भेंट कर देना चाहिए।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।
व्यापार को सुचारू रूप से चलाने के लिए ज्यादा समय देने पड़ेगा जिससे की गई कोशिश में आपको सफलता कम मिलेगी लेकिन आपके मन को संतुष्टि मिलेगी। Online कार्य की कई जटिल समस्याओं को निपटा लेंगे। हालांकि दोपहर तक हालात तनावपूर्ण बने रहेंगे। Workspace पर आपको दूसरों के दोषों को सुधाराने में लगे रहेंगे जिससे आप अपने कार्य में पिछड जाएंगे। परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम के चलते खुशी का माहौल बना रहेगा। सुखद दाम्पत्य से संतुष्ट रहेंगे। Competitive Students चाहेंगे कि अपने प्रतिद्वन्दियों को पीछे किया जाए। हेल्दी Competition सफलता के मार्ग को प्रशस्त करता है। घर में किसी खास के स्वास्थ्य में सुधार आएगा।
देवप्रबोधिनी एकादशी पर- आपके जीवन में किसी प्रकार का संकट न आये, आपका जीवन बिना किसी रूकावट के चलता रहे, इसके लिए शाम के समय तुलसी के पौधे के नीचे घी का एक दीपक जलाएं। संभव हो तो गाय के घी का दीपक जलाएं और तुलसी के पौधे को प्रणाम करते हुए अपने अच्छे जीवन के लिये प्रार्थना करें।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।
Partnership
Business में
Account Related कुछ वाद-विवाद और लड़ाई झगड़े की स्थितियां खड़ी कर सकती है। जिससे आपके कष्ट बढ़े हुए रहेगे। रोजगार के लिहाज से ये दिन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरेगा। Workspace पर कार्य की अधिकता के कारण आप कमजोर और थके हुए रहेंगे। परिवार के किसी सदस्य की बीमारी आपको परेशान कर सकती है। आपकी किसी गलती के कारण बड़े-बुजुर्ग आप पर चिल्लाएंगे। आपके वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में तनाव रहेगा। “खोई हुई दौलत, भूली हुई विद्या और बिगड़ा हुआ स्वास्थ्य फिर से प्राप्त हो सकता है किंतु बीता हुआ समय वापस नहीं मिलता। तनाव में समय बर्बाद ना करे।” आपकी कोई चुभती बात आपके साथी को नाराज कर सकती है। विदेश से Medical की Study करने
वाले Students स्वयं को चिंताओं से घिरे हुए पाएंगे।
देवप्रबोधिनी एकादशी पर- अगर आप अपनी संतान के दाम्पत्य जीवन को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो आपको भगवान विष्णु और तुलसी के पौधे की विधि-पूर्वक पूजा करनी चाहिए और भगवान को इलायची का जोड़ा अर्पित करना चाहिए। पूजा के बाद उस इलायची के जोड़े को अपनी संतान को खाने के लिये दे दें।
Astrology ज्ञान
सूर्य-राहु की युति से ग्रहण दोष बनता है। यह युति किसी भी भाव में हो तो भी अशुभ प्रभाव ही देती है। सूर्य राहु की युति के लिए एक कहावत मुझे याद आती है, थोथा चणा, बाजे घणा, स्वयं की ज्यादा ही तारीफ करना, या स्वयं का आंकलन बढ़ा चढ़ाकर करना, दूसरों को समझने की कोशिश ही न करना। 2. इस
युति के
कारण व्यक्ति अभिमानी व Self-centered होते है। 3. आँख,
पेट और
हृदय पेरशानी की Possible रहती है। 4. Self Initiation की कमी होती है, बहुत ज्यादा प्रेरित करना पड़ता है। 5. ये
लोग कुछ Cruel व Merciless भी हो जाते है। 6. पिता के जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आते है व उनका स्वास्थ्य भी कुछ नासाज रहता है, और पिता के साथ मतभेद रहते है।
Comments
Post a Comment