11 November 2022 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
11 नवम्बर 2022 का राशिफल
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचाग
आज रात्रि 08:17 तक तृतीया तिथि फिर चतुर्थी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन मृगशिरा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मीनारायण योग, शिव योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा शाम 06:16 के बाद मिथुन राशि में रहेगे। आज का शुभ समय
दो है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे Finance
से होगा लाभ।
बुधादित्य योग और लक्ष्मीनारायण योग के बनने से Book
Printing, Writing, Media Business में अच्छा-खासा मुनाफा कमाएंगें। Business को बढ़ाने के प्रयास में आप के हाथ सफलता लगेगी। Workspace पर आपको नई नई चीजें सीखने को मिलेंगी। Seniors का पूरा-पूरा Support आपको मिलेगा जिससे आपके अधुरे कार्य पूर्णता की और बढ़ेंगे। जीवनसाथी को लेकर यदि आपके मन में कोई गलतफहमी थी तो वह भी इस दौरान दूर हो सकती है। यह समय शांति से काम करने और हर परिस्थिति का अच्छे से सामना करने का है। Sports Person Track पर अपनी अच्छी Fitness से दूसरों को आकर्षित करेंगे। सर दर्द की शिकायत रह सकती है।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।
R.O. Water Purifier Business में विरोधियों की चालों को लेकर परेशान और भय में कार्य करेंगे। आप भय और डर छोड़कर आत्म-विश्वास के साथ अपने Business को आगे बढ़ाने में जूटे जाएं। Workspace
पर आपके मन में सकारात्मक विचार आएँगे और आप अधिक मेहनत भी करेंगे। कार्यस्थल पर दिए गए Work पर ज्यादा से ज्यादा Research करें। परिवार के साथ भोजन और उन विचारों को Share करें जो आपके दिमाग में हैं। Competitive
Students घर में ही अपनी Streams में पारंगत होने के लिए अभ्यास कर सकेंगे। आप अपनी मानसिक शक्ति को बढ़ाने के लिए कुछ दवा ले सकते हैं या योग-प्राणायाम में संलग्न हो सकते हैं। जो आपके आत्म-विश्वास को बढ़ाने में भी सहायक है।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।
Business में प्राप्त धन आपकी उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा। Partnership
Business में किसी प्रकार का Notice मिल सकता है। फालतु की
गॉशिप से दुरियां बनाते हुए आप Workspace पर अपनी क्षमताओं को पहचानें, क्योंकि आपके अन्दर ताकत की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। सामाजिक संबंधों को मजबूत करने की आवश्यकता है। Charity या बिना लाभ वाले कार्य भी आपके जीवन और चरित्र को श्रेष्ठ बनाने में सार्थक सिद्ध होंगे। Students
अपने विचारों को सुलझाने और बेहतर सेहत के लिए ध्यान, योग और प्राणायाम के लिए समय निकालें।
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करे।
सुनफा और वासी योग के बनने से Online Supply Business में किसी नई Company के साथ आपका Tie-up हो सकता है। दिन आपके लिए मुनाफा साबित होगा। व्यवसायिक यात्रा आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। Workspace पर आप कुछ शानदार काम करने का प्रयास ही कर सकते है, पर कार्य करने में सफल नहीं हो पाएंगे। घरेलू समस्याओं के कारण चुनौतियों का सामना पूरी निडरता से कर पाएंगे। अपनी दैनिक दिनचर्या में आप कोई बड़ा बदलाव भी कर सकते हैं। आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए आप अपने निमयों को बनाएंगे। Students
को अगर अपना Career
संवारना है, तो कहीं और जाने की जरूरत नहीं आईने में स्वयं को देख ले। आप स्वयं का Career संवार सकते है। सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे बनेगे Workaholic.
Business में आप अपने खर्चों पर काबू रखने में कामयाब होंगे, जिसके कारण आप अच्छी खासी मात्रा में धन की बचत करने में कामयाब होंगे जो भविष्य में आपके Business
के लिए वरदान साबित होगा। Workspace
पर आप अपनी कड़ी मेहनत से मिली पहचान से संतुष्ट रहेंगे। किसी प्रकार के सरकारी Notice से आपको राहत मिलने की संभावना बन सकती है। परिवार में आपके प्रेम पूर्ण व्यवहार से जीवनसाथी खुश रहेगा। आपका पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा। यह समय परिवार को समर्पित करने का है। भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में Students को सफलता पाने के लिए मेहनत करनी होगी। सेहत संबंधी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्म की तरफ ध्यान रहेगा।
बुधादित्य, लक्ष्मीनारायण और वासी योग के बनने से Handicraft
And Old Items के आपको International Market में उम्मीद से ज्यादा दाम मिलेंगे। आपके Business की Growth में इजाफा होने से धन लाभ होगा। Workspace पर अपने कपड़ों और व्यवहार से अपने उत्साह और आत्मविश्वास को प्रदर्शित करने की कोशिश करेंगे। विरोधी भी आपकी कार्यशैली के कायल हो जाएंगे। घर में एकता-भाईचारा का भाव देखने को मिलेगा। आत्म-निरीक्षण के लिए कुछ अकेला समय उपयोगी होगा। आप ऊर्जा से भरे रहेंगे, जिसके चलते आपको संतुष्टि की प्राप्ति होगी। Students अगर आप अकेला या उदास महसूस कर रहे हैं तो अपने सलाहकार या शिक्षक के पास जाएँ और उनसे उचित मार्गदर्शन ले। सेहत में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या।
Oil And Chemical Gas कच्चे माल के Business में कुछ पिछड़े हुए रहेंगे। इस समय किसी समस्या के कारण आपको तनाव भी रह सकता है। धैर्य धारण करते हुए उचित समय का इंतजार करें। Workspace
पर
दिन ठीक नहीं रहेगा। विरोधियों के बिछाए जाल में आप फंस सकते है, सतर्क रहते हुए आप अपना कार्य करें। परिवार के साथ आंशिक संबंधों को मजबूत करने में लगे रहेंगे। यही सही भी है, जीवनसाथी के साथ किसी प्रकार का विवाद न करें। इस दिन पति-पत्नी को आपस में वाद-विवाद नहीं करना चाहिए। Students
अपने जीवन को बदलने के लिए अपना दृष्टिकोण बदलें। सेहत को लेकर नियमित योग और Medicine पर ध्यान दें।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से सम्बध रहेंगे अच्छे।
Partnership Business में आप पर जिम्मेदारियां ज्यादा बढ़ सकती है। आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के प्रयास में आप लगें रहेंगे। Workspace
पर आप किसी भी विवाद में हस्पतक्षेप करने से बचे। शांत रहें और ध्यान करें ताकि सभी परिस्थितियों में खुद को संतुलित बनाए रखा जा सके। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। घर-परिवार वालों के साथ आपको समय बिताने का अवसर मिलेगा। Students को अगर दूसरो से अलग दिखना हो या अलग बनना हो तो हमें Result भी अलग देना होता है। कुछ अलग करना होता है जो दूसरे लोग नहीं करते है। माता के स्वास्थ्य को लेकर इस समय आपको चिंता हो सकती है।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
Ready-made Garment And Hand Printed
Business में आमदनी से ज्यादा खर्चे अधिक होने वाले हैं, लेकिन आप धैर्यपूर्वक उनका सामना करते हुए अपने खर्चों पर लगाम लगाने में सफल होंगे। Workspace
पर कार्य करते समय अपने Seniors
के साथ किसी तरह का Miscommunication
न रखें या फिर किसी तरह की गलतफहमी न रहें। आप अकेले ही कुछ भी करने में सक्षम बन जाओगे। सुनफा योग के बनने से Social Media पर आप किसी Special व्यक्ति को अपने दिल का हाल बताएंगे, जिससे आपके जीवन के नए चरण की शुरुआत होगी। आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ समय बिता सकते है। ध्यान परिवार की ओर रहेगा। एक Better Sports Person आपको बनना है तो खुद को Better बनाये और अपने आप पर भरोसा रखे। सेहत के मामले में सितारे आपके पक्ष में रहेंगे।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students की पढाई में आऐगा निखार।
Business के लिए ली गई Property के कागजात आपके हाथ आ सकते है। Loan
Approval होने से नए Business
की
नींव रखने के लिए उचित समय प्रातः 8:15
से 10:15
और दोपहर 1:15 से 2:15 के मध्य करना आपके लिए अनुकूल रहेगा। Workspace पर दूसरों के सहयोग से आपके कार्य पूर्णता की ओर बढ़ेंगे। साथ ही आप अपने अंदर छुपी कला को प्रदर्शित करके इस समय आप अपने Seniors को Impress करने की कोशिश में सफल होंगे। जीवनसाथी आपके प्यार को समझेगा। वासी योग के बनने से पुस्तैनी विवाद सुलझने से परिवार में शांति बनी रहेगी। Students
अपने स्पष्ट विचारों से अपने गुरुवर और Parents को प्रभावित करनें में सफल होंगे। सेहत में मामले में Doctors
और दी गई Guideline का पालन करें।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।
Labor Dealership Business में Strike
के चलते कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। Labor से उचित तालमेल बनाए रखना होगा। उनकी बातों को सुनना होगा। Workspace पर आप अपना शत-प्रतिशत देने में विफल रहेंगे। आपके लिए अपनी भावनात्मक और शारीरिक तंदुरुस्ती इस समय महत्वपूर्ण है। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। सेहत गड़बड़ा जाने से Students अपने क्षेत्र में चाह कर भी कुछ खास नहीं कर सकेंगे। संतान की तबियत खराब होने से आप और आपके जीवनसाथी थोड़े परेशान रह सकते हैं। अपनी संतान की सेहत का ख्याल रखें।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।
बुधादित्य, लक्ष्मीनारायण, सुनफा और वासी योग के बनने से Construction Business
में सरकारी Office में आप द्वारा किए गए प्रयासों से अटके हुए बिल Clear
कराने में सफलता प्राप्त करेंगे। कारोबार में वृद्धि होगी। निवेश शुभ रहेगा। आय में वृद्धि होगी। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। जल्दबाजी न करें। प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी। लाभ होगा। पराक्रम में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। मान-सम्मान मिलेगा। यदि आप काम के चलते घर से दूर रहते हैं तो इस समय आपको अपने परिजनों के साथ समय बिताने का समय मिल सकता है। Competitive Students काफी दिनों के बाद परिवार के साथ खूबसूरत यादों को जियेंगे। सेहत के मामले में दिन शांतिपूर्वक बितेगा।
Comments
Post a Comment