6 November 2022 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
06 नवम्बर, रविवार
नमस्कार दर्शको!
1. घमंड नहीं करना चाहिए।
बहुत समय पहले की बात है। एक राज्य में बहुत ही खूबसूरत लड़की रहती थी। उसकी खूबसूरती के चर्चे पुरे राज्य में थे। खूबसूरत होने के साथ साथ वह बहुत ही सुन्दर नृत्य भी किया करती थी। उस लड़की को अपनी खूबसूरती पर बहुत घमंड था। घमंड हो भी क्यों ना उस राज्य में उसके जैसी खूबसूरत लड़की कोई और थी भी नहीं। एक बार वह लड़की राजा के दरबार में नाच रही थी, वह लड़की दिखने में बहुत सुन्दर थी और राजा को वह पसंद आ गयी। राजा दिखने में बहुत ही बदसूरत था। राजा ने उस लड़की के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। उस लड़की को राजा की शक्ल बिलकुल भी पसंद नहीं आयी क्यूंकि वो बदसूरत था लेकिन वो राजा को मना भी नहीं कर सकती थी। उस लड़की ने राजा से शादी के लिए हाँ कर दी और साथ ही एक सवाल पूछने की इजाजत मांगी। राजा बोला, “ठीक
है, तुम्हें जो भी पूछना है पूछ सकती हो।” उस लड़की ने राजा का मजाक उड़ाते हुवे उनसे पूछा, “महाराज,
जब हुस्न और खूबसूरती बँट रही थी तो तब आप कहाँ थे?” राजा को सवाल सुनकर गुस्सा तो बहुत आया लेकिन वो मुस्कुराते हुवे बोला, “जब
तुम हुस्न
और खूबसूरती की Line में खड़ी हुस्न और खूबसूरती ले रही थी। तो उस वक़्त में “किस्मत की लाइन में खड़ा किस्मत ले रहा था। जिसकी वजह से आज मेरे दरबार में तुम जैसी हुस्न वाली लड़कियां गुलामों की तरह नाच रही हैं।” इसलिए तो किसी शायर ने क्या खूब कहा है, ”हुस्न” ना मांग “नसीब” मांग ऐ दोस्त, “हुस्न”
वाले अक्सर
“नसीब” वालों
के गुलाम हुआ करते हैं।
सीख- आप जैसे भी दिखते हैं, या आप जैसे भी हैं, और आपको लगता है की आपके पास जो भी है वह दूसरों से कहीं बेहतर है तो कभी भी उस बात पर घमंड मत कीजिये। आपकी खूबसूरती आपकी किस्मत से बड़ी नहीं है। इसलिए अपनी खूबसूरती पर कभी घमंड मत करो। उपरवाले से अक्सर अपनी अच्छी किस्मत की दुआ करो ना की अच्छी शकल और सूरत की। कभी-कभी सच्चे दिल से की गयी मेहनत भी रंग नहीं लाती, और उसका कारण हमारी बुरी किस्मत भी हो सकती है और साथ ही कर्म करना कभी मत छोडो, कर्म करने से किस्मत बदली जा सकती है।
..............
2. उम्मीदें कभी ख़त्म नहीं होती।
एक बार की बात है। देर रात का वक्त था और एक दुकानदार अपनी दूकान बंद ही कर रहा था की उसी वक़्त एक कुत्ता उसकी दूकान के अंदर आया। उसके मुँह में एक थैली लटकी थी, जिसमें सामान की List और साथ ही पैसे भी रखे थे। दुकानदार ने List देखी और सारा सामान निकाल दिया और फिर दुकानदार ने पैसे लेकर सामान उसकी थैली में भर दिया। उस कुत्ते ने थैली को मुँह से उठाया और वहां से चला गया। दुकानदार ये सब देख कर काफी हैरान हो गया। उस दुकानदार ने जल्दी से अपनी दूकान बंद की और उस कुत्ते के पीछे-पीछे जाने लगा, ये देखने की इतने समझदार कुत्ते का आखिर मालिक कौन है। कुत्ता जाकर बस Stop पर खड़ा हो गया। थोड़ी देर बाद एक बस आयी और उस Stop पर रुकी, बस का दरवाजा खुलते ही वो कुत्ता बस में चढ़ गया। फिर Conductor के पास जाकर उसने अपनी गर्दन आगे कर दी। उसके गले की Belt में बस का किराया और उसके मालिक का Address भी था। Conductor ने पैसे लेकर Ticket उसकी Belt में ही रख दिया, अपना Stop आते ही कुत्ता आगे के दरवाजे पर चला गया और पूंछ हिलाकर Conductor को बस रोकने का इशारा कर दिया। बस के रुकते ही वह कुत्ता उतर कर अपने घर की तरफ चला गया। दुकानदार भी उसके पीछे-पीछे ही था। घर का दरवाजा बंद था तो कुत्ते ने दरवाजा अपने पैरों से दो-तीन बार खट-खटाया। तभी अंदर से उसका मालिक आया और उसने अपने कुत्ते की खूब पिटाई कर दी। वो दुकानदार दूर से ये सब देख रहा था। वो दौड़ कर आया और बोला, “आप का कुत्ता इतना समझदार है फिर भी आप इसे मार रहे हैं। तो वो मालिक बोला, “इसने
मेरी नींद
ख़राब कर
दी। ये
घर की चाभी अपने साथ भी तो लेकर जा सकता था।
सीख- दोस्तों जीवन की भी यही सच्चाई है लोगों की इच्छाओं का कोई अंत नहीं है। जहाँ पर भी आप गलती करते हैं, वही पर लोग आपकी बुराई निकाल
देते
हैं और
आपकी पिछली
सारी अच्छाईओं को भूल जाते हैं। इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो दूसरे के कामों से कभी खुश नहीं होते और ना ही कभी संतुष्ट होते हैं। फिर चाहे कोई व्यक्ति उनके लिए कितना ही अच्छा क्यों ना करे। जो लोग अपनी Life से परेशान रहते हैं अक्सर वही लोग खुद को किसी भी चीज़ से संतुष्ट नहीं कर पाते। हर व्यक्ति को अपने और दूसरों के कामों से हमेशा Satisfy रहना चाहिए।
उपाय :-
अपने कर्मों पर चलते हुए सुखी जीवन जीने के लिए वैकुण्ठ चतुर्दशी पर करें यह उपाय।
प्रातः काल स्नानादि से निवृत्त होकर विष्णु लक्ष्मी मंदिर में जाकर भगवान विष्णु के धूप-दीप कर चन्दन से तिलक करे, सफेद पुष्प अर्पित करें। चंदन का इत्र, गाय का दूध, मिश्री एवं दही आदि से अभिषेक करते हुए सुख-समृद्धि की प्रार्थना करे। अब श्री सुक्त का पाठ करके भोग में मखाने की खीर अर्पित करें। भगवान हरि की पूजा के बाद भोलेनाथ का स्मरण करे और भोग लगाए।
पंचाग :-
आज दोपहर 04:28
तक त्रयोदशी तिथि फिर चतुर्दशी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन रेवती नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मीनारायण योग, गजकेसरी योग, वज्र योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मीन राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है। सुबह 10:15 से 12:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 02:00 से
03:00 बजे तक
शुभ का
चौघड़िया रहेगा।
वहीं दोपहर
04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ।
सितारों का साथ न मिलने से Partnership Business में काम में आपका मन नहीं लगेगा। आपके पास यदि अपना व्यापार है तो, आप अच्छा काम नहीं कर रहें हैं! आप किसी के भरोसे ना रहें, काम करें, दिल से। Job में किसी कलीग से मनमुटाव हो सकता है, इसलिए सावधानी बरतें। Workspace पर आपको नियमित गतिविधियों में अतिरिक्त प्रयास करना होगा। Sunday के दिन आपका वैवाहिक जीवन सामान्य नहीं रहेगा। समय की बर्बादी से बचें। Sports
Person गलत तरीकों से फायदा पाने से बचे रहेंगे तो ठीक रहेगा। Shortcut आपका भविष्य बिगाड़ सकता है। आपकी सेहत में गिरावट आएगी।
वैकुण्ठ चतुर्दशी पर- अगर आप अपने जीवन में दूसरे लोगों का सहयोग प्राप्त करना चाहते हैं, तो सुबह उठकर स्नान आदि कार्यों से निवृत्त होकर शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर दूध अर्पित करें। साथ ही सफेद पुष्प भी अर्पित करते हुए "ऊँ नमः शिवाय" मंत्र का 21 बार जप करें।
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से मिलेगी खुशखबरी।
लक्ष्मीनारायण और गजकेसरी योग के बनने से Business में कोई बड़ी Success मिल सकती है। Online काम में कुछ अच्छे लाभ होने की संभावना है। Workspace पर काम में मन लगने से आपके Incomplete कार्य भी पूर्णता की ओर बढ़ेंगे। लेकिन विरोधियों के कारण कुछ समस्याओं का सामना भी करना पड़ेगा। घर से काम पर निकलते समय थोड़ा-सा मीठा दही खाकर निकलें। परिवार के सभी सदस्यों के साथ आपका व्यवहार Batter रहेगा। सामाजिक और पारिवारिक क्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। Students के लिए ये एक औसत दिन होगा, मन में एक डर सा रहेगा। “हर वक्त Insuccesseful होने का डर बनाए रखें, कर्म करते रहें, Success जरूर मिलेगी।“ Digestion की समस्यां से परेशान रहेंगे, खान-पान पर ध्यान दें।
वैकुण्ठ चतुर्दशी पर- अगर आप अपने व्यापार की गति को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं, तो एक मिट्टी का बर्तन लें और उसे ऊपर तक गेहूं से भर दें। साथ ही उसके ऊपर कुछ दक्षिणा भी रखें। अब इस गेहूं से भरे बर्तन को मंदिर में दान कर दें।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे होगी राजनीतिक उन्नति।
वासी योग व वज्र योग के बनने से Footwear का Business करने वालों के लिए दिन मध्यम फलदायक रहेगा। इस Sunday पर पारिवारिक सहयोग भी आपको मिलेगा। Job में लगन से अपने काम को अंजाम देंगे और दिन में जो काम नहीं कर सकेंगे, वो अपने Office को Extra Time दें करके भी पूरा करेंगे। सहयोग और लाभ मिलेगा। परिवार में आपके बड़े भाई का सहयोग किसी तरह आपके लिए उपयोगी साबित होगा। जीवनसाथी के साथ भावनात्मक लगाव रहेगा। Competitive
Students Exam को लेकर Proper तैयारी
में जुट
जाएंगे। तब
ही आप अपने कर्म में सफल होंगे। “तब तक अपने काम पर काम करें जब तक की आप सफल नहीं हो जाते।“ आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा।
वैकुण्ठ चतुर्दशी पर- अगर आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करना चाहते हैं, तो सुबह स्नान आदि के बाद 11 बेलपत्र लेकर, उन पर चंदन से "ऊँ" लिखकर, उनकी माला बनाएं और शिवलिंग पर चढ़ाएं।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social Life रहेगी अच्छी।
Hotel,
Motel And Restaurant Business में कुछ अच्छे लाभ होने की संभावना बन रही है। MOU से Related Documents पुरी तरह से जांच-परखने के बाद ही आगे की कार्यवाही करें। Workspace
पर
Energetic रहेंगे और आप अपने Pending
Work
को पूरा कर ही लेंगे। Job में कुछ बाधाएं आएंगी उन्हें आप आसानी से हल कर लेंगे। जो लोग विवाह की गाँठ बाँधने के इच्छुक हैं, उन्हें एक अच्छा मैच मिल सकता है और बातचीत शुरू हो सकती है। आप अपने साथी के प्रति प्रेम और स्नेह महसूस करेंगे। Sports Person को अपनी Streams में किसी दिग्गज से मिलने की संभावना है। “सफल लोगों के चारों ओर का Ora और उनकी Positive Vibes आपको सकारात्मकता का ऊर्जापुंज बना सकती है।“ सेहत के मामले में दिन आपके Favor में रहेगा।
वैकुण्ठ चतुर्दशी पर- अगर आप हर तरह के भय से छुटकारा पाना चाहते हैं और अपने जीवन में नयी ऊर्जा का संचार करना चाहते हैं, तो आपको किसी नदी, तालाब के पास जाकर तेल के चौदह दीपक जलाने चाहिए, लेकिन अगर आपके आस-पास कोई नदी, तालाब न हो तो आप अपने घर में ही चौदह दीपक जलाएं और उनमें से एक दीपक नल के पास जरूर जलाएं।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे।
Automobile
Parts And Manufacturing Business में विपरीत परिस्थितियां और Labor से तालमेल नहीं बैठाना आपको कड़ी चुनौती दे सकती हैं। “याद रखिए, वस्तु सस्ती हो या महंगी, उसकी गुणवत्ता जरूरी है। उसका आनंद तभी मिल पाएगा।“ Workspace से जुड़ी कुछ समस्याओं में उलझने की संभावना है। नौकरी में किसी से किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। आपके पारिवारिक जीवन में समस्याएँ आएंगी। अपने जीवन साथी के साथ प्यार और सद्भाव बनाए रखें। Students Study में बेहतन प्रदर्शन नहीं कर पाने से Tension में रहेंगे। आपकी सेहत बिगड़ सकती है, बीमार होने के योग हैं।
वैकुण्ठ चतुर्दशी पर- अगर आपको मेहनत करने के बावजूद भी सफलता मिलने में परेशानी आ रही है, तो सुबह स्नान आदि के बाद शिवलिंग की विधिवत पूजा करें। साथ ही शिवजी के "ऊँ नमः शिवाय" मंत्र का 11 बार जप करें।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business मे आऐगी तेजी।
लक्ष्मीनारायण, गजकेसरी, बुधादित्य और वासी योग के बनने से मसालों का Business करने वालों को सराहना मिलेगी। Market में आपके Product की
वाहवाही होगी।
आपका Product National Level पर आपकी पहचान बनाएंगा। नौकरी के सिलसिले में बेहतरीन नतीजे हासिल होंगे और आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा, “किसी
ने बिल्कुल सही कहा है कि आत्म-विश्वास से चलते हुए आप बहुत बड़ी सफलता पा सकते हैं।“ आपका पारिवारिक जीवन उत्तम रहेगा लेकिन किसी के साथ मुद्दों पर बहस न करें। आप अपने जीवन साथी को लेकर किसी असमंजस में फंस सकते हैं। Competitive Students के लिए दिन उपलब्धियों भरा रहेगा। आप सफलता का स्वाद चखेंगे। मुंह का संक्रमण आपको परेशान कर सकता है।
वैकुण्ठ चतुर्दशी पर- अगर आप समाज में अपने परिवार का मान-सम्मान बढ़ाना चाहते हैं, तो श्री विष्णु की पूजा के समय एक पीले रंग का कपड़ा लें और उसमें 5 हल्दी
की गांठ, एक चांदी या कोई भी सिक्का और एक पीले रंग की कौड़ी रखकर, उस कपड़े में गांठ लगाकर पोटली बना लें। अब भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करें और पूजा के बाद उस पोटली को अपने घर के मंदिर में ही रखा रहने दें।
Mythology
Special :-
क्यों इस दिन भगवान शंकर से पहले होती है श्रीहरि की पूजा?
एक बार श्री हरि काशी में भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए मणिकर्णिका घाट पर 1,000 स्वर्ण कमल पुष्पों से पूजन करने लगे। महादेव ने उनकी भक्ति की परीक्षा लेने के लिए 1,000 स्वर्ण
पुष्पों में
से एक कमल पुष्प कम कर दिया। जब विष्णु जी ने देखा कि एक कमल पुष्प कम है तब श्रीहरि विष्णु अपनी आंख भगवान शंकर को अर्पित करने लगे उसी समय भोलेनाथ प्रकट हुए और बोले, हे हरि! तुम्हारे समान संसार में दूसरा कोई मेरा भक्त नहीं है। इसीलिए आज से कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की यह चतुर्दशी अब ’बैकुंठ चतुर्दशी’ के नाम से जानी जाएगी। जो भी मनुष्य इस दिन भक्तिपूर्वक आपका पूजन करेगा, वह बैकुंठ को प्राप्त होगा।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।
लक्ष्मीनारायण योग व वज्र योग के बनने से Business के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। किसी नई जगह Outlet Open करने के लिए परिवार के साथ विचार- विमर्श हो सकता है, Planning बन सकती है। लेकिन Career के किसी मुद्दे से आपको परेशानी की संभावना है और आप नौकरी बदलने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। “आपको सलाह है, कि आप चुनौतियों से हार ना मानें, जीत कर दिखाएं।“ ज्ञान और कौशल के लिए Workplace पर तारीफ सुनने को मिल सकती है। परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध सामंजस्यपूर्ण रहेंगे। सुखी प्रेमजीवन से संतुष्ट रहेंगे। Students के लिए यह एक उत्कृष्ट दिन रहेगा, होगा। सेहत को लेकर खान-पान का ध्यान रखें।
वैकुण्ठ चतुर्दशी पर- अगर आप अपने जीवन में धन-धान्य और भौतिक सुखों में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो शिव मन्दिर जाकर पहले शिवलिंग का जल से अभिषेक करें और फिर भगवान को धतूरा और भांग चढ़ाएं। साथ ही कनेर का पुष्प भी अर्पित करें।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान सुख व संतान से सुख मिलेगा।
Industrial
Business में
आप अपनी Managing
Team और Workers से उचित तालमेल बिठाने में सफल होंगे Business में की गई मेहनत से सफलता प्राप्त करेंगे। “सफल लोग यूं ही इतने बड़े नहीं बन गए हैं, वे मेहनत की गलियों से गुजर कर आए हैं।” कार्यस्थल पर आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। Tension के माहौल मे भी मस्त रहने से आप दूसरों के लिए प्रेरणा बनेंगे। आप अपने भाई-बहनों के साथ सामंजस्यपूर्ण समय बिताएंगे। संतान सम्बन्धी खुशखबरी का एक समाचार आपको खुश कर देगा। आपका वैवाहिक जीवन बेहतरीन रहेगा। Students के लिए यह दिन अनुकूल रहेगा उनका Study में
मन लगेगा। दांतों के दर्द से आराम मिलेगा।
वैकुण्ठ चतुर्दशी पर- अगर आप अपने किसी विशेष काम में लाभ सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो बेसन को देशी घी में भूनकर, उसमें पिसी हुई शक्कर मिलाकर, साथ ही हो सके तो उसमें थोड़ा-सा केसर डालकर 21 लड्डू बनाएं। अब विष्णु मन्दिर में जाकर या घर पर ही भगवान विष्णु को एक-एक करके वो लड्डू चढ़ाएं और हर बार लड्डू चढ़ाते समय श्री विष्णु का "ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय" मंत्र बोलते हुए पूरे 21 लड्डू
भगवान को
चढ़ाएं और
कपूर से
भगवान की
आरती करें।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ दुर्गा को याद करे।
Mobile
Accessories, Electric And Electronics Gadgets Business में कुछ खास नहीं कर पाएंगे। Heavy Vehicle Equipment Business में आप समय-समय पर Order को Complete नहीं कर पाएंगे। Workspace पर काम के सिलसिले में आपको मिले-जुले नतीजे हासिल होंगे। कार्य के प्रति लापरवाही और आलस्य आपके लिए भविष्य में नुकसानदायक रहेगा। आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ प्यार और सद्भाव बनाए रखना चाहिए। आप अपने बच्चे के कार्यों के कारण परेशान हो सकते हैं। Students Exam सर पर होने के बाद भी Love Affair में अपना समय बर्बाद करेंगे। जिससे आप अपने Field
में
सफलता हासिल
नहीं कर
पाएंगे। “आपके
कर्म की
सफलता पहले
से की गयी सुनियोजित तैयारी पर ही निर्भर है।“ Blood Pressure High-Low हो सकता है। सेहत को लेकर सतर्क हो जाएं।
वैकुण्ठ चतुर्दशी पर- अगर आप किसी कारणवश परेशान चल रहे हैं, जिसके कारण आपके काम अटक रहे हैं, तो 11 बेलपत्र के साथ थोड़े-से तिल शिव जी को अर्पित करें। साथ ही गाय को जौ के आटे से बनी रोटियां खिलाएं।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।
Ladies
Ready-made Garments का Business करने वालों के व्यावसायिक मोर्चे पर हालात सामान्य रहेंगे। दोपहर तक स्थितियां और ज्यादा आपके हक में हो जाएगी। आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। नौकरी में काम के सिलसिले में आपको कुछ नीरसता का अनुभव करना पड़ेगा। Workspace पर किसी तकनीकी काम में Seniors सहकर्मी और Boss से आपकी कार्य की प्रशंसा की जा सकती है। प्रेमजीवन में खुशी और प्रेम भरे पल आएंगे। शादीशुदा जीवन अच्छा रहेगा और जीवनसाथी से निकटता बढ़ेगी। Sports Person को अपने कर्म-क्षेत्र सम्बन्धित किसी भी उपकरण को सावधानी से उपयोग में लेना चाहिए। आपको अपनी सेहत के प्रति सतर्क रहना चाहिए।
वैकुण्ठ चतुर्दशी पर- अगर आप अपने अंदर सकारात्मक विचारों का समावेश करना चाहते हैं, तो एक पीपल का पत्ता लेकर, उस पर हल्दी से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं और श्री विष्णु के चरणों में "ऊँ नमो भगवते नारायणाय" कहते हुए अर्पित करें। साथ ही किसी पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यो का आशीर्वाद मिलेगा।
सुनफा और वज्र योग के बनने से Business में Partner के साथ आपके संबंध मजबूती प्राप्त करेंगे जिससे आप दोनों मिलकर Business की कमजोरी कड़ी को मजबुत करने के प्रयास में लग जाएंगे। कुछ नए MOU हो सकते है। नौकरी में अपने वरिष्ठ लोगों के साथ आपकी समझ सामंजस्यपूर्ण रहेगी। Workspace पर आप अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहकर कर कार्य करेंगे। आपकी कार्यशैली को देखकर सहकर्मी के मन में भी कार्य के प्रति जागृति बढ़ेगी। अपने कामकाज को बखूबी अंजाम दे पाएंगे। अपने पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में शांति और आनंद का अनुभव करेंगे। Competitive Students Exam को Clear करने और अपने भविष्य को संवारने के लिए दिल लगाकर मेहनत कर सकेंगे। “कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती वह संतोष लाती है।” आपका पेट खराब होने की संभावना है।
वैकुण्ठ चतुर्दशी पर- अगर आप जीवनसाथी के साथ अपने संबंधों में प्रेम और शांति बनाये रखना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको दूध में थोड़ा-सा केसर और कुछ फूल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाने चाहिए। साथ ही शिव जी के "ऊँ नमः शिवाय" मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा विचलित।
Medicine
And Pharma Business में अचानक आपकी Company के Shares में उछाल आने से आपकी Company की Growth में बढ़ोतरी होगी। दिन अच्छा रहेगा। नौकरी में अच्छा काम कर सकेंगे। Workspace पर अपने अनुसार स्थितियों से लड़ने की आदत डालेंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी। दाम्पत्य जीवन में कुछ परेशानियाँ आएंगी। घर परिवार को समय देंगे। संतान से सुख मिलेगा। Sports
Person Academic Activity में सफल होने के लिए अपना सब कुछ दाव पर लगा देंगे। साथ ही आपका अपने Field पर पूर्ण ध्यान रहेगा। “अपने काम में दिल लगा पाना, काम के पूर्ण सफल होने की गारंटी है।“ आपकी सेहत ठीक रहेगी।
वैकुण्ठ चतुर्दशी पर- अगर आप अपने दाम्पत्य जीवन को सुखमय बनाये रखना चाहते हैं, तो भगवान विष्णु की विधि-पूर्वक पूजा करने के बाद केले के वृक्ष में जल अर्पित करें। साथ ही वृक्ष के नीचे शुद्ध घी का दीपक जलाएं। फिर दोनों हाथ जोड़कर, सिर झुकाकर वृक्ष को प्रणाम करें।
Astrology ज्ञान
7th हाउस में विराजित राहु से विवाह में विलम्ब, Inter Cast Marriage, Extra Marital
Affairs, विधवा से विवाह, Life
Partner के स्वास्थ्य को लेकर चिंता, Business व Partnership में Problem कुल मिलाकर Marital Life को काफी Disturb कर देता है व बुरे Effect ज्यादा
हो तो Divorce भी करवा देता है। खर्चीले व स्वच्छंद अर्थात् आजाद रहना पसन्द करते है।
Comments
Post a Comment