3 November 2022 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

03 नवम्बर, गुरूवार

नमस्कार दर्शको!


उपाय :-

धन दौलत की कमी को करें इस उपाय से दूर।

गुरुवार के दिन स्नानादि से निवृत होकर पीले वस्त्र पहने श्रीहरि को पीले फूल अर्पित करें। अब तुलसी माला से "ऊँ ग्रां ग्रीं ग्रों सः गुरूवे नमः" मंत्र का 108 बार जाप करें। जाप के बाद श्री विष्णु को केले पंचामृत चढ़ाएं। तुलसी के पौधे में कच्चा दूध मिश्रित जल डालते हुए परिवार की समृद्धि की कामना करें।

 

पंचाग :-

आज रात्रि 07:30 तक दशमी तिथि फिर एकादशी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन शतभिषा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मीनारायण योग, वृद्धि योग, ध्रुव योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कुंभ राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।     

 

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से मिलेगी खुशखबरी।          

Construction Business में किसी नए Projects पर पूरे जोर-शोर से जुट जाने की संभावना लग रही है। साथ ही अगर आप उसको धरातल पर लाने की Planning बना रहे हैं, तो 7:00 से 8:00 और शाम 5:00 से 6:00 के मध्य का समय आपके लिए शुभदायक रहेगा। कार्यक्षेत्र में अपने काम करने के लिए जरूरी ऊर्जा बनी रहेगी। Job करने वालों को कुछ समस्याएं सकती हैं पर उनके कार्य करने का हौंसला बुलंद रहेगा और उनके सामने कोई समस्या टिक नहीं पाएगी।जरूरत पड़ने पर चिड़ियां बना लेती है घोसला, तू भी पा जाएगा अपना मुकाम मन में रख हौसला।सामंजस्य पूर्ण प्रेम संबंधों से आपको संतुष्टि मिल सकेगी। Students अपने काम पर पूरा ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। स्वस्थ्य की दृष्टि से आपके लिए दिन बढ़िया रहेगा।

 

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे बनेंगे Workaholic.

सुनफा योग, वासी योग और वृद्धि योग के बनने से Hotel, Motel And Restaurant Business में Partner से कोई अच्छी और सकारात्मक खबर मिल सकती है। Workspace पर पूरी ऊर्जा और स्फूर्ति से काम में लगे रह सकेंगे। अधिक फायदे के लिए अतिरिक्त काम करना आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है, बस अपनी सेहत का पूरा खयाल जरूर रखियेगा।हर मनुष्य अपने स्वास्थ्य का स्वयं ही लेखक होता है।प्रेमसंबंध और वैवाहिक जीवन सामान्य रूप से आगे बढ़ने की संभावना है। परिवार में किसी वृद्ध व्यक्ति की सेहत में कुछ बदलाव आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। Competitive Students आने वाले Competitive Exam में पूरे तनमन से लगे रहेंगे, जो की उनके सुखद भविष्य के लिए अतिआवश्यक भी है। 

 

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे ज्ञान में होगी वृद्धि।

व्यवसाय में आप वित्त के मामले में कुछ परेशानी महसूस कर सकते है, पर दोपहर के बाद स्थिति आपके पक्ष में हो जाएंगी। निवेश से संबंधित Decision सोच-समझकर ही लेंवे। Workspace पर आपके कार्य को और कोई दूसरा नहीं कर पायेगा। नौकरी में कुछ अज्ञानी लोगों से बेकार की चर्चा में अपना समय व्यर्थ नहीं करें। बस आप अपने काम पर ध्यान दें और उसे Complete करने की तरफ ध्यान दें। शाम को परिवार के साथ सुखद समय बिताने के समुचित सुयोग का निर्माण हो रहा है। Sports Person Track पर अपने सपनो को सच करने की पूरी कोशिश में लगे रहेंगे। आपके अच्छे स्वस्थ्य के लिए आपको निरंतर व्यायाम और योग करना चाहिए।योग इंसान को स्वास्थ्य और निराकार बनाता है।

 

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या।

Tour-Travels, Transport, Packers And Movers Business में अधिकतम लाभ के लिए किसी महत्वपूर्ण कार्य को तय समय पर पूरा करने का प्रयास करने के मामले में आप असफल रहेंगे। Workspace पर अपने Projects को समय पर Complete करने के लिए बेहतर होगा कि आप अपने कार्य पर Focus बनाएं रखें। कार्यस्थल पर हो रहे विवादों से दूरियां बनाते हुए आप अपनी वाणी पर Control रखें। सामाजिक संबंधों को मजबूत करने की आवश्यकता है। बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना होगा। Students Suddenly Exam Dates Clear होने से तनाव में रहेंगे।विचारों को सुलझाने के लिए ध्यान, योग और प्राणायाम के लिए समय निकालें।

 

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से सम्बध में आऐगी मधुरता।

व्यावसायिक पहलु से मेहनत करने वाला दिन लग रहा है, जो भविष्य में फायदेमंद रहेगा। Workspace पर अपने काम के लिए आप पूरी तरह से समर्पित रह सकेंगे। नौकरी में अपनी सकारात्मक सोच के चलते सारे लंबित काम शीघ्रता से पूरे कर सकेंगे। माता-पिता की सेवा भावना से आपका चित्त ओतप्रोत रहेगा। वैवाहिक जीवन प्रेम और गंभीरता से मिलाजुला रहेगा। Students कुछ थकान महसूस करेंगे किन्तु अपने लक्ष्य को Memories करते ही उनकी चुस्ती उन्हें फिर से अपने क्षेत्र में मशगूल कर देगी। वाहन चलाते समय सतर्क रहें, वाहन स्वयं ही चलाएं, चोट-चपेट की संभावना बन सकती है।

 

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।

लक्ष्मीनारायण योग, बुधादित्य योग ध्रुव योग के बनने से Consultancy, IT & Placement Service Business में आपके हाथ लाभ लगेगा। आपका Business Growth करेगा। व्यापार में आपकी चाहत या सपना पूरा होने की संभावना है। Workspace पर काम के मामले में प्रतिद्वंद्वी आपसे काफी पीछे रह जाएंगे। नौकरी में दूसरों के दोष देखना आपके लिए हितकर नहीं है, बढ़िया यही रहेगा की आप अपने काम पर ही पूरा ध्यान दें। संतान की ओर से आपकी संतुष्टि आपके चेहरे पर सहज ही देखी जा सकेगी। शादीशुदा जीवन में प्रेम और अंतरंगता में वृद्धि के सुसंकेत हैं। Students अपने लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ते नजर आएँगे।लक्ष्य वाले लोग सफल होते है क्योंकि वे जानते है कि वे कहां जा रहे है।सेहत में सुधार होगा। सेहत के मामले में दिन आपके Favor में रहेगा।

 

Mythology Special :-

सुबह कितने बजे तक पूजा-पाठ कर लेना चाहिए?

शास्त्रों में सुबह यानी भोर का समय प्रभु के ध्यान और पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है। सुबह के समय वातावरण बहुत शांत होता है और साथ ही प्रदूषण भी नहीं होता है। अगर आप भोर में ब्रह्म मुहूर्त के समय लगभग 4:30 या 5:00 बजे उठ सकें तो नित्य कर्म के बाद शुद्ध होकर आप ध्यान-पूजन में शांत भाव से बैठ जायें। तो यही पूजा का सही समय है जिससे आप पूरे दिन की शुरुआत Confidence से कर पाएंगे।

       

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा।

Industrial Business को आप अपनी इच्छा के अनुकूल चला सकेंगे साथ ही कई दिनों से Works के मध्य चल रही किसी समस्यां का समाधान प्राप्त करने में सफलता हासिल करेंगे। Job में आपकी किसी से किसी मुद्दे पर थोड़ी बहस हो सकती है, सब्र और Healthy Debate के दायरे में रहकर ही अपनी बात रखियेगा।जिंदगी सिक्के के दो पहलुओं की तरह है। कभी सुख तो कभी दुखः जब सुख हो तो घमण्ड मत करना, और जब दुखः हो तो थोड़ा सब्र जरूर रखना।परिवार में वृद्धजनों की आशीष प्राप्ति करना तो आज आपसे सीखे, आपका निर्मल और निश्छल व्यवहार दिल जीतने वाला सिद्ध हो सकता है। Sports Person अपनी महत्वाकांक्षा को पूरी करने की चाहत में जी जान लगा देंगे। सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा।

 

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की अच्छी सेहत के लिए माँ दुर्गा से प्रार्थना करे।

Labours Dealership Business में Labours के मध्य उचित सामंजस्य नहीं बेठने के कारण आपके लिए दिन परेशानियों से भरा रहेगा, दौड़धूप अधिक होगी। नौकरीपेशा लोगों के बनते कामों में अड़चनें आएंगी। बुद्धि से समस्याएं दूर होंगी। ग्रहों के कारण Career भी बुरी तरह प्रभावित होगा। कोई दुखद समाचार मिल सकता है। भाग्य का साथ नहीं मिलेगा। लेन-देन में सावधानी रखें। परिवार के साथ इन कठिन परिस्थितियों में अपने संबंधों को मजबूत करने में लगे रहेंगे, पर ऐसा हो नहीं सकेगा। Students अपने Career को संवारने और जीवन को बदलने के लिए अपना दृष्टिकोण बदलें। क्रोध पर नियंत्रण रखें। स्वास्थ्य खराब हो सकता है।गुस्सा नही ठीक सेहत के लिए, बस ये सोचकर तुम जरा सा मुस्कुरा देना।

 

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे पराक्रम में होगी वृद्धि।

व्यापार के प्रति आपका उत्साह देखते योग्य रहेगा।उत्साह बीते कल से सीखों आज के लिए जिओ और आने वाले कल से आशा रखों।आपके लिए स्वतः ही बढ़िया काम करने की परिस्थिति का निर्माण होता चला जाएगा। वासी योग के बनने से Workspace पर किसी तकनीकी काम में अपने आप को सक्षम बना सकेंगे, निपुणता प्राप्त कर सकेंगे। नौकरी में आपकी किसी Senior के द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा सकती है। पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामान्य रहने की उम्मीद है। संतान का कोई प्रशंनीय कार्य आपका सिर ऊँचा कर सकता है। Students अपनी Stream में पूरे Concentration के साथ काम कर पाएंगे। पुरानी व्याधि उठ सकती है।

 

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा।

Dry Fruit Business में उतार-चढ़ाव की स्थितियों को पार करते हुए आप दोपहर बाद कुछ बड़े Order प्राप्त होने से अच्छा-खासा मुनाफा प्राप्त करेंगे। जिससे आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। Business से Related Traveling आपके लिए शुभ फलदायी रहेगी। इस दिन की गई यात्राएं सफलतादायक होती हैं। Workspace पर बढ़िया काम का उम्दा उदाहरण आप पेश कर सकेंगे। नौकरी में आपका काम साधारण किन्तु संतोषजनक रहेगा। आपकी संतान के लिए कोई बढ़िया रिश्ता सकता है, जिससे परिवार में खुशी का माहौल बनेगा। आप द्वारा जीवनसाथी को दिया गया Gift Partner के दिल में आपके लिए प्यार और इज्जत में इजाफा कर सकता है। Students Career निर्माण में दिल से लगे रहेंगे तब ही वो अपने Career को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे। जोड़ों के दर्द से आराम मिलेगा।

 

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत।

व्यवसाय को और अधिक सफल बनाने के लिए पहले से और अधिक सचेत, सतर्क और सहज होकर काम कर सकेंगे। Account निवेश इत्यादि मामलों पर ज्यादा ध्यान देना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। लक्ष्मीनारायण, बुधादित्य और वासी योग के बनने से Worksapce पर सहकर्मियों पर अपने बढ़िया काम की छाप छोड़ सकेंगे। आपके पदौन्नती के Chances बन सकते है। नौकरी में आप आज पूरे मनोयोग से काम कर सकेंगे। वैवाहिक जीवन में हमसफर की खुशी के लिए आप पूरी तरह से कटिबद्ध रहेंगे और इस भावना से Bonding बढ़ेगी। परिवार में किसी शुभ सूचना से खुशी व्याप्त होगी। Sports Person के लिए भाग्यवर्धक दिन रह सकता है बशर्ते Track पर दमदार मेहनत की जाए।किस्मत मौका देती है पर मेहनत चोका देती है।सेहत को लेकर थोड़ी तनाव की स्थितियां बन सकती है।

 

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क की वजह से हो सकती है हानि।

Shares सट्टे और Lottery बाजार से दूरियां बनाकर रखें, अन्यथा धन गंवा सकते है। निवेश संबंधित Decision सोच-समझकर लेंवे। व्यापार में आपके लिए अपनी शारीरिक सेहत के साथ मानसिक तंदुरुस्ती इस समय महत्वपूर्ण है। Workspace पर चिंता तथा तनाव बने रहेंगे। Negative विचारों से मन अशांत रहेगा। संतान की तबीयत खराब होने से आप और आपके जीवनसाथी थोड़े परेशान रह सकते हैं। अपने डर और चिंताओं को दूर करने के लिए अपने दिल के सबसे करीबी पर भरोसा करें। Students का Study में मन नहीं लगेगा। भय, पीड़ा चिंता का माहौल बन सकता है। पीठ दर्द आपके सेहत के पाये को डगमगा सकती है।अच्छे समझ और अच्छा स्वास्थ्य दोनों ही जीवन के सबसे बड़े आशीर्वाद है।

 

Astrology ज्ञान

लक्ष्मी योग

भाग्येश केन्द्र या त्रिकोण में अपने परमोच्य या मूल त्रिकोण में विराजित हो। लग्न लॉर्ड 6,8,12 में हो परन्तु बलवान हो। जितना लग्नेश भाग्येश बलवान होगा, उतना यह योग प्रभावी होगा। इस योग में जन्मा जातक गुणी राजा के समान ऐश्वर्यवान, संतान सुख और संतान से सुखवान, विद्वान लक्ष्मी की असीम कृपा का पात्र होता है। लक्ष्मी योग वाले जातक अत्यन्त भाग्यशाली होते हैं तथा अक्सर इन्हें विरासत में संपत्ति मिलती है।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625

Comments