17 November 2022 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
17 नवम्बर 2022 का
राशिफल
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचाग :-
आज सुबह 07:56 तक अष्टमी तिथि फिर नवमी तिथि रहेगी। आज शाम 09:19 तक मघा नक्षत्र फिर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, बुधादित्य योग, ऐन्द्र योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सिंह राशि में रहेगे। आज का शुभ समय
दो है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students की पढाई में आऐगा निखार।
पुस्तैनी Business में लक्ष्मीनारायण योग, बुधादित्य योग, सुनफा योग और वासी योग के बनने से आपके Business से नए Customer जुड़ेंगे जिससे आपके Business की Growth बढेगी। नए Customer जुड़ने की संभावना बनेगी। आपकी आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले बेहतर होगी। Job में आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने की संभावना है यानि तरक्की। Workspace पर आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। किसी जटिल पारिवारिक समस्या के समाधान में पिता का सहयोग उपयोगी साबित होगा। Students
के किसी पुराने Friends के संपर्क से आनंद में इजाफा होगा। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा। आपके स्वास्थ्य के सितारे किसी समस्या का संकेत नहीं दे रहे हैं। आगामी Election को ध्यान में रखते हुए आप अपने मत का उचित प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग देवें।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
सितारे आपके पक्ष में नही होने से Partnership
Business में जो भी नई Planning बनाएंगे उसमें आपके Partner की सहमती नहीं बन पाने के कारण आपकी Planning सफल नहीं हो पाएगीं। नौकरीपेशा लोगों का काम बढ़ सकता है। Workspace पर आलस्य और कामचोरी आप पर हावि रहेगी। परिवार की प्रतिष्ठा में कमी आएगी। दिन भर तनावग्रस्त और चिंतित रहेंगे। तनाव ना लें। राजनीति से जुड़े लोग सोच-समझकर ही बोले अन्यथा उनके लिए शब्द भारी पड़ सकते है। Sports Person किसी बुरी संगत में पड़कर अपना Career बर्बाद कर सकते है। कुछ चिंतित रहेंगे। स्वास्थ्य की समस्या बेचैन करेगी।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।
Transport,
Logistic, Tour And Travels Business में आपकी महत्वाकांक्षाएं आपको नई सफलता की ओर ले जाएगी। आपका आत्म-विश्वास आपको आगे बढ़ाएगा। नौकरी में आप आसानी से लोगों को प्रभावित कर पाएंगे। आपके व्यक्तित्व में अनुशासन की वृद्धि ही इस सकारात्मक परिणाम का मुख्य कारण है। पदोन्नति होने के योग हैं। काम के लिहाज से आप Workspace पर बढ़िया Performance दे सकेंगे। परिवार के साथ आनंद आएगा। धर्म-कर्म और पूजा-पाठ में रुचि रहेगी। Students
घर में अच्छी पढ़ाई कर सकेंगे। कुछ नई जानकारी मिल सकती है। सेहत को लेकर ध्यान और योग में मन लगाएं। मन से भय दूर होगा।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यो का आशीर्वाद मिलेगा।
लक्ष्मीनारायण योग और बुधादित्य योग के बनने से Artificial Jewelry Marketing
Business में आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा। Business से Related Traveling आपके और आपके Business
के
लिए नए आयाम खोलेगी। जो भविष्य के आपके लिए नींव का पत्थर साबित होंगे। नौकरी में नई जिम्मेदारियां आपको मिल सकती हैं। Workspace पर एक उत्कृष्ट दिन होगा। दिन आपको आध्यात्मिक बनाएगा। समय का पहिया अनुकूल दृष्टिगोचर हो रहा है। परिवार के साथ किसी Mall में Shopping
And Movies की Planning बन सकती है। Students
बढ़िया पढ़ाई कर सकेंगे। स्वास्थ्य ठीक रहेगा लेकिन, ठीक नहीं होने का वहम बना रहेगा।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।
Electronics
And Electrical Business में आप अपने Managements के चलते अच्छी तरह से आगे बढ़ेगे लेकिन decision लेने से पूर्व उसके बारे में अच्छी तरह सोच-विचार अवष्य कर लें और हो सकते तो परिवारजन की सलाह अवष्य लें। वित्तीय लाभ के संकेत हैं। Workspace पर सकारात्मक और आसान दिन बिताएंगे। नौकरी में आत्मचिंतन से लाभ होगा। परिजनों के साथ मनोविनोद से आनंद प्राप्त होगा। किसी दूर के रिश्तेदार के यहां किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए Traveling की Planning
बन
सकती है। एकाग्र होकर Students खुद को प्रेरित करने के लिए अच्छी किताबे पढे़। सेहत के मामले में दिन अच्छा रहेगा।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।
Labor के
Business में Market
में रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना नहीं है। आपको अपने गुस्सें और वाणी पर Control रखना होगा वरना स्थितियां और बिगड़ सकती है। धैर्य पूर्वक और अपने शब्दों पर नियंत्रण रखना आपके लिए बेहतर रहेगा। नौकरीपेशा लोगों के काम से Authorities
नाखुश हो सकती हैं। राजनीतिक कार्यक्षेत्र में हालात सामान्य नहीं रहने से आपकी परेशानियां बढ़ेगी। पारिवारिक जीवन की गाड़ी पटरी पर नहीं चलेगी। आपके लिए बेहतर होगा दिन को शांति और संयम से बिताएं। Students के कुछ नया सीखने के प्रयास में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। सेहत को लेकर सतर्क रहे।
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Profit से होगा लाभ।
सुनफा योग, वासी योग, एन्द्र योग, लक्ष्मीनारायण योग और बुधादित्य योग के बनने से Machinery, Mining Technology और Engineering से जुडे व्यवसायी लोगों को सामान्य से अधिक लाभ कमाने की संभावना है। Partner के मध्य समझ बढ़ेगी जिससे आपके Business विस्तार की Planning पर आपस में वार्तालाप हो सकती है। नौकरी में कुछ सकारात्मक सुनेंगे। कार्यक्षेत्र पर गलत काम करने से दूर रहें। अनावश्यक वाद-विवाद से दूर रहें। परिवार में अनावश्यक मानसिक चिंता हो सकती है। Unmarried
Person के विवाह के लिए वार्तालाप हो सकती है। कोई अच्छा रिश्ता
आपके
लिए आ सकता है। Students लक्ष्य प्राप्ति के लिए भरसक प्रयास कर पाएंगे। Digestion
की समस्यां से परेशान
रहेंगे।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे Job में मिलेगा Promotion।
लक्ष्मीनारायण योग और बुधादित्य योग के बनने से Printing
Media Business में अचानक से कोई बड़ा सौदा आपको मिल सकता है। चुनावी महौल का आपके Business पर असर पड़ेगा। Business Related की गई यात्रा से आपके लिए शुभफलदायी साबित होगी। दिन आपके लिए सुखद और आनंददायक रहेगा। काम धंधे पर क्षणिक रूप से उलटा असर हो सकता है। Alert रहते हुए आप Workspace पर कार्य करें विरोधी आपकी गलतियों
की
ताक में बैठे है। Workspace पर हर खबर आपके लिए नहीं है, अतः कानों को विराम दें। आप अपने कार्य पर ध्यान देंगे तो आपके लिए दिन बेहतर साबित होगा। आप अपने जीवनसाथी द्वारा दी गई सलाह के आधार पर लाभ कमा सकते हैं। Students
अपने Field में व्यस्त रहेंगे। बढ़ते वजन का ध्यान रखें। व्यायाम जरूर करें।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social
Life रहेगी अच्छी।
व्यापार में दिन कुछ मानसिक उलझन प्रदान करने वाला रहेगा। लेकिन दोपहर बाद आप अपनी मेहतन और कार्यक्षमता के बल पर और Teamwork से सफलता प्राप्त करते हुए Order को Complete करेंगे। Workspace से बाधाएं और मुश्किलें अब दूर होने लगेंगी। आप सोचने की बजाय अपने काम पर अधिक ध्यान केंद्रित करें तो स्थितियां धीरे-धीरे आपके पक्ष में हो जाएंगी। Job में आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। आपके पारिवारिक जीवन में शांति बनी रहेगी। दूसरों की भावनाओं की कद्र कर सकेंगे। बच्चों के साथ दिन का आनंद लेंगे। उनके साथ दिन बिताएंगे। ये दिन Sports
Person को सकारात्मक रूप से सुदृढ़ बनाने वाला साबित हो सकता है।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या।
Iron,
Building Material, Chemical, Petrol Business में किसी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आपके कुछ कार्य बिगड़ सकते है। नकारात्मक विचार आपको परेशान करेंगे। नकारात्मकता को केवल और केवल सकारात्मकता से हराया जा सकता है। नौकरी में प्रशासनिक अधिकारियों के लिए ये दिन अशुभ रह सकता है। सरकारी कर्मचारियों को लालच में फंसाया जा सकता हैं, किसी प्रकार की कार्यवाही हो सकती है सतर्क रहे। किसी के बहकावें में न आए तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा। परिवार में मौन रहने में भलाई है। आपका काम बिना बाधा के आसानी से आगे नहीं बढ़ेगा। Competitive Students Exam के पुनः होने से परेशान रहेंगे। मांसपेशियों का दर्द कष्ट दे सकता है।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी के सम्बध रहेगे अच्छे।
Construction
Business में नई Planning
पर काम कर रहे है, तो दोपहर 12:15
से 2:00
के मध्य अनुकूल समय रहेगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। कोई पुराना बड़ा Government Tender आपकी झोली में आ जाने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। नौकरी में काम बनने के योग बन रहे हैं। कामकाज समय पर पूरे हो पाएंगे। Workspace पर काम करने के लिए एक सकारात्मक दिन बीतने की संभावना है। विपरित लिंगी आपके कार्य के कारण आपकी ओर आकर्षित हो सकते है। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। Students का शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में चल रहा प्रयास फलीभूत होगा। आपके स्वास्थ्य सितारे बढ़िया हैं।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से मिलेगा छुटकारा।
मौसम परिवर्तन के चलते Dry
Fruits Business की Growth
में इजाफा होगा। दोपहर बाद कोई अच्छी खबर मिल सकती है। Market में आप अपने दमखम का लोहा मनाने में सफलता प्राप्त करेंगे। नौकरीपेशा लोगों को आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में कामकाज में आ रही रुकावटें इस दिन दूर हो सकती है। परिवार में माता-पिता की आशा और विश्वास से आत्मविश्वास बढ़ेगा। दाम्पत्य जीवन में खुशी का महोल बन सकता है, जीवनसाथी से आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है। Students अपने Field में स्वयं को आगे रखने के प्रयास में जुटे रहेंगे। मांसपेशियों में खिंचाव और तनाव हो सकता है।
Comments
Post a Comment