23 November 2022 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
23 नवम्बर 2022 का राशिफल
-पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचाग :-
आज पुरे दिन अमावस्या तिथि रहेगी। आज पुरे दिन रात्रि 09:36 तक विशाखा नक्षत्र फिर अनुराधा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, बुधादित्य योग, शोभन योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। वहीं दोपहर 04:03 तक चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा। चन्द्रमा दोपहर 04:03 के बाद वृश्चिक राशि में रहेगे। आज का शुभ समय दो है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5:15 से 6:15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से सम्बध रहेगे अच्छे।
सेहत को लेकर सतर्क रहना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। आपके लिए दिन Professional तौर पर काफी अच्छा साबित हो सकता है। Business में Important Decision लेने के लिए अच्छा दिन है। आपके सकारात्मक दृष्टिकोण के कारण आप हर परिस्थिति को अनुकूल करने में सफल होंगे। कोई महत्त्वपूर्ण Deal आपके हक में हो सकती है। Business में आपको Suddenly
2-3 Project मिल सकते है। दिन अपने दैनिक कार्यों के अलावा कुछ ऐसा करने की भी सोचें जिससे आपके और आपके करीबी लोगों के अलावा सामाजिक रूप से भी किसी का उद्धार हो। सुनफा योग व शोभान योग के बनने से उन्नति और तरक्की के योग हैं। Students
को मौसम का ध्यान में रखते हुए अपनी सेहत का ध्यान रखें। चुनाव को ध्यान में रखते हुए आप अपने मत का उचित प्रयोग करें।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
घरेलु झगड़ों में आ रही दुविधाओं में निर्णय न लें, परिस्थिति के अनुकूल होने का इंतजार करें। Workspace पर अपने साथियों से पूरा सहयोग मिलेगा। अपने भविष्य को लेकर आप ज्यादा सतर्क रहेंगे। आपको कुछ आर्थिक लाभ मिल सकता है। अपनी ऊर्जा व्यर्थ चिंताओं में लगाने की बजाय उसे सकारात्मक कार्यों में लगाएं। काम की Deadline पूरी करने में परेशानी हो सकती है। Students को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए। आप अपनी और अपने Family की सेहत का ध्यान रखें। Business में दिन आपके लिए अपनी किसी महत्वपूर्ण योजना को पूरा करने के लिए प्रयास शुरू करने का है।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students की पढाई में आऐगा निखार।
Business में दिन आपके लिए अतिरिक्त आय मिलने का है। नौकरीपेशा लोगों के लिए नए सिरे से अपनी प्राथमिकताएं तय करने का दिन है। आपके Ideas और Plans जल्द ही लागू हो पाएंगे जिस कारण आपकी मान प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। काम की परिपाटी में आपका Focus बहुत अच्छा बना हुआ है लेकिन इसके चलते अपने परिवार और निजी जीवन की जिम्मेदारियों को अनदेखा न करें। यदि किसी के लिए मन में भावनाएं हैं, तो उन्हें Phone पर व्यक्त अवश्य करें। Students
अपने भविष्य को लेकर की गई योजनाओं को थोड़ा रोकें या उन पर फिर से विचार करें। सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ के आशीर्वाद से हर काम में सफलता मिलेगा।
बदलते मौसम का ध्यान रखें अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखें। ग्रहण दोष के बनने से Business में Tension से घिरे रहेंगे। दिन आपके लिए अपनी काबिलियत को ध्यान में रखते हुए ही जिम्मेदारियां लेने का है। परिवार के साथ खुशनुमा समय बिताने के लिए निकालना चाहेंगे। Workspace पर क्षमता से अधिक काम लेना आपके लिए मुसीबत बन सकता है। अपनी कुछ पूर्व योजनाओं में बाधा आने के कारण मन में बेचैनी हो सकती है। ये दिन आपके लिए थोड़ी उथल-पुथल वाला रह सकता है। किसी भी काम को संपन्न करने के लिए बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है, किन्तु आपकी यह मेहनत जल्द ही फल लाएगी। इसलिए हताश न हों। दूसरों पर अपनी राय थोपना या जबरदस्ती करना आपके लिए गलत होगा। Sports Person अपने Field
पर
Focus नहीं कर पाएंगे। राजनीतिज्ञों के लिए दिन Tension से भरा रहेगा।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।
ज्यादा Mobile और Workload के चलते आंखों में झलन की समस्या से परेशान रहेंगे। Business में अपनी बातों या विचारों में अड़ियल न हों नहीं तो आपके अड़ियल स्वभाव के कारण आप अपना नुकसान कर सकते हैं हालांकि आप खुद को थोड़ा बदलने का प्रयास भी करेंगे। अपनों से बड़ों और हितेषी की बातों को मानना आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा। Competitive Students का परिवारजनों के साथ खुशियों भरा दिन रहेगा। Workspace पर दिन आपके लिए सहयोग और समर्थन का रह सकता है। सुनफा योग, शोभन योग व वासी योग के बनने से आपको अपने आसपास के लोगों या Team के सदस्यों से काफी मदद मिल सकती है। रिश्तों में भी दूसरों का नजरिया देखने का प्रयास करें तभी कोई मसला हल होगा। प्रेमी या प्रेमिका से किसी बात पर Phone पर या Social
Media पर मजाक का मूड रहेगा।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे Finance से होगा लाभ।
Business में पुरानी बातों को भुलकर आगे बढ़ने का दिन रहेगा। Workspace में आपका साहस काफी ऊंचा रहने वाला है। इसके चलते आप बिना किसी ज्यादा परेशानी के परिस्थितियों पर नियंत्रण पा सकते हैं। यदि किसी के लिए मन में कड़वाहट हो तो उसे माफ जरूर करें। इससे आपकी सेहत बेहतर होगी और आपके कर्म अच्छे होंगे। व्यर्थ चिंता न करें। परिस्थिति जल्द ही अनुकूल हो जाएगी। परिस्थिति के प्रति अनासक्ति का भाव रखें, इससे आपको लाभ होगा। Students के लिए Online
Study में नए Ideas के साथ आगे बढ़ने का दिन लग रहा है।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-सम्मान।
Competitive
students व्यर्थ की चिंताओं में मिले हुए अवसर को न गवाएं। Business में बेहतर परिणाम प्राप्त के लिए आपको थोड़ी Extra
Efforts करने का दिन है। बुधादित्य योग, लक्ष्मीनारायण योग, शौभन योग, सुनफा योग के बनने से धन लाभ के अवसर मिलेंगे। आपके Ideas बहुत सराहनीय हैं किन्तु उन्हें थोड़ा Practical बनाने की भी आवश्यकता है। आपको अपने रिश्तों के लिए आपकों समय निकालने की आवश्यकता है थोड़ा झुकना भी पड़ेगा। इससे आप में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। नौकरी में अपनी योग्यता पर विश्वास रखना होगा। आपकी मेहनत का फल आपको जल्द ही मिलेगा। यदि किसी की बात या व्यवहार से आपको ठेस पहुंचा है तो उसके कारण अपने आप को दोषी न समझें और उस व्यक्ति को माफ करने का प्रयास करें।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।
ग्रहण दोष के बनने से कार्यस्थल पर आपको कुछ अनचाही रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। चुनौतियों से भरा दिन रह सकता है। अपनी समझदारी और कार्यशीलता के चलते कार्यक्षेत्र में दूसरों को पीछे छोड़ने की कोशिश में रहेंगे, लेकिन आपकी मंशाएं पूरी नहीं होगी। Iron, Petrol, Chemical, Oil,
Automobile, Building Material, Construction, Property, Transport, Machinery,
Mining Technology, Engineering से जुडे़ हुए Business में अपना दमखम दिखाने का मौका मिलेगा। भविष्य को लेकर परेशान न हों, समय के साथ सब कुछ सुलझ जाएगा। आपमें ऊर्जा की कमी नहीं है, जरूरत है उस ऊर्जा को उचित दिशा में लगाने की।
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Income में होगी वृद्धि।
Social
Media पर दिन बीतेगा। व्यापार में किसी योजना के आगे बढ़ जाने से थोड़ा दबाव कम हो सकता है। दिन अच्छा रहेगा। नौकरी में आपको कुछ मामलों में अधिकारियों से रियायत मिल सकती है। किसी नए काम की Starting करने के लिए दिन शुभ है। आपकी सलाह बहुतों के काम आएगी इसलिए अपनी बात कहने से झिझक न करें। दूसरों की खुले दिल से मदद करें। Sports
Person के लिए दिन अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर रहेगा। उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा लेकिन इसके इसलिए अड़ियल स्वभाव से दूर रहें। सेहत के मामले में बदलते मौसम का ध्यान रखें।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे बनेगे Workaholic.
हल्का झुखाम हो सकता है। ध्यान रखें। नौकरी में आपको अपने Pending कामों को पूरा करने के लिए Focus करना होगा। आपके ऊपर Extra
Work
का Burden
आ सकता है, जिसे आप बखूबी निभाएंगे। कुछ लोगों के लिए पुरानी परिस्थितियां छूटती जा रही हैं, मन में उदासी महसूस होगी। किन्तु यह एक नए जीवन की ओर का संकेत भी है। इस बदलाव को खुशी से अपनाएं। जो आपके जीवन के लिए सहायक नहीं है, वह आपसे दूर हो जाएगा। आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएं। सुनफा योग व शोभन योग के बनने से Business में आपके सामने कम समय में ज्यादा Order करने की चुनौती हो सकती है। Packaging, Designing Business में बदलाव संभव है। Sports
Person के Track पर किए गए प्रयास सार्थक रहेंगे।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यो में लगेगा मन।
घर परिवार में आपको अपने रिश्तों के प्रति समर्पण दिखाना होगा। इससे आपको भविष्य में काफी सहायता मिलेगी। Business में जो भी आप पाना चाहते हैं वह अवश्य मिलेगा, आपमें योग्यता की कोई कमी नहीं है, केवल प्रयास करने की आवश्यकता है। आर्थिक लाभ की स्थितियां बनाने वाला दिन है। सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग और बुधादित्य योग के बनने से आपको साझेदारी के नए प्रस्ताव भी मिल सकते हैं। जो आपके लिए लाभदायक रह सकता व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे। सहकर्मियों को उनके विचार प्रकट करने से ना रोकें। आत्मविश्वास की कमी न होने दें। बड़ों की सलाह अवश्य लें कोई निर्णय लेने से पहले। Students नकारात्मक सोच से बचें और नकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्तियों से भी दूर रहें।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे होगा आकस्मिक परिवर्तन।
ग्रहण दोष के बनने से Hotel,
Motel Food And Restaurant Business में दिन कुछ खास नहीं रहेगा, कुछ पुरानी परेशानियां सामने आने से आप चिंतित रहेंगे। बड़ा Offer मिलने पर आपकी Company के Employees Company को दुसरी Company को Join कर सकते है। नौकरी में संभावना है कि कुछ परिस्थितियों से आप थोड़े विचलित रहें। Career के मोर्चे पर भी लगभग यही स्थिति बन सकती है। घर-परिवार के कामों को पूरा करने में दिन बीत सकता है। Video Calling के जरिए Friends-
Relative से Interaction
बना रहेगा, जिस कारण नए कार्यक्षेत्र में और निजी जीवन में आगे के द्वार खुलेंगे। इन सब में अपनी जरूरतों की ओर ध्यान देना न भूलें। आप भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितना कोई और महत्वपूर्ण है। अपने मन की आवाज अवश्य सुनें। यदि कोई बात आपको उचित न लगे तो उसे मानने की आवश्यकता नहीं है।
Comments
Post a Comment