10 April 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय
नमः।।
10
अप्रैल 2023 का राशिफल
पंचाग :-
आज सुबह 08:34 तक चतुर्थी तिथि फिर पंचमी तिथि
रहेगी। आज दोपहर 01:40 तक अनुराधा नक्षत्र फिर ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से
बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर
आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा।
चन्द्रमा वृश्चिक राशि में रहेगे। आज का शुभ समय दो है। सुबह 10:15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ-अमृत का
चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल
रहेगा।
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती समस्या।
- Week Starting Industries Business में Expenditure बढ़ने से आपका Money Flow गड़बडा सकता है।
- Workplace पर कार्य का Load और विरोधियों से बहस आपके लिए दिन हानिकारक रहेगा।
- Love And Married Life में दिन आपके लिए परेशानियों से भरा रहेगा।
- Traveling के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। अन्यथा आपके लिए भारी पड़ सकती है।
- Family में आपके छुपे हुए राज सभी को पता चल सकते है।
- पेट दर्द की Problem से आप परेशान रहेंगे।
- B.Tech And M. Tech Students के Project Deal हो सकते है।
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी में Bonding मजबुत होगी।
- Online Business में अपने काम करने के तरीके में कुछ बदलाव लाना होगा Trend के हिसाब से अपने Business में कुछ बदलाव और अपने Business को आगे बढ़ाएं।
- Workspace पर आ रही परेशानियों में आपके कार्य करने की शैली के कारण कुछ कमियां आएगी।
- Heart Patient Alert रहे, Medicine अपने साथ ही रखें।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर सब जगह आपके ही कार्यों की चर्चा होगी।
- Love And Life Partner को खुश रखने में आप सफलता हासिल करेंगे।
- Family में किसी के साथ हो रहे मनभेद और मतभेद दूर होंगे।
- Polytechnic And Diploma Students को उनके Field में Success मिलेगी।
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक तनाव।
- वासी, सुनफा और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Travel & Tourism Business में Investors के द्वारा किया गया Investment बहुत Benefit लेकर आएगा।
- कार्यस्थल पर लक के भरोसे नहीं बैठे आपको अपना कार्य स्वयं ही करना होगा।
- Love And Life Partner के साथ आपका व्यवहार कुछ बदला-बदला हो सकता है।
- पूर्व के कार्यों को देखते हुए Politician को Party के द्वारा कोई बड़ा पद दिया जा सकता है जिससे उनकी कुछ उम्मीदें पूरी हो सकती है।
- Family में सभी के साथ आपकी Bonding बेहतर रहेगा।
- Officially Traveling हो सकती है।
- Fashion Technology Students को अच्छे Career Option हाथ लगेंगे।
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students की पढाई में आऐगा निखार।
- वासी, सुनफा और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Fitness Equipment Business में आपके Equipment की विदेशों में Demand रहेगी।
- कार्यस्थल पर Experience Person की मदद से आप अपने कार्यों को आसानी से कर पाएंगे।
- Sports Person Practice संभलकर करें दिन आपके कुछ परेशानियों वाला हो सकता है।
- Family में सभी आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे और आप उनसे खुले दिल से बातचीत करेंगे।
- Love And Married Life के साथ Shopping की Planning बन सकती है।
- सेहत को लेकर थोड़ा सतर्क रहें।
- Travel Related Planning Postponed हो सकती है।
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
- Silk And Fabric Clothes Business में Financially And Manpower Problem होने से Business में आपके Order अटक सकते है।
- Office में Extra Work Load दिया जा सकता है, अभी आप Job Change करने का मानस नहीं बनाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
- Love And Life Partner के लिए लिया गया कोई Decision आपके लिए मुसिबत का कारण बन सकता है।
- सेहत के मामले में हड़ताल या किसी कारण से बाहर की Traveling हो सकती है।
- Social Level पर आपकी Negative Thinking ही आपके कार्यों में बाधाएं खड़ी करेगा।
- ज्यादा दौड़ धूप के कारण आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है।
- Students के Practical Incomplete होने से परेशानियां बढ़ सकती है।
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।
- वासी, सुनफा और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Business में आपके द्वारा अपनाई गई Strategy के कारण Business की Growth में इजाफा होगा।
- अगर आप अपनी Job Change करना चाहते है तो समय आपके लिए अनुकूल रहेगा।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी Person से जुड़ना आपके फायदेमंद साबित होगा।
- Family Property के अच्छे दाम आपको मिलने से आपके चेहरे की सारी थकान दूर होगी।
- Love And Life Partner के साथ किसी Picnic Spot पर यादों भरे पल व्यतीत करेंगे।
- बदलते मौसम को देखते हुए आप आपको अपनी सेहत को लेकर सर्तक रहना होगा।
- Competitive Exam की तैयारी कर रहे Students को Success प्राप्त करने के लिए अपने Sitting Time को बढ़ाना होगा।
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।
- Business में अटके हुए Project Timely Complete होने के साथ-साथ आपके हाथ नए Project भी लगेंगे।
- Workspace पर आपके कार्यों को देखते हुए आपकी पदोन्नती के बारे में विचार किया जा सकता है।
- Health को लेकर कुछ Issues आपकी परेशानियां बढ़ा सकते है।
- वासी, सुनफा और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Family में किसी खास से आपको Surprise मिल सकता है।
- Social Level पर आप दिखावे से दूर रहना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
- Family के साथ Traveling Related Planning बन सकती है।
- Sports Person के लिए Time बेहतर रहेगा।
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे विवेक में होगी वृद्धि।
- Market में किसी और से कम Price में अच्छा माल मिलने के कारण पैसों की बचत होगी जिससे Businessman को धन लाभ होगा।
- Workplace पर Seniors आपके कार्यों की प्रशंसा करते नहीं थकेंगे। आप किसी भी प्रकार से घमंड नहीं करें।
- Family में किसी बात को लेकर किसी से Debate करने से बचें।
- Love And Life Partner के साथ दिन मोज-मस्ती में गुजरेगा।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके Short Video और आपके Tweet को Like ज्यादा किया जाएगा।
- Students को अपनी Study पर ज्यादा ध्यान देना होगा।
- Job And Exam Related Travel हो सकती है।
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।
- Online Business में Team Management का तालमेल गड़बड़ा जाने से Business का Graph Down रहेगा।
- कार्यस्थल पर विरोधियों से सतर्क रहें वो हाथ धोकर आपको नुकसान पहुंचाने के लिए आपके पीछे पड़े है।
- Family में सभी आपके व्यवहार से परेशान हो सकते है।
- आपको अपनी सेहत के लिए भी समय निकालना चाहिए। आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है।
- Love And Married Life में किसी बात को लेकर हो रही बहस झगड़े का रूप ले सकती है। इसलिए आप बहस से दूरी बनाकर रखें और धैर्य धारण करें।
- Competitive Students को अपनी Study में जी-जान लगा देनी होगी हो सकता है यह साल उनके लिए आखिरी हो।
- Driving करते समय Seat Belt अवश्य लगाएं।
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Income में होगी वृद्धि।
- Electrical Business में आ रही कठिनाइयों को दूर करते हुए Status को Increase में आप सफल होंगे।
- Workspace पर वासी, सुनफा और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से किस्मत का पहियां आपके साथ चलने से आपके कार्य बिना किसी की मदद के आगे बढ़ेंगे।
- Family में किसी से हो रहे पुराने विवाद सुलझने से आपकी चिंता में कमी आएगी।
- Love And Life Partner की Feeling को समझने से आपस की Bonding अच्छी रहेगी।
- सेहत के मामले में बदलते मौसम का ध्यान रखें।
- समाजिक स्तर पर Expenditure में बढ़ोतरी आपकी चिंता बढ़ा सकती है।
- Sports Person अपने Field में बेहतर करने के प्रयास में सफल होंगे।
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे पिता के आदर्शो पर चले।
- Industrial Business में आपको अपने Worker की Working Style में सुधार लाना होगा। समय-समय पर Meeting से आप उन्हें Guide और उत्साहित करते रहें।
- Workplace पर किसी भी प्रकार का Decision आप Emotional होकर ना ले।
- वासी, सुनफा और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Campus Placements में Students को बडे़ Packages मिल सकते है।
- Love And Life Partner से अपने दिल की बात चाय की चुश्कियों पर Share करने में सफल होंगे।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके किसी कार्य को लेकर समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।
- Headache और चक्कर की समस्या हो सकती है।
- Students को अपने Field पर Focus करने की ज्यादा जरूरत है।
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे बढेगा Knowledge।
- Medical, Pharmacy And Surgical Business में आप नई Machine Purchase करेंगे जो उस क्षेत्र में सिर्फ आपके पास ही होगी।
- Workspace पर सभी के साथ और सहयोग से आपके कार्य आप Timely Complete कर पाएंगे। Family Program में किसी खास से आपकी पहचान हो सकती है।
- Love And Life Partner के साथ Enjoy करने के लिए Movies और Shopping करने की Planning बन सकती है।
- सेहत के मामले में Alert रहे आपके और आपके परिवार के लिए बेहतर रहेगा।
- समाजिक स्तर पर आपके Political Link बन सकते है।
- Engineering Students को Hard Work से ही सफलता मिलेगी।
Comments
Post a Comment