29 April 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali


।।श्रीगणेशाय नमः।।

29 अप्रैल शनिवार

पंचाग :-

आज शाम 06ः23 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी। आज दोपहर 12ः48 तक आश्लेषा नक्षत्र फिर मघा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, गण्ड योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा दोपहर 12ः48 के बाद सिंह राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है। दोपहर 12.15 से 01.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02.30 से 03.30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 09ः00 से 10ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।   


  • चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा।            
  • कार्यस्थल पर सहकर्मियों और सीनियर्स के गाइडेंस से अधूर अटके कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे। 
  • गण्ड, बुधादित्य और सुनफा योग के बनने से बिजनसमैन अपनी प्लानिंग से बिजनस एक्सपेंड करने में और धन अर्जित करने में सफल होंगे। 
  • स्टूडेंट्स को धैर्य के साथ अपने आने वाले एग्जाम की तैयारी करने में जुट जाना चाहिए। आप अपने दिन की शुरुआत हनुमान जी के दर्शन से करें, उनका आशीर्वाद धैर्य रखने की क्षमता देगा। 
  • अपने प्रयास से घर में सुख शांति का माहौल बनाए रखने की कोशिश करें, जिसके लिए आपको छोटी-छोटी बातों को तूल देने से बचना होगा। 
  • सेहत के बात करें तो कब्ज की समस्या के साथ-साथ, मुंह के छालों की समस्या भी बढ़ सकती है, दोनों ही समस्याओं के चलते सारा दिन परेशान रह सकते हैं।

लक्की कलर ब्लू,नं-3 


  • चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे मॉ की अच्छी सेहत के लिए मॉ दुर्गा को याद करे। 
  • ऑफिस में काम करते समय छोटी-छोटी बातों को लेकर कॉ-वर्कस पर क्रोध करने से बचना होगा, अन्यथा ऑफिस का वातावरण खराब हो सकता है। “मौन रहना है क्रोध को वश में करने का सटीक उपाय।”
  • बिजनस में लंबे समय से मंदी का सामना करना पड़ रहा था, उन्हें थोड़ा और धैर्य रखना होगा जल्द ही उन्हें बिजनस में रफ्तार देखने को मिलेगी। 
  • प्रेम संबंध से जुड़े लोग अपने रिश्ते को वैवाहिक बंधन में बदलने का विचार बना सकते हैं, जिसके लिए वह परिवार वालों से बात भी कर सकते हैं। 
  • अपनी जरूरतों को पूरा करने के साथ साथ परिवार के लोगों की जरूरतों को पूरा करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, वहीं दूसरी ओर अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें। 
  • हेल्थ में लगातार कार्य का दबाव शारीरिक थकान देने वाला होगा, शरीर को आराम देने के लिए काम से बीच बीच में ब्रेक भी लेते रहें।  

लक्की कलर ब्राउन,नं-1 


  • चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।                          
  • वर्कस्पेस पर कार्यों को पूरा करने के लिए कॉ-वकर्स की मदद करें।
  • बिजनसमैन को अपने क्लाइंट और ग्राहकों को अहमियत देनी होगी, क्योंकि व्यापार की उन्नति इन्हीं लोगों पर निर्भर है। 
  • स्टूडेंट्स करियर को लेकर शंकित रहेंगे, ऐसे में अपने गुरु या ज्ञानी व्यक्ति से बात करें और अपनी शंका का निवारण ढूंढने की कोशिश करें। 
  • वासी, बुधादित्य और गण्ड योग के बनने से फैमिली मेम्बर के साथ मिल कर किसी धार्मिक यात्रा की प्लानिंग बना सकते है। 
  • जिन लोगों को स्किन एलर्जी की समस्या है वह लोग अपने सारे काम घर से ही निपटाने की कोशिश करें, कोशिश करें कि घर से बाहर न निकले। 

लक्की कलर रेड,नं-8

 

  • चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा।
  • वर्कस्पेस पर कार्यों को लेकर कॉन्फिडेंट महसूस करेंगे, इसके साथ ही कार्यों को लेकर आपका समर्पण भी बढ़ेगा। 
  • गण्ड, बुधादित्य और सुनफा योग के बनने से डमकपबंसए च्ींतउंबल ।दक ैनतहपबंस त्मसंजमक ठनेपदमेउंद के लिए दिन मुनाफे भरा रहेगा, संभावना है कि आपको कोई बड़ा ऑर्डर मिल जाए। 
  • स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ साथ अपनी सेहत का भी खास ध्यान रखना होगा, सेहत में गिरावट के चलते पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होने की आशंका है। 
  • बच्चों की वजह से जीवनसाथी के साथ झगड़ा न करें, उनके साथ हुई छोटी मोटी बात को बढ़ावा न दें। 
  • काम के साथ-साथ आराम को भी महत्व दें, अत्यधिक काम का बोझ आपको बीमार कर सकता है।  

लक्की कलर सिल्वर,नं-4


  • चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-सम्मान।        
  • कार्यस्थल पर बॉस यदि किसी प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी देते हैं, तो उसको बखूबी निभाने की कोशिश करें। 
  • Wholesaler Businessman को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा जिससे मन भी प्रसन्न रहेगा।
  • Competitive exam तैयारी करने वाले Students Study को लेकर सजग रहें, अपना पूरा फोकस पढ़ाई पर रखें, पढ़ाई के माध्यम से लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे।
  • Life Partner के साथ Communication Gape न होने दें, संवादों में अभाव के चलते ताल-मेल बिगड़ सकता है और विवाद भी हो सकता है। 
  • सेहत में आँखों के रोगों के प्रति सचेत रहें, आंखों में दिक्कत होने पर जल्दी किसी अच्छे नेत्र विशेषज्ञ से संपर्क करें। 

लक्की कलर मैरून, नं-5


  • चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे खर्चो को कम करने प्रयास करे।    
  • वर्कप्लेस पर बॉस की बातों को गंभीरता से अमल करें, इसके अलावा ऑफिस में हो रही राजनीति से खुद को दूर रखें अन्यथा आप बिना बात के फंस सकते हैं। 
  • पार्टनरशिप बिजनस को बढ़ाने के लिए, पार्टनर के साथ मिलकर कुछ योजनाएं बनानी होगी। जिससे भविष्य में लाभ कमा सकें। 
  • Sports Person Career को लेकर अपने सीनियर से राय लें, उनके साथ बातचीत करने से महत्वपूर्ण सुझाव मिलेंगे। 
  • पिता के स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें, उनकी छोटी बड़ी हर जरूरत को पूरा करें क्योंकि अचानक से उनके स्वास्थ्य में गिरावट आने की आशंका है। 
  • हेल्थ में पैर के दर्द को लेकर परेशान होना पड़ सकता है, काम करने के साथ-साथ कुछ समय का ब्रेक लेकर आराम भी करते रहें, इससे आप शारीरिक तौर पर फिट रहेंगे।  

लक्की कलर पर्पल,नं-2


  • चन्द्रमा 11जी हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को निभाए।
  • वासी, बुधादित्य और गण्ड योग के बनने से वर्कप्लेस पर जूनियर्स एवं सीनियर्स दोनों का सहयोग मिलने से मनोबल ऊंचा बना रहेगा, जिससे आपके कार्य समय से पूर्व होंगे।  
  • रिटेल बिजनसमैन द्वारा बिजनस को लेकर की गई मेहनत रंग लाने वाली है, बिजनस एक्सपेंड होने की प्रबल संभावना है, जिसको लेकर मन में प्रसन्नता होगी। 
  • आर्टस फिल्ड के स्टूडेंट्स को अपना सारा ध्यान कला को निखारने में लगाना चाहिए, उनकी यह कला उन्हें आगे बढ़ाने में मदद करेगी। 
  • परिवार के साथ यदि कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो सबकी राय और सहमति जानने के बाद ही प्लान बनाए तो अच्छा रहेगा।
  • सेहत की बात करें तो आपको बैक पेन, सर्वाइकल और स्पॉन्डिलाइटिस जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।  

लक्की कलर ग्रीन,नं-9

 

  • चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे बनेगे वक्रोहोलिक।   
  • ऑफिस में पिछले दिनों की गई कड़ी मेहनत अच्छे परिणाम देगी, जिसके चलते उनकी सैलरी इंक्रीमेंट और प्रमोशन होने की संभावना है। 
  • हॉटल, मॉटल, बार, फूड, डेली निड्स और रेस्टॉरेंट्स बिजनसमैन सभी सरकारी नियमों का पालन करते चलें, और ऐसा कोई भी काम न करें जिससे कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़े। 
  • New Generation का यदि कोई काम रुका हुआ था तो उन्हें अपने मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा, जिससे उनके करने रुके हुए कार्य बनते नजर आएंगे। 
  • Ancestral Property को लेकर पारिवारिक सदस्यों के साथ विवाद होने की आशंका है, ऐसे में समझदारी के साथ मामले को सुलझाएं। 
  • गर्भवती महिलाओं को चलते फिरते बेहद अलर्ट रहना होगा, इसके साथ ही अपने खानपान का भी खास ध्यान रखें क्योंकि लापरवाही के चलते सेहत खराब होने की आशंका है। 

लक्की कलर येलो,नं-8


  • चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लेवल पर आपका कद उच्च होगा।        
  • ऑफिशियल कार्यों में आपका मैनेजमेंट काफी अच्छा दिखेगा, जिससे आप अपने कार्यों के साथ दूसरों के कार्यों को भी अच्छे से पूरे कर पाएंगे। 
  • बिजनसमैन को बिजनस को कारोबार बढ़ाने के लिए अपनी पूरी मेहनत लगानी होगी, इसके साथ ही किसी अनुभवी व्यक्ति की सहायता से कारोबार के लिए प्लानिंग करनी होगी। 
  • कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स यदि किसी बात को लेकर मानसिक तनाव में है, तो करीबी मित्र के साथ दिल की बात साझा करें, जिससे आप कुछ हल्कापन महसूस करेंगे। 
  • जीवन साथी के साथ अपने तालमेल बनाकर चलें, यदि आपके और उनके बीच छोटी-मोटी बातें होती है तो उसे तूल देने से बचें। 
  • स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो चेस्ट इंफेक्शन को लेकर अलर्ट रहें, अन्यथा दिक्कत हो सकती है।

लक्की कलर वाइट,नं-4


  • चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा के समय हो सकती है समस्या।   
  • करियर से संबंधित फैसले लेने में किसी भी तरह का आलस्य न दिखाएं, और न ही बहुत सोच-विचार करें, बहुत अधिक सोचने विचारने के चलते मौके आपके हाथ से निकल सकते हैं।
  • बिजनस घाटे में चल रहा है, तो उसे बंद करने का कोई बड़ा फैसला न लेते हुए, कुछ समय और प्रतीक्षा करना चाहिए। 
  • New Generation का सौम्य व्यवहार दूसरों के दिल में अपनी जगह बनाने का काम करेगा, आपका व्यवहार दूसरों पर गहरी छाप छोड़ने में सफल रहेगा। 
  • Parents अपनी संतान से प्रसन्न रहेंगे, क्योंकि संतान की ओर से शुभ समाचार प्राप्त होगा।
  • प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के कारण कमजोरी महसूस हो सकती है, आंतरिक तौर पर मजबूती के लिए पौष्टिक आहार का सेवन करें। 

लक्की कलर रेड,नं-1


  • चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस से पार्टनर से बिजनस में होगा लाभ।            
  • गण्ड, बुधादित्य और सुनफा योग के बनने से कार्यस्थल पर अनुभवी, सीनियर्स और बॉस से काफी महत्वपूर्ण सलाह मिलेगी जो आपको लक्ष्य तक पहुंचाने में सहायक साबित होगी। 
  • बिजनसमैन कोई सरकारी टैक्स बकाया न रखें, अन्यथा अर्थदण्ड मिल सकता है। 
  • New Generation का धर्म और भगवान पर किया गया विश्वास और आस्था उनके काम आने वाली है, प्रभु के आशीर्वाद से आपको काम में सफलता मिलेगी और मन को शांति भी।
  • फैमिली के साथ किसी आश्रम में रह रहे लोगों की मदद कर परमार्थ का काम करें उनका आशीर्वाद लाभकारी होगा। 
  • लगातार एक ही पॉश्चर में बैठकर काम करने वाले लोग पीठ दर्द की समस्या को लेकर परेशान हो सकते हैं। 

लक्की कलर ब्राउन,नं-7


  • चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा। 
  • कार्यस्थल पर आपको काम में पूरा फोकस करना चाहिए, इसके साथ ही वर्क की क्वालिटी को भी मेंटेन रखना होगा। 
  • पार्टनरशिप में बिजनस करने वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा उन्हें अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा। 
  • वासी, बुधादित्य और गण्ड योग के बनने से अनमेरिड पर्सन के विवाह या सगाई तय होने में आ रही बाधा दूर होगी उनके रिश्ते की बात चल सकती है। 
  • यदि अपनी कोई बात परिजनों से मनवानी है, तो उनसे जिद्द करने की बजाय सौम्य व्यवहार रखना उत्तम होगा। 
  • यदि आंखों से संबंधित कोई दिक्कत पिछले कई दिनों से चल रही है, तो चेकअप अवश्य कराएं।

लक्की कलर स्काई ब्लू,नं-3 

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625


Comments