7 April 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
07 अप्रैल
2023 का राशिफल
पंचाग :-
आज सुबह 10:21 तक प्रतिपदा तिथि फिर द्वितीया तिथि रहेगी। आज दोपहर 01:33 तक चित्रा नक्षत्र फिर स्वाति नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, हर्षण योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा। वहीं चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा। चन्द्रमा तुला राशि में रहेगे। आज का शुभ समय दो है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business
में नए Product से होगा लाभ।
- वासी, सुनफा और हर्षण योग के बनने से Business मे आपको Golden Chance मिल सकता है।
- Workspace पर Efforts एवं Planning से आप अपने Important Work समय पर Complete करने में सफल होंगे।
- Family
के
साथ किसी परिचित के यहां जाने की Planning
बन सकती है।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको किसी मंच पर Judge के रूप में आमंत्रित किया जा सकता है।
- Banking And Insurance Field से जुड़े Students अपने Field में श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
- बेहतर स्वास्थ्य के लिए Work Out योग और प्रणायाम करें।
- Love And Life Partner के साथ Candle Light Diner की Planning बन सकती है।
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा।
- Business में कोई नया Project आपके हाथ लगने से Business की Growth में इजाफा होगा।
- वासी, सुनफा और हर्षण योग के बनने से Unemployed Person को Job Offer मिल सकते है।
- सेहत के मामले में मोटापे को लेकर आप परेशान रहेंगे, खान-पान पर Control करना होगा।
- Love And Life Partner के लिए Time निकालना आपके लिए बहुत जरूरी है।
- Family में सभी आपके बदले हुए व्यवहार से चकित होंगे।
- Banking, IAS And IPS Exam की तैयारी कर रहे Students को सफलता पाने के लिए ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे।
- Personal And Professional Traveling की Planning बन सकती है।
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students की पढाई में आऐगा बदलाव।
- Food Delivery Business में Positive Thinking से आप आगे बढ़ेंगे।
- Workspace पर Seniors और Boss के साथ आपकी Understanding शानदार रहेगी।
- आपकी किसी Post के कारण Social Level पर आपकी ही चर्चा रहेगी।
- Family में आपका सभी के साथ तालमेल मजबूत रहेगा।
- सेहत के मामले में ध्यान व योग को Daily Routine में Add करें।
- Love And Married Life में पुरानी यादें ताजा करते हुए दिन व्यतित करेंगे।
- किसी Project को लेकर Students के Traveling हो सकती है।
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की अच्छी सेहत के लिए माँ दुर्गा को याद करे।
- Online Business ज्यादा होने से Cloth Business में आपकों Problem Face करनी पड़ेगी।
- ग्रहण दोष की वजह से कार्यस्थल पर आलस्य के कारण आप अपने कार्य में पिछड़ते जाएंगे।
- Family में हो रही फालतु की बातों में Interest न लें आप अपने काम पर ध्यान दें।
- Social Level पर Political Related Post से दूरी बनाएं रखने में ही आपकी भलाई है।
- Love And Married Life में विवाद की स्थितियां बन सकती है।
- Engineering Students को किसी Topics को समझना किसी मुश्किल से कम नहीं होगा।
- सेहत को लेकर किसी प्रकार की Traveling हो सकती है।
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।
- वासी, सुनफा और हर्षण योग के बनने से Construction, Mining And Building में Manpower की समस्यां हल होने से आपकी चिंता दूर होगी आपके कार्य गति पकडेंगे।
- Workplace पर थोड़ा सा आपको सावधन रहते हुए कार्य करना होगा। बाकी दिन आपके Favor में रहेगा।
- अगामी Election को देखते हुए Politician काफी Active रहेंगे जिससे आपको Party के किसी कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है।
- Chest Pain के दर्द से आपको कुछ हद तक राहत महसूस होगी।
- Love And Life Partner के साथ काफी दिनों के बाद Short Trip की Planning बन सकती है।
- Family में बुजुर्गों से कुछ सीखने को मिलेगा जो भविष्य में आपके काम आएगा।
- Sports Person Fit रहने के लिए योगा व Meditation को अपनी Lifestyle में Add करे।
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।
- वासी, सुनफा और हर्षण योग के बनने से Matrimony Business की Growth में भारी उछाल आएगा।
- Family में बुजुर्गों के आशीर्वाद से आपके कार्य Complete होंगे।
- Love And Life Partner के साथ आपकी Bonding बेहतर रहेगी।
- BCA And MCA Students को Study में ज्यादा ध्यान देना होगा।
- Workspace पर Smart And Hard Work से आप अपने कार्यों में निखार लांएगे।
- समाजिक स्तर पर आप अपने कार्य से सभी का दिल जितने में सफल होंगे।
- बुजुर्गों की सेहत को लेकर किए गए प्रयासों से उनकी सेहत में सुधार आने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी।
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।
- Business में आपकी कोशिशों से और मृदुल व्यवहार से Market में अटका पैसा प्राप्त कर पाने में सफल होंगे।
- Workspace पर विरोधियों को अपने कार्य से प्रसन्न करने में सफल होंगे।
- वाहन Limit में चलाएं चोट लग सकती है। हो सके तो आप स्वयं ही चलाएं।
- आप में आया बदलाव Family में सभी को चकित कर सकता है।
- Competitive Students Future को लेकर Tension में रहेंगे।
- Love And Life Partner के साथ बैठकर पुरानी यादे ताजा होगी।
- Friends के साथ Traveling का Plan बन सकता है।
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।
- Jewelry Business में सरकार द्वारा नई Guide Line आने से आपकी समस्यां बढ़ सकती है।
- Workspace पर आपको ज्यादा सतर्क रहना होगा, कोई आपके Project की Copy कर सकता है।
- ग्रहण दोष की वजह से Love And Married Life में जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लें तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
- Social Level पर आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है सतर्क रहे।
- Family में किसी के साथ वाद-विवाद जैसी स्थिति बन सकती है।
- CA And CS Students अपनी Study पर Concentrate नहीं कर पाएंगे।
- Health
Related कुछ परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Income में होगी वृद्धि।
- Health Care, Surgical And Pharmacy Business में आपके हाथ नई Company लेने के लिए Offer आएंगे।
- Workspace पर Concentrate से ही आप अपने Work को उचित तरिके से करते हुए सफल होंगे।
- Family में किसी से आपको धन लाभ हो सकता है।
- Traveling के लिए की गई Planning में आपको सफलता मिलेगी।
- समाजिक स्तर पर आपके बेहतर कार्यों के लिए आपको किसी संस्था या समाज के द्वारा सम्मानित किया जा सकता है।
- Common Cold आपकी परेशानी का कारण बन सकता है।
- Students को Study में जी जान लगाने सफलता मिलेगी।
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे Job
में आऐगा बदलाव।
- वासी, सुनफा और हर्षण योग के बनने से Businessman को Market से अच्छा Re-turn प्राप्त होगा।
- Unemployed Person Job के लिए कोशिश करते रहे, उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।
- Positive Behavior से Financially Status में इजाफा होगा।
- Love And Life Partner की उम्मीदों पर आप खरें उतरेंगे।
- Family के साथ Diner की Planning बन सकती है।
- Business Related Traveling में कोई बड़ा Order मिल सकता है।
- Competitive Students Career को लेकर कुछ चिंतित रहेंगे।
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आघ्यात्म की तरफ झुकाव रहेगा।
- Building Material Business में Site से आपको पुराना पैसा आने से Business गति पकड़ेगा।
- Workspace पर आपके कार्य आपको सबसे आगे रखेगा।
- Join Pain की समस्यां हो सकती है। ज्यादा भार बोज वाला कार्य ना करें।
- समाजिक स्तर पर Political Link का फायदा आपको मिलेगा।
- Family में किसी का व्यवहार आपको दुखी का सकता है।
- Love And Life Partner के साथ दिन मोज-मस्ती में बितेगा।
- Competitive Students Exam Date को लेकर Confusion में रहेंगे।
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती।
- ग्रहण दोष की वजह से Business
में आप द्वारा अचानक जल्दबाजी में कि गई Planning से आपको
नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
- Workspace पर आप अपनी Skill को और ज्यादा बेहतर बनाने के प्रयास में जुट जाना होगा।
- Love And Life Partner के साथ आपके Relationship में सुधार लाना होगा।
- आप अपनी Problem को Family के साथ Share करेंगे जिससे स्वयं को हल्का महसूस करेंगे।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर Friends का Full Support नही मिलेगा जिससे आपकी परेशानियां बढ़ेगी।
- Students किसी बड़े Project के कार्य को Complete करने के प्रयास में असफल होंगे।
- सेहत के मामले में ग्रह आपके पक्ष में नही है, Blood Pressure की समस्या हो सकती है।
Comments
Post a Comment