13 April 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
13 अप्रैल
2023 का राशिफल
पंचाग :-
आज पुरे दिन अष्टमी तिथि रहेगी। आज सुबह 10:44 तक पूर्वाषाढा नक्षत्र फिर उत्तराषाढा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शिव योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा दोपहर 04:22 के बाद मकर राशि में रहेगे। आज का शुभ समय
दो है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social
Level पर मान सम्मान बढेगा।
- Event Management Business में आपके हाथ छोटे-मोटे Order हाथ लग सकते है। लेकिन पहले जितना Payment नहीं मिलेगा।
- Workspace पर आपका Confidence Level Top पर रहेगा।
- Common Cold से आप परेशान रहेंगे।
- Family के साथ दिन मोज-मस्ती में गुजरेगा।
- Love And Life Partner की Feeling को समझने का प्रयास करें।
- वासी, सुनफा और शिव योग के बनने से समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके Contact बढ़ने से आपके कार्य समय पर Complete होंगे।
- Personal Traveling की Planning बन सकती है।
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में कुछ समस्या आ सकती है।
- Dairy
And Sweet Business में आपके Product
खराब होने से आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
- Workspace पर की गई गलतियों का भुगतान भुगतना पड़ेगा।
- भाग-दौड़ ज्यादा होने से आप शारीरिक रूप से थके हुए रहेंगे।
- अगामी चुनावों को देखते हुए Politician को सतर्क रहना होगा असमाजिक तत्वों के द्वारा आपके कार्य में अड़चने डाली जा सकती है।
- Love And Life Partner के साथ मतभेद हो सकते है।
- Family में आपको अपनी वाणी पर Control रखना होगा वरना आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
- Business Related Meeting Cancel होने से आपको नुकसान झेलना पड़ेगा।
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business Partner के अच्छे काम से Business में तेजी आऐगी।
- Business Relation Strong होने से New Project आपके हाथ लगेंगे।
- Workspace पर Team Work से आप अपने कार्यों को Timely Complete करने में सफल होंगे।
- सेहत के मामले में दिन Normal रहेगा, लेकिन फिर भी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए।
- Family के साथ काफी दिनों के बाद Short Trip की Planning बना सकते है।
- Love And Life Partner एक दुसरे के साथ Time Spend करेंगे।
- Sports Person को Track पर Practice करते समय काफी पसीना बहाना पड़ेगा।
- Social Level पर Active रहते हुए कुछ नए प्रयोग कर सकते है।
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
- वासी, सुनफा और शिव योग के बनने से Tiffin Service Business में अचानक से Order में बढ़ोतरी होने से आपके चेहरे की चमक अलग ही होगी।
- Employed Person के Workspace पर किए गए प्रयास में उनके हाथ सफलता लगेगी।
- मोटापे को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, आपको अपनी Diet पर Control करना होगा।
- Office और Workspace के आलावा भी आपको अपनी Family के लिए Time निकालना होगा।
- Love And Life Partner को समझने की कोशिश करें।
- Competitive Exam की तैयारी कर रहे Students एकाग्रता से अपनी Study पर ध्यान दें।
- Traveling का Plan बन सकता है।
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students की पढाई में आऐगा निखार।
- Share Market से प्राप्त Profit को अपने Business में Invest करने की Planning कर सकते है।
- Workspace पर Research करने वाले किसी कार्य पर आपका पूरा दिन खर्च हो जाएगा।
- Students Career को लेकर कुछ चिंतित रहेंगे।
- Family में किसी कार्यक्रम को लेकर Family के सारे Member एकत्रित होंगे।
- समाजिक स्तर पर आपकी कोई हास्य Post लोगों को हंसाने में सफल होंगी।
- Love And Married Life Normal रहेगी।
- मौसम को देखते हुए Friends के साथ Traveling की Planning बन सकती है।
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
- Market में आप किसी को पैसे उधार देने से बचे क्योंकि आपका पैसा फंस सकता है।
- Workspace पर विरोधियों के द्वारा आपके कार्यों में बाधाएं खड़ी की जा सकती है।
- सेहत को लेकर Awareness आप और आपकी Family पर भारी पड़ सकती है।
- Family में किसी से नोक-झोक जैसी स्थिति बनने पर आप चुप-चाप वहां से दूर चले जाएं क्योंकि परिस्थितियां ज्यादा खराब हो सकती है। धैर्य धारण कर लें।
- Love And Life Partner के व्यवहार में बदलाव आपके लिए किसी चिंता से कम नहीं होगा।
- Social Level पर आप फालतु Gossip से दूरियां बनाएं रखें।
- Students को Exam में सफल होने के लिए आपकों अतिरिक्त प्रयास करने पड़ेंगे।
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।
- Construction Business में आपके हाथ नए Projects लगेंगे। लेकिन पुराने Bill को पास करवाने के लिए आपको अपनी जेब ढिली करनी पड़ेगी।
- Workspace पर आपका तालमेल Seniors और Juniors के साथ बेहतर रहेगा।
- शरीर में कुछ कमजोरी महसूस हो सकती है। आप Dr. से नियमित Checkup करवा लें।
- Family के साथ किसी दान पुण्य के कार्यक्रम में शामिल हो सकते है।
- Love And Life Partner के साथ Shopping पर जा सकते है।
- Politician को कोई बड़ी जिम्मेदारी सोपी जा सकती है।
- Students का Confidence Level High रहेगा।
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यो का आशीर्वाद मिलेगा।
- Fertilizer Business में आपके हाथ Success लगेगी, आप नई Branch Open करने की Planning बना रहे है, तो सुबह 7:00 से 8:00 और शाम 5:00 से 6:00 बजे के मध्य करें।
- Workspace पर आपका Confidence आपको Top पर रखेगा।
- सेहत के मामले में दिन आपके Favor में रहेगा।
- Family में किसी के साथ हो रहे मनभेद और मतभेद दूर होने से आपके संबंध अच्छे होंगे।
- Love And Life Partner की सेहत में सुधार आपके चेहरे की चिंताओं को दूर करेगी।
- राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य ही आपको Fame दिलाएगा।
- Students को Teachers का Support मिलेगा।
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक विकास।
- वासी, सुनफा और शिव योग के बनने से Business में कम मेहनत से आपके हाथ ज्यादा Profit लगेगा।
- Workspace पर Transfer के Chances बनते-बनतें रह जाएंगे।
- अपनी Health को लेकर Aware रहें। किसी पुरानी बीमारी से आप परेशान रहेंगे।
- Family के साथ अच्छा Time Spend करेंगे साथ ही उनके साथ बाहर जाने की Planning बन सकती है।
- Love And Life Partner पर विश्वास करें।
- Sports Person में Topper बनने की होड़ लगी रहेंगी।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप कुछ ज्यादा Active रहेंगे।
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।
- Electrical Business में आपका Management सही नही होने से आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
- कार्यस्थल पर आपका Overconfidence आपको ले डुबेगा।
- समाजिक स्तर पर Extra Activity से दूरी बनाएं रखें।
- सेहत के मामले में दिन आपके Favor में नहीं रहेगा।
- Love And Life Partner को आपकी कोई गलत बात पता चल सकती है।
- Traveling के दौरान सेहत को लेकर परेशान रहेंगे।
- Students के लिए Time मुश्किलों भरा रहेगा।
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडे भाई से मिलेगी खुशखबरी।
- Business में किसी बड़े Project के लिए आपको ज्यादा Manpower की आवश्यकता पड़ेगी जिसके लिए आप नए Recruitment Appoint कर सकते है।
- वासी, सुनफा और शिव योग के बनने से अच्छे Career Option हाथ लगने से आपका Confidence Level High रहेगा।
- पेट दर्द और Vomiting की शिकायत हो सकती है।
- Family में आप सभी का ख्याल रखते हुए उनकी बातों का अनुसरण करें।
- Love And Life Partner के साथ Rooftop जगह पर Candle Light Diner करने की Planning बन सकती है।
- Politician को जनता के मध्य अपना Status मजबूत बनाने के लिए Hard Work करना पड़ेगा।
- Students अपने Projects पर ज्यादा Focus करने में लगे रहेंगे।
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे बनेगे Workaholic।
- Automobile Business में Partnership की Planning बन सकती है। लेकिन आप उससे पहले MOU को अच्छी तरह से पढ़ लेवें।
- आपके Smart Working और Hard Working की वजह से आपको किसी अन्य Company से Job का Offer प्राप्त हो सकता है।
- Family में किसी Relative के साथ आपके मतभेद दूर होने से आपकी चिंता कम होगी।
- Love And Life Partner के साथ अच्छा Time Spend करेंगे।
- समाजिक स्तर पर आपकी किसी Post से आपके Followers में इजाफा होगा।
- Students Exam की Preparation में Busy रहेंगे।
Comments
Post a Comment