11 April 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
11 अप्रैल
2023 का राशिफल
पंचाग :-
आज सुबह 07:18 तक पंचमी तिथि फिर षष्ठी तिथि रहेगी। आज दोपहर 12:59 तक ज्येष्ठा नक्षत्र फिर मूला नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, वरियान योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा दोपहर 12:59 के बाद धनु राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यो में सहयोग करेगे।
- Office में यदि आप Seniors या किसी बड़ी Post पर है, तो कर्मचारियों से काम लेने के लिए अपने व्यवहार को उनके साथ नरम रखना होगा।
- Businessman को काम से संबंधित यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा के दौरान अजनबी व्यक्ति के साथ मेलजोल बढ़ाने से बचें।
- Students के लिए दिन की शुरुआत अच्छी होगी। उम्मीद है कि शाम तक भी स्थिति अच्छी बनी रहेगी।
- परिवार में पिता और बड़े भाई के साथ तालमेल बनाकर चलें, जरूरत के समय उनका सहयोग मिलेगा।
- सेहत को लेकर सिर दर्द या Dehydration की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में जितना हो सके पानी का अधिक से अधिक सेवन करें।
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में हो सकती समस्या।
- Officially Decision लेने से पहले बहुत सोच समझकर कदम उठाएं, जल्दबाजी के चलते नुकसान होने की आशंका है।
- Businessman को व्यापारिक Meeting के दौरान अपने व्यवहार को सौम्य रखना होगा, उनके साथ संबंध बिगड़ने पर व्यापार को नुकसान हो सकता है।
- Competition Students Exam Paper के बार-बार Out होने और Exam Repeat होने से उनका मन अशांत रहेगा। आप अपने इष्ट देव का ध्यान करें और मन को हल्का करने के लिए धार्मिक स्थल, पार्क या कहीं Hill Station पर जाने की Planning बना सकते है। जिससे आपके मन को शांति मिलेगी।
- आपकी बातों से और हरकतों से पिता नाराज हो सकते हैं, कोशिश करें खुद पहल कर समस्या का निदान करें।
- सेहत की दृष्टि से Infection आदि होने पर Doctor की सलाह लिए बगैर कोई दवा न लें, दवा के Side Effect होने पर तबीयत और खराब हो सकती है।
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business
में आऐगी तेजी।
- कार्यस्थल पर यदि जिम्मेदारियां बढ़ाई जा रही हैं तो चिंतित न हो, मेहनत का उचित परिश्रम जरूर मिलेगा।
- Businessman को अपना हर काम सिस्टम के तहत करने का प्रयास करना होगा, ताकि नुकसान की संभावना कम हो।
- New Generation को झूठे लोगों की संगति और झूठे Commitment से दूर रहना होगा, लोगों के झूठे वादे आपके दिल को दुखा सकते हैं।
- घर में यदि कोई धार्मिक कार्यक्रम हो रहा है या फिर धार्मिक कार्यक्रम की Planning बन सकती है।
- सेहत को लेकर सचेत रहें। स्वास्थ्य में आराम के लिए Doctor से परामर्श करें और अपना इलाज शुरू करें।
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा।
- Office के Important Documents संभाल कर रखें, आपसे खोने की आशंका है।
- Foreign में या Foreign से Business करने वाले Businessman को कोई भी सौदा सोच समझ कर करना होगा, इसके साथ ही आर्थिक हानि के प्रति भी Alert रहें।
- New Generation को सामाजिक मामलों में ध्यान रखना है, कि गलती से भी किसी को अपशब्द न बोले।
- पारिवारिक जिम्मेदारी लेने से पहले अपनी क्षमताओं का आकलन जरूर कर लें, तत्पश्चात ही जिम्मेदारी लें।
- Allergy या Reaction होने की संभावना है, किसी भी तरह के Beauty Product का इस्तेमाल करने से पहले उसकी Expiry जरूर Check करें।
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान सुख मिलेगा।
- Officially कार्य को पूर्ण करने में कोई कठिनाई आती है, तो आज खुद को Update करते हुए कमियों को दूर करना होगा।
- Businessman को पिछले अधुरे कामों को पूरा करने पर Focus करना चाहिए, वरना Pending कामों की List बढ़ सकती है।
- Students, Artist और Sports से जुड़े युवाओं के लिए दिन शुभ है, किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिल सकता है।
- घर के सभी छोटे-मोटे कार्यों को निपटाने का प्रयास करना चाहिए।
- सेहत के मामले में तले भुने खाने से परहेज करना होगा अन्यथा पित्त की मात्रा अधिक बढ़ेगी और Acidity से परेशान भी होंगे।
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।
- जिनकी पहली नौकरी है या जिन्होंने अभी हाल ही में नौकरी Join की है उन्हें कार्यस्थल पर किसी से भी विवाद करने से बचना चाहिए वरना हाथ आई नौकरी जा सकती है।
- पैसों के लिए Businessman को मिल रही फिरोती को देखते हुए Businessman को Security व्यवस्था टाइट रखनी होगी, इसके साथ ही कीमती Product के Store Room में CCTV की भी व्यवस्था कराएं।
- Students को किसी के साथ भी फूहड़ मजाक करने से बचना होगा, ताकि किसी को बुरा न लगें।
- पड़ोसियों से तालमेल बना कर चलना होगा, छोटी मोटी हुई बातों को Ignore करें क्योंकि ग्रहों की स्थिति विवाद करा सकती है।
- सेहत में नस में खिंचाव हो सकता है इसलिए उठते-बैठते समय ध्यान रखें।
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।
- अपने जीवन में कैसे सफल हो चाहे Employed हो या Unemployed Person आपको अपने जीवन में सफल होने के लिए अपने प्रयासों को बढ़ाना होगा।
- फुटकर व्यापारियों को दोपहर तक मंदी का सामना करना पड़ सकता है जिसको लेकर वह थोड़े चिंतित हो सकते हैं।
- Students Friends के साथ कहीं घूमने का विचार बना रहे हैं, तो किसी धार्मिक स्थल का चुनाव करना आप सभी के लिए उत्तम रहेगा।
- घरो के बड़े बुजुर्गों के द्वारा यदि कोई सलाह दी जाती है तो उसका पालन कीजिए। बड़ों की राय में आप सभी की भलाई छिपी है।
- सेहत का खास ध्यान रखते हुए अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि किसी प्रकार का Infection हो सकता है।
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।
- कार्यस्थल पर Seniors से सलाह मशवरा करके उचित कदम उठाना चाहिए। Seniors की सलाह पर कदम उठाने से आपको लाभ मिलेगा।
- Businessman को Business विस्तार के लिए अभी से योजना बनाने का काम शुरू कर देना चाहिए, व्यापार विस्तार के लिए खूब मेहनत करने पर ही लाभ होगा।
- Sports Person को सुबह जल्दी उठकर योग और प्राणायाम का अभ्यास करना चाहिए, इसके साथ ही Personality Development का भी ध्यान रखना है।
- घर के संवेदनशील मुद्दों पर शांति बनाए रखनी होगी। सावधानी और शांति से रिश्तो को चलाने का प्रयास करना होगा।
- सेहत की दृष्टि से पेट में दिक्कत होने की आशंका है, इसलिए बाहर के खाने का, मिर्च मसाले और तले भुने खाने से परहेज करना होगा।
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।
- नौकरीपेशा लोगों के Career में उन्नति होगी, उन्हें आगे भी ऐसे ही काम और मेहनत करनी होगी।
- Businessman को Market में कम से कम Risk लेने का प्रयास करना होगा। Risk कम लेने में ही लाभ होगा।
- New Generation को क्रोध से बचना होगा, दूसरों के विवादित मामलों से खुद को दूर रखें।
- घर में बड़े भाई व बहन का सम्मान करें, यदि उन्हें किसी भी प्रकार की आवश्यकता है तो बढ़ चढ़कर मदद करें। भारी सामान को धरते और उठाते वक्त सतर्क रहें, क्योंकि हाथों में चोट लगने की आशंका है।
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ।
- कार्यस्थल पर आपके द्वारा किए कार्य की सराहना होगी, इसके साथ ही आगे की कार्य को लेकर Planning भी कर सकते है।
- Businessman Customer से पैसे को लेकर वाद-विवाद करने से बचे उनके साथ किसी भी तरह की बहस आपकी छवि को क्षति पहुंचा सकती है आप यह ध्यान रखें की आप Market में बैठे हैं जहां आपकी उस Customer से ज्यादा पैठ है।
- Competitive Students अपने Result Dates को लेकर काफी उत्साहित होंगे।
- परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए यदि भूमि खरीदने की Planning कर रहे हैं तो यह समय उपयुक्त है।
- स्वास्थ्य की दृष्टि से Skin Care करनी होगी, खासतौर पर Fungal Infection को लेकर Alert रहना चाहिए।
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करे।
- कार्यस्थल पर आपको अपने कार्य करने के तरीकों को और सुधारना होगा, कोशिश करें कि काम को आधुनिक ढंग से करें जिससे कम समय और कम मेहनत में काम पूरा हो सके।
- Businessman की वाणी में कठोरता रहेगी, उन्हें अपनी वाणी पर Control करना होगा जितनी विनम्रता से Market में सभी से बनाए रखें।
- New Generation यदि सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगिता में प्रयासरत है, तो उन्हें पढ़ाई की तकनीक पर ध्यान देना होगा।
- घर के खर्चों की List को छोटा करने का प्रयास करें, अन्यथा आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
- सेहत को लेकर स्मरण शक्ति से संबंधित दिक्कत हो सकती है, पौष्टिक आहार का सेवन करें इसके साथ ही सुबह जल्दी उठकर ध्यान लगाएं।
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे Job
में होगी तरक्की।
- Workplace पर Co-Workers के साथ तालमेल बेहतरीन होगा, साथ ही वह आपके कार्य में भी सहयोग करेंगे।
- Businessman नई संपत्तियों में निवेश करने की योजना बना सकते हैं। निवेश करने के लिए दिन उत्तम है।
- New Generation की मानसिक समस्या धीरे-धीरे सुलझती हुई नजर आ रही हैं, जिस कारण आप थोड़ा हल्कापन महसूस करेंगे।
- अपनी समझदारी से पारिवारिक रिश्तों में हुए मनमुटाव को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं, कोशिश करें कि रिश्तो में आई दूरियां खत्म हो जाए।
- स्वास्थ्य में कान संबंधित दिक्कतें हो सकती हैं। Doctor से परामर्श करके ही कोई दवा लें।
Comments
Post a Comment