12 April 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

12 अप्रैल 2023 का राशिफल

पंडित सुरेश श्रीमाली

पंचाग :-

      आज पुरे दिन सप्तमी तिथि रहेगी। आज दोपहर 11:59 तक मूला नक्षत्र फिर पूर्वाषाढा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, परिध योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा धनु राशि में रहेगे। आज का शुभ समय दो है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5:15 से 6:15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

  • चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।      
  • कार्यस्थल पर भाग्य को पूरा साथ मिलेगा, ऐसे में अब आपको जमकर मेहनत करनी होगी। भाग्य के साथ कर्म का Combination आपको सबका चहेता बनाएगा।
  • वासी, परिध और सुनफा योग के बनने से Businessman के लिए शुभ संकेत लेकर आई है, आपको किसी अच्छे जाने माने व्यापारी के साथ Partnership में कार्य करने का प्रस्ताव मिल सकता है।
  • Students को नए अध्ययन के साथ-साथ पुराने विषयों के पुनः Revision पर Focus करना होगा।
  • बड़े बुजुर्गों ने घर के लिए जो भी नियम कानून बनाए है, उसका पालन करें। खुद तो उन नियमों पर चले ही साथ ही घर के छोटों को भी सीख दें।
  • हृदय रोगियों को अपना खास ध्यान रखना होगा, यदि पहले से इलाज चल रहा है तो दवा समय पर लें। दवा लेने में किसी तरह की लापरवाही करें।

 

  • चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे।  
  • कार्यस्थल पर Multi Task कार्य करने पड़ सकते हैं, काम अधिक होने पर क्रोध करें मन को शांत रखें।
  • क्रोध और आलस्य के चलते Hotel, Motel, Restaurant और Food Businessman को बड़ा मुनाफा हाथ-हाथ लगते-लगते निकल जाएगा।
  • Sports Person को फालतू घूमने के बजाय अपने Field पर ध्यान देना चाहिए। ताकि वह अपने भविष्य को सुधार सके।
  • जीवनसाथी के साथ अनबन की आशंका है, उनके साथ हुई किसी भी बात को तूल दें अन्यथा बात विवाद में तब्दील हो सकती है।
  • काम का तनाव सिर दर्द करा सकता है, तेल मालिश और सोने से आराम मिलेगा।

 

  • चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से अनबन हो सकती है।         
  • Officially काम की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा, सभी काम आसानी से होते चले जाएंगे।
  • जिन Businessman के पास पर्याप्त मात्रा में धन है उन्हें किसी बड़ी Company में निवेश करने के लिए विचार करना चाहिए, बड़ी Company में निवेश करने से लाभ भी बड़ा होगा। लेकिन Proper Research करने के बाद ही करें।
  • Competitive Students की जिंदगी में जो उथल-पुथल मची थी, उनमें कुछ ठहराव आने की संभावना है, इसके साथ ही पिछले तनाव से मुक्ति भी मिलेगी।
  • यदि पिछले कुछ समय से जीवनसाथी को समय नहीं दे पा रहे थे, तो उनके साथ समय व्यतीत करने की कोशिश करें इससे रिश्ते के बीच में आई दूरियां कुछ कम होगी।
  • दांतों की देखरेख करें यदि पिछले कई दिनों से इसमें समस्या है तो उसको टालने के बजाय तुरन्त Dentist से सलाह लें।

 

  • चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।    
  • वासी, परिध और सुनफा योग के बनने से कार्यस्थल पर आप अपने सभी कार्य आसानी से कर पाएंगे।
  • Electronics And Electrical Businessman आर्थिक मामलों में सजग रहें, दोपहर बाद दिन आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
  • Students को इस समय Combined Study करने पर जोर देना चाहिए, Combined Study करने से आपके Doubt Clear भी हो जाएंगे।
  • घर से संबंधित वस्तु खरीदने का योग बन रहा है, जिससे अधिक धन खर्च होने की संभावना है।
  • जिन लोगों को Cervical की दिक्कत है, उनकी तकलीफ बढ़ सकती है।

 

  • चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।           
  • कार्यस्थल पर Office की महत्वपूर्ण Meeting में Presentation देने जा रहे हैं तो Boss से मार्गदर्शन अवश्य ले लें।
  • कारोबार से संबंधित कार्य के सिलसिले में व्यापारी वर्ग को यात्रा करनी पड़ सकती है।
  • New Generation को अपने Partner पर क्रोध करने से बचना होगा, अत्यधिक क्रोध प्रेम संबंधों को खराब कर सकता है।
  • घर का माहौल बहुत अच्छा रहेगा, संतान की उम्मीदों पर खरा उतरने से सभी प्रसन्न होंगे।
  • जो लोग मानसिक रोगी है और इलाज चल रहा है उन्हें Doctor के संपर्क में निरंतर बने रहने का प्रयास करना होगा अचानक से तबीयत खराब होने की आशंका है।

 

  • चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ दुर्गा को याद करे।
  • कार्यस्थल पर Seniors और Boss द्वारा दिए गए कार्य को स्वयं ही करना होगा आप अपने colleague को दे अन्यथा ऐसा करना आपके लिए भारी पड़ सकता है।
  • व्यापारिक मामलों में Life Partner और Business Partner की राय लेनी चाहिए। उनकी राय के अनुसार ही महत्वपूर्ण निर्णय लेने चाहिए।
  • Students अपनों से बड़ों की बातों को अनदेखा करें, उनकी आज्ञा का पालन करें। बड़ों की बातों को अनदेखा करना महंगा पड़ सकता है।
  • जीवनसाथी की बातों पर ढिलाई दिखाएं, अन्यथा संबंध में तनातनी होने की आशंका है।
  • सेहत में शारीरिक थकान और जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है, आराम करने के बाद सेहत में सुधार होगा।

 

  • चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से खुशखबरी मिलेगी।                        
  • कार्यस्थल पर आपकी गंभीर वाणी कार्यस्थल पर सभी लोगों से मान सम्मान दिलाएगी, तो वहीं दूसरी और पद प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होने की संभावना है।
  • वासी, परिध और सुनफा योग के बनने से Businessman के लिए अचानक धन लाभ के योग बनेंगे, हो सकता है की आपको पिछला बकाया धन प्राप्त हो जाए।
  • New Generation को जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए आगे बढ़ कर आना चाहिए, अपनी क्षमता अनुसार उनकी मदद करें।
  • Career में आगे बढ़ने में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, उनके सहयोग से आप अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल होंगे।
  • जिन लोगों को आंखों से संबंधित दिक्कत है वह Eye Test करा सकते हैं।

 

  • चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे Finance से होगा लाभ।           
  • Office में कार्य को सुचारू रूप से करने पर पदोन्नति होने की संभावना है, हो सकता है कि यह शुभ समाचार आपको मिल जाए।
  • Businessman Product Quality को Maintain करते हुए चलें, अन्यथा ग्राहकों की ओर से गुणवत्ता में कमी को लेकर शिकायत सकती है।
  • Research से जुड़े Students के लिए दिन शुभ है, कोई बड़ा Project आपके हाथ लगने वाला है।
  • परिवार में पैतृक संपत्ति से संबंधित यदि कोई विवाद चल रहा था तो उस विवाद में राहत मिल सकती है।
  • Mobile व Laptop पर काम करने वाले आंखों का ख्याल रखें, Eye Site Weak होने की आशंका है। 

 

  • चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा विचलित अशांत।       
  • वासी, परिध और सुनफा योग के बनने से Workspace पर कार्य में सजगता काफी लाभ देगी, तो वहीं दूसरी ओर नौकरी तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है।
  • Partnership Business में बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं जिस कारण Businessman के दिन कुछ दुविधा की स्थिति में हो सकते हैं।
  • Sports Person किसी कारण से अपने Field पर ध्यान नहीं लगा पाएंगे, जिस कारण उसको पूरा करने में Deale हो सकता है।
  • अपने व्यवहार की कमियों को दूर करने का प्रयास करें, चिड़चिड़े स्वभाव के कारण परिवार के लोग आपसे दूरी बना सकते हैं।
  • कान में दर्द होने की आशंका है, कान दर्द को लेकर लापरवाही करें जल्दी किसी अच्छे Doctor से संपर्क करें।

 

  • चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।   
  • Office में कार्यकुशलता की सराहना होगी, लोगों से प्रशंसा बटोरने के बाद अहंकार करने से बचना होगा।
  • Wholesaler Businessman की आय में बढ़ोतरी तब ही हो सकती है। उसके लिए आपको कठिन मेहतन करनी होगी। होने की संभावना है, साथ ही व्यापार के सिलसिले में यात्रा भी करनी पड़ सकती है।
  • New Generation यदि कोई कठिन निर्णय लेने जा रहे हैं, तो वरिष्ठों की राय लेना भूलें। उनकी राय से आपको मार्गदर्शन मिलेगा।
  • जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और उनके साथ तालमेल बनाकर भी चले, कठिन समय में उनके सहयोग से आपके बहुत से काम बनेंगे।
  • जिन लोगों की कमर में दर्द रहता है उन्हें इस समस्या का पुनः सामना करना पड़ सकता है।

 

  • चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Profit से होगा लाभ।
  • Office में अच्छे प्रदर्शन के चलते पुरस्कार मिल सकता है। Officially कार्य बन जाएंगे, आगे की मेहनत करने के लिए तैयार रहें।
  • Partnership Business में Businessman Partnership से संबंधित कागज संभालकर रखें, क्योंकि इसकी जरूरत कभी भी पड़ सकती है।
  • Arts, पत्रकारिता Students के लिए समय उपयुक्त हैं, आपका लेख किसी पत्रिका में प्रकाशित हो सकता है।
  • घर की छोटी संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, उसके स्वास्थ्य में गिरावट आने की आशंका है।
  • जो लोग मादक पदार्थों का सेवन करते हैं उन्हें आप सचेत हो जाना चाहिए क्योंकि Liver से संबंधित दिक्कत होने की या बढ़ने की आशंका है।


  • चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे हो सकती है राजनीतिक उथल-पुथल। 
  • Office में Meeting का दौर चलेगा, जिसमें अपनी बातों को मुखरता से कहने का अवसर भी मिलेगा।
  • वासी, परिध और सुनफा योग के बनने से Medical, Pharmacy और Surgical Businessman के लिए दिन शुभ है, बिक्री में वृद्धि होने से लाभ में भी वृद्धि होगी।
  • ऐसे युवा जो Career से संबंधित कोई फैसला लेना चाहते हैं, तो इस दिन रुकना उनके लिए उचित होगा, क्योंकि ग्रहों की स्थिति आपके Favor में नहीं है।
  • पारिवारिक सदस्यों को कटु वचन बोलने से बचना होगा, उनके साथ किसी तरह के मतभेद होने की आशंका है।
  • शारीरिक कष्ट परेशानी का कारण बन सकता है, Infection से बचकर रहें।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625

Comments