26 April 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
26 अप्रैल
2023 का राशिफल
पंचाग :-
आज सुबह 11:28 तक षष्ठी तिथि फिर सप्तमी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मी योग, सुकर्मा योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मिथुन राशि में रहेंगे। आज का शुभ समय दो है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5:15 से 6:15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे Friend व रिश्तेदार मदद करेगे।
- कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ Competition बना रहेगा, कभी-कभी Competition करने से ही आपकी क्षमता का पता भी लगता है।
- Businessman चल रहे Business के साथ-साथ किसी नए Business को Start करना चाह रहे है, या उसकी Planning बना रहे है, तो किसी वरिष्ठ की सलाह अवश्य लें। अगर आप Start कर रहे हैं, तो शुभ समय है सुबह 7:00 से 9:00 और शाम 5:15 से 6:15 बजे के मध्य करें।
- New Generation को अपने से बड़ों की बातों का अनुसरण करना चाहिए, उनकी बातों को अनसुना करने पर वह नाराज हो सकते हैं इसके साथ ही रिश्ते में दूरियां भी आ सकती है।
- घर की जरूरतमंद वस्तुओं की खरीदारी के चलते खर्चों की List लंबी हो सकती है, ऐसे में हाथ समेटकर चलने का प्रयास करें।
- वर्तमान समय में Health को लेकर चिंता करने वाली कोई बात नहीं है, Health की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा।
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।
- Office में उतार-चढ़ाव वाली स्थिति रहेगी, जिस कारण आपक मन व्यथित रहेगा और काम करने में मन भी नहीं लगेगा।
- वासी, लक्ष्मी और सुनफा योग के बनने से Construction Businessman का यदि कोई काम काफी समय से अटका हुआ था वह काम पुनः Start हो सकता है, जिसके चलते वो चैन की सांस ले पाएंगे।
- New Generation के हंसमुख स्वभाव के कारण उनके मित्रों की संख्या में इजाफा होगा, नए मित्र मिलते ही पुराने मित्रों को बिलकुल भी न भूलें।
- किसी बात को लेकर निकट संबंधियों व परिजनों से मतभेद होने की आशंका बनी हुई है, कोशिश करें कि घर की बात को शांति से सुलझा लें।
- सिर दर्द सेहत में गिरावट का कारण बन सकता है, इसलिए इसे हल्के में न लें और Doctor से तुरंत परामर्श करें।
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।
- कार्यस्थल पर अस्वस्थ्य और घरेलू तनाव के चलते Official कार्य में मन न लगने के कारण आप कार्य को Timely Complete नहीं कर पाएंगे।
- लक्ष्मी, सुकर्मा, वासी और सुनफा योग के बनने से Electric And Electronic Businessman के अच्छा मुनाफा हाथ लगने की संभावना है।
- Competitive Students को किसी प्रकार की मदद की जरूरत होगी तो कोई पुराना कोई Friends आगे बढ़कर आ सकता है।
- Family में वातावरण प्रफुल्लित रहेगा, यदि परिवार में कोई विशेष दिन हो तो उत्सव मनाना चाहिए।
- Health को लेकर चिंता के कारण कुछ उत्साह में कमी महसूस हो सकती है। चिंता करने से आपका स्वास्थ्य सही नहीं होगा, बल्कि स्वस्थ होने के लिए आपको Doctor के बताए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा।
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।
- Official Work को गैर जिम्मेदारी से करने से बचें, ऐसा करना वर्तमान समय के लिए ठीक नहीं, कार्य के प्रति सजग रहकर कार्य करना होगा, अन्यथा भुगतान भुगतना पड़ सकता है।
- छोटे व्यापारियों के लिए दिन अशुभ संकेत लेकर आया हैं, आपके हाथ से कोई बड़ा मुनाफा निकल सकता है।
- इधर-उधर की बातों और विचारों से Competitive Students का मन भटक सकता है, जिस कारण उनका पढ़ाई में मन नहीं लगेगा।
- परिवार में चल रही परेशानियों के कारण मन कुछ बेचैन और चिंतित हो सकता है, ऐसे में आपको बहुत समझदारी से काम लेना होगा और घर की परेशानियों को दूर करने के प्रयास करने होंगे।
- Kitchen में अग्नि से संबंधित उपकरणों का प्रयोग सावधानीपूर्वक करें, क्योंकि दुर्घटना होने की आशंका है।
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Profit से होगा लाभ।
- Office में Pending काम, आपकी मेहनत और लगन के चलते Complete होने की संभावना है।
- वासी, सुनफा और लक्ष्मी योग के बनने से Partnership Business में Partner की मदद से अच्छा लाभ होगा।
- जिन लोगों के रिश्ते की बात काफी समय से चल रही है, लेकिन पक्की नहीं हो रही थी, उनको इस ओर कोई शुभ सूचना मिल सकती है।
- ननिहाल पक्ष से कोई शुभ समाचार और लाभ मिलने की प्रबल संभावना बनती दिखाई दे रही हैं, जिसे जानने के बाद आप भी खुशी से झूम उठेंगे।
- सेहत की बात करें तो सिर दर्द की समस्या परेशान कर सकती है, ऐसा पानी की कमी से भी हो सकता है इसलिए पानी का सेवन ज्यादा करें।
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे घर के बडो के आदर्शो पर चले।
- लक्ष्मी, सुकर्मा, वासी, और सुनफा योग के बनने से कार्यस्थल की परिस्थितियों का ध्यान रखकर, सहकर्मियों के साथ तालमेल पूर्वक कार्य करेंगे जिससे आपके अधुरे अटके कार्य Timely Complete होने से आपके चेहरे की रौनक ही अलग होगी।
- Businessman को मार्केट में चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा, क्योंकि व्यापार में कुछ नयी समस्याएं भी उत्पन्न होने की आशंका है।
- Students को आलस्य से बचते हुए अपना सारा Focus अपनी Study पर करना होगा, क्योंकि आपका आलस्य ही आपकी Study में बाधा बन सकता है।
- अभिभावक संतान की शिक्षा और करियर को लेकर परेशान हो सकते हैं, इसलिए संतान के कमजोर विषयों को ठीक करने के लिए Tuition लगाना उत्तम रहेगा।
- सेहत की दृष्टि से बढ़ते वजन पर रोक लगानी होगी, इसके लिए संतुलित आहार, जिम, और योग आदि का भी सहारा ले सकते हैं।
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे ज्ञान में होगी वृद्धि।
- Workspace पर वर्तमान समय में कठिन परिश्रम को वरीयता दें, कठिन परिश्रम ही करियर में उन्नति दिलाने में मदद करेगा।
- Business के लिए लिया गया Loan या उधार वर्तमान समय में चुकाने की Planning उन्हें Start कर देनी चाहिए, जो उनके लिए बेहतर रहेगा, जो मार्केट में उनकी Image को बढ़ाएगा।
- Sports Person को अपने अहंकार को पीछे छोड़ते हुए, सभी के साथ सौम्यता से पेश आना होगा। अहंकार की वाणी अपनों से दूर कर सकती है।
- लक्ष्मी, वासी और सुनफा योग के बनने से किसी खास से अचानक से कोई सुखद संदेश मिल सकता है, जिसे सुनकर आप आंतरिक तौर पर प्रसन्न हो सकते हैं।
- बदलते मौसम को देखते हुए Health का खास ध्यान रखना होगा, क्योंकि Dehydration की समस्या से परेशान हो सकते है, इसलिए पानी का सेवन ज्यादा करें।
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे Travel करते वक्त वाहन सावधानी से चलाए।
- ऑफिस की Important File व Document Safe जगह पर रख दें उनमें कोई सेंध लगा सकता है।
- डिर्पाटमेंट स्टोर, फेक्ट्री और शॉप की Maintenance करा रहे Businessman को बहुत सोच समझकर खर्च करना होगा, क्योंकि आय से अधिक व्यय होता दिखाई दे रहा है।
- Sports Person को दिन की Starting से ही सकारात्मक रहते हुए दिन व्यतीत करने की कोशिश करनी होगी, हालात चाहे जैसी भी हो आपको हार नहीं मारनी है। घर में पिता के साथ तालमेल बनाकर चलें, सदस्यों से आपसी संवाद और सहयोग रिश्तों को मजबूत बनाएगा।
- आलस्य व स्वास्थ्य दोनों के स्वभाव को समझना होगा, क्योंकि कभी-कभी स्वास्थ्य खराब होने के कारण भी काम करने में मन नहीं लगता है।
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगडा हो सकता है।
- Office में आपके कार्य से Seniors खुश होंगे, इसके साथ ही वह आपकी सार्वजनिक रूप से तारीफ भी करते नजर आएंगे, जो आपके विरोधियों के लिए जलन का काम करेगी।
- Businessman की मार्केट में किसी पार्टी से कोई विवाद चल रहा था, तो विपक्ष पार्टी की ओर से समझौते का प्रस्ताव आने की संभावना है।
- Students को Friends के साथ तालमेल बनाकर चलना होगा, कोशिश करें कि ऐसी कोई बात न करे जिससे Friends नाराज हो।
- ननिहाल पक्ष से सुखद समाचार प्राप्त होने की संभावना है।
- वर्तमान समय अपने आस-पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, गंदगी के चलते Infection और बीमार होने की आशंका है।
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शारीरिक तनाव से छुटकारा मिलेगा।
- नौकरीपेशा लोगों के Transfer के साथ Promotion की संभावना दिख रही है, यह आपके लिए किसी Celebration से कम नहीं होगा।
- सुकर्मा, वासी, सुनफा और लक्ष्मी योग के बनने से इंडस्ट्रियल Businessman कर्मचारियों से अपनी बात मनवाकर काम कराने में सफल होंगे, जिस वजह से आपके सारे काम समय पर पूरे होंगे।
- New Generation अपने हित को पूरा करने के लिए, दूसरों का नुकसान करने से बचें, ऐसा करना आपको और भी गड्ढे में धकेल सकता है।
- पिता की Health का खास ध्यान रखें क्योंकि अचानक से उनकी सेहत गड़बड़ होने की आशंका है, Health की दृष्टि से दिन सामान्य है, दिल खोलकर दिन को Enjoy करें।
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा।
- कार्यस्थल पर कर्मचारियों के कार्य की बात करें तो कार्य को लेकर लगाए गए अनुमान विफल हो सकते हैं, अनुमान के मुताबिक लाभ होने में संदेह है।
- मेडिसन, फार्मा, सर्जिकल और खाद्य के Businessman को सोचे हुए मुनाफे से अतिरिक्त लाभ प्राप्त होने की प्रबल संभावना है।
- लक्ष्मी, वासी और सुनफा योग के बनने से Sports Person को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा, संभावना है कि आपकी प्रतिभा की सभी लोग सराहना करते नजर आएंगे।
- कार्य से Timely यदि फ्री हो जाते है तो, शाम को परिवार के संग बाहर जाने का Plan बना सकते हैं।
- सेहत की बात करें तो यदि आप बीमारी के चलते दवाइयों का सेवन करते हैं, तो उसमें कोई लापरवाही करना मुश्किलों में डाल सकता है।
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की अच्छी सेहत के लिए माँ दुर्गा को याद करें।
- Target Best जॉब करने वालों को मनोरंजन के बजाय काम पर Focus करना होगा, अन्यथा आपके Target पूरे नहीं हो सकेंगे। जिसका असर आपकी सैलेरी पर दिखेगा।
- Businessman को Business से रिलेटेड कोई भी बड़ा Decision लेने से बचें, दुविधा के चलते गलत फैसला लेने की संभावना है।
- Competitive Students को अपने Documents को संभाल कर रखना होगा, क्योंकि जरूरत के समय आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
- Married Life को उत्तम बनाने का प्रयास करें अच्छे जीवनसाथी का कर्तव्य निभाते हुए, अपने नाराज Partner को मनाने में बिलकुल भी देर न करें।
- यदि सेहत असामान्य लग रही है, तो Doctor से परामर्श लेने में बिलकुल भी देर न करें, और Doctor द्वारा बताए गए नियमों का सख्ती से पालन भी करें।
Comments
Post a Comment