23 April 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
23 अप्रैल
2023 का राशिफल
पंचाग :-
आज सुबह 07:48 तक तृतीया तिथि फिर चतुर्थी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन रोहिणी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सौभाग्य योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृषभ राशि में रहेंगे। आज का शुभ समय
दो है। सुबह 10:15
से 12:15
बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 02:00
से 03:00
बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म, पुण्यकर्म करने का आर्शीवाद मिलेगा।
- वासी, सुनफा, बुधादित्य और सौभाग्य योग के बनने से Business में नए Businessman से Contact बनेंगे जिसके चलते Business में नई Deal आपके हाथ लगेगी।
- Workspace
में
आपकी Communication
Skills आपको बहुत फायदा करवाएंगी।
- सेहत थोड़ी गड़बड़ा सकती है।
- Sunday के दिन Family में किसी कार्यक्रम के चलते Festival जैसा माहौल बन सकता है।
- Love And Life Partner के साथ रोमांटिक पल बिताने का वक्त मिलेगा और आप उनके साथ काफी वक्त बिताएंगे।
- अगामी चुनावों को देखते हुए Party कार्यलय में किसी Meeting में आपकी ही चर्चा होगी।
- Students को Hard Work से अपने Field में विशेष सफलता मिल सकती है।
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।
- Import-Export Business में आपके हाथ विदेशों से नए Contacts बनेंगे।
- Workspace पर आपको कोई बड़ा पद मिल सकता है।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी नए कार्य को करने का मानस बन सकता है।
- मोटापे को लेकर आप परेशान रहेंगे। आपको अपने Weight पर Control करने की जरूरत है।
- Family में किसी नए Member की Entry हो सकती है।
- Love And Life Partner के साथ दिनभर Enjoy करेंगे।
- Students का Study में मन लगा रहेगा एवं वे जमकर मेहनत करेंगे जिसका फल आगे जाकर प्राप्त होगा।
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे खर्चो को कम करने का प्रयास करे।
- Banking And Insurance Business में दिन आपके लिए हितकर नहीं रहेगा।
- Office में Seniors का कोई कार्य आपकी उलझने बढ़ा सकता है।
- Social Level पर किसी कार्य को लेकर आपकी Image Down हो सकती है।
- Family Member के साथ आपके Relation बिगड़ सकते है।
- Love And Life Partner से वाक युद्ध हो सकता है।
- Blood Pressure Hi- Low समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
- Competitive Exam की तैयारी कर रहे Students को अनेकानेक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडे भाई से मिलेगी खुशखबरी।
- Media And Printing Business में उम्मीद से ज्यादा मुनाफा होगा।
- वासी, सुनफा, बुधादित्य और सौभाग्य योग के बनने से Workplace पर समय आपके लिए विशेष फलदायी रहेगा।
- Family में आपको किसी कार्य में सभी का सहयोग मिलेगा।
- Love And life Partner से आपको कोई महंगा Gift मिल सकता है।
- Health की दृष्टि से पूरा दिन Energetic Feel करेंगे।
- Suddenly Traveling की Planning बन सकती है।
- Higher Education Students को Love Affair से दूर रहना चाहिए वो पहले अपने Career में Set हो जाए उसके बाद आगे के बारे में सोचे।
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे Job
में Promotion
के लिए प्रयास करे।
- वासी, सुनफा, बुधादित्य और सौभाग्य योग के बनने से Confidence Level High होने से Business में Profit आपके हाथ लगेगा।
- Workspace पर New Post के साथ कोई बड़ी Responsibility भी मिल सकती है।
- Expenditure पर Control रखने की जरूरत है।
- Family Member के साथ किसी Spiritual Program में शामिल हो सकते है।
- Love And Life Partner के किसी कार्य में आपका संपूर्ण सहयोग रहेगा।
- Muscular Pain से आप तनाव में रहेंगे।
- अगर आप किसी Competitive Exam की तैयारी कर रहे हैं, तो कठिन प्रयासों से आपको उसमें सफलता मिलेगी।
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यो में सफलता मिलेगी।
- वासी, सुनफा, बुधादित्य और सौभाग्य योग के बनने से Business से Related कानुनी मामले आपके पक्ष में आ सकते है।
- कार्यस्थल पर Friends से आपको हर संभव मदद मिलेगी।
- Social Level पर आपके कार्यों में कुछ रूकावटें आएगी लेकिन आपके अथक प्रयासों से धीरे-धीरे दूर हो जाएगी।
- Family में सुख समृद्धि में वृद्धि होगी।
- Love And Life Partner के साथ बाहर जाने की Planning बन सकती है।
- स्वास्थ्य पक्ष अनुकूल बने रहने से जोश एवं उत्साह का संचार होगा।
- Students के लिए Time अच्छा है।
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती है समस्या।
- Oil Industries में आपको Loss होगा जो आपकी Problem Increase करेगा।
- Workspace पर Misunderstanding होने से Boss से डांट सुननी पड़ सकती है।
- Sunday के दिन Family में आपकी उम्मीदों पर पानी फिर सकता है।
- Love And Life Partner की कोई बात आपकी Tension बढ़ा सकती है।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर भाग दौड़ के चलते Health में गिरावट आ सकती है।
- Students के लिए समय रहते Alert हो जाएं तो उनके लिए बेहतर रहेगा।
- Health को लेकर Traveling Avoid करें।
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business
में आऐगी तेजी।
- Business में Success पाने के लिए आपको कुछ Problem का सामना करना पड़ सकता है।
- Workspace पर Emotional issue की वजह से तनाव की स्थितियां बन सकती है।
- Family के साथ Luxuries Life जीने के लिए नए वाहन की खरीददारी हो सकती है।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपकी मध्यस्तता से किसी विवाद का Solution हो सकता है।
- Health पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
- Students को Success होने के लिए Hard Work करना पड़ेगा।
- Love And Married Life में आपकी कुछ Wish पुरी हो सकती है।
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा।
- Business में किसी Project में Investment की Planning बना सकते है।
- Workspace पर आगे बढ़ने के कई अवसर आपके हाथ लगेंगे।
- रीढ़ की हड्डी में परेशानी हो सकती है।
- Family के साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेंगे।
- Love And Life Partner के सहयोग से Life में आ रही Problem दूर होगी।
- Students को Career के नए अवसर मिलेंगे।
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान सुख मिलेगा।
- वासी, सुनफा, बुधादित्य और सौभाग्य योग के बनने से Business के Market में अटके हुए मामले सुलझेंगे।
- Workspace पर दिन आपके Favor में रहेगा, लेकिन आपको गॉसिप से दुरी बनाएं रखनी होगी।
- समाजिक स्तर पर सावधानी बरतें और अपने वाणी पर Control रखें।
- Family में खुशहाली का माहौल रहेगा।
- Exam की तैयारी कर रहे Students को कठिन प्रयास से ही सफलता हाथ लगेगी।
- Officially Traveling करनी पड़ सकती है जोकि आपके लिए Profitable साबित होगी।
- खाने को लेकर बनाये गए Diet Chart का असर आपकी Health पर देखने को मिलेगा।
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ दुर्गा को याद करे।
- Business में किए गए Investment से आपके हाथ Loss लगेगा।
- Social Level पर कुछ Document खो जाने से आपकी परेशानियां बढ़ेगी।
- Office में आप Back Biting के शिकार हो सकते है।
- Family में मतभेद और मनमुटाव जैसी स्थितियां बन सकती है।
- Love And Life Partner के Emotion को समझें।
- Chest Pain की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
- Students को Technically कुछ Problem Face करनी पड़ेगी।
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।
- Business विस्तार की Planning में कुछ बदलाव करना चाहेंगे, लेकिन उससे पहले उसके बारे में Virtual सोचकर के देख लें।
- वासी, सुनफा, बुधादित्य और सौभाग्य योग के बनने से Workspace पर Promotion के Chances बन सकते है।
- Health को लेकर Alert हो जाएं।
- Sunday के दिन Family में नए Member के आने से खुशी का माहौल बना रहेगा।
- Love And Life Partner की किसी कार्य में Help करेंगे।
- Students बेहतर कोशिशों से ही अपने Subject पर पकड़ मजबुत कर पाएंगे।
- समाजिक स्तर पर आपको किसी कार्य में कानुनी Support भी मिल सकता है।
Comments
Post a Comment