6 April 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
06 अप्रैल
2023 का राशिफल
पंचाग :-
आज सुबह 10:05 तक पूर्णिमा तिथि फिर प्रतिपदा तिथि रहेगी। आज दोपहर 12:42 तक हस्त नक्षत्र फिर चित्रा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, व्याघात योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कन्या राशि में रहेगे। आज का शुभ समय दो है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक व शारीरिक तनाव।
- वासी, सुनफा और लक्ष्मीनारायण योग के बनने से Partnership Business में आपको अच्छा-खासा फायदा होगा।
- कार्यस्थल पर आपकी Performance को देखते हुए Boss आपके कार्य की सराहना करेंगे। Office और Work से कुछ समय आपको अपनी Family के लिए निकालना आपकी पहली प्राथमिकता रहेगी।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्यों से प्रसन्न होकर कुछ लोग आपके साथ जुड़ सकते है।
- Love And Life Partner के साथ आपकी Bonding शानदार रहेगी।
- Officially Traveling Financial Point View से आपके लिए बेहतर रहेगी।
- Health को लेकर आप सतर्क रहें।
हनुमान जयंती पर - हनुमान कवच का पाठ कर बूंदी के लड्डू चढ़ाएं। ऐसा करने से मनवांछित फल प्राप्त होगा।
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।
- आपकी Leadership Quality के चलते Business में इजाफा होगा।
- Office में आप अपने कलिग व Office के Environment को Positive रखने में सफल होंगे।
- Unemployed Person के Job Proposal हाथ लग सकते है।
- Love And Married Partner के साथ कहीं बाहर Diner की Planning बन सकती है।
- Family में आ रही Problem को आप आसानी से Face कर उसका Solution निकाल लेंगे।
- Personal And Professional Traveling आपके Income Source में इजाफा कर सकती है।
- सेहत के मामले में आप पहले से Better Feel करेंगे।
हनुमान जयंती पर - रामचरितमानस का पाठ करके मीठी रोटी चढ़ाएं, साथ ही बंदरों को रोटी खिलाएं।
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
- Contractor Business में Documents और आपकी भरी गई Rate में Difference होने से Contract आपके हाथ से निकल सकता है।
- Workspace पर आपकी गपशप आपको कार्यों से दूर ले जाएगी और आप समय पर अपने कार्य Complete नहीं कर पाएंगे।
- Family में किसी Member की बात आपको बुरी लग सकती है। पर आपको उसे माफ कर देना होगा। Social Level पर आपके कार्यों में कुछ अड़चने आ सकती है।
- Love And Married Life में आ रही Problems को Solve करने में Busy रहेंगे।
- Joint Pain से आप परेशान रहेंगे।
- Exam Near होने से Students Project or Viva को लेकर कुछ परेशान हो सकते है।
हनुमान जयंती पर - हनुमान जी को चढ़ाया हुआ पान गाय को खिलाएं। साथ ही अरण्य कांड का पाठ करें।
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से मिलेगी खुशखबरी।
- Business में कुछ बदलाव करने का मानस बना सकते है।
- Workplace पर आप अपने आलस्य का त्याग कर अपने कार्यों को Timely करेंगे।
- लक्ष्मीनारायण, वासी और सुनफा योग के बनने से Students अपनी Communication Skill से सभी का दिल जीतने में सफल होंगे।
- Family में आपके Relation सभी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे।
- Love And Life Partner के साथ Video Calling के जरिए दिल को बहलाते नजर आएंगे।
- सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा।
- Family और Friends के साथ Short Trip की Planning बन सकती है।
हनुमान जयंती पर - पंचमुखी हनुमान कवच का पाठ कर पीले फूल चढ़ाकर जल अर्पित करें। ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होंगे।
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यो का आशीर्वाद मिलेगा।
- Medical, Pharmacy And Surgical Business में कोई भी Decision लेने से पहले उसके बारे में Research करने के बाद ही आगे बढ़ें।
- कार्यस्थल पर किसी Projects को पूर्ण करने के लिए Team का सहयोग पूर्ण रहेगा।
- Family में कुछ नई Planning पर सभी की सहमती होने के बाद ही करेंगे।
- सेहत के मामले में Blood Pressure, Tension से आप परेशान रहेंगे।
- Love And Life Partner के साथ अपनी Feeling Share करेंगे जिससे आप स्वयं को हल्का महसूस करेंगे।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर सौहार्दपूर्ण संबंध होने से आपके Followers बढ़ेंगे।
- Sports Person अपनी Physical Personality Development पर ध्यान दें।
हनुमान जयंती पर - बाल कांड का पाठ करके रोटी किसी गरीब को खिलाएं। ऐसा करने से जीवन में खुशहाली आती है।
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत।
- लक्ष्मीनारायण, वासी और सुनफा योग के बनने से Construction, Mining Business में Confidence की वजह से Business की Growth में इजाफा होगा।
- Office में आ रही किसी Problem का The End होने से आपकी Tension में कमी आएगी। और आपका कार्य में मन लगेगा।
- Family में बड़े होने के नाते आप पर कुछ नई जिम्मेदारियां डाली जा सकती है।
- सेहत के मामले में दिन अच्छा रहेगा।
- किसी Dream Project को लेकर Traveling की Planning बन सकती है।
- Communication Students को बड़ी मुश्किल से किसी New Channel में कार्य का करने का अवसर मिल सकता है।
- Love And Married Life में काफी दिनों के बाद लंबी बातचीत हो सकती है।
हनुमान जयंती पर - सुंदरकांड का पाठ करके घी के 6 दीए जलाएं और इसके बाद हनुमान जी को गुदा की रोटी खिलाकर किसी गरीब व्यक्ति को दें।
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।
- Business में Administrative सही नही होने से आपको घाटे का सामना करना पड़ेगा।
- कार्यस्थल पर किसी कार्य को करने के लिए न चाहते हुए भी आपको अन्य का सहारा लेना पड़ सकता है।
- Chest Pain की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
- Love And Life Partner की किसी बात को लेकर आप चिंतित रहेंगे।
- Family में किसी की Company की कमी महसूस होगी।
- MBA And HR Students को उनका आलस्य ले डुबेगा।
- Traveling के दौरान अपने समान और सेहत का ध्यान रखें।
हनुमान जयंती पर - बाल कांड का पाठ करके चावल की खीर हनुमान जी को चढ़ाएं और फिर बच्चों को खिला दें।
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पुरा करे।
- पुराने Contracts की वजह से आपको Business में New Deals और New Projects आपके हाथ लगेंगे जिससे धन की आवक होगी।
- Workplace पर Team भावना को बनाएं रखते हुए आप आगे बढ़ेंगे।
- काफी दिनों के बाद Family में सभी की Company का आनंद लेंगे।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य ही आपकी पहचान को बनाएंगे।
- Students का दिन मोज-मस्ती में निकलेगा।
- Love And Married Life में Relationship और ज्यादा गहरी होगी।
- Travel के दौरान आपके हाथ कुछ नए Order लग सकते है।
हनुमान जयंती पर - हनुमानाष्टक का पाठ कर गुड़ वाले चावल गाय को खिलाएं और सात त्रिकोणी ध्वजा चढाए।
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे दादा व नाना के आदर्शो पर चले।
- लक्ष्मीनारायण, वासी और सुनफा योग के बनने से Hotel, Motel, Restaurant, Event Management, Sweet And Bakery Business में आपके हाथ कोई बड़ा Order लग सकता है।
- Workspace पर Hard Work और अधिक प्रयास करने का समय सही है आप अभी से लग जाएं यह आपके भविष्य के लिए बेहतर रहेगा।
- Love And Married Life में आपको कोई Surprise मिल सकता है।
- सेहत को लेकर आप योग-प्राणायाम पर ध्यान दें।
- Family में आपकी Positive Thinking आपको सबके दिल में रखेंगा।
- Students Online Gaming में Busy रहरकर अपने समय को बर्बाद करेंगे।
- Business Related Traveling करनी पड़ सकती है।
हनुमान जयंती पर - अयोध्या कांड का पाठ कर हनुमान जी को शहद, लाल गुलाब की माला व सिन्दुर चढ़ाएं।
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे बढेगा Knowledge.
- Partnership Business में पस्थितियां धीरे-धीरे आपके पक्ष में होने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
- Office में आपके कार्य को देखते हुए आपको कुछ नई जिम्मेदारियां भी दी जा सकती हैं।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी कार्य को लेकर Traveling हो सकती है।
- सेहत के मामले में सितारे आपके पक्ष में रहेंगे।
- Family में सभी के साथ Diner पर जाने की Planning बन सकती है।
- Love And Married Life में कुछ Stress, Tension और Depression का सामना करना पड़ेगा।
- Sports Person के लिए दिन Positive रहेगा, उसे भुनाने में आप सफल भी होंगे।
हनुमान जयंती पर - किष्किंधा कांड का पाठ कर लाल मसूर की दाल हनुमान जी को चढ़ा कर मछलियों को खिला दें।
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती समस्या।
- Partnership
Business में किसी Relative
से आपको धोखा मिल सकता है।
- Workspace पर बढ़े हुए Work Load का असर आपकी सेहत पर पड़ेगा।
- Officially Traveling की Planning बन सकती है, लेकिन आप किसी कारण से Travel नहीं कर पाएंगे।
- Family में किसी सेहत को लेकर की गई लापरवाही भारी पड़ सकती है।
- Love And Life Partner के साथ वातार्लाप करते समय अपने शब्दों पर Control रखें।
- अगामी चुनाव को देखते हुए Social Media पर Suddenly आपकी किसी Post से बावल मच सकता है।
- आपको अपने दैनिक कामों को करने के लिए ज्याद मेहनत करनी पड़ेगी।
- Students Motivational Books And Communication Skill पर ज्यादा ध्यान दें।
हनुमान जयंती पर - उत्तर कांड का पाठ कर मीठी रोटी हनुमान जी को चढ़ाएं और फिर चीटियों को खिलाएं।
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी में सम्बध रहेगे अच्छे।
- Medical And Pharmacy Business में आप New Company लेने की Planning बना रहे है, तो सुबह 7:00 से 8:00 और शाम 5:00 से 6:00 बजे के मध्य करें।
- Workplace पर आप अपने Assignment Timely Complete कर लेंगे।
- Social Level पर Political Post से दुरियां बनाएं रखने में ही आपकी भलाई है।
- Love And Married Life में आपकी मीठी वाणी कड़वाहट को दूर करेंगी।
- Family से आपको Financially Help मिल सकती है।
- सेहत के मामले में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
- किसी खास के साथ Traveling की Planning बन सकती है।
- Students के लिए दिन Normal रहेगा।
हनुमान जयंती पर - हनुमान बाहुक का पाठ करके लाल रंग की ध्वजा हनुमान मंदिर की छत पर लहराएं।
Comments
Post a Comment