10 May 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
10 मई बुधवार
*सुरेश श्रीमाली*
पंचाग :-
आज दोपहर 01ः50 तक पंचमी तिथि फिर षष्ठी तिथि रहेगी। आज दोपहर 04ः13 तक पूर्वाषाढा नक्षत्र फिर उत्तराषाढा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, साघ्य योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा रात्रि 09ः49 के बाद मकर राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07ः00 से 09ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 12ः00 से 01ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे कार्य करने से भाग्य चमकेगा।
- Advertising Business में डिजिटल एडवर्टाजिंग की तरफ बिजनसमैन का झुकाव बढ़ सकता है।
- वर्कस्पेस पर positive thinking से आ रही problem को आप easily solve कर लेंगे।
- फैमिली में बड़े-बुजुर्गों की मध्यस्तता से हो रहे विवाद सुलझेंगे।
- Love and married life में दिन रोमांस भरा रहेगा।
- Competitive exam की तैयारी कर रहे students result को लेकर उत्साहित रहेंगे।
- सेहत के मामले में आप अपना वाहन किसी को न दें और न ही किसी अन्य का वाहन ड्राइव करें, दुर्घटना होने की आंशका है।
- इलेक्शन को देखते हुए पार्टी द्वारा आपको कमान सौंपी जाएगी जिसमें आप सफल होंगे।
- वोटिंग के दिन Politician के कार्य सभी को प्रेरित करेंगे।
लक्की कलर येलो,नं-4
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में किसी से बहस हो सकती है।
- Partnership business में किसी बात को लेकर पार्टनर से बहस हो सकती है।
- वर्कस्पेस पर ऑवर कॉनफिडेंस से दूरियां बनाकर रखना ही आपके लिए फायदेमंद रहेगा। “अति आत्मविश्वास और अहंकार में लिए गए फैसले अक्सर गलत साबित होते है।”
- फैमिली में आपको दिए गए कार्य आप गपशप में भूल जाएंगे।
- Love and married life में विवाद जैसी स्थितियां बन सकती है।
- अगामी चुनाव को देखते हुए Politician के कार्य में विरोधी बाधाए उत्पन्न कर सकते है।
- Competitive exam की date को लेकर आप परेशान रहेंगे।
- वोटींग को देखते हुए हाईकमान Politician पर नाराज हो सकती है।
- Traveling के चलते आप थके हुए रहेंगे।
लक्की कलर ऑरेंज ,नं-2
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से हो सकता है मनमुटाव।
- बिजनस के फाइनेंशियल डिसीजन सोच समझकर लें।
- वर्कस्पेस पर आपकी activity विरोधियों में हलचल मचा सकती है।
- फैमिली में विवाह योग्य संतान के लिए अच्छे रिश्ते आ सकते है।
- Social Level पर संयम के साथ आप अपने कार्य करें।
- Love and married life में सामंजस्य बिठाने में आप सफल होंगे।
- Personal traveling के लिए टाइम निकालना थोड़ा मुकिश्ल हो सकता है।
- Sports person workout के साथ योग प्रणायाम और मेडिटेशन करें।
लक्की कलर सिल्वर,नं-5
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी गभीर बिमारी से छुटकारा मिलेगा।
- बिजनस में research and development team के hard and smart work से आपका बिजनस नई ऊंचाईयों को छुएगा।
- वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य से अपनी तरफ सभी का ध्यान करवाने में सफल होंगे।
- फैमिली में कठिन परिस्थितियों में भी आप डिगेंगे नहीं।
- सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा लेकिन फिर भी अर्लट रहें।
- Love and married life में किसी बात को लेकर आपका मन प्रसन्नचीत और खिला-खिला रहेगा।
- Politician के लिए दिन शुभता लिए आएगा।
- Students को study में एकाग्रता के साथ कठिन प्रयास करने पड़ेंगे। “ध्यान केन्द्रित कर कठिन परिश्रम करना ही सफलता की असली चाबी है।”
- फैमिली के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
लक्की कलर ग्रीन,नं-7
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आऐगा निखार।
- बिजनस में काम की अधिकता के चलते आप फैमिली का प्रॉपर टाइम नहीं दे पाएंगे।
- वर्कस्पेस पर बॉस और सीनियर्स का support आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा।
- फैमिली में आपकी सूझ-बूझ की सभी प्रशंसा करेंगे।
- Exam की dates declare होने से आपकी जान मे जान आएगी और आप अपनी स्टडी में पहले से ज्यादा समय देते हुए जुट जाएंगे।
- समाजिक स्तर पर आप ज्यादा से ज्यादा दान-पूर्ण्य में अपना समय लगाएंगे।
- सेहत को लेकर की गई लापरवाही आपके स्वस्थ शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है।
लक्की कलर वाइट,नं-3
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुविधाओ में आऐगी कमी।
- Corporate business meeting में आपकी लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है।
- वर्कस्पेस पर हो रही back biting के कारण job चैंज करने का मन बन सकता है।
- Love and married life में डाउट की स्थितियां न बनने दें।
- Social Level पर आप Financial problem हो सकती है।
- फैमिली में आपका व्यवहार सभी के लिए चिंता का कारण बनेगा। “हम जैसा आचरण करते है, हमारे बच्चों में भी ठीक वैसे ही संस्कार पनपते है, अतः स्वयं अच्छे आचरण को अपनाकर ही, हम बच्चों में अच्छे संस्कारों का निर्माण करा सकते है।”
- Competitive exam Students exam से पहले रिविजन नहीं कर पाने से परेशान रहेंगें।
- Online study के चलते आपको अपनी आंखों का ख्याल रखना होगा।
लक्की कलर पर्पल,नं-1
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस व पराक्रम में होगी वृद्धि।
- वासी, सुनफा, बुधादित्य और सिद्ध योग के बनने से बिजनस में आ रही financial problem का solution होगा।
- Job searcher को मनचाही कम्पनी में जॉब मिल सकता है।
- फैमिली में अविवाहित के विवाह के प्रस्ताव आ सकते है।
- Love and married life में कटाक्ष भरे शब्दों से लाइफ गड़बड़ा सकती है।
- Students को other city में study के लिए जाना पड़ेगा।
- Joint and muscular पेन की समस्या हो सकती है।
- Proper planning के बाद ही ट्रेवलिंग का प्लान बनाएं।
लक्की कलर पिंक,नं-5
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पुण्य कर्म करें।
- वासी, सुनफा, बुधादित्य और सिद्ध योग के बनने से Digital marketing से Business नई ऊंचाइयों को छुएगा।
- वर्कस्पेस पर आप अपने विरोधियों की चालों पर नज़र रखेंगे। “जो लोग अपने प्रतिद्वद्धियों के हर कदम पर पैनी नजर रखते है, उन्हें सफलता अवश्य मिलती है।”
- चुनाव के दौरान राजनीतिक स्तर पर आ रही problem दूर हो सकती है।
- Love and life partner के साथ मुवी देखने की प्लानिंग बन सकती है।
- फैमिली के बड़े डिसिजन आसानी से ले पाएंगे।
- सेहत के मामले में आप अपने गुस्से पर कन्ट्रोल रखें।
- Sports person अपनी डाइट का प्रॉपर ध्यान रखें।
लक्की कलर गोल्डन,नं-8
- बिजनस में बड़े क्लाइंट से आपके कॉन्टेक्ट बनेंगे जिससे बिजनस की ग्रोथ बढ़ेगी।
- वासी, सुनफा, बुधादित्य और सिद्ध योग के बनने से Unemployed person को जॉब के अच्छे अवसर हाथ लग सकते है।
- फैमिली में आपको सभी का साथ मिलेगा।
- पेरेंट्स की हेल्थ को लेकर अर्लट रहें उनका नियमित चैकअप करवाते रहें।
- Students को उनके favourite institute में admission के चांसेज बन सकते है।
- Love and life partner से किए गए वादे से ना मुकरें।
- Education related traveling हो सकती है।
लक्की कलर नेवी ब्लू,नं-3
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे विदेशी सम्पर्क से हो सकती है हानि।
- बिजनस में management and account team के मध्य misunderstanding हो सकती है।
- कार्यस्थल पर आप बॉस और सिनियर्स के गुस्से का सामना करना पड़ेगा।
- Property को लेकर फैमिली में दरारे आ सकती है।
- Love and married life में गड़े मुर्दे उखाड़ने से कुछ हासिल नहीं होगा। सिवाय मतभेदों के कुछ हासिल नहीं होगा।
- Competitive exam की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को दूसरों की सलाह पर भी ध्यान देना चाहिए। “अच्छी किताबे और अच्छे लोग तुरंत समझ में नही आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है, लेकिन उनकी महक पूरी जिंदगी हमारे साथ चलती है।”
- सेहत को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। नियमित चैकअप करवाते रहें।
- Personal traveling में आप सतर्कता के साथ ट्रेवल करें।
लक्की कलर क्रीम,नं-4
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में होगी वृद्धि।
- वासी, सुनफा, बुधादित्य और सिद्ध योग के बनने से बिजनस में आपको समय के साथ बड़ा लाभ प्राप्त हो सकता है।
- ऑफिस में आप time management पर concentrate करें।
- सेहत के मामले में अच्छे खानपान की आदत अपनाना आपकी सेहत के लिए अच्छा रहेगा।
- वोटिंग को देखते हुए राजनीतिक स्तर पर Politician का Confidence से आप अपने कार्य में सफल होंगे।
- फैमिली में धार्मिक समारोह के चलते शांति और खुशहाली का माहौल रहेगा।
- Students exam dates near होने से कुछ परेशान हो सकते है।
- Love and life partner के साथ डिनर की प्लानिंग बन सकती है।
लक्की कलर ग्रे,नं-2
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति में हो सकती है उथल-पुथल।
- Business meeting में आप अपनी communication skill से ऑडर पाने में सफल होंगे।
- फैमिली के बड़े-बुजुर्गों बड़ों की सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। “हम स्वयं की समझ को सर्वश्रेष्ठ मानकर अक्सर दूसरों के सुझावों और विचारों को अनदेखा कर देते है जबकि कभी-कभी उनके सुझाव और विचार भी बहुत उपयोगी सिद्ध होते है, इसलिए दूसरों के विचारों को भी जरूर जानना चाहिए।”
- Open and distance learning study में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
- Love and life partner के प्रति जिम्मेदार बनने की कोशिश करें।
- वोटिंग के दिन Politician अतीत की बातों और कार्य को लेकर परेशान रहेंगे।
- Business trip आपके लिए लक्की रहेगी।
- बढ़ते वजन को लेकर आप परेशान रहेंगे।
लक्की कलर ब्राउन,नं-1
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर
Comments
Post a Comment