11 May 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
11 मई गुरूवार
*सुरेश श्रीमाली*
पंचाग :-
आज सुबह 11ः28 तक षष्ठी तिथि फिर सप्तमी तिथि रहेगी। आज दोपहर 02ः37 तक उत्तराषाढा नक्षत्र फिर श्रवण नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, शुभ योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मकर राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है। सुबह 07ः00 से 08ः00 बजे तक शुभ का चौघडिया एंव शाम 05ः00 से 06ः00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 01ः30 से 03ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे काम करने का नशा रहेगा।
- कार्यस्थल पर आप अपने कार्यों की रूपरेखा तैयार रखें, क्योंकि Boss आपके कार्य की क्या स्थिति उसके बारे में किसी से पता कर सकते है।
- Business में धैर्य से कार्य करने के साथ-साथ काम की गति पर भी ध्यान देना होगा, कहीं ऐसा न हो धैर्य के चक्कर में आपके कार्य Pending List में चले जाएं। “जिसमें धैर्य है, वह सारी इच्छित वस्तुएं प्राप्त कर सकते है।”
- Competitive And General Exam Students को रुचिकर कामों को करने में ध्यान लगाना चाहिए, Creative कामों के जरिए नए Field में जाने का अवसर मिलेगा।
- Family में मां की सेहत का ध्यान रखें, उनकी तबीयत नरम होने पर Doctor से तुरंत संपर्क करें, अन्यथा लापरवाही के चलते स्वास्थ्य ज्यादा खराब हो सकता है।
- नशा करने वाले नशे से निजात पाने की कोशिश करें, क्योंकि आगे चलकर यह आपके सामने एक बड़ी बीमारी के रूप में आ सकता है।
लक्की कलर ब्लू,नं-3
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लाईफ अच्छी रहेगी।
- Unemployed Person Interview देने जा रहे हैं तो First Impression Is The Last Impression इस बात को ध्यान में रखते हुए अपनी पूरी तैयारी करके जाए।
- Businessman यदि किसी प्रकार का निवेश करने जा रहे हैं तो उसके बारे में Research करके ही आगे कदम बढ़ाएं शुभ समय रहेगा सुबह 7.00 से 8.00 और शाम 5.00 से 6.00 बजे के मध्य करें।
- Sports Person का दिमाग Luxury Life की और आकर्षित हो सकता है।
- संतान और घर की जरूरतों को पूरा करते समय Expenditure की List लंबी हो सकती है, इसलिए हाथ समेट कर चलेंगे तो भविष्य के लिए अच्छा होगा।
- सेहत के मामले में आपके द्वारा की गयी लापरवाही पुनः परेशानी का कारण हो सकती है, इसलिए स्वास्थ्य को लेकर सजग रहे।
लक्की कलर ब्राउन,नं-1
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या।
- कार्यस्थल पर पूरी मेहनत और लगन के साथ काम करें क्योंकि आपको नए कार्यों के साथ नई Responsibility दी जा सकती है। साथ ही विरोधियों से भी सतर्क रहें।
- Businessman यदि कोई Deal करने जा रहे हैं तो सभी पहलुओं पर अच्छे से विचार करने के बाद ही हस्ताक्षर करें क्योंकि आर्थिक नुकसान होने की आशंका है जिसके चलते आय में भी कमी हो सकती है।
- Students इधर-उधर की बातों में अपना कीमती Time बर्बाद करने से बचें, क्योंकि यह समय भविष्य संवारने का है। “वक्त दिखाई नहीं देता लेकिन बहुत कुछ दिखा जाता है।”
- Family And Friends के साथ अपने Relation को Strong करें और जरूरत के समय एक दूसरे की मदद करें।
- गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जितना हो सके उतना पानी पिए, पानी की कमी से Dehydration की समस्या भी हो सकती है।
लक्की कलर रेड,नं-8
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस पार्टनर से बहस हो सकती है।
- वर्कस्पेस पर कार्यों में आ रही परेशानियों को आप अपनी सूझबूझ से दूर करने में सफल होंगे।
- बात करें Business की तो Market से फँसा हुआ धन वासी, सुनफा, बुधादित्य और शुभ योग के बनने से वापस मिलता नजर आ रहा है, धन वापसी से आर्थिक ग्राफ कुछ ऊंचा उठेगा।
- विवाह योग्य लोगों के लिए रिश्ते आएंगे, साथ ही जिनकी बात पहले से चल रही हैं उनका रिश्ता पक्का हो सकता है।
- आपको Family की Responsibility सौंपी जा सकती है, जिसको निभाने के लिए तैयार रहें।
- सेहत के मामले में आपको हल्का और सुपाच्य भोजन करना चाहिए, जिससे कब्ज, अपच जैसी समस्याओं से बचे रहेंगे।
लक्की कलर सिल्वर,नं-4
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
- Office में Colleague के साथ आपको सौम्य व्यवहार रखना चाहिए कहा भी गया है कि जाने कब किस समय किस से आपका काम पड़ जाएं।
- Hotel, Motel And Restaurant Businessman Government द्वारा बताए गए नियमों का कठोरता से पालन करें, नियमों का उल्लंघन करने पर आर्थिक दंड का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
- वासी, सुनफा, बुधादित्य और शुभ योग के बनने से Arts Students को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, हाथ आए अवसर में अपना पूरा योगदान देने की कोशिश करें।
- Model, Celebrity को Beauty Treatment की ओर ध्यान देना चाहिए दिन आपके लिए उपयुक्त है, लेकिन एक बात का खास ध्यान रखना है Beauty Treatment लेते वक्त Hygiene रहे।
- घर में यदि छोटे बच्चे हैं तो उन्हें ऊँचाई और Kitchen में प्रवेश न करने दें, क्योंकि उनके साथ किसी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है।
लक्की कलर मैरून, नं-5
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान सुख मिलेगा।
- Office में Team Work के साथ काम करने से, लाभ मिलने की संभावना है।
- Businessman को किसी भी लेनदेन को लिखा पढ़ी के साथ ही करें क्योंकि भुगतान करते समय या रकम वसूलते समय गड़बड़ होने की आशंका है। “कहा भी गया है कि सौ जने बोले और एक ने लिखा। बोलने और लिखने में रात-दिन का फर्क होता है।“
- New Generation Day Starting अपने इष्टदेव की आराधना से करें, जिससे आपके सारे बिगड़े हुए काम बनेंगे।
- Family में सभी के साथ सौम्य व्यवहार रखें, क्योंकि बिगड़े स्वभाव को देखते हुए Family के साथ विवाद होने की आशंका है।
- Computers पर कार्य करने वालों की आंखों में जलन या आंख से पानी निकलने की समस्या रहेगी, वह लोग थोड़ी थोड़ी देर में आंखों को ठंडे पानी से धोते रहें, इसके साथ ही Eye Drop भी यूज करें।
लक्की कलर पर्पल,नं-2
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे मॉ की सेहत रहेगी अच्छी।
- Office के कार्य में Perfection लाने की कोशिश करेंगे, तो निस्संदेह लाभ देखने को मिलेगा।
- Businessman को अपने व्यवहार की कमियों को दूर करते हुए वाणी में मिठास लानी होगी, इसके साथ ही Customer से बात करते समय अपनी वाणी पर संयम रखें अन्यथा वह नाराज हो सकते हैं।
- Students को नकारात्मक Person से दूर रहना चाहिए अन्यथा Study में आपका मन नहीं लगेगा।
- Family की छोटी-छोटी बातों को तूल देने से बचें, क्योंकि किन्ही कारणों से Family में विवाद होने की आशंका है अपने विवेक से Family में शांति का माहौल बनाए रखने का प्रयास करें।
- वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करें और बहुत अधिक Speed में वाहन न चलाएं, क्योंकि वाहन दुर्घटना होने की आशंका है। “ट्रैफिक नियमों को मत समझों लगाम यह तुम्हारे जीवन की सुरक्षा का है पैगाम।”
लक्की कलर ग्रीन,नं-9
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त व रिशतेदार मदद करेगे।
- Officially Works में तेजी बनाए रखें, कोशिश करें कि सभी कार्य समय पर पूरे हो जाए और Pending न हो।
- Electronic And Electric Businessman कुछ निराश हो सकते हैं, व्यापारिक स्थितियों को देखते हुए दिन आपके लिए अनुकूल नहीं है।
- New Generation सत्संग करें, व अच्छे लोगों के संपर्क में रहने का प्रयास करें, अच्छे कार्य करें, अपने काम से काम रखें।
- Life Partner की बातों को अनदेखा न करें अन्यथा तना तनी की आशंका बनी हुई है।
- सेहत की दृष्टि से आंखों की समस्या से परेशान हो सकते हैं, आंख हमारे शरीर का बहुत ही संवेदनशील हिस्सा है इसलिए इसके साथ लापरवाही बिल्कुल भी न बरतें। “जो स्वास्थ्य नहीं है वह बीमार है, उसकी हर जीत सिर्फ एक हार है।”
लक्की कलर येलो,नं-8
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे फाईनेश से होगा लाभ।
- Officially Meeting में यदि आपको शामिल होने का मौका मिलता है, तो आप Meeting के दौरान Positive व्यवहार के साथ ही भाषा में सरलता और मीठास रखें, क्योंकि सामने वाले पर आपकी वाणी का बहुत गहरा असर पड़ता है। “वाणी में भी अजीब शक्ति होती है, कड़वा बोलने वाले का शहद भी नहीं बिकता और मीठा बोलने वाली की मिर्ची भी बिक जाती है।”
- Business में निवेश करने के लिए इच्छुक Businessman को अभी से Planning के साथ Research का कार्य अभी से Start कर देना चाहिए, जिससे आपको मुनाफा भी जल्दी हो।
- New Generation को Social Work में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, इससे आपके Network का दायरा बढ़ेगा।
- यदि आप घर के मुखिया हैं तो आज आपको एक साथ कई जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा, इसके साथ ही घर के छोटो का मार्गदर्शन भी करना पड़ सकता है।
- सेहत को लेकर चिंता करने वाली कोई बात नहीं है, आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
लक्की कलर वाइट,नं-4
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-सम्मान।
- कार्यस्थल पर कार्य के साथ-साथ अतिरिक्त जिम्मेदारी भी मिल सकती है, इसके लिए मानसिक तौर पर तैयार रहें।
- Businessman के लिए दिन मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा, न तो घाटे की और न ही लाभ की स्थिति में होंगे।
- Students को अपनी Study पर ध्यान देना चाहिए, यदि उन्हें किसी Subjects में कठिनाई महसूस होती है तो, Friends के साथ Hard Subject पर Discuss कर सकते हैं।
- Married Life में प्रेम को प्रगाढ़ करने के लिए Life Partner को प्रसन्न रखें उनकी बातों को सुने और उसे पूरा करने का प्रयास करें।
- सेहत की बात करें तो दिन वासी, सुनफा, बुधादित्य और शुभ योग के बनने से आपके लिए बहुत शुभ बीतने वाला है, पिछली बीमारियों के ठीक होने की प्रबल संभावना है।
लक्की कलर रेड,नं-1
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे खर्चो को कम करने का प्रयास करें।
- Businessman को बड़े फैसले लेने से बचना चाहिए, अन्यथा आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
- बात करें नौकरीपेशा पर्सन की तो, उन्हें आवश्यकता से अधिक काम करना पड़ सकता है। जिस कारण वह थोड़े परेशान भी हो सकते हैं।
- Competitive And General Exam देने वाले Students को अपनी हिम्मत बढ़ाने का प्रयास करना होगा, क्योंकि आत्मविश्वास और मनोबल में कमी देखने को मिल सकती है। “सबसे खूबसूरत चीज जिसे आप पहन सकते है, वह आत्मविश्वास है।”
- यदि किसी नए कार्य की Starting करने जा रहे हैं तो Family वालों से सलाह मशवरा अवश्य कर ले, उनकी राय आपके लिए हितकारी साबित होगी।
- सेहत के मामले में Acidity की समस्या को लेकर परेशान हो सकते हैं, इसलिए हल्के और सुपाच्य भोजन का सेवन करें।
लक्की कलर ब्राउन,नं-7
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करें।
- कार्यस्थल पर आप किसी Projects या कार्य को लेकर अन्य कर्मियों के भरोसे न रहे, अपने काम स्वयं ही पूरे करने की कोशिश करें।
- Partnership में Business करते है उन्हें Partner के लिए गए फैसले का समर्थन करना होगा। उनकी बातों पर गौर करना होगा।
- Sports Person को ट्रेक पर अपने मन पर काबू करना होगा, जरूरत से ज्यादा उत्साह आप पर ही भारी पड़ सकता है।
- वासी, सुनफा, बुधादित्य और शुभ योग के बनने से थ्ंउपसल में बुजुर्गो से धन लाभ होगा। किसी Ancestral Property के लिए आपको उम्मीद से ज्यादा का Offer प्राप्त हो सकता है।
- सेहत की बात करें तो Street Food Lover को अब कुछ दिन बाहर के खाने से परहेज करना होगा, क्योंकि आपको पेट से संबंधित दिक्कत होने की आशंका है।
लक्की कलर स्काई ब्लू,नं-3
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर
Comments
Post a Comment