18 May 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
18 मई गुरूवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचाग :-
आज रात्रि 09ः43 तक चतुर्दशी तिथि फिर अमावस्या तिथि रहेगी। आज सुबह 07ः23 तक अश्विनी नक्षत्र फिर भरणी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, गजकेसरी योग, सौभाग्य योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मेष राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है। सुबह 07ः00 से 08ः00 बजे तक शुभ का चौघडिया एंव शाम 05ः00 से 06ः00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 01ः30 से 03ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा विचलित व अशांत।
- नौकरीपेशा पर्सन ऑफिशियल कार्य को करने में किसी तरह की जल्दबाजी न करें तो उनके लिए बेहतर रहेगा, ओवरएक्टिव रहने की वजह से आप दिमाग को थका सकते हैं।
- सौभाग्य, गजकेसरी और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनस के सिलसिले में यदि कोई मीटिंग है तो उसमें सफलता मिलने के आसार दिखाई दे रहें है।
- कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को विशेष सलाह दि जाती है कि वे ज्यादा से ज्यादा स्टडी में मन लगाना है साथ ही अपने सब्जेक्ट्स को अच्छे से याद कर ले।
- घर में बड़े भाई के साथ अपने संबंध को मजबूत रखिए, समय निकालकर उनसे बातचीत करें। उनके साथ बढ़ाया गया मेल मिलाप आपके लिए लाभकारी साबित होगा।
- नसों में खिंचाव के कारण पैरों और कमर का दर्द परेशान कर सकता है, इसलिए नियमित तौर पर एक्सरसाइज जरूर करें।
लक्की कलर ब्लू,नं-3
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।
- कार्यस्थल पर ऑफिशियल कार्य को लेकर यात्रा करने की अचानक स्थिति बन सकती है।
- डे की र्स्टाटिंग बिजनसमैन के लिए क्रिएटिव नजर आएंगी, दिमाग में कई तरह के नए आइडिया आएगा जिसे बिजनस को एक नया मोड़ मिलेगा।
- स्टूडेंट्स स्टडी के दौरान नकारात्मकता से घिरे रह सकते हैं, नकारात्मक विचारों से मुक्ति के लिए किसी अच्छे लेखक की किताब पढ़े, साथ ही इष्ट की आराधना भी करें।
- कठिन समय में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, इसलिए उनके साथ सदैव तालमेल बनाकर चलें।
- सेहत के मामले में सर्वाइकल, स्पॉन्डिलाइटिस से संबंधित कोई दिक्कत होने की आशंका है।
लक्की कलर ब्राउन,नं-1
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पुरा करे।
- कार्यस्थल पर कॉ-वकर्स पर बेवजह का हुक्म चलाने से बचना होगा, ऐसा करना आपको महंगा पड़ सकता है।
- सौभाग्य, गजकेसरी और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनसमैन के लिए दिन शुभ है, व्यापारिक स्थिति को देखते हुए आपको बड़ा मुनाफा होने की संभावना है।
- कोई Nearest, Dearest Friends आपके पास मदद के लिए आ सकता है, मदद की उम्मीद से आए किसी भी व्यक्ति को निराश बिलकुल भी न करें।
- जो लोग इस समय आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं एवं असहाय हैं, उनको अपनी क्षमतानुसार सहयोग प्रदान करें।
- सेहत के मामले में आप पेट दर्द से परेशान हो सकते हैं, इसलिए सेहत को सही रखने के लिए हल्का और सुपाच्य भोजन करें।
लक्की कलर रेड,नं-8
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति में उतरा-चढाव आ सकता है।
- ऑफिस में कार्यों को लेकर अलर्ट रहना होगा, साथ ही जो पर्सन किसी बड़े प्रॉजेक्ट्स पर कार्य कर रहे हैं उनको प्रॉजेक्ट्स को पूरा करने पर जोर देना चाहिए।
- बिजनसमैन बिजनस एक्सपेंड करने के लिए प्लानिंग बना सकते है, शुभ समय है सुबह 7.00 से 8.00 और शाम 5.00 से 6.00 बजे के मध्य करें।
- आर्टिस्ट, म्यूजिशियन जो अपने फिल्ड में रुचि रखते है, उन्हें उनके फिल्ड में लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
- नवविवाहित दम्पति जो संतान की इच्छा कर रहे थे, उनकी यह मनोकामना पूरी होने की संभावना नजर आ रही है, जिसे जानने के बाद घर का माहौल खुशियों से भर जाएगा।
- जो लोग धूम्रपान करते है, वह फेफड़ों से संबंधित परेशानियों से परेशान हो सकते हैं।
लक्की कलर सिल्वर,नं-4
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे किसी की मदद करने से चमकेगा भाग्य।
- ऑफिस में बहुत सजग होकर कार्य करना होगा, क्योंकि बॉस की निगाह आपके व्यवहार पर है, हो सकता है कि आपका काम बहुत अच्छा हो लेकिन यदि व्यवहार ठीक नहीं होगा तो भी नौकरी पर संकट रहेगा। “जब रवैया बदल जाता है, तो विचार बदल जाते है, जब विचार बदल जाते है, तो व्यवहार बदल जाता है, जब व्यवहार बदल जाता है तो परिणाम बदल जाता है।”
- सौभाग्य, गजकेसरी और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से डेयरी, मीठाई, हॉटल, मोटल और रेस्टोरेंट्स बिजनसमैन को अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा।
- New Generation की एकाग्रता में कुछ कमी देखने को मिल सकती है, एकाग्रता को बढ़ाने के लिए आपको सुबह जल्दी उठकर ध्यान, योग और प्रणायाम करना चाहिए।
- फैमिली में किसी का जन्मदिन है तो उन्हें कोई छोटा-सा ही मगर गिफ्ट खरीदकर अवश्य दें। दांतों से संबंधित दिक्कत से परेशान हो सकते हैं, इसलिए इसकी केयर करें और दिन में कम से कम दो बार ब्रश जरूर करें।
लक्की कलर मैरून, नं-5
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या।
- नौकरीपेशा लोगों की आर्थिक समस्याएं बढ़ेगी, उन्हें खर्चों की लिस्ट मैनेज करके चलना होगा। “आपका वेतन आपको गरीब नहीं बनाता, आपके खर्च करने की आदत बनाती है। ”
- दिन बिजनसमैन के लिए कुछ खास नहीं रहेगा, दोपहर बाद पिछली रूकी हुई प्लानिंग भी किसी कारणवश स्टॉप हो सकती है।
- लेकिन र्स्पोट्स पर्सन के द्वारा की गई मेहनत का उन्हें प्रतिफल मिलने की पूर्ण संभावना है, जिससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
- पारिवारिक वातावरण कुछ परेशानियों से भरा रहेगा, जिसके कारण आप अपने माइंड को किसी एक जगह पर सेट नहीं का पाएंगे।
- जो लोग नशे की लती है, उनके लिए शारीरिक दिक्कत खड़ी हो सकती है, इसलिए इसे त्यागना ही आपके लिए उचित होगा।
लक्की कलर पर्पल,नं-2
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से हो सकती है अनबन।
- ऑफिस में से बच कर रहना चाहिए, ऐसी किसी भी पॉलिटिक्स का हिस्सा न बने जिससे आपकी नौकरी पर खतरा आ जाए। आप अपने काम पर फॉकस करें। “राजनीति भी गजब खेल है यहां कब अपना पराया, पराया अपना हो जाए समय नहीं लगता लोगों को बदलने में।”
- बिजनस में बिजनसमैन को बड़े क्लाइटों के साथ तालमेल बना कर चलना चाहिए, जिससे वह आपके व्यापार में सहायता कर सकें।
- स्टूडेंट्स का स्टडी में मन लगेगा, जिससे वह कम समय में अपने पूरे सिलेबस को कम्पलिट करने में सफल रहेंगे।
- परिवार के बुजुर्ग व्यक्ति की सेहत को लेकर चिंता घेर सकती है, ऐसे में खुद तो उनकी सेवा करे ही साथ ही उन्हें भी अपना ख्याल रखने की सलाह दें।
- सेहत सामान्य है, इसे सही रखने का आगे भी प्रयास करें क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का निवास होता है, सदैव इस मूल मंत्र को ध्यान रखें।
लक्की कलर ग्रीन,नं-9
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।
- कार्यस्थल पर आपको पूर्ण रूप से स्थिर होकर कार्य करने में ध्यान देना चाहिए, तभी कार्य समय पर पूरे हो सकेंगे।
- बिजनसमैन मुनाफे को देखते हुए अधिक माल डंप कर लेंगे, यहां पर उनकी सोच रंग लाएगी और उन्हें अच्छा-खासा मुनाफा होगा।
- New Generation के Day की Starting बेहतर रहेगी, उसे और अधिक बेहतर बनाने के लिए उनका झुकाव आध्यात्म की तरफ रहेगा, इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों की मदद करते नजर आएंगे जिसे करने से आनंद का अनुभव होगा।
- Life Partner के साथ Relation मधुर बनाकर रखें, क्योंकि समय प्रतिकूल चल रहा है विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
- मधुमेह के रोगी खान-पान को लेकर संयमित रहे, इसके साथ ही इससे संबंधित दवा लेने में किसी भी तरह की लापरवाही न करें।
लक्की कलर येलो,नं-8
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।
- सौभाग्य, गजकेसरी और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Employed And Unemployed Person के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है, उन्हें जॉब और पदोन्नति से संबंधित शुभ समाचार सुनने को मिल सकते है।
- बिजनसमैन बिजनस के लिए नई प्लानिंग बनाते नजर आएंगे, जिसको लागू करने पर बिजनस में कोई बड़ा मुनाफा हो सकता है।
- जनरल एण्ड कॉम्पिटिटिव एग्जाम को नजदिक देखते हुए स्टूडेंट्स अपने नोट्स संभालकर रखें, इसके साथ ही किसी को देने से भी बचें क्योंकि नोट्स खोने की आशंका लग रही है।
- यदि आप घर के मुखिया है तो आपका परिवार के प्रति जो कठोर रवैया है, उसमें बदलाव होता नजर आएगा।
- मन अगर गलत शौक करना यानि मादक-पदार्थ के लिए प्रेरित कर रहा है तो उसे अनुशासित रखें।
लक्की कलर वाइट,नं-4
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
- कार्यस्थल पर आपके कार्यों में विरोधियों के द्वारा परेशानियों उत्पन्न की जा सकती है, उन्हें आपकी सफलता फुटी आंख नहीं सुहाएगी।
- बात करे बिजनस की तो जो बिजनसमैन अपनी शॉप शिफ्ट करने के लिए सोच रहे हैं उन्हें इस विचार को त्याग देना चाहिए, ऐसा करना व्यापार के लिए बिल्कुल भी उचित नहीं है।
- स्टूडेंट्स को आलस्य से दूर रहना चाहिए बहुत सुख-सुविधाएँ जीवन की कसौटीयों पर कमजोर कर सकती है। “आलस्य एक ऐसा सुख है जिसका परिणाम केवल सुख है।”
- परिवार संग समय व्यतीत करें, सबके साथ बैठकर बात करने से किसी मांगलिक कार्य को करने की प्लानिंग में किसी कारणवश बदलाव करना पड़ सकता है।
- मौसम में तेजी के साथ बदलाव होने से इसका सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, मौसम के बदलाव के साथ दिनचर्या में भी बदलाव लाए तो सेहत के लिए उत्तम रहेगा।
लक्की कलर रेड,नं-1
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से मिलेगी खुशखबरी।
- ऑफिशियल कार्यों को गंभीरता के साथ करें, बॉस की अनुपस्थिति में यदि कोई निर्णय लेना पड़ता है तो बहुत ही सोच समझकर कदम आगे बढ़ाए।
- बिजनसमैन को ऑफ सिजन में जी तोड़ मेहनत ही उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद करेगी, जिसके चलते उनकी आय में भी वृद्धि होगी। “चुनौतियों से लड़ना पड़ता है, सफलता को पाने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है, जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए।”
- New Generation चाहे घर हो या बाहर सभी को समान दृष्टि से देखें, छोटा हो या बड़ा सबका सम्मान करें।
- परिवार में मां की सेहत का ध्यान रखना होगा, इसके साथ ही उनकी जरूरतों को भी पूरा करते चले।
- चैन स्मोकर को विशेष तौर पर अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा, क्योंकि फेफड़ों से संबंधित रोग होने की आशंका है।
लक्की कलर ब्राउन,नं-7
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश करते समय सावधानी रखें।
- सौभाग्य, गजकेसरी और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से वर्कस्पेस पर भाग्य का सपोर्ट मिलने से पूर्व और हाल ही में किए गए कामों में सफलता मिलेगी।
- पार्टनरशिप में बिजनस करने वाले लोग पार्टनर पर पूरा भरोसा रखें, पार्टनर के साथ विश्वास में कुछ कमी रहने से व्यापार को नुकसान हो सकता है।
- स्टूडेंट्स बिना सुने किसी भी बात का कटाक्ष करने से बचें, अन्यथा दूसरों के सामने शर्मिंदा होना पड़ सकता है. जो लोग घर से दूर रहते हैं, फोन के माध्यम से ही घर के परिजनों का और विशेष तौर पर मां का हाल चाल लेते रहे।
- मिर्च मसाले वाले खाने से दूरी रखते हुए और पौष्टिक आहार को प्रथम स्थान पर रखना होगा, गरिष्ठ भोजन के सेवन से पेट में जलन के दिक्कत हो सकती है।
लक्की कलर स्काई ब्लू,नं-3
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर
Comments
Post a Comment