19 May 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
19 मई शुक्रवार, शनि जयंती
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचाग :-
आज रात्रि 09ः23 तक अमावस्या तिथि फिर प्रतिपदा तिथि रहेगी। आज सुबह 07ः30 तक भरणी नक्षत्र फिर कृतिका नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शोभन योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा दोपहर 01ः36 के बाद वृषभ राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है। सुबह 08ः15 से 10ः15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एंव दोपहर 01ः15 से 02ः15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 10ः30 से 12ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे फाईनेश से होगा लाभ।
- वासी, सुनफा और शोभन योग के बनने से बिजनस में कुछ बदलाव करने से आपको धन लाभ हो सकता है।
- ऑफिस में cool माइंड होकर वर्क को complete करेंगे।
- Love and life partner पर किसी बात को लेकर आप गुस्सा हो सकते है।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी कार्य को सेम डे करना आपके लिए अच्छा रहेगा।
- फैमिली में किसी मांगलिक कार्यक्रम को लेकर खुशी का माहौल बना रहेगा।
- एसिडिटी से परेशान रहेंगे, तैलीय खान-पान से दूरियां बनाएं रखें।
- Students को सफलता पाने के लिए समय का ध्यान रखते हुए अपनी स्टडी में एकाग्रता बनाएं रखनी होगी। “धन को बर्बाद करने पर तो आप केवल निर्धन होते है, लेकिन समय को बर्बाद करने के बाद आप अपने जीवन का एक हिस्सा गंवा देते है।”
शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ खां खीं खूं सःमन्दाय स्वाहाः” मंत्र की एक माला जाप करें। और काले-तिल एवं तेल का दान करें।
लक्की कलर पिंक,नं-5
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे विवेक में होगी वृद्धि।
- बिजनस में आपको अपने सपने बवउचसमजम करने के लिए ज्यादा कोशिशें करनी पड़ेगी। “सपनों को सच करने का सबसे आसान तरीका है जाग जाना।”
- वर्कस्पेस पर आपको टीम को लिड करने के लिए कहा जा सकता है।
- फैमिली के साथ लाँग ड्राइव पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
- Love and married life में love and attraction बढ़ेगा।
- गले में इंफेक्शन को लेकर आप चिंतित और परेशान रहेंगे।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी कार्य को करने से पहले उसके बारे में रिसर्च करने के बाद ही करें।
- Sports person को अपने क्षेत्र में success हाथ लगेगी।
शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ ऐं हृं श्रीं शनैश्चराय नमः” मंत्र 21 मिनट तक जाप करें। और काले व नीले कंबलों का दान करें।
लक्की कलर पर्पल,नं-2
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे नए विदेशी सम्पर्क से होगा लाभ।
- मार्केट में फंसे पैसे को आने में देरी होगी, जिसका असर बिजनस की आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा।
- वर्कस्पेस पर कार्यों को पूर्ण करने में संघर्ष का सामना करना पड़ेगा।
- Joint pain से आप परेशान रहेंगे।
- Love and life partner के साथ झगड़े के कारण दिन बेकार जाएगा।
- फैमिली में हो रहे घरेलु विवाद को लेकर आप परेशान रहेंगे।
- Business related trip किसी कारण से cancel करनी पड़ सकती है।
- आलस्य और लापरवाही के कारण Sports person को track पर हार का सामना करना पड़ेगा। “हार एक सबक है, जो खुद को सुधारने का मौका देती है।”
शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र की तीन माला जाप करें। और गरीब व्यक्ति को काले कपड़े का दान करें।
लक्की कलर ग्रे,नं-7
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट में होगी हानि।
- लॉजिस्टिक, ट्रैवल और टूरिजम बिजनस में प्रॉफिट की गाड़ी आगे बढ़ेगी।
- वर्कप्लेस पर बेटर रिजल्ट प्राप्त करने के लिए आप अपने काम पर ध्यान फॉकस करें।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप full energy में रहेंगे जिससे आपके कार्य टाइमली कम्पलिट होंगे।
- फैमिली में किसी बड़ी problem का solution बुजुर्गों व आपकी मध्यस्ता से ही होगा।
- Love and life partner के साथ lovable moment बिताएंगे।
- सेहत के मामले में थोड़ी थकान महसूस होगी।
- Students study को लेकर सचेत हो जाएं।
शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ मन्दचेष्टाय नमः” मंत्र 11 मिनट तक जाप करें। और तेल, तिल, उड़द का दान करें।
लक्की कलर वाइट,नं-1
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे बनेगे वक्रोहोलिक।
- वासी, सुनफा और शोभन योग के बनने से बिजनस में hard work और dedication से आप अपने बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा करेंगे।
- कार्यस्थल पर आपको अपनी skills shine करने पर focus करना होगा।
- Love and married life में आपका simple behaviour दिन के साथ-साथ जीवन को भी बेहतर बनाएगा।
- किसी समाजिक मंच पर आप किसी की बुराई करने से बचें।
- सेहत में सुधार के लिए आप Meditation and yoga को अपनी life style में add करें।
- Students को किसी project को complete करने के लिए senior and teacher का अनुभव काम आएगा। “अनुभव पेड़ की चोटी में लगा वो फल है, जिसको पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन उसका स्वाद सबसे मीठा होता है।”
- फैमिली में किसी की सेहत में गिरावट आ सकती है।
शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ वरेण्याय नमः” मंत्र की एक माला का जाप करें। और अपनी श्रद्धानुसार काले गुलाब जामुन का शनि महाराज को भोग लगाकर गरीब व्यक्तियों में बांट दें।
लक्की कलर क्रीम,नं-4
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लाईफ रहेगी अच्छी।
- वासी, सुनफा और शोभन योग के बनने से बिजनस मे तेजी आएगी, साथ ही आप ऑडर टाइमली कम्पलिट करने में सफल होंगे।
- वर्कस्पेस पर सीनियर्स आपके कार्यों से खुश होंगे।
- रिलेशन में मीठास लाने के प्रयास में आप सफल होंगे।
- Love and life partner के साथ बैठकर पुरानी बाते ताजा करेंगे।
- सेहत के मामले में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
- Social Level पर आपको किसी की सलाह मिल सकती है। “किसी की सलाह से रास्ते जरूर मिलते है पर मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती है।”
- Personal and professional traveling की planning बन सकती है।
शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ छाया-पुत्राय नमः” मंत्र की 3 माला का जाप करें। और किसी गरीब व्यक्तियों को जूते या चप्पल का दान करें।
लक्की कलर गोल्डन,नं-7
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या।
- Industrial business में labor strike को लेकर आपको कुछ कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा।
- गलत व्यवहार के कारण वर्कस्पेस पर आपकी समस्यां बढ़ सकती है। जिसमें आपको सुधार लाना चाहिए।
- घरेलु कार्य में आपको शांति धारण कर लेनी चाहिए।
- Love and life partner की कोई बात आपको टेंशन दे सकती है।
- सेहत के मामले में सतर्क रहें Processed food से दूरी बनाएं रखें।
- Sports person practice ध्यान से करें चोट लग सकती है।
- समाजिक स्तर पर काम को टालमटोल करने से दुरियां बनाकर रखनें में आपको फायदा होगा। “कम शिकायते कम बहाने और कम टालमटोल अधिक सफलता पाने का यही मूल मंत्र है।”
शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ शर्वाय नमः” मंत्र 21 मिनट तक जाप करें। और किसी गरीब व्यक्ति को काले-वस्त्र और तेल का दान करें।
लक्की कलर नेवी ब्लू,नं-3
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के बिजनस से होगा लाभ।
- वासी, सुनफा और शोभन योग के बनने से बिजनस में नए कांटेक्ट बनेंगे जिससे आपको नए कॉन्ट्रेक्ट मिलेगी और आपके बिजनस की इनंकम में इजाफा होगा।
- वर्कप्लेस पर smart works से आप सभी के चहिते बन जाएंगे।
- बॉडी पेन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आ रही परेशानियों को दूर करने में बड़ों की मौजुदगी रहेगी।
- Love and married life में relation को strong करने में सफल होंगे।
- फैमिली में प्रॉपर्टी से रिलेटेड किसी काम के लिए आपकी सलाह सभी मानेंगे।
- Competitive exam में सफल होने के लिए स्टडी में एकाग्रता लानी होगी।
शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ सर्वेशाय नमः” मंत्र की एक माला का जाप करें। और लोहे का दान करें।
लक्की कलर येलो,नं-4
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
- Hotel and motel business में profit के साथ-साथ आपके expenditure भी बढ़ेंगे।
- आपके Smart work को देखते हुए वर्कप्लेस पर विरोधियों को जलन होगी।
- Love and life partner के साथ दिन का एंजॉय करेंगे।
- सेहत के मामले में अर्लट रहें।
- Professional life में से कुछ समय निकालकर फैमिली के साथ बिताए।
- Social Level पर आपके कार्य की सभी जगह पर चर्चा होगी।
- Students को सफल होने के लिए आत्मविश्वास के साथ कड़ी मेहनत पर ध्यान देना होगा। “जिस तरीके से दीपक को जलाने के लिए बाती और तेल की जरूरत पड़ती है, उसी तरीके से आदमी को सफल होने के लिए आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत की जरूरत पड़ती है।”
शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ सर्वाभीष्ट-प्रदायिने नमः” मंत्र 21 मिनट तक जाप करें। और काले छाते का दान करें।
लक्की कलर ऑरेंज,नं-1
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई रहेगी अच्छी।
- वासी, सुनफा और शोभन योग के बनने से हेंड प्रिंटेड, रेडिमेड गॉरमेंट बिजनस में टीम वर्क से ऑडर समय कम्पलिट करेंगे।
- कार्यस्थल पर आपका behaviour सभी को attract करेगा।
- हेल्थ से रिलेटेड कुछ problem का सामना करना पड़ेगा।
- सभी मेंबर की presence में फैमिली के साथ धार्मिक कार्य की रूपरेखा बन सकती है।
- Love and life partner को खुश करने में आप सफल होंगे।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको अपने कार्य दृढ़ निश्चय के साथ करने होंगे तब ही आपके लिए फायदेमंद रहेगा। “दृढ़ निश्चय वह संकल्प है, जो आपको कड़ी मेंहनत से थकने के बाद भी डटकर खड़े रहने को कहता है।”
- Students के लिए दिन बेहतर रहेगा।
शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः” मंत्र की एक माला का जाप करें। और गाय का दान करें, यदि गाय का दान नहीं कर सकते तो चांदी की बनी छोटी गाय का दान करें।
लक्की कलर ग्रीन,नं-5
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए में आएगी कमी।
- पार्टनरशिप बिजनस में आपको रोज के मुकाबले कम प्रॉफिट हाथ लगेगा, जिसका मुख्य कारण आपका आलस्य ही रहेगा।
- Unemployed person के कोशिशे करने के बाद भी असफलता हाथ लगेगी।
- इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स का ज्यादा यूज करने से आंखों से संबंधित कुछ समस्यां का सामना करना पड़ेगा।
- आप अपनी फैमिली के साथ समय नहीं बिता पाएंगे।
- Useless activity में लगे रहने से स्टूडेंट्स का ध्यान स्टडी से भटकने से स्टडी में कमजोर होंगे। “जो कुछ भी तुमको कमजोर बनाता है, शारीरिक बौद्धिक या मानसिक । उसे जहर की तरह त्याग दो।”
- ट्रैवलिंग करते समय हेल्थ को लेकर अर्लट रहें।
शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ सुन्दराय नमः” मंत्र की एक माला का जाप करें। और अपनी श्रद्धानुसार किसी जरूरतमंद व्यक्ति को स्वर्ण का दान करें।
लक्की कलर सिल्वर,नं-6
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।
- वासी, सुनफा और शोभन योग के बनने से Fitness equipment business में आप किसी बड़ी चैन से जुड़ेंगे जिसका आपको अच्छा खासा फायदा होगा।
- कार्यस्थल पर आप mentally disturbed हो सकते है।
- कमजोरी के चलते सेहत गड़बड़ा सकती है।
- फैमिली में सभी के साथ आपकी बॉडिंग बेहतर रहेगी।
- Love and life partner के साथ फनी मूड में टाइम स्पेंड करेंगे।
- Suddenly हो रही traveling के कारण आपके अटके हुए कार्य कम्पलिट होंगे।
- Students को अगर अपना जीवन संवारना हैं, तो उसे अपनी शिक्षा पर ध्यान देना होगा। “शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है, जिससे आप दुनियां को बदल सकते है।”
शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ सौम्याय नमः” मंत्र की तीन माला का जाप करें। और काली वस्तुओं का दान करें।
लक्की कलर ब्राउन,नं-8
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर
Comments
Post a Comment