17 May 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
17 मई बुधवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचाग :-
आज रात्रि 10ः29 तक त्रदोदशी तिथि फिर चतुर्दशी तिथि रहेगी। आज सुबह 07ः39 तक रेवती नक्षत्र फिर अश्विनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, आयुष्मान योग, गजकेसरी योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सुबह 07ः39 के बाद मेष राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है। सुबह 07ः00 से 09ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 12ः00 से 01ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-सम्मान।
- माइंनिंग, बिल्डिंग और कन्सट्रक्शन बिजनस में आप समय के साथ कुछ बदलाव करने के बारे विचार कर सकते है।
- कार्यस्थल पर आपकी कार्यशैली से आपकी प्रगति होगी।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर रिटार्यड पर्सन का आपके कार्यों में सहयोग मिलेगा उनसे आपको कुछ सिखने को मिलेगा।
- सेहत के मामले में ऑवर वेट आपके लिए परेशानी का कारण बनेगा।
- फैमिली में किसी नए मेम्बर की एन्ट्री आपके चेहरे पर खुशी लाएगा।
- Love and married life में आपसी नजदिकिया बढ़ने से रिलेशन बेहतर रहेंगे।
- Students exam में कम मार्क्स आने पर पुरी ताकत के साथ अच्छे मार्क्स के लिए लग जाएं।
लक्की कलर पर्पल,नं-1
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे खर्चो को कम करने की योजना बनाए।
- बिजनस में प्रॉफिट पाने के लिए आपको struggle करना पड़ेगा। struggle से कभी डरना नहीं चाहिए क्योंकि, ये भी एक कहानी है जो successful होने के बाद सबको बतानी है।”
- वर्कस्पेस पर फालतु की बातों और बेक बाइटिंग में अपना समय बर्बाद न करें।
- Social And Political Level पर कोई आपका moral down कर सकता है।
- बिजनस और वर्क प्रेसर के चलते आप अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड नहीं कर पाएंगे।
- Love and married life में किसी दूसरें की बातों में न आएं।
- एसिडिटि की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
- Students अपनी study पर ध्यान नहीं दे पाएंगे, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।
लक्की कलर वाइट,नं-3
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में होगी वृद्धि।
- वासी, सुनफा, आयुष्मान और गजकेसरी योग के बनने से बिजनस के लिए लिया गया कोई बड़ा लोन क्लियर होने से पैसों संबंधित आ रही दिक्कतों दूर होगी।
- वर्कप्लेस पर आपके project से आपकी अलग ही पहचान होगी।
- फैमिली में सभी के साथ किसी picnic spot पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
- Love and life partner का व्यवहार आपको आश्चर्य में डाल सकता है।
- हेल्थ के मामले में आप स्वयं को एनर्जेटिक फिल करेंगे।
- Official Traveling को लेकर दौड़-भाग हो सकती है।
- Students को स्टडी के लिए अपने प्रयासो को जारी रखना चाहिए। “पढ़ना कभी भी बंद न करें, क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती।”
लक्की कलर सिल्वर,नं-5
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में होगा प्रमोशन।
- सर्जिकल, मेडिकल और फार्मेशी बिजनस में कुछ बदलाव करने के कोशिश में आप सफल होंगे।
- वर्कस्पेस पर आप अपनी वाणी का जादु बिखरने में सफल होंगे। “वाणी में सरलता, हृदय में सरलता, लेखनी में सरलता, व्यवहार में सरलता, ये सब गुण आपके जीवन में सफलता और सरलता दोनों लाते है।”
- सेहत के मामले में नई डिज़िज आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है।
- फैमिली मेंबर्स के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा सकते है।
- Love and married life में आप एक-दूसरें पर विश्वास करेंगे तब ही आपकी लाइफ बेहतर चलेगी।
- Competitive exam की तैयारी कर रहे Students अपने notes संभालकर रखें।
- वासी, सुनफा, आयुष्मान और गजकेसरी के बनने से चुनावों में किया गया hard work का Politician को अच्छा प्राइज मिलेगा।
लक्की कलर ऑरेंज ,नं-2
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक में लगेगा मन।
- Corporate business meeting में आपका confidence level सभी को चकित कर सकता है।
- वासी, सुनफा, आयुष्मान और गजकेसरी के बनने से Employed and unemployed person को बेहतर जॉब का पेकैजे़ज मिल सकता है।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर सोशल मीडिया पर आपके ही चर्चें होंगे।
- Love and life partner के साथ आउटर की प्लानिंग बन सकती है।
- फैमिली के साथ वक्त बिताने का समय मिलेगा।
- Chest and back pain से आप परेशान रहेंगे।
- Students को ज्यादा कोशिशें करने से ही लक्ष्य प्राप्त होंगे।
लक्की कलर ग्रीन,नं-7
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे होगा आकस्मिक परिवर्तन।
- Hotel, motel restaurant and event management business करते है, तो सोच-समझकर ही करें।
- वर्कस्पेस पर आपके Project अधुरे होने से आपकी परेशानियां बढे़गी।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर laziness आपका सबसे बड़ा दुश्मन होगा, जो आपके लिए लाइफ में Problem create कर सकता है।
- फैमिली में आपका व्यवहार किसी की हर्ट कर सकता है। “आपका व्यवहार आपका व्यक्तित्व दर्शाता है।”
- Love and life partner के फालतु के खर्चें आपकी लिए परेशानियां खड़ी कर सकते है।
- ब्लड प्रेशर हाई-लॉ हो सकता है, मेडिसन हमेशा अपने पास रखें।
- Competitive students को कुछ problem face करनी पड़ेगी।
लक्की कलर येलो,नं-4
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस प्रोडक्ट से होगा लाभ।
- बिजनस में आ रही Problem को आप अपने विवेक से हल करने में सफल होंगे।
- वासी, सुनफा, आयुष्मान और गजकेसरी के बनने से वर्कस्पेस पर Promotion को लेकर चल रही बात आगे बढ़ सकती है।
- Politician को चुनाव में पब्लिक का सर्पोट मिलेगा जिससे वो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने में सफल होंगे।
- आपकी मध्यस्तता मात्र ही फैमिली के विवाद को सुलझाएगी।
- हेल्थ के मामले में विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
- Competitive students को अपना सारा ध्यान एग्जाम पर देना होगा।
- बिजनस रिलेटेड ट्रेवलिंग में आपके हाथ प्रॉफिट लगेगा।
लक्की कलर गोल्डन,नं-8
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा।
- वासी, सुनफा, आयुष्मान और गजकेसरी के बनने से मार्केट में इन्वेस्ट किए हुए पैसे से अच्छा खासा profit प्राप्त होगा जिससे आपके बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा।
- टीमवर्क से वर्कस्पेस पर आप अपने प्रॉजेक्ट्स को कम्पलिट कर पाएंगे।
- Social Level पर आप अपने कार्यों से सभी को अपनी और आकृर्षित करने में सफल होंगे।
- फैमिली में कोई धार्मिक कार्यक्रम हो सकता है।
- Students के हाथ सफलता लगेगी।
- Love and life partner से चाहें कुछ भी हो जाएं पर आप उनसे झुठ न बोलें, उनका विश्वास न तोडे़। “झूठ बहुत दुबर्ल होता है एक झूठ को सही साबित करने के लिए 100 प्लस और बोलना पड़ता है।”
- सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा।
लक्की कलर क्रीम,नं-4
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा।
- बिजनस में कुछ नया परिवर्तन लाना चाहते हैं, तो साहस को बनाएं रखें समय आपके पक्ष में है आपके लिए शुभ समय सुबह 7.00 से 9.00 और शाम 5.15 से 6.15 बजे के मध्य रहेगा।
- कार्यस्थल पर सीनियर्स और बॉस की हेल्प से आपके कार्य समय पर बवउचसमजम होंगे।
- कंधों और पीठ के दर्द से आप परेशान रहेंगे।
- फैमिली में हो रहे किसी मांगलिक कार्य की सारी भागदौड़ आपके कंधें पर रहेगी।
- Love and life partner के सहयोग से लाइफ में आ रही problem को आप आसानी से दूर कर पाएंगे।
- Students को सफल होने के लिए एकाग्रता को बनाएं रखना होगा।
- ट्रेवलिंग के दौरान किसी अननाउन पर्सन से मुलाकात आपकी लाइफ में नया टर्निंग पॉइंट लाएगा।
लक्की कलर ग्रे,नं-2
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे मॉ की अच्छी सेहत के लिए मॉ दुर्गा को याद करे।
- कोर्ट कचहरी के कुछ निर्णय आपके पक्ष में न होने से आप डिप्रेशन के शिकार हो सकते है।
- वर्कस्पेस पर आप अतीत को लेकर चिंतित रहेंगे। “अतीत की चिंता करो न भविष्य का अनुमान लगाओ वर्तमान को बदलों वर्तमान में जिओ।”
- फैमिली में सभी को खुश रखने के प्रयास में आपके हाथ असफलता लगेगी।
- Love and married life में आपको अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना होगा।
- राजनीतिक स्तर Politician को कानुनी अड़चनों का सामना करना पड़ेगा।
- Sports person को कोच से फटकार लग सकती है।
- नियमित व्यायाम करना सेहत के लिए अच्छा रहेगा।
लक्की कलर पिंक,नं-5
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।
- ग्लास रिसाइक्लिंग, मेन्यूफेक्चरिंग और आयरन बिजनस में मार्केट में आप अपनी पकड़ बनाने रखनें में सफल होंगे।
- वासी, सुनफा, आयुष्मान और गजकेसरी योग के बनने से ट्रांसफर के लिए वर्कस्पेस पर किए गए प्रयासों में आपके हाथ सफलता लगेगी।
- सेहत के मामले में दिन नॉरमल रहेगा। फिर भी सेहत को लेकर अर्लट रहें।
- फैमिली में Luxurious life में बढ़ोतरी हो सकती है।
- Love and married life में किसी बात पर आप क्रोधित न हो।
- स्टूडेंट्स को स्टडी में निरतंरता बनाएं रखने से ही सफलता प्राप्त होगी।
- समाजिक स्तर पर किसी कार्य को लेकर ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है।
लक्की कलर नेवी ब्लू,नं-3
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यो का आशीर्वाद मिलेगा।
- Industrial business में लेबर को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
- Smart work से आप वर्कस्पेस पर सभी आपसे सलाह लेने आएंगे।
- सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष मे रहेगा।
- Love and married life में खर्चें आपकी टेंशन बढ़ा सकते है।
- Politician की चुनाव में की गई मेहनत फल लाएगी।
- फैमिली के साथ समय बिताएंगे, अपनी बातों को उनके साथ शेयर करें। “हमारा परिवार ही हमारी असली ताकत है।”
- Students समय की महत्ता को समझेंगे।
लक्की कलर ब्राउन,नं-1
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर
Comments
Post a Comment