7 May 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
07 मई रविवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचाग :-
आज रात्रि 08ः16 तक द्वितीया तिथि फिर तृतीया तिथि रहेगी। आज रात्रि 08ः22 तक अनुराधा नक्षत्र फिर ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, परिध योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृश्चिक राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02.00 से 03.00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 04ः30 से 06ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या।
- Business में अचानक से कस्टमर कम आने से बिजनस की ग्रॉथ में कमी आएगी।
- ऑफिस में विरोधी आपकी Negative image का फायदा उठाएंगे, इसलिए आप जो भी कार्य करें वो सोच समझकर ही करें।
- Misunderstanding के चलते फैमिली में विवाद की स्थितियां बन सकती है संडे खराब हो सकता है।
- Love and life Partner के साथ बात करते समय आप अपने गुस्से पर कन्ट्रोल रखें। “गुस्सा करने वाले लोग अक्सर जीवन में कुछ भी बड़ा नहीं कर पाते है।”
- Health में गिरावट आ सकती है। सेहत को अलर्ट रहें।
- Exam के result को देखकर निराष होंगे। वह अपने प्रयासों से खुष नहीं होंगे।
- ट्रेवलिंग के लिए यह समय उपयुक्त नहीं है।
लक्की कलर ब्लू,नं-3
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के बिजनस से होगा लाभ।
- Construction business में फैमिली सर्पोट मिलने से आप थोड़े फ्री होंगे।
- वासी, सुनफा, परिध और बुधादित्य योग के बनने से वर्कस्पेस पर हार्ड वर्क और र्स्माट वर्क से बेस्ट एम्प्लॉइज का प्राईज प्राप्त कर पाएंगे।
- संडे को देखते हुए आप अपनी फैमिली के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर जाने की प्लानिंग बना सकते है।
- Love and life partner का साथ से आप अपने कार्यों को आसानी से कर पाएंगे।
- सेहत के मामले में दिन नॉरमल रहेगा।
- Students को सफल होने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी होगी। “सफलता तब ही मिलती है, जब आप उसके पीछे हाथ धो कर पड़ जाते है।”
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर शेयर, कमेंट के साथ सबस्क्राइब होने से आपके फेन फॉलोविंग बढ़ेगी।
लक्की कलर ब्राउन,नं-1
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
- Sports equipment business में किसी नामी चेहरे का आपसे जुड़ाव हो सकता है।
- वर्कस्पेस पर Multi Tasking Skill आपको सबसे अलग रखेगी।
- संडे के दिन फैमिली के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
- Love and life partner के साथ Happy moment बिताएंगे।
- सेहत के मामले में आपको अपनी Diet plan में कुछ चैजेंज लाने होंगे।
- Student competitive exam व general exam में सफल होगे।
- यात्रा से नए कॉन्टेक्ट बनेंगे और कॉन्टेक्ट से कॉन्ट्रेक्ट मिलने के आसार प्रबल है।
लक्की कलर रेड,नं-8
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स पढाई करने के तरीके में बदलाव करे।
- बिजनस में आपको समय के साथ अपने बिजनस में बदलाव लाना होगा, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। “व्यापार समय के साथ बदलता रहता है, उस बदलाव के लिए स्वयं को हमेषा तैयार रखें।”
- बात करें वर्कप्लेस की तो विरोधी आपके कार्यों में विघ्न डाल सकते है।
- संडे के दिन फैमिली में आपकी एडवाइस मात्र से ही बहस का जीम मदक होगा।
- Love and married life में आ रही परेषानियों का हल आप आसानी से निकाल लेंगे।
- Busy schedule का आपकी सेहत पर असर पड़ेगा।
- Love affair और फालतु के चक्कर में पड़कर स्टूडेंट्स अपनी स्टडी में पीछे रह सकते है।
- Official work से दुसरे शहर में travel करना पड़ सकता है।
लक्की कलर सिल्वर,नं-4
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए बढेगी।
- Business में कोई बड़ी deal management team की छोटी सी गलती से आपके हाथ से निकल सकती है।
- वर्कस्पेस पर अलर्ट रहते हुए कार्य करें कोई बॉस से आपके बारे में गलत जानकारी दे सकता है। “जब बराबरी की हर कोषिष नाकाम हो जाती है, तब आपसे जलने वाले नफरत पर उतर आते है।”
- समाजिक स्तर पर कुछ बदलाव करने पड़ सकते है।
- Love and life Partner का दिन भर रूठना-मनाना चलता रहेगा।
- मोटापे को लेकर आप अर्लट हो जाएं।
- Student exam में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए कठिन मेहनत करेंगे।
- किसी धार्मिक कार्यक्रम को लेकर traveling हो सकती है।
लक्की कलर मैरून, नं-5
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।
- वासी, सुनफा, परिध और बुधादित्य योग के बनने से Business की ग्रॉथ में इजाफा होगा।
- Unemployed person interview के लिए जा रहे है, तो आपको सफलता जरूर मिलेगी।
- फैमिली में दूर के Relative आ सकते है उनकी सार संभाल आपको ही करनी पडे़गी।
- Love and married life में स्वभाव में बदलाव से ही संबंध में मजबूती आएगी। “सुन्दता ध्यान खीच लेती है, पर अच्छा स्वभाव दिल को अपनी ओर खींच लेता है।”
- सेहत के मामले में डाइट चार्ट को फॉलो करें।
- Student को अपने project को complete करनें में समय जरूर लगेगा लेकिन बेहतर करेंगे।
- Official work को लेकर आपको traveling करनी पड़ सकती है।
लक्की कलर पर्पल,नं-2
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यो को पुरा करे।
- Business को सुव्यवस्थित और समय का ध्यान रखने की कला में आप माहिर रहेंगे। “समय इंसान को सफल नहीं बनाता समय का सही इस्तेमाल इंसान को सफल बनाता है।”
- कार्यस्थल पर Target को कम्पलिट करने पर जो खुषी मिलेगी उसको आप बया नहीं कर पाएंगे।
- फैमिली में खास पर्सन से आपको को अचानक कोई सरप्राइज मिल सकता है।
- Love and life partner का सर्पोट आपको मिलेगा।
- समाजिक स्तर पर political link आपके किसी कार्य को कम्पलिट करवा सकते है।
- Students को सफल होने के लिए mind को broad करना होगा।
- Traveling में आपका लक्की चार्म आपके लिए लक्की रहेगा।
लक्की कलर ग्रीन,नं-9
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।
- Partnership business में अच्छी अर्निंग पाने के लिए आपको स्वयं ही अपने बिजनस को हेंडल करना होगा किसी अन्य के भरोसे से आपको फायदा न के बराकर रहेगा।
- वासी, सुनफा, परिध और बुधादित्य योग के बनने से बेहतर पेकेजे़ज मिलते ही Job Changes का मानस बना सकते है।
- हेल्थ को लेकर अवेयह हो जाएं। Meditation और yoga को अपनी life style में अपनाएं।
- फैमिली में किसी धार्मिक कार्यक्रम में आप खास रहेंगे।
- Love and life partner के प्रति इमानदार बनें।
- Student अपने फिल्ड में अच्छा perform करेंगे।
- Travel करते समय आप अपने समान का ध्यान रखें।
लक्की कलर येलो,नं-8
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ।
- Online business में आपकी खराब सर्विस के चलते कस्टमर आपकी कम्पलेंन करेंगे और order cancel होने से मार्केट में आपकी इमेज खराब हो सकती है।
- वर्कस्पेस पर तर्क-विर्तक करके अपना समय बर्बाद न करें।
- फैमिली में हो रहे आंतरिक झगड़ों की वजह से आप परेषान रहेंगे, शांत रहने में भलाई है। “चुप रहने से बड़ा कोई हथियार नहीं, माफ कर देने से बड़ी कोई सजा नहीं।”
- Love and life partner के साथ पुरानी बातों को लेकर कहासुनी हो सकती है।
- पाचन संबंधित समस्या के कारण आप परेषान रहेंगे।
- Students study से ध्यान भटक सकता है आपका mind divert हो सकता है।
- चुनावी महौल को देखते हुए Politician के travelling की planning cancel हो सकती है। उन्हें पार्टी के द्वारा किसी और कार्य में लगाया जा सकता है।
लक्की कलर वाइट,नं-4
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से मिलेगी खुशखबरी।
- Industries business में Investment करने के लिए लॉन की फाइल लगाने के लिए फैमिली में वार्तालाप कर सकते है।
- वासी, सुनफा, परिध और बुधादित्य योग के बनने से Friends की company से आपको जॉब ऑफर प्राप्त हो सकता है।
- फैमिली के लिए महंगी कार खरीदने की प्लानिंग बन सकती है।
- Love and married life में प्यार भरी बातें होने से relation strong होंगे।
- खान-पान में बदलाव करना आपकी सेहत के लिए बहुत जरूरी रहेगा। “जिस मनुष्य के पास स्वास्थ्य नहीं तो समझों उसके पास सब कुछ होने पर भी कुछ नहीं।”
- Students को सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान देना होगा।
- समाजिक स्तर पर कार्य करते समय सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करें, क्योंकि कोरोना वापस अपने पैर पसार रहा है।
लक्की कलर रेड,नं-1
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे बनेगे वक्रोहोलिक।
- Marketing team में बदलाव कर आप अपने बिजनस को नई ऊंचाईयों पर ले जाने में सफल होंगे।
- वर्कस्पेस पर हर एक person से बनाकर के रखें पता नहीं कब किससे कब काम पड़ जाएं।
- बड़ों की सलाह फैमिली को बांधे रखेंगी।
- Love and life partner के साथ बेठकर लाइफ में आ रही problem का solution निकालेंगे।
- Energy level बेहतर होने से आपकी सेहत अच्छी रहेगी।
- Top college में seat पाना आपका ड्रिम रहेगा।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपकी ही चर्चा होगी।
लक्की कलर ब्राउन,नं-7
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लाईफ रहेगी।
- Business में कर्म को लेकर आपकी सतर्कता आपको आगे रखेगी साथ ही आपके अटके हुए काम बनने से Business की ग्रॉथ में इजाफा होगा। “कर्म जीवन का मुख्य विषय है, शब्दों का हेर-फेर भले ही पकड़ नहीं आता है, पर सच में, हर कोई कर्म से पहचाना जाता है।”
- वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य timely complete करने में जुटे रहेंगे।
- संडे के दिन Family के साथ बिताया गया टाइम आपके मन को शांति व सुकुन देगा।
- Love and Life partner के साथ डिनर की प्लानिंग बन सकती है।
- बुजुर्ग की हेल्थ में सुधार आपके चेहरे पर खुषी लाएगा।
- Student technical problem Solve करने में सफल होंगे।
- Traveling के दौरान नए-नए लोगो से मेल-मिलाप बढ़ेगा।
लक्की कलर स्काई ब्लू,नं-3
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर
Comments
Post a Comment