23 May 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
23 मई मंगलवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचाग :-
आज पुरे दिन चतुर्थी तिथि रहेगी। आज दोपहर 12ः39 तक आर्द्रा नक्षत्र फिर पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शूल योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मिथुन राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज एक समय है। दोपहर 12ः15 से 02ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 03ः00 से 04ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त, रिशतेदार मदद करेंगे।
- Automobile business में आपके हाथ नए अवसर लगेंगे जिसे भुनने में आप कामयाब होंगे।
- जॉब चैंज करने का विचार बना ही लिया हैं, तो समय आपके पक्ष में है।
- पुराने दर्द से राहत मिलने पर आपकी कुछ चिंता कम होगी।
- Love and life partner का रवैया आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर स्टडी रिलेटेड किसी कार्य में भामाशाह की मदद मिलेगी।
- Students को कुछ नया सीखने को मिलेगा।
- फैमिली में किसी बात पर decision ना लें अन्यथा आप परेशानी में पड़ सकते है।
लक्की कलर ब्लू,नं-3
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।
- Hotel and motel business में सुधार आएगा जिसकी वजह से बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा।
- वर्कस्पेस पर किसी भी कार्य को जल्दबाजी में करने से बचें। “कामयाबी जल्दी कार्य करने से नहीं लगातार मेहनत करने से मिलती है।”
- फैमिली में बुजुर्गों की सलाह आपके बहुत काम आएगी।
- Love and life partner के सहयोग से आपके अधुरे कार्य समय पर complete होंगे।
- मौसम परिवर्तन का ध्यान रखें आप वायरल फिवर की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
- वासी और सुनफा योग के बनने से समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपका Confindence level high रहेगा।
- Students कठिन मेहतन से ही बेहतर रिजल्ट प्राप्त करेंगे।
लक्की कलर ब्राउन,नं-1
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-सम्मान।
- वासी और सुनफा योग के बनने से हॉटल, मोटल, रेस्ट्रो एण्ड फूड जॉन बिजनस में सेल अच्छी रहेगी।
- ऑफिस में खुशनुमा माहौल रहने से आपका कार्य में मन लगेगा।
- फैमिली में Home appliances पर पैसे ज्यादा खर्च हो सकते है।
- Love and life partner के साथ संबंधों में मधुरता आएगी।
- बेहतर सेहत के लिए आप जल्दी उठने और योग, प्रणायाम को अपने डेली रूटिन में अपनाएं।
- स्टूडेंट्स के स्टडी में आ रही problem दूर होगी।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके द्वारा किए कार्य और उठाए गए कदम को ज्यादा से ज्यादा सराहा जाएगा।
लक्की कलर रेड,नं-8
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे खर्चो को कम करने की योजना बनाऐ।
- ट्रेडिंग, शेयर मार्केट, मुनाफा बाजार, में आपको हानि होगी जिससे आप चिंतित रहेंगे। “चिंता कर कुछ हासिल नहीं हो सकता परन्तु चिंतन कर ऐसा कुछ नहीं जो आप हासिल नहीं कर सकते।”
- वर्कस्पेस पर आपके प्रॉजेक्ट्स की कॉपी हो सकती है।
- Love and married life में वाणी को लेकर आपको समस्यां का सामना करना पड़ेगा।
- फैमिली में किसी से किसी बात को लेकर बहस हो सकती है।
- Acidity की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
- Social Level पर share की पोस्ट आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।
- स्टूडेंट्स को अपनी स्टडी पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
लक्की कलर सिल्वर,नं-4
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट से होगा लाभ।
- इर्म्पोट-एक्सर्पोट बिजनस को ऊंचाई पर ले जाने के लिए आपको अन्य किसी और पर नहीं स्वयं पर भरोसा करना होगा। “आज सफलता के मंजिलों पे वहीं इंसान खड़ा है, जिसने दूसरों से ज्यादा खुद पर भरोसा करना सीखा है।”
- वासी और सुनफा योग के बनने से वर्कप्लेस पर आपकी performance आपको ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
- आंखों में जलन की समस्यां से परेशान हो सकते है।
- फैमिली के साथ Pilgrimage Tour पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
- Love and life partner की भावनाओं को समझें।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी की सलाह से आपके कार्य गति पकड़ेंगे।
- Students को अपने हुनर को निखारने के लिए चुनौतियांं का सामना करना पडे़गा।
लक्की कलर मैरून, नं-5
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे काम करने का नशा आप में रहेगा।
- Business में वित्तिय स्थिति में सुधार आने से बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा।
- वासी और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर मार्केटिंग टीम को बेहतर बनाने के प्रयास में आप सफल होंगे।
- फैमिली के साथ सुकून भरा दिन गुजरेगा।
- Love and life partner पर आप अपनी वाणी का जादु बिखेरने में सफल होंगे।
- Social Level पर फ्रेंड्स से आपको कोई कुछ अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।
- दांतों में पायरिया की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
- Traveling करते समय अननाउन पर्सन का साथ आपकी यात्रा को इजी बना देगा।
लक्की कलर पर्पल,नं-2
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लेवल पर आपकी पहचान बढेगी।
- Electronic and electronics business में sell को बढ़ाने के आलस्य को दूर कर किए गए प्रयासों में आपको सफलता मिलेगी। “आलसी इंसान हारने के बेहतर बहाने बनाता है, और कामयाब इंसान जीतने के सबसे बेहतर किस्से।”
- वर्कस्पेस पर आपकी responsibility बढ़ सकती है।
- फैमिली के साथ बाहर जाने की प्लानिंग बनेगी।
- समाजिक स्तर पर आपके कार्य की हर जगह प्रशंसा होगी।
- फिट रहने के लिए व्यायाम के साथ ही संतुलित खान-पान का ध्यान रखना जरूरी होगा।
- Love and life partner के साथ दिन मोज-मस्ती में निकलेगा।
- Sports person health को लेकर टेंशन में रहेंगे।
लक्की कलर ग्रीन,नं-9
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या।
- हौम्योपैथी, एलोपैथी और आर्युवेदिक बिजनस में आपको कुछ मेडिसन को लेकर loss का सामना करना पड़ेगा।
- ऑफिस में जल्दबाजी में कार्य करने से बचें अन्यथा आपको बॉस और सीनियर्स से डांट पड़ सकती है।
- फैमिली में किसी गलतफहमी के चलते आपके रिश्तों में दरारे आ सकती है। “घमंड और गलतफहमियां रिश्तों में नहीं आनी चाहिए क्योंकि गलत फहमियां आपको रिश्तों से दूर कर देती है और फिर घमंड आपको नजदीक आने नहीं देता।”
- हेल्थ को लेकर अवेयर रहें, आप स्ट्रेस से दूर रहें।
- Love and life partner की कोई बात आपके दिल को लग सकती है।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर कोइ भी decision लेने से पहले उसके बारे में सोच-विचार अवश्य कर लें।
- Students का study से ध्यान भटक सकता है।
लक्की कलर येलो,नं-8
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस पार्टनर से बहस हो सकती है।
- वासी और सुनफा योग के बनने से Online business में आपकी service दूसरों की अपेक्षा fast and better होने से customer का झुकाव आपकी तरफ ज्यादा रहेगा।
- वर्कप्लेस पर किसी project को लेकर आप थोड़े शंकित हो सकते है।
- सेहत को लेकर आप नियमित वर्कआउट कर सेहत को बेहतर बनाएंगे।
- Love and life partner के साथ travel की planning बन सकती है।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर अनाथ व असहाय बच्चों के लिए कार्य करके आपको सुकुन मिलेगा।
- फैमिली के साथ लंबी यात्रा हो सकती है।
- Students को सफलता पाने के लिए अपनी स्टडी पर फोकस बनाए रखना होगा। “सफलता घर बैठे नहीं मिलती सफलता की प्यास है तो पानी की तलाश में बाहर तो निकलना ही होगा।”
लक्की कलर वाइट,नं-4
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
- वासी और सुनफा योग के बनने से Business में आपके हाथ नए प्रॉजेक्ट्स लगने से बिजनस को नई पहचान मिलेगी।
- वर्कस्पेस पर टीम वर्क से ही सफलता आपके हाथ लगेगी।
- फैमिली के सर्पोट से आ रही problem आसानी से सॉल्व होगी।
- Love and life partner के साथ रोमांटिक समय व्यतित करेंगे।
- समाजिक स्तर पर किसी कार्य को करने में रोमांच का अनुभव करेंगे।
- फ्रेंड्स के साथ short trip की प्लानिंग बन सकती है।
- Students को कड़ी मेहतन का फल रेकिंग में बढ़ोतरी के रूप में मिलेगा।
लक्की कलर रेड,नं-1
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा।
- वासी और सुनफा योग के बनने से Construction business में project timely complete करने में आप सफल होंगे।
- कार्यस्थल पर किसी project को लेकर समय का आपको पता भी नहीं चलेगा।
- Love and married life में बन रही तनाव की स्थितियां दूर होगी।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर फैमिली के सर्पोट से आपके कार्य गति पकड़ेंगे।
- फैमिली में शांति का माहौल बना रहेगा।
- शरीर दर्द की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
- Success पाने के लिए students shortcut का रास्ता न अपनाएं।
लक्की कलर ब्राउन,नं-7
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे मॉ दुर्गा को याद करे।
- Business में हो रहे घाटे की भरपाई के लिए आपको लोन लेना पड़ सकता है।
- वर्कस्पेस पर जल्दबाजी में आपसे कोई कार्य गलत हो सकता है। “कभी भी जीवन के फैंसले जल्दबाजी में नहीं करना, क्योंकि जल्दबाजी में अक्सर फैसले गलत मार्ग भी चुन लेते है।”
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी कार्य के लिए ट्रेवलिंग की प्लानिंग पॉस्टपोंड हो सकती है।
- Love and life partner में आपको अपने क्रोध पर कन्ट्रोल रखना होगा।
- फैमिली में किसी रिलेटिव की नाराजगी आपकी चिंता बढ़ा सकती है।
- जंक फूड से दूरियां बनाएं रखें, डाइजेशन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
- स्टूडेंट्स अपनी स्टडी में एकाग्रता लाने के प्रयास में सफल नहीं हो पाएंगे।
लक्की कलर स्काई ब्लू,नं-3
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर
Comments
Post a Comment