2 May 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
02 मई मंगलवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचाग :-
आज रात्रि 11ः18 तक द्वादशी तिथि फिर त्रयोदशी तिथि रहेगी। आज शाम 07ः42 तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र फिर हस्त नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, व्याघात योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कन्या राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज एक समय है। दोपहर 12ः15 से 02ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 03ः00 से 04ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।
- वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से Electronic And Electric Business में कस्टमर की भीड़ के चलते आपको सांस लेने का भी टाइम नहीं मिलेगा।
- वर्कस्पेस पर दिन आपके फेवर में रहेगा, विरोधी भी शांत रहेंगे लेकिन फिर भी आप सतर्क रहकर कार्य करें।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्यां को उम्मीदों के पंख लग सकते है, आपके कार्य पूर्णता की ओर बढ़ेंगे।
- Sports person track पर अपने competitor को करारा जवाब देने के लिए पसीना बहाने में लगे रहेंगे। “जो वक्त पर पसीना नहीं बहाते वे बाद में जीवन भर आंसू बहाते है।”
- Workplace पर आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
- फैमिली के साथ की खरीददारी में व्यस्त रहेंगे।
- Love and life partner के साथ short trip की planning बन सकती है।
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान सुख व संतान से सुख मिलेगा।
- Construction business में लंबें समय से रुके हुए project आपकी कोशिश से पूरे होंगे। “कुछ पाने की कोशिश में रहेंगे अगर तो कुछ पाने का मौका भी अपने आप मिल जाएगा।”
- वर्कप्लेस पर सीनियर्स का एक्सपिरियंस आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
- फैमिली में बड़ों की हेल्थ में सुधार आएगा।
- Love and married life रोमांच और रोमांटिक दिन गुजरेगा।
- अगामी चुनाव को देखते हुए चहुं और आपके ही कार्यों की प्रंशसा होगी।
- Students को अगर सफल होना हैं, तो स्टडी में लिए गए फैंसलों पर कायम रहें।
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे मॉ दुर्गा को याद करे।
- Business में man power की कमी के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
- ऑफिस में विरोधियों के द्वारा बिछाए जाल में आप फंस सकते है।
- घर में साजों समान पर ज्यादा खर्चा होगा।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको अपने ही धोखा दे सकते है।
- Love and married life में आपकी कोई गलत हरकत partner को आप पर शक करने के लिए मजबुर कर सकती है।
- Students का confidence level down हो सकता है।
- Traveling के दौरान आप अपने समान को लेकर सतर्क रहें चोरी हो सकता है।
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।
- बिजनसमैन मुनाफा और फायदा बाजार बिजनस में बिना रिसर्च किए investment न करें।
- कार्यस्थल पर Experience की कमी के चलते आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
- Social Level पर आपका फ्रेंडली रवैया होने से आप दूसरों के कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
- फैमिली के साथ Household items की खरीददारी में व्यस्त रहेंगे।
- Love and married life में प्यार भरे पल बितेंगे।
- स्वास्थ्य का ध्यान रखें योग प्रणायाम करें। “योग इंसान को स्वास्थ्य और निराकार बनाता है।”
- Students को अपने माइंड को ब्रोड रखना होगा, तब ही वो सफलता का स्वाद चखेंगे।
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।
- वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से मार्केट में आपका network बढे़गा जिससे business की net-worth बढ़ेगी।
- कार्यस्थल पर विरोधी चाहते हुए भी आपका अहित नहीं कर पाएंगे।
- Social Level पर आप अपनी वाणी का जादु बिखेरने में सफल होंगे। “कठोर वचन बुरा है, क्योंकि तन-मन को जला देता है, और मृदुल वचन अमृत वर्षा के समान है।”
- Love and married life में Peace व harmony बढ़ेगी।
- फैमिली के साथ सुकून भरे पल काफी दिनों के बाद बिताएंगे।
- सेहत को लेकर आप सतर्क रहें आपकी लापरवाही आपके और आपके परिवार के लिए भारी पड़ सकती है।
- Sports person अपने फिल्ड में बेहतर perform करेंगे।
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।
- Business में Revenue Graph बढ़ने से आपकी चिंता में कमी आएगी।
- वर्कस्पेस पर कार्य के प्रति आपका Concentrate आपको आगे ले जाएगा।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर जितना आप चाहेंगे उससे अधिक आपके कार्य होंगे।
- फैमिली के साथ को देखते हुए किसी बड़े कार्य की Planing बन सकती है।
- Love and life partner के साथ दिन का भरपूर आनंद लेंगे।
- सेहत के मामले में पेट दर्द, सरदर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। “पहले रखों स्वास्थ्य का ध्यान फिर करों सारे काम।”
- Competitive Students revision को लेकर अवेयर हो जाएं। उन्हें समय पर complete करें।
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।
- Partnership Business में सुधार लाने के प्रयास में लापरवाही बरतने से नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
- वर्कप्लेस पर आप skills को develop करने पर ध्यान देंने में लगे रहेंगे।
- जल्दबाजी में पारिवारिक फैसले लेने से बचें। घरेलु समान पर धनखर्च ज्यादा होगा।
- समाजिक स्तर पर आपके वर्क में तब ही सुधार आएगा जब आप पहले से अच्छा perform करेंगे।
- Love and married life में आपके संबंध बिगड़ सकते है इसलिए आप थोड़ा धैर्य रखें। “विपत्ति में धैर्य, वैभव में दया और संकट में सहनशीलता ही सच्चे पुरुष के लक्षण है।”
- Sports person track पर practice करते समय चोटिल हो सकते है।
- Health related कुछ problem आपकी परेशानियों को बढ़ा सकती है।
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट से होगा लाभ।
- Business में कुछ चैजेंज लाने के लिए Skilled Team को hire करेंगे जिससे आपके बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा।
- वर्कस्पेस पर कठिन परिश्रम से आपके हाथ सफलता लगेगी। “कड़ी मेहनत झुरियों को मन व आत्मा से बाहर रखता है।”
- फैमिली में किसी के साथ हो रही कड़वाहट दूर होगी उनके साथ खरीददारी की प्लानिंग बन सकती है।
- सेहत को लेकर आप अर्लट हो जाएं अपने डेली रूटिन में योगा व meditation को add करें।
- Love and married life में हुई misunderstanding दूर होने से relation strong होंगे।
- Sports person track पर जमकर practice करेंगे।
- चुनावी रैली को देखते हुए Politician की ट्रेवल ट्रिप बन सकती है।
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे होगी राजनीतिक उन्नति।
- Business मे finance management को आप easily handle करते हुए अपने बिजनस को नई ऊँचाइयों पर ले जाने में सफल होंगे।
- वर्कस्पेस पर आपकी मेहनत का फल आपको जल्द ही मिल सकता है।
- खरीददारी पर हो रहे खर्चें में बढ़ोतरी आपकी चिंता बढ़ाएगी। “चिंता करोगे तो भटक जाओंगे, चिंतन करोंगे तो भटके हुए को रास्ता दिखलाओंगे।”
- Love and married life में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
- हेल्थ के मामले में अर्लट रहना ही आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
- Students का अपनी स्टडी से ध्यान भटक सकता है।
- Personal traveling की प्लानिंग बन सकती है।
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।
- वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से Animation and multimedia business में आपको नए एड बनाने का कार्य मिल सकता है।
- कार्यस्थल पर आपकी कोशिशों से कंपनी को बड़ी डील मिल सकती है।
- खरीददारी में किसी product को लेकर आपके decision सटिक रहेंगे।
- Love and life partner का दिल आप अपनी बातों से जितने में सफल होंगे।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपकी कोई पोस्ट आपके फॉलोवर्स बढ़ाएगी।
- सेहत के मामले में किसी बात को लेकर हेडेक, चक्कर की समस्या हो सकती है। “हर मनुष्य अपने स्वास्थ्य का खुद ही लेखक होता है।”
- Students को अपने फिल्ड पर focus करने की ज्यादा जरूरत है।
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में हो सकती है समस्या।
- Contract business में government paper work incomplete होने से टेंडर आपके हाथ से निकल सकता है।
- वर्कप्लेस पर सावधान रहें विरोधी आपकी गलतियों की ताक में बैठे है।
- कार्य की अधिकता के चलते होने के कारण भी आप अपनी फैमिली के साथ समय स्पेंड नहीं कर पाएंगे।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके Rude behavior से आपको कार्यों में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। “व्यवहार अच्छा रखिए वही साथ जाएगा, पैसों का क्या है, 8 बजे था, 8.15 बजे नहीं रहा।”
- Love and married life में आपकी परेशानियां बढ़ सकती है।
- Students study मे आ रहे तनाव को दुर करने के लिए अपनी life style में योग व meditation add करें।
- सेहत को लेकर Short trip Travel हो सकती है।
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से सम्बध रहेगे अच्छे।
- वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से फैशन, गारमेंट्स से related Business में profit हाथ लगेगा।
- ऑफिस में सहकर्मी और सिनियर्स आपके काम की तारीफ करते नहीं थकेंगे, लेकिन आप घमण्ड को अपने से दूर रखें। “घमण्ड किसी का नहीं रहा। टूटने से पहले गुल्लक को भी लगता था सारे पैसे उसीके है।”
- राजनीतिक स्तर पर Politician को public का पूरा सर्पोट मिलेगा।
- जोइंट पेन से आप परेशान रहेंगे।
- शॉपिंग में आप फैमिली के साथ व्यस्त रहेंगे।
- Love and married life में situation धीरे-धीरे सामान्य होगी।
- Students का ध्यान अपने Result को बेहतर बनाने की कोशिश पर रहेगा।
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर
Comments
Post a Comment