21 May 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
21 मई रविवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचाग :-
आज रात्रि 10ः10 तक द्वितीया तिथि फिर तृतीया तिथि रहेगी। आज सुबह 09ः05 तक रोहिणी नक्षत्र फिर मृगशिरा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सुकर्मा योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा रात्रि 09ः47 के बाद मिथुन राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है। सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02.00 से 03.00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 04ः30 से 06ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यों को पुरा करे।
- ऑफिस में सभी महत्वपूर्ण कामों में आपको अपने सीनियर्स और कॉ-वकर्स से मार्गदर्शन मिलेगा, मार्गदर्शन से काम पूरे होंगे साथ ही बहुत कुछ नया सीखने को भी मिलेगा।
- बिजनसमैन के मन में बिजनस में बदलाव को लेकर विचार आ रहा है, वह कर सकते हैं। वासी, सुनफा, और सुकर्मा योग के बनने से व्यापार में किये गए बदलाव कारगर साबित होंगे।
- स्टूडेंट्स को अपनी स्टडी को महत्व देना चाहिए, स्टडी में एकाग्रता बनाएं रखने के लिए योग, मेडिटेशन और भवागन की भक्ति भी करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
- फैमिली के साथ किसी धार्मिक स्थल पर पूजन करने की प्लानिंग बन सकती है।
- सेहत के मामले में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आप पौष्टिक आहार का सेवन करें।
लक्की कलर ब्लू,नं-3
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत।
- कार्यस्थल पर स्वयं को आलस्य से दूर रखते हुए, और अपने आपको सर्वश्रेष्ठ साबित करने के लिए काम में तेजी और निपुणता दिखाने की जरूरत है।
- पैतृक बिजनसमैन के पास नई पार्टनरशिप का ऑफर आ सकता है, नए व्यक्ति को कारोबार में शामिल करने से पहले उसकी अच्छी से जांच पड़ताल कर लें।
- जनरल एण्ड कॉम्पिटिटिव एग्जाम स्टूडेंट्स को कोई सुखद समाचार मिल सकता है, जिसे सुनने के बाद वह खुशी से झूम उठेंगे।
- वासी, सुनफा, और सुकर्मा योग के बनने से पारिवारिक दृष्टि से दिन शुभ है, क्योंकि आकस्मिक धन लाभ हो सकता है।
- सेहत के मामले में आप मानसिक उलझनों और रोगों में सुधार के लिए शिवलिंग पर जलाभिषेक करें।
लक्की कलर ब्राउन,नं-1
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ।
- नौकरीपेशा पर्सन ज्ञानार्जन की कोशिश करें, अन्यथा ज्ञान की कमी से प्रमोशन में बाधा बन सकती है।
- बिजनसमैन को बड़े लेन-देन करते समय दूसरे पक्ष की मनोदशा भांपने की जरूरत होगी, जानने समझने के बाद ही पैसे का लेन देन करें अन्यथा पैसा फंसने का डर है।
- स्टूडेंट्स फालतु की यारी दोस्ती में समय न निकाले, टाइम के इर्म्पोटेंट को समझते हुए इसे यूज करें। “जब समय का तमाचा पड़ता है, तो कोई फकीर तो कोई बादशाह बन जाता है।”
- परेंट्स को संतान की हरकतों पर ध्यान रखना होगा, क्योंकि संतान से संबंधित कोई शिकायत प्राप्त हो सकती है, जिसको लेकर चिंतित हो सकते हैं।
- यदि आप एल्कोहॉलिक है तो तत्काल ही इसका त्याग कर दे, ऐसा न हो तो धीरे-धीरे इसे छोड़ दे, क्योंकि लीवर से संबंधित कोई गंभीर रोग होने की आशंका है।
लक्की कलर रेड,नं-8
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम को बढाने का प्रयास करें।
- करियर की र्स्टाटिंग में किसी प्रकार की दुविधा है तो अपने फील्ड स्पेशलिस्ट से राय लें, जल्द लाभ मिलेगा।
- हॉटल, मोटल, मिठाई, डेली निड्स, फुड्स चैन और रेस्टॉरेंट से रिलेटेड बिजनसमैन को बिजनस के प्रचार-प्रसार पर ध्यान देने की जरूरत है, खासकर गुणवत्ता को लेकर भी गंभीर रहें।
- र्स्पोट्स पर्सन को अपनी ऊर्जा को संचित रखना होगा उचित समय पर उस ऊर्जा का उपयोग कर फिल्ड में अपना बेस्ट दें।
- विवाह योग्य युवक-युवती के रिश्ते की बात चल सकती है, जल्दबाजी में आकर किसी भी रिश्ते के लिए हां करने से बचें, वैवाहिक बंधन में बंधे लोगों को एक दूसरे को कटु वचन बोलने से बचना चाहिए, अन्यथा बिना मतलब का मतभेद हो सकता है।
- सेहत की बात करे तो, गर्मी को देखते हुए तरल पदार्थों का सेवन अधिक करें, इससे स्वास्थ्य को लाभ होगा।
लक्की कलर सिल्वर,नं-4
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में होगी तरक्की।
- वर्कस्पेस पर कॉ-वर्कस और जुनियर्स मदद की उम्मीद लेकर आते हैं, तो उन्हें निराश न करें, अपनी क्षमतानुसार उनकी मदद जरूर करें।
- वासी, सुनफा, और सुकर्मा योग के बनने से Utensils Businessman को बिजनस में वृद्धि एवं मुनाफा प्राप्त हो सकता है।
- स्टूडेंट्स को अपने टिचर्स का सम्मान करना होगा, यदि संभव हो तो उन्हें कोई उपहार भी लाकर दें।
- संतान से बहुत ज्यादा उम्मीद रखने के बजाय उनको अपने कार्य व अपनी इच्छाओं को पूरा करने दें।
- सेहत की बात करे तो पुरानी चल रही बीमारियों में आराम मिलेगा, जिस कारण आप काफी अच्छा महसूस करेंगे।
लक्की कलर मैरून, नं-5
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्म की तरफ झुकाव रहेंगा।
- बैकींग और मार्केटिंग बेस्ड वकर्स जिनका टारगेट बेस्ड कार्य है, उनका कार्यभार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।
- बिजनस में किसी नए व्यक्ति के साथ जुड़ने की बात चल सकती है, जिसका आगमन बिजनस के लिए लाभदायक होगा। पार्टनरशिप रिलेटेड डॉक्यूमेंट्स पर दोपहर 12.15 से 1.30 और 2.30 से 3.30 बजे के मध्य करें।
- र्स्पोट्स पर्सन जितना हो सके स्वयं को दूसरे के विवादों से दूर रखे, अन्यथा कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।
- अपना कुछ समय परिवार के साथ भी व्यतीत करने का प्रयास करें, यदि घर से दूर रहते है तो फोन के माध्यम से हालचाल ले सकते हैं।
- सेहत को ध्यान में रखते हुए शुद्ध एवं संतुलित भोजन का ही सेवन करें, और कुछ दिनों के लिए बाहर के खाने से पूरी तरह से दूरी बना ले।
लक्की कलर पर्पल,नं-2
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे।
- ग्रहस्थिति आपके पक्ष में न होने से वर्कस्पेस पर वर्कलोड अधिक होने पर किसी कॉ-वर्कस, जुनियर्स और सीनियर्स का भी सहयोग आपको नहीं मिलेगा।
- बिजनसमैन को विशेषत्या ध्यान रखना होगा कस्टमर्स से बात करते समय अपने वाणी पर कन्ट्रोल रखना होगा, अन्यथा फालतु की किसी के साथ नोक झोंक का सीधा असर आपके बिजनस पर पड़ सकता है। “पानी मर्यादा तोड़े तो विनाश और वाणी मर्यादा तोडे़ सर्वनाश इसलिए हमेशा अपनी वाणी पर संयम रखें।”
- जनरल और कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स की परीक्षा नजदीक है, उन्हें हार्ड सब्जेक्ट्स पर पकड़ बनाने का प्रयास करना होगा, जिससे एग्जाम में बेहतर रिजल्ट प्राप्त हो सके।
- फैमिली और समाज में वरिष्ठ लोगों से स्नेह सहयोग और मार्गदर्शन मिलेगा।
- बात करें सेहत की तो जो लोग अपनी पुरानी बीमारियों से परेशान थे, उनको कुछ आराम मिलने की संभावना है।
लक्की कलर ग्रीन,नं-9
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस में आऐगी तेजी।
- वर्कप्लेस पर आपको अपने कार्य के प्रति कर्मठ बनना होगा, क्योंकि आर्थिक लाभ पाने के लिए यह समय आपके लिए काफी उत्तम हो सकता है।
- वासी, सुनफा और सुकर्मा योग के बनने से बिल्डिंग मटेरियल, आयरन, कॉनट्रेक्टर और ट्रांसर्पोटेशन का बिजनस करने वाले बिजनसमैन के लिए दिन शुभ रहने वाला है। उनके हाथ कुछ बेहत टेंडर लग सकते है।
- New Generation को फैमिली के नियमों के साथ अनुसार अपनी दिनचर्या बनानी होगी, फैमिली के वरिष्ठों की बात का मान रखे और उनके अनुसार चलने की कोशिश करें।
- मानसिक तनाव को दूर करने में फैमिली मेम्बर्स का सहयोग प्राप्त होगा, उनके साथ गपशप करने से स्ट्रेस लेवल में कमी आएगी।
- सेहत के मामले में आपको तली-भुनी चिजों से दूरियां बनाकर रखनी होगी। सात्विक भोजन को प्राथमिकता देनी चाहिए।
लक्की कलर येलो,नं-8
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा।
- वर्कस्पेस पर यदि आपकी प्लानिंग के अनुसार कार्य नहीं हो पा रहे हैं तो, चिंतित न हों, थोड़ा इंतजार करें अनुकूल समय आने पर काम बनने लगेंगे।
- हॉटल, मोटल और बार बिजनसमैन को Government के द्वारा चलाए गए नियमों का अनुशासन के साथ पालन करें, नियमों का उल्लंघन करने पर व्यापारिक लाइसेंस तक रद्द हो सकता है।
- New Generation को कोई भी गैरकानूनी कार्य करने से बचना होगा, कानूनी पचड़े में फंस कर नुकसान उठा सकते हैं।
- फैमिली के साथ किसी नए कार्य की र्स्टाटिंग की प्लानिंग बना रहे हैं तो, फैमिली के माध्यम से आर्थिक सहयोग की भी स्वीकृति मिलेगी।
- मानसिक तनाव सेहत खराब होने का कारण बन सकता है, इसलिए जितना हो सके खुद को तनाव से दूर रखने का प्रयास करें।
लक्की कलर वाइट,नं-4
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।
- कार्यस्थल पर अहंकार से बचना होगा, ऑफिशियल कार्य में परफेक्शन अहंकार का रूप न लेने पाए इस बात का खास ध्यान रखें।
- वासी, सुनफा और सुकर्मा योग के बनने से Wholesale Businessman के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है, बड़े क्लाइंट से संपर्क स्थापित होने की संभावना है।
- शादी योग्य युवक-युवती का रिश्ता तय होने की प्रबल संभावना है।
- काम से समय निकालकर फैमिली और बच्चों के साथ समय व्यतीत करें, इसके लिए आप उनके साथ कुछ ऐसे खेल खेलें जिससे बच्चों का ज्ञानवर्धन हो। “परिवार के बिना हर इंसान इस दुनियां अकेला है।”
- चलते-फिरते वक्त खास अलर्ट रहना होगा, क्योंकि चोट लगने की आशंका है।
लक्की कलर रेड,नं-1
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे परिवार में किसी से हो सकती है अनबन।
- नौकरीपेशा पर्सन की बात करे तो उन पर काम का बोझ अधिक रह सकता है, लेकिन फिर भी आपको ऊर्जा को बनाए हुए हर्षित होकर दिन व्यतीत करना चाहिए।
- कॉर्पोरेट बिजनस मीटिंग में विरोधी आपकी लेट-लतिफि और आलस्य का फायदा उठाएंगे, आपको सतर्क रहना होगा। “आलसी व्यक्ति का न वर्तमान होता है और न हीं भविष्य होता है।”
- New Generation का मन किसी बात की चिंता को लेकर परेशान हो सकता है।
- किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए Invitation मिल सकता है, लेकिन आप किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाएंगे।
- सेहत के मामले में कब्ज और एसिडिटी की दिक्कत को लेकर परेशान हो सकते हैं, इसलिए हल्के और सुपाच्य भोजन का सेवन करें।
लक्की कलर ब्राउन,नं-7
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन से मिलेगी खुशखबरी।
- एमएनसी कम्पनी में कार्यरत कर्मचारियों को अधिक कार्य की जिम्मेदारी मिल सकती है। “जिम्मेदारियां पूरी करने में आलस करने वाला व्यक्ति कभी भी अपने सपनों को कभी पूरा नहीं कर सकता है।”
- बिजनसमेन को स्टॉक पर ध्यान देना होगा, इसे मेंटेन करके चलें अन्यथा कस्टमर्स की संख्या अधिक होने पर परेशान हो सकते हैं।
- मार्केटिंग लाइन से जुड़े युवाओं को सफलता प्राप्त करने के लिए फील्ड की विशेषज्ञता हासिल करनी होगी, तभी सफलता मिलना संभव होगा।
- फैमिली मेम्बर्स के साथ मिलकर प्रेम पूर्वक सकारात्मक विचारों का आदान प्रदान करना लाभकारी रहेगा।
- अपने चारों ओर साफ सफाई का विशेष ध्यान दें, अन्यथा आसपास की गंदगी स्वास्थ्य में गिरावट का कारण बन सकती है।
लक्की कलर स्काई ब्लू,नं-3
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर
Comments
Post a Comment