AAJ KA RASHIFAL 15 March 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,
|| श्रीगणेशाय नमः ||
15 मार्च शनिवार
पंडित सुरेश श्रीमालीपंचांग–
आज दोपहर 02:33 तक प्रतिपदा तिथि फिर द्वितीया तिथि रहेगी। आज सुबह 08:54 तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र फिर हस्त नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, गण्ड योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कन्या राशि में रहेंगे वहीं चन्द्रमा - केतु का ग्रहण दोष रहेगा। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। दोपहर 12:15 से 01:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30 से 03:30 बजे तक लाभ - अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा।
बुधादित्य, गण्ड योग के बनने से Workspace पर आपकी Presentation And Progress को देखते हुए Boss सार्वजनिक रूप से आपकी व आपके कार्य की सराहना कर सकते हैं।
Employed Person पर कोई मुकदमेबाजी चल रही है, तो Decision उनके Favor में आ सकता है।
जो Designing के काम में रुचि रखते हैं, उन्हें कार्य करने के अच्छे Platform मिलने की प्रबल संभावना है।
Student's के दिमाग में कलात्मक आइडिया आएंगा, इसे समय रहते पूरा करने पर जोर दें। Weekend पर घर में किसी तरह का निर्माण कराना चाहते हैं तो पहले परिवार से सलाह लेना जरूरी है। एक तरफा Decision लेने से परिजन नाराज होंगे।
Health को लेकर सचेत रहें, अन्यथा रोगों की चपेट में आ सकते हैं।
Business के रुके हुए कार्यों को गति मिल सकती है, Active होकर काम करने के साथ ही Employed Person के साथ Friendly Behavior बनाकर रखें।
Businessman को Company की तरफ से स्कीम पर फायदे की संभावना है, खुद तो Profit उठाएं ही साथ ही Customers को भी scheme का Offer दें।
Business के रुके हुए कार्यों को गति मिल सकती है, Active होकर काम करने के साथ ही Employed Person के साथ Friendly Behavior बनाकर रखें।
Businessman को Company की तरफ से स्कीम पर फायदे की संभावना है, खुद तो Profit उठाएं ही साथ ही Customers को भी scheme का Offer दें।
Sports Person physically and mentally fit रहेंगे।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से माता-पिता को संतान से सुख मिलेगा।
Businessman को Alert रहना होगा, क्योंकि विरोधी पक्ष आपकी कमजोरियों का लाभ उठाने की कोशिश कर सकते हैं।
Businessman Important Documents की देखरेख अपने हाथ में रखें, इसे किसी और को सौंपने की भूल तो बिल्कुल न करें।
Sportsperson का Focus अपने Target पर रहेगा ।
Workspace पर आपको अपने कार्य को जल्दी से जल्दी पूरा करने के लिए लचीला बनना पड़ेगा ।
Employed Person Senior के साथ कोई भी ऐसा Behavior न करें जिससे वह नाराज हो जाए।
Family में जितना हो सके शांत रहने की कोशिश करें, क्योंकि अपनो से बड़ों के साथ विवाद की स्थिति बन सकती है।
सेहत के मामले में वजन बढ़ रहा है तो इस पर रोक लगाना चाहिए, इसके लिए Walk, Gym का भी सहारा ले सकते हैं।
Competitive Students को अब तैयारी में कोई कमी नहीं रखनी चाहिए, जल्दी ही आपको आपकी मेहनत का फल मिल सकता है, आपको Update होना है, फिर चाहे वह किताबी ज्ञान हो नई तकनीकी ज्ञान हो।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से मॉ की सेहत खराब हो सकती है।
घर बदलने की या ग्रह प्रवेश करने की Planning है तो इसे स्थगित करना आपके लिए बेहतर रहेगा क्योंकि अभी मलमास चल रहा है।
Workspace पर स्थिति तनावपूर्ण रहने से मन में खिन्न रहने वाला है, आपका कार्य में मन नहीं लगेगा ।
Employed Person की Office में किसी के साथ विवाद या बहस होने की आशंका लग रही है।
Competitive Students अकारण भय से ग्रसित होने की बजाय परिस्थितियों से लड़ने की क्षमता लानी होगी।
ग्रहण दोष के बनने से मन में Partner के प्रति गलत भावनाएं उत्पन्न हो सकती है, जिसे आने देने से रोकना है।
यदि आप बड़े हैं तो अपनी Responsibility को निभाते हुए, सभी के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना होगा।
Business में जितना है उतने में संतोष करने के बजाय, रोजगार को और बढ़ाने के प्रयास करने चाहिए । लेकिन Situation देखकर ही आप आगे बढ़ें।
Businessman को अकेले यात्रा करने से बचना है, यदि Long Distance Traveling है तो किसी को साथ जरूर ले जाए।
आपका नकारात्मकता से घिरे नजर आ सकते हैं, जिस कारण वह सकारात्मक पहलुओं में भी नकारात्मक बिंदुओं को ढूंढने का काम करेंगे।
जिन लोगों को Allergy की समस्या है, उनको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा।
कर्क राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से रिश्तेदारों से मदद मिलेगी।
Employed Person के कार्य कुछ समय के लिए बाधित हो सकते हैं, क्योंकि Electronics Gadgets खराब होने की आशंका है।
Workspace पर Official Work को लेकर Boss के साथ Meeting हो सकती है, ऐसे में आपको उनके समक्ष अपने सुझाव रखने का मौका मिलेगा।
Students बढ़ती बेरोजगारी और Hard Competition को लेकर अपने आने वाले भविष्य को लेकर चिंतित नजर आएंगे, जिस कारण वह दोस्तों के साथ बैठकर भावी जीवन को लेकर प्लानिंग करते नजर आएंगे।
बच्चों की Activity में आप भी शामिल होकर उसका साहस और मनोरंजन बढ़ाए, आपको उसके साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करना है।
Business में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए Technology And Mouth Publishing का प्रयोग करना होगा ।
Businessman को धन और समय का सही इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि दोनों ही बड़े कीमती है।
Weekend पर Family की जरूरत के अनुसार कोई Items Purchase कर सकते हैं इसके लिए समय उपयुक्त है।
मीठा अधिक खाने से परहेज करना होगा, वरना दांतों की समस्या से परेशान हो सकते हैं।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से माता-पिता को संतान से सुख मिलेगा।
Businessman को Alert रहना होगा, क्योंकि विरोधी पक्ष आपकी कमजोरियों का लाभ उठाने की कोशिश कर सकते हैं।
Businessman Important Documents की देखरेख अपने हाथ में रखें, इसे किसी और को सौंपने की भूल तो बिल्कुल न करें।
Sportsperson का Focus अपने Target पर रहेगा ।
Workspace पर आपको अपने कार्य को जल्दी से जल्दी पूरा करने के लिए लचीला बनना पड़ेगा ।
Employed Person Senior के साथ कोई भी ऐसा Behavior न करें जिससे वह नाराज हो जाए।
Family में जितना हो सके शांत रहने की कोशिश करें, क्योंकि अपनो से बड़ों के साथ विवाद की स्थिति बन सकती है।
सेहत के मामले में वजन बढ़ रहा है तो इस पर रोक लगाना चाहिए, इसके लिए Walk, Gym का भी सहारा ले सकते हैं।
Competitive Students को अब तैयारी में कोई कमी नहीं रखनी चाहिए, जल्दी ही आपको आपकी मेहनत का फल मिल सकता है, आपको Update होना है, फिर चाहे वह किताबी ज्ञान हो नई तकनीकी ज्ञान हो।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से मॉ की सेहत खराब हो सकती है।
घर बदलने की या ग्रह प्रवेश करने की Planning है तो इसे स्थगित करना आपके लिए बेहतर रहेगा क्योंकि अभी मलमास चल रहा है।
Workspace पर स्थिति तनावपूर्ण रहने से मन में खिन्न रहने वाला है, आपका कार्य में मन नहीं लगेगा ।
Employed Person की Office में किसी के साथ विवाद या बहस होने की आशंका लग रही है।
Competitive Students अकारण भय से ग्रसित होने की बजाय परिस्थितियों से लड़ने की क्षमता लानी होगी।
ग्रहण दोष के बनने से मन में Partner के प्रति गलत भावनाएं उत्पन्न हो सकती है, जिसे आने देने से रोकना है।
यदि आप बड़े हैं तो अपनी Responsibility को निभाते हुए, सभी के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना होगा।
Business में जितना है उतने में संतोष करने के बजाय, रोजगार को और बढ़ाने के प्रयास करने चाहिए । लेकिन Situation देखकर ही आप आगे बढ़ें।
Businessman को अकेले यात्रा करने से बचना है, यदि Long Distance Traveling है तो किसी को साथ जरूर ले जाए।
आपका नकारात्मकता से घिरे नजर आ सकते हैं, जिस कारण वह सकारात्मक पहलुओं में भी नकारात्मक बिंदुओं को ढूंढने का काम करेंगे।
जिन लोगों को Allergy की समस्या है, उनको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा।
कर्क राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से रिश्तेदारों से मदद मिलेगी।
Employed Person के कार्य कुछ समय के लिए बाधित हो सकते हैं, क्योंकि Electronics Gadgets खराब होने की आशंका है।
Workspace पर Official Work को लेकर Boss के साथ Meeting हो सकती है, ऐसे में आपको उनके समक्ष अपने सुझाव रखने का मौका मिलेगा।
Students बढ़ती बेरोजगारी और Hard Competition को लेकर अपने आने वाले भविष्य को लेकर चिंतित नजर आएंगे, जिस कारण वह दोस्तों के साथ बैठकर भावी जीवन को लेकर प्लानिंग करते नजर आएंगे।
बच्चों की Activity में आप भी शामिल होकर उसका साहस और मनोरंजन बढ़ाए, आपको उसके साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करना है।
Business में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए Technology And Mouth Publishing का प्रयोग करना होगा ।
Businessman को धन और समय का सही इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि दोनों ही बड़े कीमती है।
Weekend पर Family की जरूरत के अनुसार कोई Items Purchase कर सकते हैं इसके लिए समय उपयुक्त है।
मीठा अधिक खाने से परहेज करना होगा, वरना दांतों की समस्या से परेशान हो सकते हैं।
Sportsperson को State and National Level Championship में भाग लेने का मौका मिल सकता है, यदि आप जमकर Practice करेंगे तो आपको सफलता का परचम लहराने से कोई नहीं रोक सकेगा।
सिंह राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से धन-निवेश के समय सावधानी बरते।
Work and Personal Life को कैसे Manage किया जाए इस पर Focus करना है, क्योंकि Life में जितने जरूरी काम है उतने ही जरूरी Relation भी है।
Workspace पर आप अपने कार्य में इतने मग्न हो जाएं कि आपको समय का पता नहीं रहेगा ।
Students अनावश्यक बातों में समय बर्बाद करने की बजाए आवश्यक कामों पर ध्यान लगाए।
सिंह राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से धन-निवेश के समय सावधानी बरते।
Work and Personal Life को कैसे Manage किया जाए इस पर Focus करना है, क्योंकि Life में जितने जरूरी काम है उतने ही जरूरी Relation भी है।
Workspace पर आप अपने कार्य में इतने मग्न हो जाएं कि आपको समय का पता नहीं रहेगा ।
Students अनावश्यक बातों में समय बर्बाद करने की बजाए आवश्यक कामों पर ध्यान लगाए।
Smart Work करके Time को बचाने का प्रयास करें।
Family में थोड़ी बहुत तो अनबन चलती रहती है, लेकिन कोशिश करे यह अनबन विवाद में तब्दील न हो ।
सामाजिक कार्य में अपनी भागीदारी बढ़ाएं और एक बेहतर नागरिक के तौर पर योगदान दें।
Family में थोड़ी बहुत तो अनबन चलती रहती है, लेकिन कोशिश करे यह अनबन विवाद में तब्दील न हो ।
सामाजिक कार्य में अपनी भागीदारी बढ़ाएं और एक बेहतर नागरिक के तौर पर योगदान दें।
Future को लेकर Partner के साथ चर्चा करेंगे, जिसमे संतान का Career अहम मुद्दा हो सकता है।
Business में किसी Products की बिक्री ज्यादा होगी रिकॉर्डतोड़ बिक्री होने के कारण भरपाई भी हो जाएगी।
यदि आप किसी यात्रा पर जाने वाले हैं तो Skin Infection के प्रति Alert रहें क्योंकि ऐसी आशंका दिख रही है ।
बेवजह चिंता मनन कर समय को बर्बाद न करें, घर से संबंधित कार्यों को लेकर Active रहना होगा यदि कार्य Pending चल रहे हैं तो उसे खत्म कर सकते हैं।
कन्या राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्म-सम्मान बढ़ेगा ।
Workspace पर Time Punctuality से आप सभी के लिए Icon के रूप में उजागर होंगे साथ ही Senior And Boss आप पर खुश होंगे, हो सकता है आपका Promotion हो जाएं।
Employed Person जिन कार्यो को लेकर उम्मीद खो दी थी, आपके वह काम बनने की प्रबल संभावना दिख रही है।
Competitive Students को Planning के अनुरूप चलने के लिए Concentration बनाए रखना जरूरी होगा, वरना आपकी Planning Fail हो सकती है।
परिवार में यदि संतान छोटी है तो उसकी सेहत को लेकर खास सजग रहना होगा, क्योंकि उसका स्वास्थ्य गड़बड़ होने की आशंका है।
बुधादित्य, गण्ड योग के बनने से Businessmen के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है, Customer की संख्या बढ़ने से अपेक्षित लाभ होने की संभावना है।
Business में किसी Products की बिक्री ज्यादा होगी रिकॉर्डतोड़ बिक्री होने के कारण भरपाई भी हो जाएगी।
यदि आप किसी यात्रा पर जाने वाले हैं तो Skin Infection के प्रति Alert रहें क्योंकि ऐसी आशंका दिख रही है ।
बेवजह चिंता मनन कर समय को बर्बाद न करें, घर से संबंधित कार्यों को लेकर Active रहना होगा यदि कार्य Pending चल रहे हैं तो उसे खत्म कर सकते हैं।
कन्या राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्म-सम्मान बढ़ेगा ।
Workspace पर Time Punctuality से आप सभी के लिए Icon के रूप में उजागर होंगे साथ ही Senior And Boss आप पर खुश होंगे, हो सकता है आपका Promotion हो जाएं।
Employed Person जिन कार्यो को लेकर उम्मीद खो दी थी, आपके वह काम बनने की प्रबल संभावना दिख रही है।
Competitive Students को Planning के अनुरूप चलने के लिए Concentration बनाए रखना जरूरी होगा, वरना आपकी Planning Fail हो सकती है।
परिवार में यदि संतान छोटी है तो उसकी सेहत को लेकर खास सजग रहना होगा, क्योंकि उसका स्वास्थ्य गड़बड़ होने की आशंका है।
बुधादित्य, गण्ड योग के बनने से Businessmen के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है, Customer की संख्या बढ़ने से अपेक्षित लाभ होने की संभावना है।
Partnership में Business करने वाले लोगों को Business Related सभी जानकारी रखनी है।
जिनकी बाहर जाने और घूमने फिरने की व्यापार से जुड़ी Planning थी, उन्हें किन्हीं कारणवश पालन को Cancel करना पड़ सकता है।
Health की बात करें तो मुंह के छालों की दिक्कत हो सकती है।
तुला राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से खर्चों को कम करने की प्लानिंग करें।
Weekend पर Student's एक ही Subject को पढ़ पढ़ कर बोर हो चुके है, तो Mood Change के लिए अपनी favourite Book पढ़ें, इससे Mood तो अच्छा होगा ही साथ ही ज्ञान में भी वृद्धि होगी।
Construction Businessman Site पर अपने व्यवहार को नरम ही रखें, गर्मी दिखाने पर कर्मचारी नाराज भी हो सकते हैं जिससे आपके कार्य में डिले हो सकता है।
जिनकी बाहर जाने और घूमने फिरने की व्यापार से जुड़ी Planning थी, उन्हें किन्हीं कारणवश पालन को Cancel करना पड़ सकता है।
Health की बात करें तो मुंह के छालों की दिक्कत हो सकती है।
तुला राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से खर्चों को कम करने की प्लानिंग करें।
Weekend पर Student's एक ही Subject को पढ़ पढ़ कर बोर हो चुके है, तो Mood Change के लिए अपनी favourite Book पढ़ें, इससे Mood तो अच्छा होगा ही साथ ही ज्ञान में भी वृद्धि होगी।
Construction Businessman Site पर अपने व्यवहार को नरम ही रखें, गर्मी दिखाने पर कर्मचारी नाराज भी हो सकते हैं जिससे आपके कार्य में डिले हो सकता है।
Businessman की सामाजिक छवि पर आंच आने की शंका लग रही है, इसलिए सभी कर्मचारियों और आसपास के लोगों की गतिविधियों पर खास नजर रखें।
उधारी वापसी को लेकर किसी Friends से कुछ कहा सुनी होने की आशंका है।
रिश्तों में सामंजस्य और तालमेल बैठाने के आगे आपको अपना स्वाभिमान आड़े लाने से बचना होगा, वरना रिश्तों की डोर कमजोर पड़ सकती है।
सेहत के मामले में कब्ज और अपच की समस्या हो सकती है।
आपको जीवन भर की पूंजी यानी संपर्कों को मजबूत रखना है, Relative and Friends का हालचाल अवश्य लें।
ग्रहण दोष के बनने से Employed Person को Professional Life को Maintain रखना है, क्योंकि ग्रहों के खेल के कारण संतुलन बिगड़ने की आशंका बहुत ज्यादा है।
उधारी वापसी को लेकर किसी Friends से कुछ कहा सुनी होने की आशंका है।
रिश्तों में सामंजस्य और तालमेल बैठाने के आगे आपको अपना स्वाभिमान आड़े लाने से बचना होगा, वरना रिश्तों की डोर कमजोर पड़ सकती है।
सेहत के मामले में कब्ज और अपच की समस्या हो सकती है।
आपको जीवन भर की पूंजी यानी संपर्कों को मजबूत रखना है, Relative and Friends का हालचाल अवश्य लें।
ग्रहण दोष के बनने से Employed Person को Professional Life को Maintain रखना है, क्योंकि ग्रहों के खेल के कारण संतुलन बिगड़ने की आशंका बहुत ज्यादा है।
Workspace पर छोटी-छोटी बातों को तूल देने से बचना होगा, Co-Workers से विवाद करने से भी बचना होगा।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से अपने कर्तव्यों को पूरा करें ।
Workspace पर आप कार्य का ज्यादा भार नहीं रहेगा, लेकिन किसी Responsibility को लेकर लापरवाही नहीं करनी है।
Employed Person नए कार्यो को लेकर काफी उत्साहित नजर आ सकते हैं, Excitement में गलती न हो इस बात का ध्यान रखना है।
Sportsperson को अपना उद्देश्य पूरा करने में सफलता मिल सकती है, उन्हें इसी तरह मेहनत और ध्यान से काम करते रहना होगा ।
Family में किसी से कुछ नोकझोंक होने की आशंका है, यदि वह बड़े है तो उनसे जुबान लड़ाने से आपको बचना चाहिए ।
Business में जिस Product का Display करते हैं, उन्हें इस पर अधिक जोर देना चाहिए, जिससे Customers तो Attract होंगे, साथ ही Sale भी बढ़ेगी।
Business के काम पूरे करने में Staff and Friends का भरपूर साथ मिलेगा, इसलिए Businessman को सभी के साथ तालमेल बनाकर चलना है।
Family संग Pilgrimage Tour पर जाने का प्लान Plan बन सकता है।
बात करें सेहत की तो शारीरिक तौर पर फिट रहने के लिए योग और व्यायाम को अपने रूटीन में शामिल करें।
वर्तमान स्थिति को देखते हुए Student's का Study पर Focus करना जरूरी है, हां इसलिए अन्य कार्यों की अपेक्षा सिर्फ और सिर्फ Study पर Focus करें।
धनु राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से जॉब में नयापन आएगा।
Businessman को चौकन्ना रहना होगा, माल से लेकर तिजोरी तक सभी जगह पैनी निगाह रखें चोरी होने की आशंका है।
Businessman का Business में धन खर्च होने की आशंका है, कुछ निर्माण का कार्य भी करवा सकते हैं।
Competitive Students Friends के साथ यदि समय व्यतीत करते है तो उनके साथ ज्ञानवर्धक बातों का आदान प्रदान करें, इससे आपके ज्ञान में भी वृद्धि होगी ।
Weekend पर जीवन के कठिन दौर में या कोई Decision लेने में Life Partner का पूर्ण सहयोग मिलेगा।
बुधादित्य, गण्ड योग के बनने से Workspace पर आप अपने कार्य पर Focus करिए आपके कार्य धीरे-धीरे होते चले जाएंगे।
Employed Person Career को लेकर सतर्कता बरते, अपने प्रयासों को तेजी से बढ़ाएं। आपका अड़ियल स्वभाव उन्हें कई लोगों से दूर कर सकता है, ऐसे में जरूरत है कि आप अपने स्वभाव में कुछ परिवर्तन लाएं।
जिन Couples की बातचीत बंद है, वह खुद से पहल करने में विचार न करें, यदि गलती आपकी है तो बिना किसी देरी के माफी मांग कर बात को खत्म करें।
बदलते मौसम को देखते हुए बैक बॉन की समस्या से आप परेशान रहेंगे ।
मकर राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से सोशल लाइफ अच्छी रहेगी।
Workspace पर काम की स्थिति संतोषजनक रहेगी लेकिन कार्य को लेकर थोड़ा भार महसूस कर सकते हैं।
Employed Person अपने Target Complete करने में सफल रहेंगे।
Weekend पर Students का Study से मन भटक सकता है जिससे Test में Marks कम प्राप्त होंगे।
जरूरी चर्चा करते समय छोटे बच्चों को दूर रखें, साथ ही अन्य लोगों का भी पक्ष समझने का प्रयास करें।
व्यावसायिक गतिविधियों के लिए समय अनुकूल है, यदि Business में किसी नए Product को जोड़ने का विचार बना रहे है तो कर सकते हैं।
Business में कानूनी नियमों का पालन करते हुए चलना चाहिए, अन्यथा दिक्कत होने की आशंका है।
Family को सही ढंग से चलाने के लिए Life Partner और आपका तालमेल बेहद जरूरी
है, इसलिए अपने Married Life को बेहतर बनाने के लिए अधिक प्रयास करें।
स्वास्थ्य में योग और ध्यान का सहारा लेते हुए खुद को स्वस्थ रखना होगा ।
Sportsperson को अपने Career को Develop करने पर Focus करना होगा ।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ददियाल में समस्या हो सकती है।
Businessman को नीतिगत निर्णय लेते समय ध्यान रखना होगा, कोशिश करें कि कम रिस्क वाले ही कदम उठाए ।
ऐसे लोग जिनकी Rental Income ही आय का स्रोत है, उनकी आय में कुछ कमी होने की आशंका है।
Sportsperson के लिए दिन मिश्रित रहेगा, जहां एक ओर पिछली गलतियों पर डांट मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर स्नेह भी प्राप्त होगा ।
आप की लापरवाही के चलते यदि घर के काम Pending में चले गए है तो घर के बड़ों से डांट खा सकते हैं।
ग्रहण दोष के बनने से खर्चों के बढ़ने से बजट बिगड़ने के साथ मानसिक सुकून में भी कुछ खलल पड़ने की आशंका है।
Workspace पर आप कार्य सजग होकर करें और कोशिश करें कि काम में कम से कम गलतियां हो। अन्यथा Senior And Junior के सामने शर्मिंदा होना पड़ सकता है।
Employed Person को राजनीतिक विवादों से दूर रहने की सलाह दी जाती है, अनावश्यक चर्चा का हिस्सा बनने से भी बचना है ।
जो लोग घर से दूर रहते है, उन्हें Parents के स्वास्थ्य की चिंता परेशान कर सकती है।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ददियाल में समस्या हो सकती है।
Businessman को नीतिगत निर्णय लेते समय ध्यान रखना होगा, कोशिश करें कि कम रिस्क वाले ही कदम उठाए ।
ऐसे लोग जिनकी Rental Income ही आय का स्रोत है, उनकी आय में कुछ कमी होने की आशंका है।
Sportsperson के लिए दिन मिश्रित रहेगा, जहां एक ओर पिछली गलतियों पर डांट मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर स्नेह भी प्राप्त होगा ।
आप की लापरवाही के चलते यदि घर के काम Pending में चले गए है तो घर के बड़ों से डांट खा सकते हैं।
ग्रहण दोष के बनने से खर्चों के बढ़ने से बजट बिगड़ने के साथ मानसिक सुकून में भी कुछ खलल पड़ने की आशंका है।
Workspace पर आप कार्य सजग होकर करें और कोशिश करें कि काम में कम से कम गलतियां हो। अन्यथा Senior And Junior के सामने शर्मिंदा होना पड़ सकता है।
Employed Person को राजनीतिक विवादों से दूर रहने की सलाह दी जाती है, अनावश्यक चर्चा का हिस्सा बनने से भी बचना है ।
जो लोग घर से दूर रहते है, उन्हें Parents के स्वास्थ्य की चिंता परेशान कर सकती है।
Alcoholic Person को सेहत को लेकर सचेत हो जाना चाहिए ।
Students फालतू कामों में में व्यस्त रहेंगे, इसका बुरा असर उनके Career पर पड़ सकता है ।
मीन राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से जीवनसाथी से संबंधों में मजबूती आएगी।
Partnership में Business करने की Planning बना सकते है, लेकिन अभी मलमास चल रहा है इस दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किए जाते है ।
Students फालतू कामों में में व्यस्त रहेंगे, इसका बुरा असर उनके Career पर पड़ सकता है ।
मीन राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से जीवनसाथी से संबंधों में मजबूती आएगी।
Partnership में Business करने की Planning बना सकते है, लेकिन अभी मलमास चल रहा है इस दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किए जाते है ।
Businessman के लिए दिन सामान्य रहने वाला है ।
आपके और पिता के बीच घर के नियमों को लेकर मनमुटाव होने की आशंका है।
बाहर घूमने जाने की Friends के साथ चर्चा करते हुए नजर आ सकते हैं।
Students, Artist and Sports Person दूसरों की नकारात्मक बातों को अपने ऊपर हावी न होने दें, साथ ही उन्हें तीखी प्रतिक्रिया देने से भी बचना होगा ।
Workspace पर आपके आलस्य के चलते आप पर Workload का Burden यादा रहेगा । जिसे करने के लिए आपको Extra time देना पड़ेगा। जिससे आपके अधूरे कार्य को आप समय पर करने में सफल होंगे।
Employed Person के पास कार्यों की झड़ी लगी रहेगी।
दाम्पत्य जीवन में यदि तनाव चल रहा है तो उसे अपने विवेक से खत्म करने की कोशिश करें, बात को जितना बढ़ाएंगे उतना ही बढ़ेगी।
सेहत के मामले में पिछली चल रही समस्याओं में राहत मिलेगी।
आपके और पिता के बीच घर के नियमों को लेकर मनमुटाव होने की आशंका है।
बाहर घूमने जाने की Friends के साथ चर्चा करते हुए नजर आ सकते हैं।
Students, Artist and Sports Person दूसरों की नकारात्मक बातों को अपने ऊपर हावी न होने दें, साथ ही उन्हें तीखी प्रतिक्रिया देने से भी बचना होगा ।
Workspace पर आपके आलस्य के चलते आप पर Workload का Burden यादा रहेगा । जिसे करने के लिए आपको Extra time देना पड़ेगा। जिससे आपके अधूरे कार्य को आप समय पर करने में सफल होंगे।
Employed Person के पास कार्यों की झड़ी लगी रहेगी।
दाम्पत्य जीवन में यदि तनाव चल रहा है तो उसे अपने विवेक से खत्म करने की कोशिश करें, बात को जितना बढ़ाएंगे उतना ही बढ़ेगी।
सेहत के मामले में पिछली चल रही समस्याओं में राहत मिलेगी।
Comments
Post a Comment