AAJ KA RASHIFAL 18 March 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,
।। श्रीगणेशाय नमः ।।
18 मार्च मंगलवार
पंडित सुरेश श्रीमालीपंचांग-
आज रात्रि 10:09 तक चतुर्थी तिथि फिर पंचमी तिथि रहेगी। आज शाम 05:52 तक स्वाति नक्षत्र फिर विशाखा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, व्याघात योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा तुला राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ–अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस में नए प्रोडक्ट से होगा लाभ ।
व्याघात योग के बनने से Expenditure normal होने से business की Income में बढ़ोतरी आपके चेहरे पर खुशी लाएगी।
Businessman के Economic Graph का स्तर ऊंचा होगा, जिसके बाद से व्यापार का विस्तार करने में मदद मिलेगी।
किसी भी तरह की गतिविधियों को करते समय सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करें, क्योंकि लापरवाही के चलते चोट चपेट लगने की आशंका है।
Family में आपकी सलाह बहुतों के काम आएगी इसलिए अपनी बात कहने में झिझक न करें।
मेष राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस में नए प्रोडक्ट से होगा लाभ ।
व्याघात योग के बनने से Expenditure normal होने से business की Income में बढ़ोतरी आपके चेहरे पर खुशी लाएगी।
Businessman के Economic Graph का स्तर ऊंचा होगा, जिसके बाद से व्यापार का विस्तार करने में मदद मिलेगी।
किसी भी तरह की गतिविधियों को करते समय सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करें, क्योंकि लापरवाही के चलते चोट चपेट लगने की आशंका है।
Family में आपकी सलाह बहुतों के काम आएगी इसलिए अपनी बात कहने में झिझक न करें।
Life Partner की घर के किसी काम में खुले दिल से मदद करें।
सेहत के मामले में दिन Normal रहेगा ।
घर से जुड़े जरूरी सामान की खरीदारी करनी पड़ सकती है, खरीदारी Budget से बाहर न हो इस बात का ध्यान रखना है।
Students के लिए अच्छा दिन रहेगा।
समय की महत्ता को समझने से Artist and Sportsperson को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
Workplace पर Team को Lead करने का मौका आपके हाथ लग सकता है।
सेहत के मामले में दिन Normal रहेगा ।
घर से जुड़े जरूरी सामान की खरीदारी करनी पड़ सकती है, खरीदारी Budget से बाहर न हो इस बात का ध्यान रखना है।
Students के लिए अच्छा दिन रहेगा।
समय की महत्ता को समझने से Artist and Sportsperson को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
Workplace पर Team को Lead करने का मौका आपके हाथ लग सकता है।
आपके आइडिया और प्लान जल्द ही लागू हो पाएंगे जिस कारण आपकी मान प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी।
Employed Person बिना सोचे समझे किसी भी केस के लिए हामी भरने से बचना है।
Employed Person बिना सोचे समझे किसी भी केस के लिए हामी भरने से बचना है।
Economic level पर हालात बेहतर रहेंगे।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा।
Business में आपके अथक प्रयासों से New Customers Add होंगे।
Businessman जो Partnership में Business और पूंजी निवेश के Planning बना रहे हैं उनको थोड़ा और इंतजार करना चाहिए।
Family Member के मध्य Coordination अच्छा रहने से घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा, परिवार के पुराने संकट और बाधाएँ खत्म होना Start हो सकती है।
Love Partner के साथ Diner की Planning बन सकती है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा।
Business में आपके अथक प्रयासों से New Customers Add होंगे।
Businessman जो Partnership में Business और पूंजी निवेश के Planning बना रहे हैं उनको थोड़ा और इंतजार करना चाहिए।
Family Member के मध्य Coordination अच्छा रहने से घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा, परिवार के पुराने संकट और बाधाएँ खत्म होना Start हो सकती है।
Love Partner के साथ Diner की Planning बन सकती है।
Social level पर आपके कार्यों से आपके मान- समान में वृद्धि होगी।
जिन युवाओं का कोई अतीत है, अतीत का साथी वर्तमान में दखलअंदाजी करते हुए नजर आ सकते हैं, ऐसे में आपको सूझबूझ से काम लेना होगा ।
Employed Person कल की भांति आज भी Team में काम करने के साथ काम को कैसे बेहतर बनाया जाए, इस पर Focus करना है।
Workplace पर आपकी work efficiency आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
जिन युवाओं का कोई अतीत है, अतीत का साथी वर्तमान में दखलअंदाजी करते हुए नजर आ सकते हैं, ऐसे में आपको सूझबूझ से काम लेना होगा ।
Employed Person कल की भांति आज भी Team में काम करने के साथ काम को कैसे बेहतर बनाया जाए, इस पर Focus करना है।
Workplace पर आपकी work efficiency आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
Competitive Students Exam Calendar को लेकर चिंतित रहेंगे।
घर से संबंधित खरीदारी करने की सोच रहें हैं, तो मार्केट जाते समय बजट को ध्यान में रखते हुए ही खरीदारी करें।
सेहत में कुछ सुधार हो सकता है।
Sportsperson को Practice के दौरान अपनी Diet पर ध्यान देना होगा ।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से संतान से सुख मिलेगा ।
Economic level बेहतर रहने से आपके चिंता दूर होगी।
Job में Promotion के सुखद योग बन रहे हैं। आपके संबंध सभी के साथ बढ़िया रहेंगे और ये काम को और बेहतर बनाने में भी अच्छी भूमिका अदा करेंगे।
पारिवारिक स्थिति के लिहाज से दिन सामान्य है, शाम को सब लोग मिलकर आरती करें तो आपके परिवार के लिए अच्छा होगा।
Workplace पर ups-down की स्थितियां बनेगी, जो आपकी चिंता बढ़ाएगी।
Sportsperson को अधिक मेहनत करनी होगी तब ही वो अपने Target को Achieve कर पाएंगे।
Artist को अपने Field में निरंतरता बनाए रखनी होगी तब ही वो सफलता के कदम चुनेंगे।
घर से संबंधित खरीदारी करने की सोच रहें हैं, तो मार्केट जाते समय बजट को ध्यान में रखते हुए ही खरीदारी करें।
सेहत में कुछ सुधार हो सकता है।
Sportsperson को Practice के दौरान अपनी Diet पर ध्यान देना होगा ।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से संतान से सुख मिलेगा ।
Economic level बेहतर रहने से आपके चिंता दूर होगी।
Job में Promotion के सुखद योग बन रहे हैं। आपके संबंध सभी के साथ बढ़िया रहेंगे और ये काम को और बेहतर बनाने में भी अच्छी भूमिका अदा करेंगे।
पारिवारिक स्थिति के लिहाज से दिन सामान्य है, शाम को सब लोग मिलकर आरती करें तो आपके परिवार के लिए अच्छा होगा।
Workplace पर ups-down की स्थितियां बनेगी, जो आपकी चिंता बढ़ाएगी।
Sportsperson को अधिक मेहनत करनी होगी तब ही वो अपने Target को Achieve कर पाएंगे।
Artist को अपने Field में निरंतरता बनाए रखनी होगी तब ही वो सफलता के कदम चुनेंगे।
Family Business में आप Entry करने वाले है, या New Business Start करना चाह रहे है, तो अभी न करें।
Business में आपकी महत्वाकांक्षाएं नई दिशाओं की ओर आपको ले जा सकती है, धन वृद्धि के योग बन रहे हैं ।
Students अपनी Study में बेहतर Performance करेंगे।
Life Partner के साथ ससुराल पक्ष के किसी सदस्य के विवाह में शामिल होने जा सकते हैं, अपनों के साथ समय व्यतीत करके अच्छा महसूस होगा।
Social Level पर आपके लंबित कार्य complete होंगे।
दाम्पत्य सुखद बना रहेगा वहीं Love Life में Partner से अंतर्गता बढ़ सकती है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से माँ से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो सकता है।
शेयर, मुनाफा बाजार में Investment की Planning में कुछ रूकावटों का सामना करना पड़ेगा ।
Business में कुछ वित्तीय बाधाओं को भी महसूस किया जा सकता है, बाधाएं आना और उन्हें दूर करते हुए अपने काम को करते रहना, आपकी परिपक्वता और अनुभव में वृद्धि कारक है।
पारिवारिक विवाद के चलते आप mentally disturbed हो सकते है, प्रेम सम्बन्धों में कुछ नकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं।
सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर नहीं रहेगा। यह दिन आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है और आप थोड़ा तनाव में आ सकते हैं।
Suddenly officially traveling आपकी Tension बढ़ा सकती है।
Job में शांत रहें क्योंकि आपको जल्द ही इन समस्याओं का हल मिल जाएगा, विपरीत स्थितियों से निपटने के लिए आपको अपनी सोच बदलनी होगी।
Workplace पर Alert रहकर कार्य करना होगा। कोई आपके विरूद्ध षड्यंत्र रच सकता है।
Students के लिए दिन कठिनाइयों से भरा रहेगा आपको अपना ध्यान भटकाए बिना केवल Study में लगे रहना चाहिए।
Love and life partner से बातचीत करते समय अपनी वाणी पर control रखना होगा।
सिंह राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से दोस्त की मदद करें।
Workplace पर Coworkers से आपका तालमेल शानदार रहने के योग बन रहे है।
Business में आपकी महत्वाकांक्षाएं नई दिशाओं की ओर आपको ले जा सकती है, धन वृद्धि के योग बन रहे हैं ।
Students अपनी Study में बेहतर Performance करेंगे।
Life Partner के साथ ससुराल पक्ष के किसी सदस्य के विवाह में शामिल होने जा सकते हैं, अपनों के साथ समय व्यतीत करके अच्छा महसूस होगा।
Social Level पर आपके लंबित कार्य complete होंगे।
दाम्पत्य सुखद बना रहेगा वहीं Love Life में Partner से अंतर्गता बढ़ सकती है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से माँ से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो सकता है।
शेयर, मुनाफा बाजार में Investment की Planning में कुछ रूकावटों का सामना करना पड़ेगा ।
Business में कुछ वित्तीय बाधाओं को भी महसूस किया जा सकता है, बाधाएं आना और उन्हें दूर करते हुए अपने काम को करते रहना, आपकी परिपक्वता और अनुभव में वृद्धि कारक है।
पारिवारिक विवाद के चलते आप mentally disturbed हो सकते है, प्रेम सम्बन्धों में कुछ नकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं।
सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर नहीं रहेगा। यह दिन आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है और आप थोड़ा तनाव में आ सकते हैं।
Suddenly officially traveling आपकी Tension बढ़ा सकती है।
Job में शांत रहें क्योंकि आपको जल्द ही इन समस्याओं का हल मिल जाएगा, विपरीत स्थितियों से निपटने के लिए आपको अपनी सोच बदलनी होगी।
Workplace पर Alert रहकर कार्य करना होगा। कोई आपके विरूद्ध षड्यंत्र रच सकता है।
Students के लिए दिन कठिनाइयों से भरा रहेगा आपको अपना ध्यान भटकाए बिना केवल Study में लगे रहना चाहिए।
Love and life partner से बातचीत करते समय अपनी वाणी पर control रखना होगा।
सिंह राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से दोस्त की मदद करें।
Workplace पर Coworkers से आपका तालमेल शानदार रहने के योग बन रहे है।
ये दिन आपके मन से निराशा के बादल हटा देने वाला सिद्ध हो रहा है।
Job में आपका Confidence top पर रहेगा ।
Workplace पर Team Spirit बनाएं रखकर आप अपने Timely Complete करने में सफल होंगे।
Love and life partner के Relation में सुधार आएगा।
बात करें Family की तो घरेलू खर्च में कुछ कमी आएगी जिससे आर्थिक जीवन में सुधार होगा ।
आप संभव हो तो छोटे बच्चों को चॉकलेट का वितरण करें, उनका प्रेम और स्नेह आपको सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा।
Sportsperson and Artist को Concentration से आगे बढ़ने की जरूरत रहेगी।
सेहत के मामले में दिन Normal रहेगा ।
व्याघात योग के बनने से Business में Profit की Deal आपके हाथ लग सकती हैं।
Business में परिश्रम से आप काम कर सकेंगे जो आपके लिए बेहतर रहेगा Business की Growth में इजाफा होगा।
Competitive Exam की तैयारी करने वाले Competitors Transportation Problem को लेकर थोड़े चिंतित हो सकते है।
कन्या राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैतृक सम्पति के मामले सुलझेंगे।
Workplace पर कुछ problem face करनी पड़ेगी, जिसे आप अपने smart work से आसानी से दूर कर पाएंगे।
Employed Person के लिए दिन Career के Field में उन्नति दिलाने वाला है ।
आपको बिना सोचे समझे कदम बढ़ाने से बचना चाहिए, अन्यथा आगे चलकर आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।
student's अपने प्रयासों से फ्यूचर में अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे।
परिवार के मोर्चे पर अव्यवस्था और गड़बड़ होगी।
Workplace पर Team Spirit बनाएं रखकर आप अपने Timely Complete करने में सफल होंगे।
Love and life partner के Relation में सुधार आएगा।
बात करें Family की तो घरेलू खर्च में कुछ कमी आएगी जिससे आर्थिक जीवन में सुधार होगा ।
आप संभव हो तो छोटे बच्चों को चॉकलेट का वितरण करें, उनका प्रेम और स्नेह आपको सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा।
Sportsperson and Artist को Concentration से आगे बढ़ने की जरूरत रहेगी।
सेहत के मामले में दिन Normal रहेगा ।
व्याघात योग के बनने से Business में Profit की Deal आपके हाथ लग सकती हैं।
Business में परिश्रम से आप काम कर सकेंगे जो आपके लिए बेहतर रहेगा Business की Growth में इजाफा होगा।
Competitive Exam की तैयारी करने वाले Competitors Transportation Problem को लेकर थोड़े चिंतित हो सकते है।
कन्या राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैतृक सम्पति के मामले सुलझेंगे।
Workplace पर कुछ problem face करनी पड़ेगी, जिसे आप अपने smart work से आसानी से दूर कर पाएंगे।
Employed Person के लिए दिन Career के Field में उन्नति दिलाने वाला है ।
आपको बिना सोचे समझे कदम बढ़ाने से बचना चाहिए, अन्यथा आगे चलकर आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।
student's अपने प्रयासों से फ्यूचर में अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे।
परिवार के मोर्चे पर अव्यवस्था और गड़बड़ होगी।
आप और आपके जीवनसाथी किसी भी मामले पर आंख बंद करके नहीं देख सकते, आपका वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा।
Life Partner से व परिवार के अन्य सदस्यों से तालमेल बना कर चलना होगा।
Hair Fall And Skin Allergy की समस्या आपकी Tension बढ़ा सकती है। बेहतर Treatment लें।
Business में अच्छे नतीजे मिलने से आपका विचार नई जगह पर Outlet Open करने की Planning बना रहे है, तो मलमास होने के कारण इस दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं ।
ऐसे युवा जो प्रेम संबंध से जुड़े हैं, उनके रिश्ते मजबूत होंगे, तो वही दूसरी ओर परिवार की और से विवाह को लेकर वार्तालाप चल सकती है।
Sportsperson and Artist की Zeal and Energy सातवें आसमान पर रहेगी।
तुला राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्मसम्मान व आत्म - साहस बढ़ेगा ।
Life Partner से व परिवार के अन्य सदस्यों से तालमेल बना कर चलना होगा।
Hair Fall And Skin Allergy की समस्या आपकी Tension बढ़ा सकती है। बेहतर Treatment लें।
Business में अच्छे नतीजे मिलने से आपका विचार नई जगह पर Outlet Open करने की Planning बना रहे है, तो मलमास होने के कारण इस दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं ।
ऐसे युवा जो प्रेम संबंध से जुड़े हैं, उनके रिश्ते मजबूत होंगे, तो वही दूसरी ओर परिवार की और से विवाह को लेकर वार्तालाप चल सकती है।
Sportsperson and Artist की Zeal and Energy सातवें आसमान पर रहेगी।
तुला राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्मसम्मान व आत्म - साहस बढ़ेगा ।
Business में investment की planning बन सकती है।
Businessman के लिए दूसरों के सुझावों को मानना और उस सलाह पर चलना फायदेमंद रहेगा।
आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा।
आपके स्वास्थ्य सितारे दुर्बलता और बीमारी का संकेत देते हैं ।
Love Life में काफी दिनों के बाद कुछ ज्यादा रोमांस बना रहेगा।
Sports Person and Artist अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे ।
Students ज्ञान आपके दिमाग की खुराक है, आपका कर्तव्य भी यही है कि आप अपने दिमाग को अच्छे से अच्छा ज्ञान हर रोज देते रहें ।
आपको Friends के साथ बाहर घूमने के अवसर मिलेंगे, Planning बनाने से पहले घर के बड़ों से Permission जरूर लें।
सुख सुविधाओं की पूर्ति के लिए कर्ज लेना अच्छी बात नहीं है, अन्यथा भविष्य में परेशान हो सकते हैं।
Traveling में हुए expenditure को लेकर आपकी चिंतित रहेंगे।
व्याघात योग के बनने से Workplace पर आपके और आपकी Team Management की सभी सराहना करेंगे ।
Day Starting Employed Person को जहां चुनौती पूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, तो वहीं Day Ending से समस्याएं दूर होगी।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से खर्चों को कम करने की प्लानिंग करें।
Business को सुचारू रूप से चलाने के लिए regular activity के साथ-साथ extra effort भी आपको करने पड़ेंगे।
Businessman को कोई भी सौदा सोच समझ कर करना होगा, क्योंकि कोई बड़े लाभ का लालच देकर आपके साथ Fraud कर सकता है।
संतान का स्वास्थ्य यदि कई दिनों से खराब हो तो लापरवाही करने से बचें, अन्यथा लापरवाही के चलते कोई गंभीर बीमारी हो सकती है।
Competitive Exam की तैयारी कर रहे Competitor को पढ़ाई में लापरवाही करने से बचना होगा, आपकी लापरवाही आने वाले कल को खराब कर सकती हैं।
Love and married life में world war हो सकता है । शब्दों पर संयम रखना होगा ।
Businessman के लिए दूसरों के सुझावों को मानना और उस सलाह पर चलना फायदेमंद रहेगा।
आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा।
आपके स्वास्थ्य सितारे दुर्बलता और बीमारी का संकेत देते हैं ।
Love Life में काफी दिनों के बाद कुछ ज्यादा रोमांस बना रहेगा।
Sports Person and Artist अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे ।
Students ज्ञान आपके दिमाग की खुराक है, आपका कर्तव्य भी यही है कि आप अपने दिमाग को अच्छे से अच्छा ज्ञान हर रोज देते रहें ।
आपको Friends के साथ बाहर घूमने के अवसर मिलेंगे, Planning बनाने से पहले घर के बड़ों से Permission जरूर लें।
सुख सुविधाओं की पूर्ति के लिए कर्ज लेना अच्छी बात नहीं है, अन्यथा भविष्य में परेशान हो सकते हैं।
Traveling में हुए expenditure को लेकर आपकी चिंतित रहेंगे।
व्याघात योग के बनने से Workplace पर आपके और आपकी Team Management की सभी सराहना करेंगे ।
Day Starting Employed Person को जहां चुनौती पूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, तो वहीं Day Ending से समस्याएं दूर होगी।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से खर्चों को कम करने की प्लानिंग करें।
Business को सुचारू रूप से चलाने के लिए regular activity के साथ-साथ extra effort भी आपको करने पड़ेंगे।
Businessman को कोई भी सौदा सोच समझ कर करना होगा, क्योंकि कोई बड़े लाभ का लालच देकर आपके साथ Fraud कर सकता है।
संतान का स्वास्थ्य यदि कई दिनों से खराब हो तो लापरवाही करने से बचें, अन्यथा लापरवाही के चलते कोई गंभीर बीमारी हो सकती है।
Competitive Exam की तैयारी कर रहे Competitor को पढ़ाई में लापरवाही करने से बचना होगा, आपकी लापरवाही आने वाले कल को खराब कर सकती हैं।
Love and married life में world war हो सकता है । शब्दों पर संयम रखना होगा ।
Family में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, यदि घर को लेकर को कानूनी कार्यवाही चल रही है तो सजग हो जाएं और उससे संबंधित दस्तावेजों को पूरा रखें। Suddenly traveling आपकी Tension बढ़ा सकती है।
बदलते मौसम का ध्यान रखें Sports person practice करते समय सचेत रहें चोट लग सकती है।
Workplace पर किसी से Debet न कर आप अपने वर्क पर ध्यान देंगे तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा।
धनु राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से अपने कर्तव्यों को पूरा करें ।
Workplace पर आपको अपने नियमित काम करने के लिए ऊर्जा मिल सकती है।
बदलते मौसम का ध्यान रखें Sports person practice करते समय सचेत रहें चोट लग सकती है।
Workplace पर किसी से Debet न कर आप अपने वर्क पर ध्यान देंगे तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा।
धनु राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से अपने कर्तव्यों को पूरा करें ।
Workplace पर आपको अपने नियमित काम करने के लिए ऊर्जा मिल सकती है।
Job में सफलता मिल सकती है।
Family के साथ आप ज्यादा से ज्यादा Time Spend करेंगे।
आपको लंबे समय से जिस अवसर की तलाश में थे, उन्हें वह मौके मिलने की संभावना है।
business में परेशानियों का पार करते हुए आप अपने business को आगे बढ़ाएंगे।
व्यवसाय में किसी नए विचार पर काम करना शुरू कर सकते हैं।
Students की Study के अतिरिक्त कला और संगीत के प्रति भी रुचि जागृत होगी, जो उन्हें Relax और Mood को अच्छा करने का काम करेगी।
Love and life partner के साथ काफी दिनों के बाद किसी Trip पर जाने की Planning बन सकती है।
Sportsperson के लिए दिन कुछ परेशानियों भरा रह सकता है।
मौसम परिवर्तन का असर आपकी सेहत पर पड़ेगा।
मकर राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से पिता के आदर्शों पर चले ।
Job में आप वित्त के बारे में असुरक्षित और अस्थिर महसूस कर सकते हैं।
Workplace पर आप उन लोगों के साथ गंभीर मुद्दों पर चर्चा करने में अपना समय बर्बाद कर सकते हैं जिनके पास कोई ज्ञान नहीं है।
आपके Decision जीवन की दिशा में बदलाव और Carrier में बड़ा Achievement लाने में मदद करेंगे।
किसी पुराने कार्य को लेकर Suddenly traveling हो सकती है।
Students को अपने Subject पर अधिक ध्यान देना चाहिए, Planets का Positive Supports मिल रहा है।
Love Life में Lovebirds एक दूसरे का खास ख्याल रखते दिख सकते हैं।
Family के साथ आप ज्यादा से ज्यादा Time Spend करेंगे।
आपको लंबे समय से जिस अवसर की तलाश में थे, उन्हें वह मौके मिलने की संभावना है।
business में परेशानियों का पार करते हुए आप अपने business को आगे बढ़ाएंगे।
व्यवसाय में किसी नए विचार पर काम करना शुरू कर सकते हैं।
Students की Study के अतिरिक्त कला और संगीत के प्रति भी रुचि जागृत होगी, जो उन्हें Relax और Mood को अच्छा करने का काम करेगी।
Love and life partner के साथ काफी दिनों के बाद किसी Trip पर जाने की Planning बन सकती है।
Sportsperson के लिए दिन कुछ परेशानियों भरा रह सकता है।
मौसम परिवर्तन का असर आपकी सेहत पर पड़ेगा।
मकर राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से पिता के आदर्शों पर चले ।
Job में आप वित्त के बारे में असुरक्षित और अस्थिर महसूस कर सकते हैं।
Workplace पर आप उन लोगों के साथ गंभीर मुद्दों पर चर्चा करने में अपना समय बर्बाद कर सकते हैं जिनके पास कोई ज्ञान नहीं है।
आपके Decision जीवन की दिशा में बदलाव और Carrier में बड़ा Achievement लाने में मदद करेंगे।
किसी पुराने कार्य को लेकर Suddenly traveling हो सकती है।
Students को अपने Subject पर अधिक ध्यान देना चाहिए, Planets का Positive Supports मिल रहा है।
Love Life में Lovebirds एक दूसरे का खास ख्याल रखते दिख सकते हैं।
Sportsperson के लिए दिन कुछ सिखाने वाला बीतेगा ।
Social level पर किसी program में आपकी उपस्थिति आवश्यक रहेगी ।
पारिवारिक दृष्टि से दिन बेहद शुभ रहने वाला है क्योंकि घर परिवार से जुड़े मामले हल होते हुए नजर आ रहे हैं।
व्याघात योग के बनने से Business में अच्छे अवसर आपके हाथ लग सकते है ।
Business में किसी बात पर सामान्य रूप से चिंतित और चिंतनशील रहेंगे।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य ।
Business में कुछ नया करने की Planning बन सकती है, आप उस बारे में अपनी
Business में कुछ नया करने की Planning बन सकती है, आप उस बारे में अपनी Family में Discuss करें तो बेहतर रहेगा ।
Business में अपने पेशेवर Project पर काम कर पाएंगे, concentration के साथ किया गया Effort आपको Future में Profit की guarantee देता है ।
Family में बड़े भाई का सहयोग आपके लिए किसी खास मामले में उपयोगी सिद्ध होगा।
Social level पर किसी program में आपकी उपस्थिति आवश्यक रहेगी ।
पारिवारिक दृष्टि से दिन बेहद शुभ रहने वाला है क्योंकि घर परिवार से जुड़े मामले हल होते हुए नजर आ रहे हैं।
व्याघात योग के बनने से Business में अच्छे अवसर आपके हाथ लग सकते है ।
Business में किसी बात पर सामान्य रूप से चिंतित और चिंतनशील रहेंगे।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य ।
Business में कुछ नया करने की Planning बन सकती है, आप उस बारे में अपनी
Business में कुछ नया करने की Planning बन सकती है, आप उस बारे में अपनी Family में Discuss करें तो बेहतर रहेगा ।
Business में अपने पेशेवर Project पर काम कर पाएंगे, concentration के साथ किया गया Effort आपको Future में Profit की guarantee देता है ।
Family में बड़े भाई का सहयोग आपके लिए किसी खास मामले में उपयोगी सिद्ध होगा।
Love and married life में शानदार गुजरेगा, प्रेम संबंधों में आपसी विनम्रता प्रेम को और अधिक बढ़ाएगी।
जरूरतमंद सामान की List तैयार करके, Purchasing करने निकले साथ ही Purchasing के अतिरेक से बचते हुए घरेलू Budget पर Control बनाए ।
Students and Artist अपने काम पर ध्यान दे पाने में सक्षम रहेंगे। सकारात्मक और सुकूनदायक दिन बीतने की संभावना लग रही है।
Service में कोई Planning बनाने के लिए अच्छा दिन होगा। Workplace पर अधिक उत्साहित रहेंगे।
Workplace पर seniors की Help से आपका कोई Projects complete हो सकता है।
जरूरतमंद सामान की List तैयार करके, Purchasing करने निकले साथ ही Purchasing के अतिरेक से बचते हुए घरेलू Budget पर Control बनाए ।
Students and Artist अपने काम पर ध्यान दे पाने में सक्षम रहेंगे। सकारात्मक और सुकूनदायक दिन बीतने की संभावना लग रही है।
Service में कोई Planning बनाने के लिए अच्छा दिन होगा। Workplace पर अधिक उत्साहित रहेंगे।
Workplace पर seniors की Help से आपका कोई Projects complete हो सकता है।
Sportsperson का किसी Tournament को लेकर Suddenly traveling की Planning बन सकती है।
मीन राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से घर के जटिल मामलों में समस्या आएगी।
Business में booking खाली रहने से Businessman Depression में रहेंगे।
Business में Intellectually सोचने में सक्षम नहीं हो सकते हैं।
मीन राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से घर के जटिल मामलों में समस्या आएगी।
Business में booking खाली रहने से Businessman Depression में रहेंगे।
Business में Intellectually सोचने में सक्षम नहीं हो सकते हैं।
आपका काम सामान्य गति से भी आगे नहीं बढ़ेगा ।
Love and life partner की कोई गलती आपको दुखी कर सकती है।
Family में आपकी किसी गलती से रिश्ते बिगड़ सकते हैं।
खान-पान का ध्यान रखें आपका Digestion गड़बड़ा सकता है ।
Traveling जोखिम भरी हो सकती है।
Service, Job and Workplace पर किसी Tension के साए में काम, दिल से नहीं कर पाने की संभावना है ।
Workplace पर आपके कार्य को लेकर Senior को Doubt हो सकता है।
Students, Sportsperson and Artist जितनी चाहते हैं, उस किस्म की सफलता प्राप्त नहीं कर सकेंगे।
Love and life partner की कोई गलती आपको दुखी कर सकती है।
Family में आपकी किसी गलती से रिश्ते बिगड़ सकते हैं।
खान-पान का ध्यान रखें आपका Digestion गड़बड़ा सकता है ।
Traveling जोखिम भरी हो सकती है।
Service, Job and Workplace पर किसी Tension के साए में काम, दिल से नहीं कर पाने की संभावना है ।
Workplace पर आपके कार्य को लेकर Senior को Doubt हो सकता है।
Students, Sportsperson and Artist जितनी चाहते हैं, उस किस्म की सफलता प्राप्त नहीं कर सकेंगे।
Comments
Post a Comment