AAJ KA RASHIFAL 6 March 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,
|| श्रीगणेशाय नमः ।।
6 मार्च गुरुवार
पंडित सुरेश श्रीमालीपंचांग-
आज सुबह 10:51 तक सप्तमी तिथि फिर अष्टमी तिथि रहेगी। आज पूरे दिन रोहिणी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, गजकेसरी योग, विष्कुम्भ योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृषभ राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से सत्कर्म व पुण्य कर्म करें।
Businessman अपने स्वभाव में विनम्रता और सरलता बनाए रखें क्योंकि आपके इसी गुण के कारण ही अधिक से अधिक Customers आपसे जुड़ेंगे।
Paternal Business कर रहे है उनको थोड़ी सजगता के साथ Business करना होगा, तभी Business का विस्तार संभव होगा ।
Competitive Students जो घर से दूर रहकर Study कर रहे है, वो किसी भी तरह के नशा करने से बचें साथ ही जोखिम भरे कार्यों से दूरी बनाकर रखें।
घर के लिए luxurious item Purchasing करना चाह रहे हैं तो उपयुक्त देखकर जल्दी से अच्छी Deal देखकर सामान Book कर सकते हैं।
गजकेसरी, विष्कुम्भ योग के बनने से Workplace पर Confidence के साथ आप अपने कार्य को करेंगे जिससे कार्य करने में आपका मन लगेगा ।
Employed Person की कार्यकुशलता को देखकर उनके कई Coworkers ईर्ष्या कर सकते हैं, इसके साथ ही वह आपके पद गरिमा को क्षति पहुंचाने का काम भी कर सकते हैं।
मेष राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से सत्कर्म व पुण्य कर्म करें।
Businessman अपने स्वभाव में विनम्रता और सरलता बनाए रखें क्योंकि आपके इसी गुण के कारण ही अधिक से अधिक Customers आपसे जुड़ेंगे।
Paternal Business कर रहे है उनको थोड़ी सजगता के साथ Business करना होगा, तभी Business का विस्तार संभव होगा ।
Competitive Students जो घर से दूर रहकर Study कर रहे है, वो किसी भी तरह के नशा करने से बचें साथ ही जोखिम भरे कार्यों से दूरी बनाकर रखें।
घर के लिए luxurious item Purchasing करना चाह रहे हैं तो उपयुक्त देखकर जल्दी से अच्छी Deal देखकर सामान Book कर सकते हैं।
गजकेसरी, विष्कुम्भ योग के बनने से Workplace पर Confidence के साथ आप अपने कार्य को करेंगे जिससे कार्य करने में आपका मन लगेगा ।
Employed Person की कार्यकुशलता को देखकर उनके कई Coworkers ईर्ष्या कर सकते हैं, इसके साथ ही वह आपके पद गरिमा को क्षति पहुंचाने का काम भी कर सकते हैं।
आपका Mood किसी बात को लेकर Off हो सकता है लेकिन Positive Thinking का दामन पकड़ कर चले तो मन प्रसन्न रहेगा।
Economic matter को लेकर Family Member के साथ विवाद होने की आशंका है, कोशिश करें कि बातचीत के जरिए ही मामलों को सुलझा लें ।
वृषभ राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा ।
गजकेसरी, विष्कुम्भ योग के बनने से Workplace पर आप अपने Smart Work और विश्वसनीयता के कारण Boss को प्रसन्न करने में सफल होंगे।
Employed Person को Senior and Co-Workers के साथ तालमेल बनाकर चलने का प्रयास करना होगा ।
प्रेम संबंध में जुड़े लोग Partner पर शादी का दबाव न बनाएं, यदि वह कुछ समय और मांगते है तो उन्हें दे देना चाहिए।
Competitive Students का Center पर Friends के साथ किसी Topic Question And Answer को लेकर विवाद होने की आशंका है इसलिए अपने स्वभाव की कमियों को दूर करने का प्रयास करें।
Businessman उधारी से दूरी बनाकर रखें, तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा, क्योंकि उधारी पर दिया गया सामान मानसिक तनाव का कारण बन सकता है।
जो Businessman काफी लंबे समय से किसी Project को Launch करने का प्रयास कर रहे हैं, वह कुछ समय और इंतजार करें, समय अभी उपयुक्त नहीं है।
बात करें घर-परिवार की तो निरंतर संबंधों में आंच आना अच्छी बात नहीं है, काफी समय के बाद घरवालों के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, जिससे शाम तक घर का माहौल बहुत अच्छा हो जाएगा।
Sports Person अभी से ही आने वाले Competition की तैयारी में जुट जाएं।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से बढेगे खर्च रहे सावधान ।
Social Media Related Employee Active रहे, हो सकता है कि उन्हें कोई धमाकेदार Story Cover करने का मौका मिल जाए ।
Employed Person को मौन रहते हुए Target पर Focus करना होगा, अत्यधिक बोलचाल लक्ष्य से भटका सकती है।
परिवार में यदि किसी का स्वास्थ्य खराब है तो उनके इलाज में भागदौड़ करने के साथ ही धन भी अधिक खर्च होने की आशंका है।
Competitive And General Exam की तैयारी कर रहे Students Exam की नजदीक होने के बावजूद भी Friends के साथ फालतू में समय बर्बाद करेंगे।
Economic matter को लेकर Family Member के साथ विवाद होने की आशंका है, कोशिश करें कि बातचीत के जरिए ही मामलों को सुलझा लें ।
वृषभ राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा ।
गजकेसरी, विष्कुम्भ योग के बनने से Workplace पर आप अपने Smart Work और विश्वसनीयता के कारण Boss को प्रसन्न करने में सफल होंगे।
Employed Person को Senior and Co-Workers के साथ तालमेल बनाकर चलने का प्रयास करना होगा ।
प्रेम संबंध में जुड़े लोग Partner पर शादी का दबाव न बनाएं, यदि वह कुछ समय और मांगते है तो उन्हें दे देना चाहिए।
Competitive Students का Center पर Friends के साथ किसी Topic Question And Answer को लेकर विवाद होने की आशंका है इसलिए अपने स्वभाव की कमियों को दूर करने का प्रयास करें।
Businessman उधारी से दूरी बनाकर रखें, तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा, क्योंकि उधारी पर दिया गया सामान मानसिक तनाव का कारण बन सकता है।
जो Businessman काफी लंबे समय से किसी Project को Launch करने का प्रयास कर रहे हैं, वह कुछ समय और इंतजार करें, समय अभी उपयुक्त नहीं है।
बात करें घर-परिवार की तो निरंतर संबंधों में आंच आना अच्छी बात नहीं है, काफी समय के बाद घरवालों के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, जिससे शाम तक घर का माहौल बहुत अच्छा हो जाएगा।
Sports Person अभी से ही आने वाले Competition की तैयारी में जुट जाएं।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से बढेगे खर्च रहे सावधान ।
Social Media Related Employee Active रहे, हो सकता है कि उन्हें कोई धमाकेदार Story Cover करने का मौका मिल जाए ।
Employed Person को मौन रहते हुए Target पर Focus करना होगा, अत्यधिक बोलचाल लक्ष्य से भटका सकती है।
परिवार में यदि किसी का स्वास्थ्य खराब है तो उनके इलाज में भागदौड़ करने के साथ ही धन भी अधिक खर्च होने की आशंका है।
Competitive And General Exam की तैयारी कर रहे Students Exam की नजदीक होने के बावजूद भी Friends के साथ फालतू में समय बर्बाद करेंगे।
Businessman के लिए दिन Favor में नहीं रहेगा, आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है। Businessman को वर्तमान समय को देखते हुए जोखिम भरी संपत्ति में निवेश करने से बचना चाहिए, आपका पैसा फंस सकता है।
Love And Married Life में शक की स्थितियां आ जाने से रिश्तों में खटास आ सकती है।
Love And Married Life में शक की स्थितियां आ जाने से रिश्तों में खटास आ सकती है।
सेहत के मामले में खांसी, जुकाम से बच कर रहें, Infection हो सकता है।
Financially condition Week होने से Sportsperson अपने Field पर Focus नहीं कर पाएंगे।
कर्क राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से इनकम को बढ़ाने का प्रयास करें।
बात करें Love life कि तो आपको Good News मिल सकती है।
Businessman ने यदि किसी को पहले कुछ कर्ज दे रखा है तो वह वापस मिलने की संभावना दिख रही है।
Partnership में Business करने वाले Businessman किसी पर भी आँख बंद करके भरोसा न करें क्योंकि आपके साथ विश्वासघात होने की संभावना है।
आपको Friends के साथ हंसी मजाक करते समय अपनी Limit का ध्यान रखें Limit Cross न करने का ध्यान रखना होगा क्योंकि आपका व्यवहार उनको दुखी कर सकता है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से इनकम को बढ़ाने का प्रयास करें।
बात करें Love life कि तो आपको Good News मिल सकती है।
Businessman ने यदि किसी को पहले कुछ कर्ज दे रखा है तो वह वापस मिलने की संभावना दिख रही है।
Partnership में Business करने वाले Businessman किसी पर भी आँख बंद करके भरोसा न करें क्योंकि आपके साथ विश्वासघात होने की संभावना है।
आपको Friends के साथ हंसी मजाक करते समय अपनी Limit का ध्यान रखें Limit Cross न करने का ध्यान रखना होगा क्योंकि आपका व्यवहार उनको दुखी कर सकता है।
Students किसी विषय को लेकर पिछले कई दिनों से परेशान थे, उसे Teacher की मदद से सुलझा पाएंगे।
व्यय होने के आसार है, हो सकता है कि पुराना वाहन बेचकर नया वाहन खरीदना पड़ जाए । Employees office की Responsibility लेने से पहले अपनी Capacity का आकलन जरूर कर लें, उसके बाद ही Responsibility लेंगे तो अच्छा रहेगा।
Employed Person के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है, जिसके चलते आपको Promotion Letter मिल सकता है।
Electronics Gadgets का use करते समय User को आंखों से संबंधित कोई परेशानी हो सकती है।
Sportsperson Track पर आ रही परेशानियों को दूर करने में सफल होंगे।
सिंह राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से घर के बड़े-बुजुर्गों के पदचिंनो पर चले ।
गजकेसरी, विष्कुम्भ योग के बनने से Office का काम-काज हल्का होने पर आप अपने कार्य को समय से पूर्व Complete कर पाएंगे जिससे दिन अच्छा बीतेगा, समय पर Free होने पर पुराने दोस्तों के साथ - साथ Family के साथ बेहतर समय बिताएंगे।
Employed Person Office में Coworkers पर मामूली बातों पर तनाव न फैलने दें, शांत रहकर काम करें।
Lover के साथ Journey पर जाने की Planning बन सकती है।
Students को सफलता की होड़ में आने के लिए अतिरिक्त Focus और परिश्रम करना होगा ।
स्वयं में जबरदस्त बदलाव महसूस करेंगे, एक पल में ऊर्जावान और दूसरे पल में तनावग्रस्त महसूस कर सकते हैं।
Businessman जल्दी सफलता हासिल करने के लिए Shortcut रास्ता न अपनाएं अन्यथा आप को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
Businessman को आर्थिक संकट की स्थिति में निकट के व्यक्ति से आर्थिक लाभ लेना पड़ सकता है।
Office से घर जाते समय Family के लिए कुछ न कुछ लेकर के जरूर जाएं, और छोटे बच्चों के लिए संभव हो तो मीठा, Chocolate या Toffee लेकर जाएं।
कन्या राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य |
बात करें Love Life की तो Festival Season पर कहीं बाहर जाने की Planning अभी से बन सकती है।
Workplace पर आप आत्मबल से युक्त रहेंगे, Coworkers के साथ अहंकार की लड़ाई न करें ऐसा करने से आपके उनके साथ संबंध खराब हो सकते हैं।
Employed Person को नये Project को पूरा करने के लिए अधिक प्रयास करना पड़ सकता है।
Students के लिए ज्ञान लाभ लेने का सही समय हैं, अच्छी पुस्तकें पढ़ें और ज्ञानी लोगों की संगत में रहने का प्रयास करें ।
परिवार में आपकी एक अलग ही पहचान बनेगी, रिश्तों को बखूबी निभाने पर आप सबके चहेते बने रहेंगे।
Businessman को सोच समझकर बड़ा Stock करना चाहिए, क्योंकि Business में तेजी से बदलाव के आसार हैं।
Businessman किसी भी कार्य को जल्दबाजी में करने से बचें जल्दबाजी में किए गए कार्य से परेशानियां खड़ी हो सकती हैं।
सुनी सुनाई बातों पर भरोसा करने से Married Life में शक की वजह से दरार आ सकती Family की जरूरतों का ध्यान रखें, उनके सेहत को लेकर भी सजग रहें ।
व्यय होने के आसार है, हो सकता है कि पुराना वाहन बेचकर नया वाहन खरीदना पड़ जाए । Employees office की Responsibility लेने से पहले अपनी Capacity का आकलन जरूर कर लें, उसके बाद ही Responsibility लेंगे तो अच्छा रहेगा।
Employed Person के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है, जिसके चलते आपको Promotion Letter मिल सकता है।
Electronics Gadgets का use करते समय User को आंखों से संबंधित कोई परेशानी हो सकती है।
Sportsperson Track पर आ रही परेशानियों को दूर करने में सफल होंगे।
सिंह राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से घर के बड़े-बुजुर्गों के पदचिंनो पर चले ।
गजकेसरी, विष्कुम्भ योग के बनने से Office का काम-काज हल्का होने पर आप अपने कार्य को समय से पूर्व Complete कर पाएंगे जिससे दिन अच्छा बीतेगा, समय पर Free होने पर पुराने दोस्तों के साथ - साथ Family के साथ बेहतर समय बिताएंगे।
Employed Person Office में Coworkers पर मामूली बातों पर तनाव न फैलने दें, शांत रहकर काम करें।
Lover के साथ Journey पर जाने की Planning बन सकती है।
Students को सफलता की होड़ में आने के लिए अतिरिक्त Focus और परिश्रम करना होगा ।
स्वयं में जबरदस्त बदलाव महसूस करेंगे, एक पल में ऊर्जावान और दूसरे पल में तनावग्रस्त महसूस कर सकते हैं।
Businessman जल्दी सफलता हासिल करने के लिए Shortcut रास्ता न अपनाएं अन्यथा आप को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
Businessman को आर्थिक संकट की स्थिति में निकट के व्यक्ति से आर्थिक लाभ लेना पड़ सकता है।
Office से घर जाते समय Family के लिए कुछ न कुछ लेकर के जरूर जाएं, और छोटे बच्चों के लिए संभव हो तो मीठा, Chocolate या Toffee लेकर जाएं।
कन्या राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य |
बात करें Love Life की तो Festival Season पर कहीं बाहर जाने की Planning अभी से बन सकती है।
Workplace पर आप आत्मबल से युक्त रहेंगे, Coworkers के साथ अहंकार की लड़ाई न करें ऐसा करने से आपके उनके साथ संबंध खराब हो सकते हैं।
Employed Person को नये Project को पूरा करने के लिए अधिक प्रयास करना पड़ सकता है।
Students के लिए ज्ञान लाभ लेने का सही समय हैं, अच्छी पुस्तकें पढ़ें और ज्ञानी लोगों की संगत में रहने का प्रयास करें ।
परिवार में आपकी एक अलग ही पहचान बनेगी, रिश्तों को बखूबी निभाने पर आप सबके चहेते बने रहेंगे।
Businessman को सोच समझकर बड़ा Stock करना चाहिए, क्योंकि Business में तेजी से बदलाव के आसार हैं।
Businessman किसी भी कार्य को जल्दबाजी में करने से बचें जल्दबाजी में किए गए कार्य से परेशानियां खड़ी हो सकती हैं।
सुनी सुनाई बातों पर भरोसा करने से Married Life में शक की वजह से दरार आ सकती Family की जरूरतों का ध्यान रखें, उनके सेहत को लेकर भी सजग रहें ।
Sportsperson को Seniors से Guidance मिलेगी।
तुला राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से अनसुलझे मामलों में रुकावट आएगी।
Sports Person Practice करते समय Track पर चोटिल हो सकते है, Practice ध्यान कैसे करें।
Workplace पर Co-Workers के साथ Competition बढ़ सकता है, आगे बढ़ने के चक्कर में और खुद को बेहतर साबित करने के लिए मेहनत अधिक करनी पड़ेगी।
तुला राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से अनसुलझे मामलों में रुकावट आएगी।
Sports Person Practice करते समय Track पर चोटिल हो सकते है, Practice ध्यान कैसे करें।
Workplace पर Co-Workers के साथ Competition बढ़ सकता है, आगे बढ़ने के चक्कर में और खुद को बेहतर साबित करने के लिए मेहनत अधिक करनी पड़ेगी।
Employed Person का मेहनत के अनुपात में लाभ प्राप्त न होने से मन खिन्न भी हो सकता है, लेकिन फिर भी आपको मायूस होने से बचना होगा, मेहनत का फल आज नहीं तो कल जरूर मिलेगा।
Parents को बच्चों की जिद पर अंकुश लगाना होगा, ध्यान रखें कि उन्हें विलासिता या नुकसान का कोई भी सामान न खरीदने दें।
पुरानी बीमारी के चलते परेशान हो सकते हैं, खुद को स्वस्थ रखने के लिए प्रयास करें।
Parents को बच्चों की जिद पर अंकुश लगाना होगा, ध्यान रखें कि उन्हें विलासिता या नुकसान का कोई भी सामान न खरीदने दें।
पुरानी बीमारी के चलते परेशान हो सकते हैं, खुद को स्वस्थ रखने के लिए प्रयास करें।
Business करने वालों के नुकसान की आशंका है इसलिए किसी भी तरह का Contract लेते समय Alert रहें ।
Businessman यदि कोई नया व्यवसाय करना चाहते हैं, तो पूरी तरह से सावधानी रखें, व्यापारिक कार्य में विघ्न या रुकावट आ सकती हैं।
Love Life and Married Life में किसी और की बातों में आकर आप अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारेंगे।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस में तेजी आएगी।
Businessman समस्याओं में उलझने के बजाय उनसे बाहर निकलने के उपाय ढूंढें।
नए अवसर की तलाश कर रहें Businessman को अपने Mind को Active रखना होगा तभी उन्हें जल्दी ही अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।
Sportsperson को किसी Sport Event को लेकर Traveling करनी पड़ सकती है।
Businessman यदि कोई नया व्यवसाय करना चाहते हैं, तो पूरी तरह से सावधानी रखें, व्यापारिक कार्य में विघ्न या रुकावट आ सकती हैं।
Love Life and Married Life में किसी और की बातों में आकर आप अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारेंगे।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस में तेजी आएगी।
Businessman समस्याओं में उलझने के बजाय उनसे बाहर निकलने के उपाय ढूंढें।
नए अवसर की तलाश कर रहें Businessman को अपने Mind को Active रखना होगा तभी उन्हें जल्दी ही अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।
Sportsperson को किसी Sport Event को लेकर Traveling करनी पड़ सकती है।
Love Partner के साथ जो भी गिले शिकवे थे वह दूर होंगे और एक बार फिर से आप Love Life Enjoy करेंगे।
गजकेसरी, विष्कुम्भ योग के बनने से Ancestral Property के विवाद से परेशान लोगों को अब राहत मिल सकती है, संभावना है कि Decision आपके favour में हो ।
Unemployed Person अपने संपर्कों को Active रखें, जिससे जल्दी ही उनके काम बनेंगे।
Employed Person को नई New Strategy बनाते हुए, अपने काम के तरीके में कुछ Changes करने पड़ सकते हैं।
Cervical Patient की परेशानियां बढ़ सकती है, जिस कारण वह सिर और गर्दन दर्द को लेकर पूरा दिन परेशान हो सकते हैं।
Married Life में स्थितियां यदि Negative है, तो सजग हो जाएं।
Competitive And General Exam Students को अपनी जी जान से Study में लग जाना चाहिए क्योंकि यही उनका भविष्य को संवार सकती है।
धनु राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से ज्ञात व अज्ञात शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा ।
Competitive And General Exam की तैयारी कर रहे Students अज्ञात भय के कारण Study पर Concentrate नहीं कर पाएंगे इसके लिए आप किसी ज्ञानी व्यक्ति से बात करके भय को दूर करने की कोशिश करें।
पारिवारिक वातावरण सुखमय रहने वाला है, तो वहीं दूसरी ओर मां के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा।
Office में Coworkers, Junior And Seniors के साथ अच्छे से व्यवहार करें उनको प्रसन्न रखें।
Employed Person को कर्म प्रधान रहना है, फिजूल की बातों को न तो Office में महत्व दें और न ही Office के बाहर ।
आपके द्वारा यदि जाने अनजाने में किसी का दिल दुखी हुआ है तो उनसे अपनी गलतियों की क्षमा मांग कर दिल का बोझ कम कर सकते हैं।
नये रिश्ते को समय दीजिए यदि संभव है तो कहीं बाहर जाने का Plan बनाएं।
गजकेसरी, विष्कुम्भ योग के बनने से Ancestral Property के विवाद से परेशान लोगों को अब राहत मिल सकती है, संभावना है कि Decision आपके favour में हो ।
Unemployed Person अपने संपर्कों को Active रखें, जिससे जल्दी ही उनके काम बनेंगे।
Employed Person को नई New Strategy बनाते हुए, अपने काम के तरीके में कुछ Changes करने पड़ सकते हैं।
Cervical Patient की परेशानियां बढ़ सकती है, जिस कारण वह सिर और गर्दन दर्द को लेकर पूरा दिन परेशान हो सकते हैं।
Married Life में स्थितियां यदि Negative है, तो सजग हो जाएं।
Competitive And General Exam Students को अपनी जी जान से Study में लग जाना चाहिए क्योंकि यही उनका भविष्य को संवार सकती है।
धनु राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से ज्ञात व अज्ञात शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा ।
Competitive And General Exam की तैयारी कर रहे Students अज्ञात भय के कारण Study पर Concentrate नहीं कर पाएंगे इसके लिए आप किसी ज्ञानी व्यक्ति से बात करके भय को दूर करने की कोशिश करें।
पारिवारिक वातावरण सुखमय रहने वाला है, तो वहीं दूसरी ओर मां के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा।
Office में Coworkers, Junior And Seniors के साथ अच्छे से व्यवहार करें उनको प्रसन्न रखें।
Employed Person को कर्म प्रधान रहना है, फिजूल की बातों को न तो Office में महत्व दें और न ही Office के बाहर ।
आपके द्वारा यदि जाने अनजाने में किसी का दिल दुखी हुआ है तो उनसे अपनी गलतियों की क्षमा मांग कर दिल का बोझ कम कर सकते हैं।
नये रिश्ते को समय दीजिए यदि संभव है तो कहीं बाहर जाने का Plan बनाएं।
Businessman की बात करे तो, Day Starting Business के लिए मंद रह सकती है, लेकिन शाम तक स्थिति लाभप्रद हो जाएगी ।
बिगड़े स्वास्थ्य में आराम मिलने की पूर्ण संभावना है जिस कारण आप खुद को आंतरिक तौर पर ऊर्जावान करेंगे। महसूस Love Life में Lover के द्वारा Suddenly आपको कोई surprise मिल सकता है। Sportsperson को Government के द्वारा किसी सम्मान से सम्मानित किया जा सकता है।
मकर राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से संतान सुख मिलेगा ।
Sports Person धूर्त, व्यभिचारी प्रवृत्ति के लोगों से दूर रहें क्योंकि ऐसे लोग आपको बुरी आदतों में फंसा सकते हैं। विश्वसनीय मित्रों के साथ रहने का प्रयास करें।
वहीं बात करें Businessman की तो Festival Season को देखते हुए Market में सक्रियता फायदेमंद साबित हो सकती है।
गजकेसरी, विष्कुम्भ योग के बनने से Businessmen के पूर्व में किए गए Business के छोटे-छोटे निवेशों से लाभ कमा सकेंगे, जिस कारण उनका दिन मंगलमय बीतेगा।
Love Life में आप Socially Busy रहेंगे ।
Competitive Exam की तैयारी कर रहें है तो बिना रुके मेहनत करनी है, क्योंकि यह समय सिर्फ और सिर्फ मेहनत करने के लिए है ।
Office में Official Work को योजनाबद्ध तरीके से करें जिससे काम समय पर व अच्छी तरह से कर पाने में सफल होंगे।
Employed Person के Office में आपके कार्य की सराहना हो सकती है, और सार्वजनिक रूप से आपको सम्मान भी मिलेगा।
आपको सुख-सुविधाओं के प्रति रुझान कम रखना है, यानी मनोरंजन से ज्यादा Focus काम पर करना है।
Ancestral Property के चलते Family Members के मध्य मनमुटाव हो सकता है।
बिगड़े स्वास्थ्य में आराम मिलने की पूर्ण संभावना है जिस कारण आप खुद को आंतरिक तौर पर ऊर्जावान करेंगे। महसूस Love Life में Lover के द्वारा Suddenly आपको कोई surprise मिल सकता है। Sportsperson को Government के द्वारा किसी सम्मान से सम्मानित किया जा सकता है।
मकर राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से संतान सुख मिलेगा ।
Sports Person धूर्त, व्यभिचारी प्रवृत्ति के लोगों से दूर रहें क्योंकि ऐसे लोग आपको बुरी आदतों में फंसा सकते हैं। विश्वसनीय मित्रों के साथ रहने का प्रयास करें।
वहीं बात करें Businessman की तो Festival Season को देखते हुए Market में सक्रियता फायदेमंद साबित हो सकती है।
गजकेसरी, विष्कुम्भ योग के बनने से Businessmen के पूर्व में किए गए Business के छोटे-छोटे निवेशों से लाभ कमा सकेंगे, जिस कारण उनका दिन मंगलमय बीतेगा।
Love Life में आप Socially Busy रहेंगे ।
Competitive Exam की तैयारी कर रहें है तो बिना रुके मेहनत करनी है, क्योंकि यह समय सिर्फ और सिर्फ मेहनत करने के लिए है ।
Office में Official Work को योजनाबद्ध तरीके से करें जिससे काम समय पर व अच्छी तरह से कर पाने में सफल होंगे।
Employed Person के Office में आपके कार्य की सराहना हो सकती है, और सार्वजनिक रूप से आपको सम्मान भी मिलेगा।
आपको सुख-सुविधाओं के प्रति रुझान कम रखना है, यानी मनोरंजन से ज्यादा Focus काम पर करना है।
Ancestral Property के चलते Family Members के मध्य मनमुटाव हो सकता है।
विवाद की स्थिति से बचें साथ ही Family Members को प्रेम से रहने की सलाह दें।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से माँ की सेहत खराब हो सकती है।
Career के Field में असफलता को देखकर परेशान न हो, बल्कि असफलताओं के जरिए अपनी कमी को पहचानने का और उनसे सीखने का प्रयास करें।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से माँ की सेहत खराब हो सकती है।
Career के Field में असफलता को देखकर परेशान न हो, बल्कि असफलताओं के जरिए अपनी कमी को पहचानने का और उनसे सीखने का प्रयास करें।
Love Life में किसी बात को लेकर विवाद ज्यादा बढ़ सकता है। Employed Person Officially Incomplete Work Complete करने पर जोर दें, कामों में और अधिक देरी आपकी Job के लिए खतरा बन सकती है।
Competitive And General Exam की तैयार कर रहे Students दूसरों के विवादों में हस्तक्षेप करने के बजाए अपने Field पर Concentrate करे तो यह उनके भविष्य के लिए बेहतर रहेगा ।
Parents के सानिध्य में ज्यादा समय व्यतीत करने की कोशिश करें उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
Heart Patients सेहत के मामले में ध्यान दें हृदय का भार रोग में बदल सकता है, इसलिए व्यर्थ की चिंता करने से बचें और कूल रहें ।
Businessman को माल खरीदते समय Local Company की जांच जरूर कर लें तत्पश्चात ही माल लें वरना आप नकली माल बेचने के जुर्म में फंस सकते हैं।
Businessman का किसी Government Officer से विवाद संभव है, ऐसी स्थिति बनती है तो आपको पहल करते हुए शांत रहना होगा ।
Sportsperson को किसी झूठे केस में फंसाया जा सकता है।
मीन राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से रिश्तेदारों की मदद करें।
Business को बढ़ाने के लिए आप थोड़ा Social Media में समय दें, Network बढ़ने पर Customers की संख्या भी बढ़ेगी।
Businessman को Employed के प्रति अच्छा व्यवहार करना है, समय आने पर उन्हें Gift and Salary वृद्धि जैसे खुशियां देनी चाहिए।
Life Partner को आपके Support की जरूरत होगी, यदि साथ नहीं रहते है तो फोन से बातचीत करें। Sportsperson मन को एकाग्र चित्त करें, मन को शांत रखने के लिए योग एवं ध्यान करें।
Parents के सानिध्य में ज्यादा समय व्यतीत करने की कोशिश करें उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
Heart Patients सेहत के मामले में ध्यान दें हृदय का भार रोग में बदल सकता है, इसलिए व्यर्थ की चिंता करने से बचें और कूल रहें ।
Businessman को माल खरीदते समय Local Company की जांच जरूर कर लें तत्पश्चात ही माल लें वरना आप नकली माल बेचने के जुर्म में फंस सकते हैं।
Businessman का किसी Government Officer से विवाद संभव है, ऐसी स्थिति बनती है तो आपको पहल करते हुए शांत रहना होगा ।
Sportsperson को किसी झूठे केस में फंसाया जा सकता है।
मीन राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से रिश्तेदारों की मदद करें।
Business को बढ़ाने के लिए आप थोड़ा Social Media में समय दें, Network बढ़ने पर Customers की संख्या भी बढ़ेगी।
Businessman को Employed के प्रति अच्छा व्यवहार करना है, समय आने पर उन्हें Gift and Salary वृद्धि जैसे खुशियां देनी चाहिए।
Life Partner को आपके Support की जरूरत होगी, यदि साथ नहीं रहते है तो फोन से बातचीत करें। Sportsperson मन को एकाग्र चित्त करें, मन को शांत रखने के लिए योग एवं ध्यान करें।
गजकेसरी, विष्कुम्भ योग के बनाने से Workplace पर कार्य के प्रति समर्पित दिखाई देंगे कार्य के प्रति समर्पण आपको Promotion जल्दी दिलाने में मदद करेगा |
Employed Person को कार्य को लेकर इस बात को परख लेना होगा कि आप जो कार्य ले रहे हैं उसे बखूबी निभा पाएंगे या नहीं।
कूल में वृद्धि से जुड़ी खुशखबरी मिल सकती है।
आप अपनी योग्यता से आने वाली कठिनाइयों को आसानी से पार कर विरोधियों को परास्त कर सकेंगे।
Students को Next exam की तैयारी अभी से ही कर लेनी चाहिए।
विवाह योग्य संतान के विवाह को लेकर परेशान हो सकते हैं, धैर्य बनाएं रखे क्योंकि जल्दी ही घर बैठे रिश्ता आने की संभावना है।
Employed Person को कार्य को लेकर इस बात को परख लेना होगा कि आप जो कार्य ले रहे हैं उसे बखूबी निभा पाएंगे या नहीं।
कूल में वृद्धि से जुड़ी खुशखबरी मिल सकती है।
आप अपनी योग्यता से आने वाली कठिनाइयों को आसानी से पार कर विरोधियों को परास्त कर सकेंगे।
Students को Next exam की तैयारी अभी से ही कर लेनी चाहिए।
विवाह योग्य संतान के विवाह को लेकर परेशान हो सकते हैं, धैर्य बनाएं रखे क्योंकि जल्दी ही घर बैठे रिश्ता आने की संभावना है।
Comments
Post a Comment