AAJ KA RASHIFAL 5 March 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,
।।श्रीगणेशाय नमः ।।
5 मार्च बुधवार
पंडित सुरेश श्रीमालीपंचांग-
आज दोपहर 12:51 तक षष्ठी तिथि फिर सप्तमी तिथि रहेगी। आज पूरे दिन कृतिका नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, गजकेसरी योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सुबह 08:13 के बाद वृषभ राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5:15 से 6:15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से फाइनेंस से होगा लाभ ।
सर्वार्थसिद्धि, गजकेसरी योग के बनने से Expenditure normal होने से Business की Income में बढ़ोतरी आपके चेहरे पर खुशी लाएगी।
Businessman को Clients की ओर से अच्छे प्रस्ताव एवं सहयोग भी मिलने की संभावना दिखाई दे रही है।
Students का Study को लेकर Competition बढ़ सकता है, आपको सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
संतान सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेगी, उसकी सफलता पर आप Surprise Party दे, जिससे उसकी खुशियों में चार चांद लग जाए ।
आपके स्वभाव और प्रयास से व्यक्तिगत रिश्ते भी मजबूत होते नजर आएंगे।
मेष राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से फाइनेंस से होगा लाभ ।
सर्वार्थसिद्धि, गजकेसरी योग के बनने से Expenditure normal होने से Business की Income में बढ़ोतरी आपके चेहरे पर खुशी लाएगी।
Businessman को Clients की ओर से अच्छे प्रस्ताव एवं सहयोग भी मिलने की संभावना दिखाई दे रही है।
Students का Study को लेकर Competition बढ़ सकता है, आपको सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
संतान सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेगी, उसकी सफलता पर आप Surprise Party दे, जिससे उसकी खुशियों में चार चांद लग जाए ।
आपके स्वभाव और प्रयास से व्यक्तिगत रिश्ते भी मजबूत होते नजर आएंगे।
Love and life partner के साथ आपके emotional लगाव बढ़ सकते है।
Employed Person को Workplace पर दिल और दिमाग का सही जगह प्रयोग करना होगा, इसके साथ ही आपको काल्पनिक विचारों से दूर रहना चाहिए ।
Employed Person को Office में Multitask करने का काम मिल सकता है, अपनी बेहतर क्षमता का प्रदर्शन करें।
Economic level पर हालात बेहतर रहेंगे।
Family में सभी के साथ कहीं घूमने की Planning बन सकती है।
Sports Person को time की महत्ता को समझना होगा।
वृषभ राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से विवेक व ऐथुजियाज्म में डेवलपमेंट होगा।
Employed Person को Career के Field में Technique का प्रयोग करना होगा जो उन्नति दिलाने में सहायक होगा।
सर्वार्थसिद्धि, गजकेसरी योग के बनने से Workplace पर आपके और आपकी Team management की सभी सराहना करेंगे।
Health में सुधार देखने को मिलेगा ।
Love and life partner के साथ दिन Enjoy भरा बितेगा।
Sportsperson को mentor से कुछ नया सीखने को मिलेगा जो आपके लिए turning point बनेगा।
Competitive Exam की तैयारी कर रहे Students को समय का पूर्ण उपयोग करना है और इधर-उधर की बातों की जगह Study पर Focus करना है।
Employed Person को Workplace पर दिल और दिमाग का सही जगह प्रयोग करना होगा, इसके साथ ही आपको काल्पनिक विचारों से दूर रहना चाहिए ।
Employed Person को Office में Multitask करने का काम मिल सकता है, अपनी बेहतर क्षमता का प्रदर्शन करें।
Economic level पर हालात बेहतर रहेंगे।
Family में सभी के साथ कहीं घूमने की Planning बन सकती है।
Sports Person को time की महत्ता को समझना होगा।
वृषभ राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से विवेक व ऐथुजियाज्म में डेवलपमेंट होगा।
Employed Person को Career के Field में Technique का प्रयोग करना होगा जो उन्नति दिलाने में सहायक होगा।
सर्वार्थसिद्धि, गजकेसरी योग के बनने से Workplace पर आपके और आपकी Team management की सभी सराहना करेंगे।
Health में सुधार देखने को मिलेगा ।
Love and life partner के साथ दिन Enjoy भरा बितेगा।
Sportsperson को mentor से कुछ नया सीखने को मिलेगा जो आपके लिए turning point बनेगा।
Competitive Exam की तैयारी कर रहे Students को समय का पूर्ण उपयोग करना है और इधर-उधर की बातों की जगह Study पर Focus करना है।
Family में किसी Decision में बड़े-बुजुर्गों का साथ मिलेगा।
Traveling में हुए expenditure को लेकर आप काफी चिंतित रहेंगे।
Business में investment की planning बना सकते है, लेकिन उसे धरातल पर लाए तो आपके लिए बेहतर रहेगा ।
Businessman के लिए समझदारी और पुराना अनुभव काम में फायदेमंद होगा, इसका लाभ उठाएं।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से लिगल कॉम्प्लिकेशन हो सकता है।
Family में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, जिससे आप तनाव में रहेंगे।
Business सुचारू रूप से चलाने के लिए regular activity के साथ-साथ extra effort भी आपको करने पड़ेंगे।
Businessman को समय व परिस्थिति को देखते हुए अपने व्यवहार में कुछ परिवर्तन लाने होंगे, दूसरों के सामने आपका चिड़चिड़ा व्यवहार गरीमामयी प्रतिष्ठा को कम कर सकता है।
Business में investment की planning बना सकते है, लेकिन उसे धरातल पर लाए तो आपके लिए बेहतर रहेगा ।
Businessman के लिए समझदारी और पुराना अनुभव काम में फायदेमंद होगा, इसका लाभ उठाएं।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से लिगल कॉम्प्लिकेशन हो सकता है।
Family में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, जिससे आप तनाव में रहेंगे।
Business सुचारू रूप से चलाने के लिए regular activity के साथ-साथ extra effort भी आपको करने पड़ेंगे।
Businessman को समय व परिस्थिति को देखते हुए अपने व्यवहार में कुछ परिवर्तन लाने होंगे, दूसरों के सामने आपका चिड़चिड़ा व्यवहार गरीमामयी प्रतिष्ठा को कम कर सकता है।
आपको आलस्य को दूर करते हुए कार्य में लगना होगा क्योंकि समय आपको थोड़ा सा आलसी बना सकती हैं।
Competitive Students Result को लेकर थोड़े चिंतित रहेंगे ।
Love and married life में world war हो सकता है।
Competitive Students Result को लेकर थोड़े चिंतित रहेंगे ।
Love and married life में world war हो सकता है।
आपको अपने शब्दों पर Control रखना होगा।
Workplace पर किसी से विवाद न कर आप अपने Work पर ध्यान देंगे तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा।
Employed Person को Officially Work को करने की Starting Planning के साथ करनी है, जिससे काम निर्धारित समय के अंतर्गत हो सके।
Workplace पर किसी से विवाद न कर आप अपने Work पर ध्यान देंगे तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा।
Employed Person को Officially Work को करने की Starting Planning के साथ करनी है, जिससे काम निर्धारित समय के अंतर्गत हो सके।
Suddenly traveling आपकी Tension बड़ा सकती है।
Sports person practice करते समय सचेत रहें चोट लग सकती है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से बड़े भाई से खुशखबरी मिलेगी।
Love and life partner के साथ सामंजस्य बनाए रखने में आप सफल रहेंगे।
Sportsperson को उनके Field में Family Support मिलेगा जो उनका उत्साह बढ़ाएगा।
Business में आपके अथक प्रयासों से New Customers and Client जुड़ेंगे जो आपके Business को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा ।
Business Partnership में है तो Partner के साथ Transparency रखें, वहीं छोटी- छोटी बातों को लेकर मनमुटाव की स्थिति से बचना चाहिए।
Family में सभी के साथ आपका तालमेल बेहतर रहेगा, पारिवारिक वातावरण प्रफुल्लित रहेगा, आप सबके साथ दिन हंसते बोलते हुए गुजार सकेंगे।
Social level पर आपके कार्यों से आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
Workplace पर आपकी work efficiency आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
Employed Person के Promotion के संकेत बन रहे है, साथ ही Office में सुविधाएं बढ़ने की भी उम्मीद है।
Competitive Students कुछ चिंतित रहेंगे।
छोटे भाई बहन आपके पास मदद की उम्मीद से आ सकते हैं, इसलिए उन्हें निराश न करते हुए उनकी मदद जरूर करें।
सिंह राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से वक्रोहोलिक रहेगे।
Workplace पर Team में एकजुटता बनाएं रखकर आप अपने Project को Timely complete करेंगे।
Employed Person को Officially Work करते समय सावधान रहना है, लगातार Boss की बातों को Ignore करना Job पर आंच ला सकता है।
Love and Married life में आपकी चातुर्यता के चलते सुधार आएगा।
Day Starting घर में पूजा करने के साथ ही करें तो उनके लिए अच्छा रहेगा, इससे दिन अच्छा बीतेगा।
लेखन शैली को और कैसे बेहतर बनाया जाए, इस पर Focus करना है, क्योंकि जल्दी ही आपको इस क्षेत्र से जुड़े अवसर मिलने की संभावना है।
सर्वार्थसिद्धि, गजकेसरी योग के बनने से Business में Profit की Deal आपके हाथ लग सकती है।
Festival Season पर Businessman के बेहतर Sale होने की संभावना दिख रही है, जिससे आपकी Incomed भी बढ़ेगी।
Students अपनी Study में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
Friends के साथ traveling की Planning बन सकती है।
पारिवारिक दिन लगभग सामान्य रहेगा, पुराने सभी गिले-शिकवे को भुलाकर एक साथ रहने का प्रयास करें।
कन्या राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से आध्यात्मिक चेतना जगेगी।
Social Level पर आपके लंबित कार्य complete होंगे।
Family Business में आपकी entry Business को नए मुकाम पर ले जा सकती है।
जो लोग Partnership में Business कर रहे हैं, उनके लिए दिन बढ़िया लाभ दिलाने वाला हैं।
Economic level बेहतर रहने से आपके चिंता दूर होगी।
Family में बुजुर्गों की सेहत में सुधार आएगा।
Sportsperson अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ने में सफल होंगे।
Workplace पर ups-down की स्थितियां बनेगी, जो आपकी चिंता बढ़ाएगी ।
Target Based Employed Person को प्रयास करना चाहिए, उन्हें इस दिशा में लाभ मिलने की संभावना है।
Employed Person Workplace पर असमंजस की स्थिति में रह सकते हैं इसलिए दिमाग को हर स्थिति में ठंडा रखने का प्रयास करें।
Students study में निरंतरता बनाए रखने में सफल होंगे।
Love and life partner से प्यार भरी बातें हो सकती है। दिन बेहतर रहेगा ।
तुला राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ससुराल में अशुभ समाचार मिल सकता है।
Business में कुछ परेशानियों के आने से Businessman Depression में रहेंगे।
Businessman को धन के लेनदेन में सावधानी बरतनी होगी अन्यथा आर्थिक चोट लगने की संभावना है।
Family में आपकी किसी गलती से रिश्ते बिगड़ सकते हैं।
Diet का ध्यान रखें आपका digestion गड़बड़ा सकता है।
Employed Person को अपने कार्यक्षेत्र के कार्यो पर Focus करना होगा क्योंकि आपका मन भटक सकता है।
Office में Employed Person पर Workload अधिक हो सकता है, संभावना यह भी है कि आपको दूसरों के हिस्सों का भी काम करना पड़े, Workplace पर आपके कार्य को लेकर Senior को Doubt हो सकता है।
Students को अब अपने नोट्स और स्वास्थ्य पर Focus बढ़ाने की जरूरत है, जिससे Revision का कार्य जल्द से जल्द समाप्त हो सके।
Traveling जोखिम भरी हो सकती है।
Sportsperson की performance में गिरावट आ सकती है।
Love and life partner की कोई गलती आपको दुखी कर सकती है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से पति-पत्नी में बॉन्डिंग मजबूत होगी।
Workplace पर कुछ problem face करनी पड़ेगी, जिसे आप अपने smart work से आसानी से दूर कर पाएंगे।
Employed Person को Teamwork के साथ काम करने पर अधिक लाभ प्राप्त होगा ।
Sports person practice करते समय सचेत रहें चोट लग सकती है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से बड़े भाई से खुशखबरी मिलेगी।
Love and life partner के साथ सामंजस्य बनाए रखने में आप सफल रहेंगे।
Sportsperson को उनके Field में Family Support मिलेगा जो उनका उत्साह बढ़ाएगा।
Business में आपके अथक प्रयासों से New Customers and Client जुड़ेंगे जो आपके Business को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा ।
Business Partnership में है तो Partner के साथ Transparency रखें, वहीं छोटी- छोटी बातों को लेकर मनमुटाव की स्थिति से बचना चाहिए।
Family में सभी के साथ आपका तालमेल बेहतर रहेगा, पारिवारिक वातावरण प्रफुल्लित रहेगा, आप सबके साथ दिन हंसते बोलते हुए गुजार सकेंगे।
Social level पर आपके कार्यों से आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
Workplace पर आपकी work efficiency आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
Employed Person के Promotion के संकेत बन रहे है, साथ ही Office में सुविधाएं बढ़ने की भी उम्मीद है।
Competitive Students कुछ चिंतित रहेंगे।
छोटे भाई बहन आपके पास मदद की उम्मीद से आ सकते हैं, इसलिए उन्हें निराश न करते हुए उनकी मदद जरूर करें।
सिंह राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से वक्रोहोलिक रहेगे।
Workplace पर Team में एकजुटता बनाएं रखकर आप अपने Project को Timely complete करेंगे।
Employed Person को Officially Work करते समय सावधान रहना है, लगातार Boss की बातों को Ignore करना Job पर आंच ला सकता है।
Love and Married life में आपकी चातुर्यता के चलते सुधार आएगा।
Day Starting घर में पूजा करने के साथ ही करें तो उनके लिए अच्छा रहेगा, इससे दिन अच्छा बीतेगा।
लेखन शैली को और कैसे बेहतर बनाया जाए, इस पर Focus करना है, क्योंकि जल्दी ही आपको इस क्षेत्र से जुड़े अवसर मिलने की संभावना है।
सर्वार्थसिद्धि, गजकेसरी योग के बनने से Business में Profit की Deal आपके हाथ लग सकती है।
Festival Season पर Businessman के बेहतर Sale होने की संभावना दिख रही है, जिससे आपकी Incomed भी बढ़ेगी।
Students अपनी Study में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
Friends के साथ traveling की Planning बन सकती है।
पारिवारिक दिन लगभग सामान्य रहेगा, पुराने सभी गिले-शिकवे को भुलाकर एक साथ रहने का प्रयास करें।
कन्या राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से आध्यात्मिक चेतना जगेगी।
Social Level पर आपके लंबित कार्य complete होंगे।
Family Business में आपकी entry Business को नए मुकाम पर ले जा सकती है।
जो लोग Partnership में Business कर रहे हैं, उनके लिए दिन बढ़िया लाभ दिलाने वाला हैं।
Economic level बेहतर रहने से आपके चिंता दूर होगी।
Family में बुजुर्गों की सेहत में सुधार आएगा।
Sportsperson अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ने में सफल होंगे।
Workplace पर ups-down की स्थितियां बनेगी, जो आपकी चिंता बढ़ाएगी ।
Target Based Employed Person को प्रयास करना चाहिए, उन्हें इस दिशा में लाभ मिलने की संभावना है।
Employed Person Workplace पर असमंजस की स्थिति में रह सकते हैं इसलिए दिमाग को हर स्थिति में ठंडा रखने का प्रयास करें।
Students study में निरंतरता बनाए रखने में सफल होंगे।
Love and life partner से प्यार भरी बातें हो सकती है। दिन बेहतर रहेगा ।
तुला राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ससुराल में अशुभ समाचार मिल सकता है।
Business में कुछ परेशानियों के आने से Businessman Depression में रहेंगे।
Businessman को धन के लेनदेन में सावधानी बरतनी होगी अन्यथा आर्थिक चोट लगने की संभावना है।
Family में आपकी किसी गलती से रिश्ते बिगड़ सकते हैं।
Diet का ध्यान रखें आपका digestion गड़बड़ा सकता है।
Employed Person को अपने कार्यक्षेत्र के कार्यो पर Focus करना होगा क्योंकि आपका मन भटक सकता है।
Office में Employed Person पर Workload अधिक हो सकता है, संभावना यह भी है कि आपको दूसरों के हिस्सों का भी काम करना पड़े, Workplace पर आपके कार्य को लेकर Senior को Doubt हो सकता है।
Students को अब अपने नोट्स और स्वास्थ्य पर Focus बढ़ाने की जरूरत है, जिससे Revision का कार्य जल्द से जल्द समाप्त हो सके।
Traveling जोखिम भरी हो सकती है।
Sportsperson की performance में गिरावट आ सकती है।
Love and life partner की कोई गलती आपको दुखी कर सकती है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से पति-पत्नी में बॉन्डिंग मजबूत होगी।
Workplace पर कुछ problem face करनी पड़ेगी, जिसे आप अपने smart work से आसानी से दूर कर पाएंगे।
Employed Person को Teamwork के साथ काम करने पर अधिक लाभ प्राप्त होगा ।
Love and life partner के साथ रोमांच और रोमांस में दिन गुजरेगा ।
Hair Fall And Skin Allergy की समस्या आपकी Tension बढ़ा सकती है।
Hair Fall And Skin Allergy की समस्या आपकी Tension बढ़ा सकती है।
बेहतर Treatment लें।
सर्वार्थसिद्धि, गजकेसरी योग के बनाने से Partnership Business में आपको बेहतर Result मिलेंगे ।
Businessman के लिए दिन अच्छा रहेगा लेकिन बहुत अधिक Credit पर माल बेचने से बचना चाहिए।
Family में कुछ मामलों में आपका interfere हो सकता है।
आपको किसी motivational speaker से Guidance मिल सकता है, ज्ञान बढ़े इसके लिए कुछ अच्छी पुस्तकें भी पढ़ना चाहिए।
students अपने प्रयासों से Future में बेहतर Result प्राप्त करेंगे।
धनु राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से मानसिक तनाव हो सकता है।
Students के लिए दिन कुछ परेशानियों भरा रह सकता है।
Employee of the month का खिताब आप हर बार पाने के प्रयास में लग जाएंगे।
Employed Person का कहीं Interview होना है उनको अच्छी तैयारी करनी चाहिए, शुभ समाचार मिल सकता है।
Love and life partner के साथ काफी दिनों के बाद किसी Trip पर जाने की Planning बन सकती है।
आपको कुछ ऐसे शुभ समाचार प्राप्त होंगे जो भविष्य में आपके लिए लाभकारी साबित होंगे। मौसम परिवर्तन का असर आपकी सेहत पर पड़ेगा ।
Business में परेशानियों का पार करते हुए आप अपने Business को आगे बढ़ाएंगे।
सर्वार्थसिद्धि, गजकेसरी योग के बनाने से Partnership Business में आपको बेहतर Result मिलेंगे ।
Businessman के लिए दिन अच्छा रहेगा लेकिन बहुत अधिक Credit पर माल बेचने से बचना चाहिए।
Family में कुछ मामलों में आपका interfere हो सकता है।
आपको किसी motivational speaker से Guidance मिल सकता है, ज्ञान बढ़े इसके लिए कुछ अच्छी पुस्तकें भी पढ़ना चाहिए।
students अपने प्रयासों से Future में बेहतर Result प्राप्त करेंगे।
धनु राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से मानसिक तनाव हो सकता है।
Students के लिए दिन कुछ परेशानियों भरा रह सकता है।
Employee of the month का खिताब आप हर बार पाने के प्रयास में लग जाएंगे।
Employed Person का कहीं Interview होना है उनको अच्छी तैयारी करनी चाहिए, शुभ समाचार मिल सकता है।
Love and life partner के साथ काफी दिनों के बाद किसी Trip पर जाने की Planning बन सकती है।
आपको कुछ ऐसे शुभ समाचार प्राप्त होंगे जो भविष्य में आपके लिए लाभकारी साबित होंगे। मौसम परिवर्तन का असर आपकी सेहत पर पड़ेगा ।
Business में परेशानियों का पार करते हुए आप अपने Business को आगे बढ़ाएंगे।
Businessman को Employed Person की बिगड़ी कार्यशैली तनाव का कारण बनेगा, यदि ऐसा लम्बे समय से चल रहा है, तो आपको एक बार उनसे इस विषय पर बात कर लेनी चाहिए।
Family के साथ आप काफी दिनों के बाद ज्यादा से ज्यादा Time spend करेंगे।
मकर राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स की पढ़ाई में रुकावट आएगी।
Social Level पर आपकी ही चर्चा होगी।
Family में आपके व्यवहार में परिवर्तन आने से खुशी का माहौल बनेगा।
Business में कुछ नया करने की Planning बन सकती है, लेकिन जो भी करें उसे सोच-समझकर करें।
Businessman को कर्कश वाणी पर Control करना है, क्योंकि बोली के कारण हाथ आया अवसर भी वापस जा सकता है।
आपको आनंद और प्रसन्नता के साथ व्यतीत करना चाहिए, सबसे हल्की परिवार के साथ कोई मनोरंजन वाले कार्य या Game भी खेल सकते हैं जिसमें अधिक से अधिक Member Involve हों, फुल्की बातें कर आप सबका दिल जीत सकते हैं।
Family के साथ आप काफी दिनों के बाद ज्यादा से ज्यादा Time spend करेंगे।
मकर राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स की पढ़ाई में रुकावट आएगी।
Social Level पर आपकी ही चर्चा होगी।
Family में आपके व्यवहार में परिवर्तन आने से खुशी का माहौल बनेगा।
Business में कुछ नया करने की Planning बन सकती है, लेकिन जो भी करें उसे सोच-समझकर करें।
Businessman को कर्कश वाणी पर Control करना है, क्योंकि बोली के कारण हाथ आया अवसर भी वापस जा सकता है।
आपको आनंद और प्रसन्नता के साथ व्यतीत करना चाहिए, सबसे हल्की परिवार के साथ कोई मनोरंजन वाले कार्य या Game भी खेल सकते हैं जिसमें अधिक से अधिक Member Involve हों, फुल्की बातें कर आप सबका दिल जीत सकते हैं।
Suddenly traveling की Planning बन सकती है।
Love and married life में शानदार गुजरेगा ।
Employed Person के लिए स्थिति उन्नति कारक है, वह Job के स्थायित्व को बनाए रखने में उपयोगी रहेगी।
Employed Person Workplace पर सभी के साथ प्रेम से बोलिए और लोगों का दिल जीतते चलिए, भविष्य में यही आपके यश का मार्ग तय करेगी।
Students hard work से अपनी रैंक को बरकरार रखने में कामयाब रहेंगे।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से पारिवारिक सुख-सुविधाओं में कमी आएगी।
Love and life partner से बातचीत करते समय अपनी वाणी पर control रखना होगा ।
Love and married life में शानदार गुजरेगा ।
Employed Person के लिए स्थिति उन्नति कारक है, वह Job के स्थायित्व को बनाए रखने में उपयोगी रहेगी।
Employed Person Workplace पर सभी के साथ प्रेम से बोलिए और लोगों का दिल जीतते चलिए, भविष्य में यही आपके यश का मार्ग तय करेगी।
Students hard work से अपनी रैंक को बरकरार रखने में कामयाब रहेंगे।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से पारिवारिक सुख-सुविधाओं में कमी आएगी।
Love and life partner से बातचीत करते समय अपनी वाणी पर control रखना होगा ।
Office में Alert रहकर कार्य करना होगा, कोई आपके विरुद्ध षडयंत्र रच सकता है।
Employed Person काम करने के तरीके में होने वाले बदलाव के लिए खुद को पहले से तैयार रखें, क्योंकि Boss अचानक से कार्यों में कुछ परिवर्तन ला सकते हैं।
Students के लिए दिन कठिनाइयों से भरा रहेगा।
Family में आप mentally torture हो सकते है।
Students के लिए दिन कठिनाइयों से भरा रहेगा।
Family में आप mentally torture हो सकते है।
सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर नहीं रहेगा।
Suddenly officially traveling आपकी Tension बढ़ा सकती है।
शेयर, मुनाफा बाजार में Investment की Planning में कुछ रूकावटों का सामना करना पड़ेगा।
Businessman के लिए वर्तमान परिस्थिति अनुकूल नहीं है इसलिए इस विषम परिस्थिति में शांति के साथ व्यवसाय करते रहना चाहिए ।
आस–पास के लोगों से विवाद करने से बचते हुए, पड़ोसियों के साथ तालमेल अच्छा बना रहे इस बात का ध्यान रखें।
Sportsperson को उनको कोई Friends धोखे में रख सकता है जिससे उनके लिए दिन परेशानियों भरा रहेगा ।
मीन राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से पराक्रम व साहस में होगी वृद्धि ।
सर्वार्थसिद्धि, गजकेसरी योग के बनने से Business में अच्छे अवसर आपके हाथ लग सकते है।
Businessman का बकाया धन वापस मिलने से मन में प्रसन्नता रहने वाली है, वहीं छोटे-मोटे निवेश के लिए भी विचार बना सकते हैं।
किसी पुराने कार्य को लेकर Suddenly traveling हो सकती है ।
Suddenly officially traveling आपकी Tension बढ़ा सकती है।
शेयर, मुनाफा बाजार में Investment की Planning में कुछ रूकावटों का सामना करना पड़ेगा।
Businessman के लिए वर्तमान परिस्थिति अनुकूल नहीं है इसलिए इस विषम परिस्थिति में शांति के साथ व्यवसाय करते रहना चाहिए ।
आस–पास के लोगों से विवाद करने से बचते हुए, पड़ोसियों के साथ तालमेल अच्छा बना रहे इस बात का ध्यान रखें।
Sportsperson को उनको कोई Friends धोखे में रख सकता है जिससे उनके लिए दिन परेशानियों भरा रहेगा ।
मीन राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से पराक्रम व साहस में होगी वृद्धि ।
सर्वार्थसिद्धि, गजकेसरी योग के बनने से Business में अच्छे अवसर आपके हाथ लग सकते है।
Businessman का बकाया धन वापस मिलने से मन में प्रसन्नता रहने वाली है, वहीं छोटे-मोटे निवेश के लिए भी विचार बना सकते हैं।
किसी पुराने कार्य को लेकर Suddenly traveling हो सकती है ।
Love and married life में दिन आपके लिए यादगार बीतेगा ।
Sports Person के लिए दिन कुछ सिखाने वाला बीतेगा ।
Social level पर किसी program में आपकी उपस्थिति आवश्यक रहेगी।
Workplace पर आपकी responsibility बढ़ सकती हैं। साथ ही आपको कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है।
Employed Person मेहनत अधिक और Salary कम जैसी स्थिति महसूस करने से Job बदलने का विचार बना सकते हैं।
Students के लिए दिन सामान्य रहने वाला है, Exam में सफलता के लिए लगातार पढ़ने की आवश्यकता है।
परिवार का माहौल सौहार्द पूर्ण रखना होगा, जिसमे अन्य सदस्य भी आपका Support करेंगे, Family में आपके decision पर सबकी सहमति रहेगी।
Sports Person के लिए दिन कुछ सिखाने वाला बीतेगा ।
Social level पर किसी program में आपकी उपस्थिति आवश्यक रहेगी।
Workplace पर आपकी responsibility बढ़ सकती हैं। साथ ही आपको कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है।
Employed Person मेहनत अधिक और Salary कम जैसी स्थिति महसूस करने से Job बदलने का विचार बना सकते हैं।
Students के लिए दिन सामान्य रहने वाला है, Exam में सफलता के लिए लगातार पढ़ने की आवश्यकता है।
परिवार का माहौल सौहार्द पूर्ण रखना होगा, जिसमे अन्य सदस्य भी आपका Support करेंगे, Family में आपके decision पर सबकी सहमति रहेगी।
Comments
Post a Comment