AAJ KA RASHIFAL 26 March 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,
।। श्रीगणेशाय नमः ।।
26 मार्च बुधवार
पंडित सुरेश श्रीमालीपंचांग-
आज पुरे दिन द्वादशी तिथि रहेगी। आज पूरे दिन धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सिद्ध योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा दोपहर 03:15 के बाद कुंभ राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ - अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5:15 से 6:15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से राजनीति में किसी से नोक-झोंक हो सकती है।
Businessman अपने Business को कानूनी रूप से सुरक्षित रखने में सफल होंगे, जिससे Market में उनके Business की साख बढ़ेगी।
Businessman को Employee का Payment सही समय पर अदा करना है और यदि कोई Advance भी मांगता है, तो उसे निराश न करें।
मौसम अनुकूल न होने के कारण Businessman को थोड़ा संभल कर रहना होगा, क्योंकि आपकी Financial Condition Down होने की संभावना है।
यदि किसी के प्रति आकर्षण भाव आ रहा है तो जज्बात पर काबू करें, दिल की बात करने में जल्दबाजी तो बिल्कुल भी नहीं दिखानी है।
आपकी महत्वाकांक्षी Planning Complete होने की आशंका है, लेकिन फिर भी आपको उम्मीद का दामन नहीं छोड़ना है और मेहनत करते रहना है।
नजदीकी रिश्तेदार से बेवजह की बात को लेकर तनाव हो सकता है, विवाद की वजह आपकी तरफ से न हो इस बात का खास ध्यान दें।
सिद्ध योग के बनने से Workplace पर आपके कार्य से Senior खुश होंगे, जिसके चलते Promotion होने की भी संभावना है।
Thyroid Patient को समस्या का सामना करना पड़ेगा।
भाई-बहन किसी मुसीबत में हैं तो मदद करें, उनके साथ सकारात्मक बातें करें जिससे उनका मनोबल मजबूत हो और वह प्रसन्नता का अनुभव करें।
Sportsperson अपने Target को पाने के प्रयास में जुट जाएंगे।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से किसी की मदद करने से चमकेगा भाग्य ।
Workplace पर पूरा दिन प्रसन्नता के भाव से भरपूर रहेगा जिस कारण वह सभी से प्रसन्न होकर बात करेंगे साथ ही काम भी मन लगाकर करेंगे।
Employed Person को Office की गोपनीयता को बरकरार रखने में मदद करनी चाहिए।
मेष राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से राजनीति में किसी से नोक-झोंक हो सकती है।
Businessman अपने Business को कानूनी रूप से सुरक्षित रखने में सफल होंगे, जिससे Market में उनके Business की साख बढ़ेगी।
Businessman को Employee का Payment सही समय पर अदा करना है और यदि कोई Advance भी मांगता है, तो उसे निराश न करें।
मौसम अनुकूल न होने के कारण Businessman को थोड़ा संभल कर रहना होगा, क्योंकि आपकी Financial Condition Down होने की संभावना है।
यदि किसी के प्रति आकर्षण भाव आ रहा है तो जज्बात पर काबू करें, दिल की बात करने में जल्दबाजी तो बिल्कुल भी नहीं दिखानी है।
आपकी महत्वाकांक्षी Planning Complete होने की आशंका है, लेकिन फिर भी आपको उम्मीद का दामन नहीं छोड़ना है और मेहनत करते रहना है।
नजदीकी रिश्तेदार से बेवजह की बात को लेकर तनाव हो सकता है, विवाद की वजह आपकी तरफ से न हो इस बात का खास ध्यान दें।
सिद्ध योग के बनने से Workplace पर आपके कार्य से Senior खुश होंगे, जिसके चलते Promotion होने की भी संभावना है।
Thyroid Patient को समस्या का सामना करना पड़ेगा।
भाई-बहन किसी मुसीबत में हैं तो मदद करें, उनके साथ सकारात्मक बातें करें जिससे उनका मनोबल मजबूत हो और वह प्रसन्नता का अनुभव करें।
Sportsperson अपने Target को पाने के प्रयास में जुट जाएंगे।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से किसी की मदद करने से चमकेगा भाग्य ।
Workplace पर पूरा दिन प्रसन्नता के भाव से भरपूर रहेगा जिस कारण वह सभी से प्रसन्न होकर बात करेंगे साथ ही काम भी मन लगाकर करेंगे।
Employed Person को Office की गोपनीयता को बरकरार रखने में मदद करनी चाहिए।
आप अपने व्यवहार और हंसी मजाक के तरीके से लोगों का दिल जीतने में सफल रहेंगे, जिस कारण वह सभी के चहेते बनेंगे।
Sportsperson का मन अपने Field की तरफ रहेगा।
घर का वातावरण आपके प्रयास से अच्छा बना रहेगा। सभी के साथ बैठकर हंसी मजाक करें, हो सके तो कहीं बाहर जाने का Plan करें।
सिद्ध योग के बनने से Businessmen को अच्छा लाभ होने की प्रबल संभावनाएं हैं बनेंगी।
Business को लेकर आपने जो भी Planning बनाई थी, उसके Result मिलने में कुछ हो सकती है।
संतान बड़ी हो या छोटी उससे बात करते रहें, उनकी दिनचर्या मित्र आदि सभी बातों की जानकारी आपको होनी चाहिए।
बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखें, यदि बहुत दिनों से Routine Checkup नहीं कराया है तो इस पर गौर करें और जरूरी Test कराएं।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से अनसुलझे मामलो में समस्या आएगी।
Life Partner की बातों को अनसुना करने पर तालमेल बिगड़ सकता है, तुरंत समाधान न करने पर समस्या गंभीर हो सकती है।
Students and Artist जिस Field में Perfect है उस Field में Competition करें और व्यर्थ की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से बचें अन्यथा सिर्फ समय की बर्बादी होगी।
Sportsperson का मन अपने Field की तरफ रहेगा।
घर का वातावरण आपके प्रयास से अच्छा बना रहेगा। सभी के साथ बैठकर हंसी मजाक करें, हो सके तो कहीं बाहर जाने का Plan करें।
सिद्ध योग के बनने से Businessmen को अच्छा लाभ होने की प्रबल संभावनाएं हैं बनेंगी।
Business को लेकर आपने जो भी Planning बनाई थी, उसके Result मिलने में कुछ हो सकती है।
संतान बड़ी हो या छोटी उससे बात करते रहें, उनकी दिनचर्या मित्र आदि सभी बातों की जानकारी आपको होनी चाहिए।
बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखें, यदि बहुत दिनों से Routine Checkup नहीं कराया है तो इस पर गौर करें और जरूरी Test कराएं।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से अनसुलझे मामलो में समस्या आएगी।
Life Partner की बातों को अनसुना करने पर तालमेल बिगड़ सकता है, तुरंत समाधान न करने पर समस्या गंभीर हो सकती है।
Students and Artist जिस Field में Perfect है उस Field में Competition करें और व्यर्थ की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से बचें अन्यथा सिर्फ समय की बर्बादी होगी।
Workplace पर Boss के समक्ष अपने ज्ञान का बखान करने से बचें वरना यह आपको मुश्किलों में डाल सकता है।
Employed Person के Office में Promotion न होने या परिश्रम का फल न मिले, तो भी अपने Boss के खिलाफ कोई टिप्पणी न करें।
अपने व्यवहार की कमियों को दूर करने का प्रयास करें। इसके साथ ही परिवार और कार्यस्थल पर सभी लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करना होगा।
Sportsperson सुरक्षा को लेकर Alert हो जाएं अन्यथा चोट चपेट के शिकार हो सकते है। Depression Patient को अपने Doctor के संपर्क में रहना चाहिए।
Employed Person के Office में Promotion न होने या परिश्रम का फल न मिले, तो भी अपने Boss के खिलाफ कोई टिप्पणी न करें।
अपने व्यवहार की कमियों को दूर करने का प्रयास करें। इसके साथ ही परिवार और कार्यस्थल पर सभी लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करना होगा।
Sportsperson सुरक्षा को लेकर Alert हो जाएं अन्यथा चोट चपेट के शिकार हो सकते है। Depression Patient को अपने Doctor के संपर्क में रहना चाहिए।
Businessman Security Concerns को लेकर परेशान रहेंगे।
Businessman दूसरों के बहकावे में आकर खुद को भ्रमित न करें, अन्यथा यह खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा। सदैव अपने विवेक का प्रयोग करें।
Businessman दूसरों के बहकावे में आकर खुद को भ्रमित न करें, अन्यथा यह खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा। सदैव अपने विवेक का प्रयोग करें।
Businessman Business Related Documents Ready रखें, क्योंकि अधिकारी कभी भी जांच के लिए आ सकते है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस में नए प्रोडक्ट से तेजी आएगी।
बात करें Businessman कि Financial Condition बेहतर होगी और उनकी Income भी बढ़ेगी।
Businessman Teamwork को Strong करके Business को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।
Businessman को Business Related सभी तरह के Decision लेने में आसानी होगी।
कर्क राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस में नए प्रोडक्ट से तेजी आएगी।
बात करें Businessman कि Financial Condition बेहतर होगी और उनकी Income भी बढ़ेगी।
Businessman Teamwork को Strong करके Business को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।
Businessman को Business Related सभी तरह के Decision लेने में आसानी होगी।
Students को Exam नजदीक देखते हुए बिना समय गवाएं Friends के साथ Group Study करना लाभकारी रहेगा, इससे उनकी hard Subject में पकड़ मजबूत होगी।
Life Partner से किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है, जितना हो सके शांत रहने की कोशिश करें।
मन में अनावश्यक कारण से उलझन बनी रहेगी, इसका एक कारण बिगड़ता स्वास्थ्य भी हो सकता है।
आप स्वयं पर आलस्य को हावी करा सकते हैं, आलस्य से बचते हुए Active होकर काम करें ।
Workplace पर कार्य करते समय तकनीकी साधनों का प्रयोग करें, जिससे परिश्रम और समय दोनों की ही बचत होगी ।
Employed Person के Workplace पर Transfer जैसी स्थिति बन रही है और दूसरे प्रदेश में Transfer होने की प्रबल संभावनाएं हैं।
Sportsperson के Financial Condition में सुधार आएगा।
सिंह राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से ज्ञात व अज्ञात शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा ।
Businessman को आर्थिक लाभ पाने के लिए प्रयास बढ़ाने होंगे। परिश्रम के साथ आगे बढ़ें जिसका फल निश्चय ही मिलेगा। परिश्रम ही जीवन है और सुस्ती ही बीमारी है, शरीर के हर एक हिस्से का जीवन इसी में है, कि अपने कार्य की पूर्ति करता है ।
Life Partner से किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है, जितना हो सके शांत रहने की कोशिश करें।
मन में अनावश्यक कारण से उलझन बनी रहेगी, इसका एक कारण बिगड़ता स्वास्थ्य भी हो सकता है।
आप स्वयं पर आलस्य को हावी करा सकते हैं, आलस्य से बचते हुए Active होकर काम करें ।
Workplace पर कार्य करते समय तकनीकी साधनों का प्रयोग करें, जिससे परिश्रम और समय दोनों की ही बचत होगी ।
Employed Person के Workplace पर Transfer जैसी स्थिति बन रही है और दूसरे प्रदेश में Transfer होने की प्रबल संभावनाएं हैं।
Sportsperson के Financial Condition में सुधार आएगा।
सिंह राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से ज्ञात व अज्ञात शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा ।
Businessman को आर्थिक लाभ पाने के लिए प्रयास बढ़ाने होंगे। परिश्रम के साथ आगे बढ़ें जिसका फल निश्चय ही मिलेगा। परिश्रम ही जीवन है और सुस्ती ही बीमारी है, शरीर के हर एक हिस्से का जीवन इसी में है, कि अपने कार्य की पूर्ति करता है ।
Businessman Business को Foreign Society के साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे थे, तो दिन उनके लिए उत्तम है।
Students के लिए दिन बहुत अच्छा जाने वाला है, घर के साथ बाहर भी बड़ो का आशीर्वाद, प्यार और स्नेह प्राप्त होगा ।
जो लोग घर से दूर रहते हैं, Parents उनके पास जा सकते हैं ऐसे में उनके स्वागत और सम्मान में कोई कमी न आने देने का ख्याल रखना है।
Workplace पर न चाहते हुए भी Office की कई Responsibility का भार उठाना पड़ सकता है।
Employed Person को भाग्य के भरोसे हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठना है, Career में आगे बढ़ने के लिए खुद से मार्ग खोजने होंगे ।
आपको अन्य बातों के साथ-साथ शिष्टाचार को भी अपनाना होगा, संस्कार हीन व्यक्ति एक जानवर की भांति ही माना जाता है।
Family की जरूरतों को ध्यान में रखकर आवश्यकता से ज्यादा धन खर्च करने से बचना होगा।
पेट दर्द का सामना करना पड़ सकता है।
Sportsperson को Practice के लिए ज्यादा समय देना पड़ेगा ।
कन्या राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स की पढ़ाई में निखार आएगा।
Students के लिए दिन बहुत अच्छा जाने वाला है, घर के साथ बाहर भी बड़ो का आशीर्वाद, प्यार और स्नेह प्राप्त होगा ।
जो लोग घर से दूर रहते हैं, Parents उनके पास जा सकते हैं ऐसे में उनके स्वागत और सम्मान में कोई कमी न आने देने का ख्याल रखना है।
Workplace पर न चाहते हुए भी Office की कई Responsibility का भार उठाना पड़ सकता है।
Employed Person को भाग्य के भरोसे हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठना है, Career में आगे बढ़ने के लिए खुद से मार्ग खोजने होंगे ।
आपको अन्य बातों के साथ-साथ शिष्टाचार को भी अपनाना होगा, संस्कार हीन व्यक्ति एक जानवर की भांति ही माना जाता है।
Family की जरूरतों को ध्यान में रखकर आवश्यकता से ज्यादा धन खर्च करने से बचना होगा।
पेट दर्द का सामना करना पड़ सकता है।
Sportsperson को Practice के लिए ज्यादा समय देना पड़ेगा ।
कन्या राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स की पढ़ाई में निखार आएगा।
Sportsperson को Field पर Friends का Support मिलेगा ।
Workplace पर आपको Daily Work काम से हटकर कुछ नए काम करने को मिल सकते हैं, जिसे वह मन लगाकर करेंगे।
Employed Person को ऐसे काम पर अधिक ध्यान देना है, जो लंबे समय से Pending List में शामिल है।
Students and Artist अगर किसी कठिनाई में फंस जाते हैं तो वरिष्ठों या फिर मित्र से पूछना उत्तम रहेगा, उनकी Advice आपके लिए Guidance का काम करेगी।
व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपनों के लिए समय निकालना चाहिए। काम के साथ साथ अपनों को समय देना भी जरूरी है।
Businessman Utilize Marketing Strategies Business Market Strong करने में कामयाब होंगे।
Businessman के लिए दिन कुछ खास नहीं है, जहां एक तरफ आय में कमी होगी तो वहीं दूसरी तरफ Expenditure की List पहले से कुछ और लंबी हो सकती है।
Workplace पर आपको Daily Work काम से हटकर कुछ नए काम करने को मिल सकते हैं, जिसे वह मन लगाकर करेंगे।
Employed Person को ऐसे काम पर अधिक ध्यान देना है, जो लंबे समय से Pending List में शामिल है।
Students and Artist अगर किसी कठिनाई में फंस जाते हैं तो वरिष्ठों या फिर मित्र से पूछना उत्तम रहेगा, उनकी Advice आपके लिए Guidance का काम करेगी।
व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपनों के लिए समय निकालना चाहिए। काम के साथ साथ अपनों को समय देना भी जरूरी है।
Businessman Utilize Marketing Strategies Business Market Strong करने में कामयाब होंगे।
Businessman के लिए दिन कुछ खास नहीं है, जहां एक तरफ आय में कमी होगी तो वहीं दूसरी तरफ Expenditure की List पहले से कुछ और लंबी हो सकती है।
Businessman कठिन कार्य करने के बाद ही सफलता प्राप्त कर सकेंगे।
आपको केवल पढ़ाई ही नहीं बल्कि अन्य समसामयिक विषयों पर भी पकड़ बनाने पर जोर देना चाहिए।
Lover के साथ Diner की Planning बन सकती है।
माता जी की सेहत को लेकर जो भी तनाव था, उसमें कुछ कमी आएगी क्योंकि उनकी सेहत में सुधार होता दिखाई दे रहा है।
तुला राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से पारिवारिक सुख-सुविधाओं में कमी आएगी।
Workplace पर आप यदि Team Leader हैं तो अपने अपने Coworker के साथ अपना रवैया सही रखें, तभी वह मन लगाकर काम करेंगे।
Employed Person के Carrier में कठिन परिस्थितियां उत्पन्न होती दिखाई दे रही हैं, सहयोगी का बदला रवैया आपकी मुश्किलों को और बढ़ा सकता है।
संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, क्योंकि वह अचानक से बीमार पड़ सकती है।
आपको केवल पढ़ाई ही नहीं बल्कि अन्य समसामयिक विषयों पर भी पकड़ बनाने पर जोर देना चाहिए।
Lover के साथ Diner की Planning बन सकती है।
माता जी की सेहत को लेकर जो भी तनाव था, उसमें कुछ कमी आएगी क्योंकि उनकी सेहत में सुधार होता दिखाई दे रहा है।
तुला राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से पारिवारिक सुख-सुविधाओं में कमी आएगी।
Workplace पर आप यदि Team Leader हैं तो अपने अपने Coworker के साथ अपना रवैया सही रखें, तभी वह मन लगाकर काम करेंगे।
Employed Person के Carrier में कठिन परिस्थितियां उत्पन्न होती दिखाई दे रही हैं, सहयोगी का बदला रवैया आपकी मुश्किलों को और बढ़ा सकता है।
संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, क्योंकि वह अचानक से बीमार पड़ सकती है।
Sportsperson चोट-चपेट के शिकार हो सकते है।
रिश्तेदारों के संपर्क में रहने की कोशिश करें मिलकर न सही फोन पर ही उनका हालचाल लेते रहें, साथ ही बड़े भाई के साथ संबंध मधुर रखें, अपने रिश्तों की कमियों को उजागर न होने दें, अन्यथा बाहरी व्यक्ति इसका लाभ उठा सकता है।
Competition with Other Businesses के चलते Businessman तनाव में रहेंगे।
रिश्तेदारों के संपर्क में रहने की कोशिश करें मिलकर न सही फोन पर ही उनका हालचाल लेते रहें, साथ ही बड़े भाई के साथ संबंध मधुर रखें, अपने रिश्तों की कमियों को उजागर न होने दें, अन्यथा बाहरी व्यक्ति इसका लाभ उठा सकता है।
Competition with Other Businesses के चलते Businessman तनाव में रहेंगे।
Business में करीबी लोग मनोबल बढ़ाने में मदद करेंगे, Guideline सही मिलने पर आप Business के लिए New Planning बना सकेंगे।
Businessman बड़ी रकम का लेन देन लिखा पढ़ी के साथ करें, क्योंकि आगे चलकर लेनदेन को लेकर कुछ विवादित मामले उभर सकते हैं।
काम के साथ आराम भी करते रहे सेहत के लिए अनिद्रा नुकसानदेह हो सकती है।
Students and Artist को भविष्य की सिर्फ कल्पना में ही समय बर्बाद करने से बचना चाहिए, यह समय सिर्फ कल्पना मात्र के लिए नहीं, अपितु कुछ करने का है।
बात करें Love Life की तो आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से साहस व करेज में वृद्धि होगी ।
Workplace पर Coworkers के साथ तालमेल बेहतरीन होगा, कार्य में सफलता भी मिलेगी।
Employed Person Workplace पर एक गलती दूसरी बार करने से बचें, नहीं तो आपकी Images खराब होगी।
Businessman Technology Update करके Business को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।
Businessman बड़ी रकम का लेन देन लिखा पढ़ी के साथ करें, क्योंकि आगे चलकर लेनदेन को लेकर कुछ विवादित मामले उभर सकते हैं।
काम के साथ आराम भी करते रहे सेहत के लिए अनिद्रा नुकसानदेह हो सकती है।
Students and Artist को भविष्य की सिर्फ कल्पना में ही समय बर्बाद करने से बचना चाहिए, यह समय सिर्फ कल्पना मात्र के लिए नहीं, अपितु कुछ करने का है।
बात करें Love Life की तो आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से साहस व करेज में वृद्धि होगी ।
Workplace पर Coworkers के साथ तालमेल बेहतरीन होगा, कार्य में सफलता भी मिलेगी।
Employed Person Workplace पर एक गलती दूसरी बार करने से बचें, नहीं तो आपकी Images खराब होगी।
Businessman Technology Update करके Business को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।
Students and Artist Friends के साथ New Project Plan कर सकते हैं, जिसमें उन्हें पूरी सफलता भी मिलेगी।
घर में बिजली का काम यदि Pending है तो उसे वक्त रहते ही करा लें क्योंकि घर में आग लगने की आशंका है। सुरक्षा के सभी उपायों के लिए Alert रहें।
जिन लोगों की Married Life कुछ समय से Disturbed चल रही थी, उसमें सुधार होता हुआ नजर आ रहा है।
यदि आप कोई New Business Start करने जा रहे हैं तो बड़ों से सलाह-मशवरा अवश्य कर लें।
Businessman के Business Related Traveling के योग बनेंगे, अन्य शहर की यात्रा के दौरान किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से बचना है।
घर के बड़े बुजुर्गों की सेवा सत्कार में कोई कमी न रखें, आगे बढ़कर उनकी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करें।
बदलते मौसम के कारण आप किसी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।
धनु राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैसों की लेन-देन में सावधानी रखें कुछ नुकसान हो सकता है। Competitive Exam की तैयारी कर रहें Competitors Study के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।
घर में बिजली का काम यदि Pending है तो उसे वक्त रहते ही करा लें क्योंकि घर में आग लगने की आशंका है। सुरक्षा के सभी उपायों के लिए Alert रहें।
जिन लोगों की Married Life कुछ समय से Disturbed चल रही थी, उसमें सुधार होता हुआ नजर आ रहा है।
यदि आप कोई New Business Start करने जा रहे हैं तो बड़ों से सलाह-मशवरा अवश्य कर लें।
Businessman के Business Related Traveling के योग बनेंगे, अन्य शहर की यात्रा के दौरान किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से बचना है।
घर के बड़े बुजुर्गों की सेवा सत्कार में कोई कमी न रखें, आगे बढ़कर उनकी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करें।
बदलते मौसम के कारण आप किसी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।
धनु राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैसों की लेन-देन में सावधानी रखें कुछ नुकसान हो सकता है। Competitive Exam की तैयारी कर रहें Competitors Study के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।
Workplace पर बिना किसी रुकावट के Office के काम को अंजाम दे पाने में कामयाब रहेंगे। Employed Person के Courier के क्षेत्र में उत्तम सफलता मिलेगी, आपके हाथ में कुछ नए अधिकार आएंगे और रुतबा भी बढ़ेगा।
घर की सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी, आपके साथ - साथ घर के सभी लोगों के चेहरे पर खुशी छाई होगी।
मां के स्वास्थ्य में अचानक से गिरावट आने की आशंका है इसलिए उनकी सेहत का खास ध्यान रखना होगा ।
Business में Loan के सिलसिले में कई दिन से Bank के चक्कर काट रहे थे, तो आपको राहत मिलने वाली है। Bank के कारण अटके हुए काम पूरे हो सकेंगे।
Businessman एक बात तो जान ले बिना मेहनत के सफलता नहीं मिलने वाली है इसलिए मेहनत करने से पीछे न हटे ।
Sportsperson को किसी संस्था के द्वारा किसी Sports Event में Support किया जाएगा।
आप पुरानी गलतियों से कुछ सीखने का प्रयास करें, जो गलती कर चुके हैं उसे दोहराने से बचें।
मकर राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से बौद्धिक विकास होगा।
Pricing and Profit Margins से Businessman Customers को अपनी ओर Attract करने में सफल होंगे।
सिद्ध योग के बनने से Businessmen को अच्छा मुनाफा होने के आसार है।
घर की सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी, आपके साथ - साथ घर के सभी लोगों के चेहरे पर खुशी छाई होगी।
मां के स्वास्थ्य में अचानक से गिरावट आने की आशंका है इसलिए उनकी सेहत का खास ध्यान रखना होगा ।
Business में Loan के सिलसिले में कई दिन से Bank के चक्कर काट रहे थे, तो आपको राहत मिलने वाली है। Bank के कारण अटके हुए काम पूरे हो सकेंगे।
Businessman एक बात तो जान ले बिना मेहनत के सफलता नहीं मिलने वाली है इसलिए मेहनत करने से पीछे न हटे ।
Sportsperson को किसी संस्था के द्वारा किसी Sports Event में Support किया जाएगा।
आप पुरानी गलतियों से कुछ सीखने का प्रयास करें, जो गलती कर चुके हैं उसे दोहराने से बचें।
मकर राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से बौद्धिक विकास होगा।
Pricing and Profit Margins से Businessman Customers को अपनी ओर Attract करने में सफल होंगे।
सिद्ध योग के बनने से Businessmen को अच्छा मुनाफा होने के आसार है।
Business में Stock कम न होने पाएं इस बात का पूरा ध्यान रखना है, इसके साथ ही Employee को भी Alert रहने की सलाह दें।
Life Partner की सेहत को लेकर Alert रहना होगा, उन्हें भी लापरवाही न बरतने की सलाह दें।
Workplace पर कामकाज को लेकर New Responsibility उठाने के लिए पूरी तरह तैयार रहें, पहले की Responsibility के साथ - साथ New Responsibility भी आप पर आ सकती है।
Artist and Sportsperson को किसी कार्य को लेकर दूसरी City की करनी यात्रा करनी पड़ सकती है।
Orthopedic Patient को Daily Exercise करनी चाहिए जिससे उन्हें दर्द से छुटकारा मिल सके।
घर के बड़े बुजुर्ग यदि उदास रहते हैं तो उनके साथ बातें करें साथ ही उन्हें लोगों से मिलने जुलने वाले काम के लिए प्रेरित भी करें।
सफलता कठिन परिश्रम मांगती है, इसलिए जिन Competitors ने Government Job का सपना देखा है उन्हें मेहनत जमकर करनी होगी।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से कानूनी मामलों में रुकावट आएगी।
Businessman कानूनी विवाद से बाहर निकलने की खुब कोशिश करेंगे लेकिन फिर भी निकल नहीं पाएंगे और उसमें फंसते जाएंगे।
Businessman को धन का अपव्यय होने से रोकना है, पैसा फालतू के कार्यों में खर्च हो सकता है।
Businessman की Planning किसी कारणवश लागू नहीं हो पाई थीं, उन्हें इसे लागू करने के फिर से प्रयास करने में जूट जाएंगे।
युवा रचनात्मक व मन पसंदीदा कार्य करके खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे, इसके साथ ही उनकी पसंदीदा काम करने में रुचि भी बढ़ेगी।
Family की Responsibility से कतई पीछे न हटें, परिस्थिति चाहे जैसी भी हो, कर्तव्य निर्वहन में अपना पूरा योगदान दें। जिम्मेदारी उठाना कोई बड़ी बात नहीं बल्कि उसे निभाते रहना बड़ी बात है।
Liver से संबंधित बीमारी होने की आशंका है।
Students को Study and Entertainment के मध्य तालमेल बनाकर रखना होगा, Negative Planets की स्थिति आपको मनोरंजन की ओर ज्यादा आकर्षित कर सकती है। को लेकर व्यस्तता का माहौल बना रहेगा, अपने कार्य पर ही Focus रखें तो अच्छा कामकाज रहेगा।
Employed Person अनुबंध के तौर पर किसी Company से जुड़े है, उन्हें अपना काम बहुत ईमानदारी से करना है, काम गलत होने पर Company की ओर Fine लगाया जा सकता है।
मीन राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से कर्तव्यों को पूरा करें।
Sportsperson को Friends Circle का Support मिलेगा, जो उनके लिए मिल का पत्थर साबित होगा।
सिद्ध योग के बनने से Businessmen के लिए लाभ की प्रबल संभावनाएं हैं।
Businessman Business Related Planning के लिए विशेषज्ञों की सलाह मददगार साबित होगी, इसलिए Business Related Planning बनाने से पहले अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना न भूलें ।
Students and Artist स्वयं को ऊर्जा से भरपूर और सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको एक साथ Field Related Work करने की Responsibility मिल सकती है।
नए रिश्तों को थोड़ा समय देने की जरूरत है, अविश्वास और Communication Gap के कारण रिश्ते की डोर कमजोर पड़ सकती है।
मिर्च-मसाले वाले भोजन से परहेज करें।
Neighbor से तालमेल बनाकर चलें, अपनी सुविधानुसार उनका हालचाल भी ले सकते हैं।
Life Partner की सेहत को लेकर Alert रहना होगा, उन्हें भी लापरवाही न बरतने की सलाह दें।
Workplace पर कामकाज को लेकर New Responsibility उठाने के लिए पूरी तरह तैयार रहें, पहले की Responsibility के साथ - साथ New Responsibility भी आप पर आ सकती है।
Artist and Sportsperson को किसी कार्य को लेकर दूसरी City की करनी यात्रा करनी पड़ सकती है।
Orthopedic Patient को Daily Exercise करनी चाहिए जिससे उन्हें दर्द से छुटकारा मिल सके।
घर के बड़े बुजुर्ग यदि उदास रहते हैं तो उनके साथ बातें करें साथ ही उन्हें लोगों से मिलने जुलने वाले काम के लिए प्रेरित भी करें।
सफलता कठिन परिश्रम मांगती है, इसलिए जिन Competitors ने Government Job का सपना देखा है उन्हें मेहनत जमकर करनी होगी।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से कानूनी मामलों में रुकावट आएगी।
Businessman कानूनी विवाद से बाहर निकलने की खुब कोशिश करेंगे लेकिन फिर भी निकल नहीं पाएंगे और उसमें फंसते जाएंगे।
Businessman को धन का अपव्यय होने से रोकना है, पैसा फालतू के कार्यों में खर्च हो सकता है।
Businessman की Planning किसी कारणवश लागू नहीं हो पाई थीं, उन्हें इसे लागू करने के फिर से प्रयास करने में जूट जाएंगे।
युवा रचनात्मक व मन पसंदीदा कार्य करके खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे, इसके साथ ही उनकी पसंदीदा काम करने में रुचि भी बढ़ेगी।
Family की Responsibility से कतई पीछे न हटें, परिस्थिति चाहे जैसी भी हो, कर्तव्य निर्वहन में अपना पूरा योगदान दें। जिम्मेदारी उठाना कोई बड़ी बात नहीं बल्कि उसे निभाते रहना बड़ी बात है।
Liver से संबंधित बीमारी होने की आशंका है।
Students को Study and Entertainment के मध्य तालमेल बनाकर रखना होगा, Negative Planets की स्थिति आपको मनोरंजन की ओर ज्यादा आकर्षित कर सकती है। को लेकर व्यस्तता का माहौल बना रहेगा, अपने कार्य पर ही Focus रखें तो अच्छा कामकाज रहेगा।
Employed Person अनुबंध के तौर पर किसी Company से जुड़े है, उन्हें अपना काम बहुत ईमानदारी से करना है, काम गलत होने पर Company की ओर Fine लगाया जा सकता है।
मीन राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से कर्तव्यों को पूरा करें।
Sportsperson को Friends Circle का Support मिलेगा, जो उनके लिए मिल का पत्थर साबित होगा।
सिद्ध योग के बनने से Businessmen के लिए लाभ की प्रबल संभावनाएं हैं।
Businessman Business Related Planning के लिए विशेषज्ञों की सलाह मददगार साबित होगी, इसलिए Business Related Planning बनाने से पहले अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना न भूलें ।
Students and Artist स्वयं को ऊर्जा से भरपूर और सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको एक साथ Field Related Work करने की Responsibility मिल सकती है।
नए रिश्तों को थोड़ा समय देने की जरूरत है, अविश्वास और Communication Gap के कारण रिश्ते की डोर कमजोर पड़ सकती है।
मिर्च-मसाले वाले भोजन से परहेज करें।
Neighbor से तालमेल बनाकर चलें, अपनी सुविधानुसार उनका हालचाल भी ले सकते हैं।
Office की Important Meeting में participate करने का मौका मिल सकता है, तैयारी कीजिए ।
Employed Person के कार्य धीने करने की आदत है तो उसे बदल दें और Full Active होकर कार्य पूर्ण करें।
महिलाएं जरूरी खर्चों के साथ कुछ अनावश्यक खर्च भी कर सकती है, जिससे आपको बचने के प्रयास करने है।
Employed Person के कार्य धीने करने की आदत है तो उसे बदल दें और Full Active होकर कार्य पूर्ण करें।
महिलाएं जरूरी खर्चों के साथ कुछ अनावश्यक खर्च भी कर सकती है, जिससे आपको बचने के प्रयास करने है।
Comments
Post a Comment