AAJ KA RASHIFAL 4 March 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,
।। श्रीगणेशाय नमः।।
4 मार्च मंगलवार
पंडित सुरेश श्रीमालीपंचांग-
आज दोपहर 03:17 तक पंचमी तिथि फिर षष्ठी तिथि रहेगी। आज पूरे दिन भरणी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, ऐन्द्र योग, सर्वार्थ सिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मेष राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ–अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से मन शांत व खुशनुमा रहेगा।
बिजनेस में Management को आपके द्वारा Handle करने से कुछ Changes आएगा।
मेष राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से मन शांत व खुशनुमा रहेगा।
बिजनेस में Management को आपके द्वारा Handle करने से कुछ Changes आएगा।
कुछ नए Equipment Purchase करने की Planning बना रहे है, तो उचित समय देखकर करें।
Businessman Deal करते समय सिर्फ लाभ को ही ध्यान में रखने से बचें, लाभ के साथ साथ हर पहलू पर भी अच्छे से विचार करें।
Love and married life में आप एक-दूसरे का ध्यान रखेंगे ।
आपको ध्यान रखते हुए शांत मन से कार्य करने होंगे, तभी काम का परिणाम शत-प्रतिशत मिलेगा ।
Health थोड़ी गड़बड़ा सकती है।
Social and Political Level पर आप अपनी अलग पहचान बनाने में सफल होंगे।
Businessman Deal करते समय सिर्फ लाभ को ही ध्यान में रखने से बचें, लाभ के साथ साथ हर पहलू पर भी अच्छे से विचार करें।
Love and married life में आप एक-दूसरे का ध्यान रखेंगे ।
आपको ध्यान रखते हुए शांत मन से कार्य करने होंगे, तभी काम का परिणाम शत-प्रतिशत मिलेगा ।
Health थोड़ी गड़बड़ा सकती है।
Social and Political Level पर आप अपनी अलग पहचान बनाने में सफल होंगे।
Sportsperson अपने Field में दिलचस्पी दिखाते हुए कड़ी मेहनत करेंगे।
Workplace पर अपने अनुरूप ही कार्य करेंगे तथा मेहनत व Planning के अनुरूप ही आपको Result प्राप्त होंगे।
Employed Person Workplace पर पूरी ऊर्जा और आत्मविश्वास को बटोर कर काम करें, जल्दी आपकी मेहनत का आपको बेहतर Result मिलेगा ।
Family में महिलाओं की सेहत को लेकर आप कुछ परेशान रहेंगे।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से नए संपर्क से हानि होगी ।
Workplace पर कोई आपका nearest-dearest ही आपको धोखा दे सकता है, Alert रहें।
Employed Person Co-Workers के साथ व्यवहार अच्छा रखें, क्योंकि व्यवहार ही साथ रहता है।
Family में आपको अपने गुस्से पर Control रखने की जरूरत है।
सेहत को लेकर Alert हो जाए, बेहतर स्वास्थ्य के लिए meditation करें और सुबह-शाम की Walk आपके लिए अच्छी रहेगी।
Business related documents संभालकर रखें, वो चोरी हो सकते है, साथ आप अपने Data को भी secure कर लें कोई Hack कर सकता है।
Businessman को थोड़ी सतर्कता बरतनी है, साथ ही Advertisement पर भी ध्यान देना है।
आप किसी वादे को लेकर किसी problem में फंस सकते है।
Exam का presser ज्यादा होने से आप mentally disturb हो सकते है।
वर्तमान में चल रही स्थिति Life Partner को संकित विचारधारा को अपनाने के लिए मजबूर कर सकती है।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से प्रॉफिट से लाभ होगा।
Love and life partner के साथ रोमांस और रोमांच में दिन गुजरेगा ।
Office में विरोधियों के छल का पता होने से आप Alert हो जाएंगे, आप अपने कार्य की
तरफ अपना पूरा Focus लगाएं साथ ही भितरघातियों की तरफ भी कुछ ध्यान रखें।
लेकिन दोपहर बाद खासकर Market and Sales Related Employed Person के लिए दिन बहुत महत्वपूर्ण है ।
Stomach दर्द से संबंधित समस्या हो सकती है।
पारिवारिक मामलों में दिन सामान्य रहेगा, बिगड़े रिश्ते सुधारने का प्रयास करें, इसके लिए यदि आपको पहल भी करनी पड़े तो इससे पीछे न हटे, Family में Property Related profit होगा।
ऐन्द्र, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Multinational company के order complete होने से आपको business मे अच्छा-खासा profit प्राप्त होगा।
Businessman नयी व्यावसायिक योजनाओं को आकार देते हुए नजर आएंगे।
Workplace पर अपने अनुरूप ही कार्य करेंगे तथा मेहनत व Planning के अनुरूप ही आपको Result प्राप्त होंगे।
Employed Person Workplace पर पूरी ऊर्जा और आत्मविश्वास को बटोर कर काम करें, जल्दी आपकी मेहनत का आपको बेहतर Result मिलेगा ।
Family में महिलाओं की सेहत को लेकर आप कुछ परेशान रहेंगे।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से नए संपर्क से हानि होगी ।
Workplace पर कोई आपका nearest-dearest ही आपको धोखा दे सकता है, Alert रहें।
Employed Person Co-Workers के साथ व्यवहार अच्छा रखें, क्योंकि व्यवहार ही साथ रहता है।
Family में आपको अपने गुस्से पर Control रखने की जरूरत है।
सेहत को लेकर Alert हो जाए, बेहतर स्वास्थ्य के लिए meditation करें और सुबह-शाम की Walk आपके लिए अच्छी रहेगी।
Business related documents संभालकर रखें, वो चोरी हो सकते है, साथ आप अपने Data को भी secure कर लें कोई Hack कर सकता है।
Businessman को थोड़ी सतर्कता बरतनी है, साथ ही Advertisement पर भी ध्यान देना है।
आप किसी वादे को लेकर किसी problem में फंस सकते है।
Exam का presser ज्यादा होने से आप mentally disturb हो सकते है।
वर्तमान में चल रही स्थिति Life Partner को संकित विचारधारा को अपनाने के लिए मजबूर कर सकती है।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से प्रॉफिट से लाभ होगा।
Love and life partner के साथ रोमांस और रोमांच में दिन गुजरेगा ।
Office में विरोधियों के छल का पता होने से आप Alert हो जाएंगे, आप अपने कार्य की
तरफ अपना पूरा Focus लगाएं साथ ही भितरघातियों की तरफ भी कुछ ध्यान रखें।
लेकिन दोपहर बाद खासकर Market and Sales Related Employed Person के लिए दिन बहुत महत्वपूर्ण है ।
Stomach दर्द से संबंधित समस्या हो सकती है।
पारिवारिक मामलों में दिन सामान्य रहेगा, बिगड़े रिश्ते सुधारने का प्रयास करें, इसके लिए यदि आपको पहल भी करनी पड़े तो इससे पीछे न हटे, Family में Property Related profit होगा।
ऐन्द्र, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Multinational company के order complete होने से आपको business मे अच्छा-खासा profit प्राप्त होगा।
Businessman नयी व्यावसायिक योजनाओं को आकार देते हुए नजर आएंगे।
Students Study में मन लगा रहेगा और वे जमकर मेहनत करेंगे, जिसका फल उन्हें अच्छा ही प्राप्त होगा ।
कर्क राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से राजनीति में किसी से नोक-झोंक हो सकती है।
Office में आप मंजे हुए Player की तरह अपने कार्य को अंजाम देंगे आपकी Working Style दूसरों को आपकी ओर Attract करेंगी।
Employed Person के मन में Coworker के लिए ईर्ष्या भाव हावी होगा, जिसके चलते वह दूसरों के अच्छे काम में भी कमी ढूंढने का काम करते हुए नजर आ सकते हैं।
Sociology and Political Level पर आलस्य को दूर कर आप अपने कार्यों को अंजाम देंगे ।
Love and life partner का सहयोग आपके self confidence को बढ़ाएगा।
ऐन्द्र, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Business में अच्छा मुनाफा कमाएंगे जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा ।
Businessman के अंदर Competition की भावना बढ़ेगी, Competition करें लेकिन साफ सुथरे माहौल में और अच्छे इरादों के साथ करें।
Students अपने Field में अथक प्रयास से सफलता प्राप्त करेंगे।
Family का माहौल अनुकूल रहेगा जिससे आप अपने कार्य पर Focus कर पाएंगे।
काम से थोड़ा समय निकालकर घर की साज-सज्जा में समय देना होगा, इसके लिए gardening भी कर सकते हैं।
सेहत के मामले में आप बदलते मौसम का ध्यान में रखें।
सिंह राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से शुभ कार्यो में रुकावट आ सकती है।
Love and married life में आप एक दूसरे को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे।
ऐन्द्र, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Business में आई opportunity का लाभ उठाने में सफल होंगे।
Businessman अपने अनुभव के आधार पर Business Extend करने में सफल होंगे, जिससे Business का आर्थिक Graph बढ़ेगा ।
Sportsperson Coach के Support से अपने Field में Top पर आने की कोशिश में रहेंगे।
Social Level पर आपको अपने अपने क्रोध और उत्तेजना control रखना होगा।
बात करें सेहत की तो कोई पुराना रोग दोबारा उभर सकता है।
Family में किसी Member का आपको Financial Support करना पड़ सकता है।
Employed Person को Officially Work को लेकर Coworkers के साथ तालमेल बनाकर रखना होगा।
Office में Employed Person की काफी दिनों के बाद कोई wish पूरी होगी जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा ।
Students को अच्छे career options मिलेंगे जिसे वो भुनाने में सफल होंगे।
कन्या राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से खुद के वाहन से यात्रा करते समय सावधानी बरतें।
Family में कोई बात बिगड़े उससे पहले आपको अपने शब्दों पर control करना होगा।
Business में Employed Person के Account Related कुछ गलत Entry आपके सामने आ सकती है, लेकिन आप उचित समय के इंतजार में बैठे रहेंगे।
Businessman के लिए दिन सफलता से पहले कड़ा परिश्रम मांग रहा है, इसलिए Employed Person को मेहनत करने के लिए तो Motivate करें ही साथ ही खुद भी उनके साथ काम में जुट जाए!
Allergy की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
Love and married life में किसी बात को लेकर विवाद बढ़ सकता है।
Scholarship के लिए दे रहे exam में आपके हाथ निराश लगेगी पर आपको अपने प्रयास जारी रखने चाहिए।
Workplace पर new worker को आपको ही handle करना आपके लिए काफी परेशानियों भरा रहेगा।
Employed Person निर्धारित समय में अपने काम को पूरा करने की कोशिश करें, जरूरत से ज्यादा समय काम को देने से बचें |
तुला राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से साझेदारी के बिजनेस से होगा लाभ।
Family में आपकी Responsibility बढ़ सकती है, यदि आप घर के मुखिया हैं तो Budget के अनुसार घर को चलाने का प्रयास करना चाहिए, इसके साथ ही बचत करने के लिए कुछ Planning करनी चाहिए।
ऐन्द्र, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Workplace पर Senior का किसी कार्य में आपको सहयोग मिलेगा और आपके कार्य की प्रशंसा भी होगी।
Employed Person Workplace पर दूसरों से मदद की उम्मीद करेंगे, तो वहीं लोगों के साथ पूर्व के संबंध आपके काम आएंगे।
आपके मन में प्रसन्नता कुछ अधिक ही रहेगी, इस प्रसन्नता के चलते आप सभी कार्यों को Energetic हो कर करेंगे।
Love and life partner के साथ Communication Skills बेहतर रहेगी ।
कर्क राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से राजनीति में किसी से नोक-झोंक हो सकती है।
Office में आप मंजे हुए Player की तरह अपने कार्य को अंजाम देंगे आपकी Working Style दूसरों को आपकी ओर Attract करेंगी।
Employed Person के मन में Coworker के लिए ईर्ष्या भाव हावी होगा, जिसके चलते वह दूसरों के अच्छे काम में भी कमी ढूंढने का काम करते हुए नजर आ सकते हैं।
Sociology and Political Level पर आलस्य को दूर कर आप अपने कार्यों को अंजाम देंगे ।
Love and life partner का सहयोग आपके self confidence को बढ़ाएगा।
ऐन्द्र, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Business में अच्छा मुनाफा कमाएंगे जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा ।
Businessman के अंदर Competition की भावना बढ़ेगी, Competition करें लेकिन साफ सुथरे माहौल में और अच्छे इरादों के साथ करें।
Students अपने Field में अथक प्रयास से सफलता प्राप्त करेंगे।
Family का माहौल अनुकूल रहेगा जिससे आप अपने कार्य पर Focus कर पाएंगे।
काम से थोड़ा समय निकालकर घर की साज-सज्जा में समय देना होगा, इसके लिए gardening भी कर सकते हैं।
सेहत के मामले में आप बदलते मौसम का ध्यान में रखें।
सिंह राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से शुभ कार्यो में रुकावट आ सकती है।
Love and married life में आप एक दूसरे को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे।
ऐन्द्र, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Business में आई opportunity का लाभ उठाने में सफल होंगे।
Businessman अपने अनुभव के आधार पर Business Extend करने में सफल होंगे, जिससे Business का आर्थिक Graph बढ़ेगा ।
Sportsperson Coach के Support से अपने Field में Top पर आने की कोशिश में रहेंगे।
Social Level पर आपको अपने अपने क्रोध और उत्तेजना control रखना होगा।
बात करें सेहत की तो कोई पुराना रोग दोबारा उभर सकता है।
Family में किसी Member का आपको Financial Support करना पड़ सकता है।
Employed Person को Officially Work को लेकर Coworkers के साथ तालमेल बनाकर रखना होगा।
Office में Employed Person की काफी दिनों के बाद कोई wish पूरी होगी जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा ।
Students को अच्छे career options मिलेंगे जिसे वो भुनाने में सफल होंगे।
कन्या राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से खुद के वाहन से यात्रा करते समय सावधानी बरतें।
Family में कोई बात बिगड़े उससे पहले आपको अपने शब्दों पर control करना होगा।
Business में Employed Person के Account Related कुछ गलत Entry आपके सामने आ सकती है, लेकिन आप उचित समय के इंतजार में बैठे रहेंगे।
Businessman के लिए दिन सफलता से पहले कड़ा परिश्रम मांग रहा है, इसलिए Employed Person को मेहनत करने के लिए तो Motivate करें ही साथ ही खुद भी उनके साथ काम में जुट जाए!
Allergy की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
Love and married life में किसी बात को लेकर विवाद बढ़ सकता है।
Scholarship के लिए दे रहे exam में आपके हाथ निराश लगेगी पर आपको अपने प्रयास जारी रखने चाहिए।
Workplace पर new worker को आपको ही handle करना आपके लिए काफी परेशानियों भरा रहेगा।
Employed Person निर्धारित समय में अपने काम को पूरा करने की कोशिश करें, जरूरत से ज्यादा समय काम को देने से बचें |
तुला राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से साझेदारी के बिजनेस से होगा लाभ।
Family में आपकी Responsibility बढ़ सकती है, यदि आप घर के मुखिया हैं तो Budget के अनुसार घर को चलाने का प्रयास करना चाहिए, इसके साथ ही बचत करने के लिए कुछ Planning करनी चाहिए।
ऐन्द्र, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Workplace पर Senior का किसी कार्य में आपको सहयोग मिलेगा और आपके कार्य की प्रशंसा भी होगी।
Employed Person Workplace पर दूसरों से मदद की उम्मीद करेंगे, तो वहीं लोगों के साथ पूर्व के संबंध आपके काम आएंगे।
आपके मन में प्रसन्नता कुछ अधिक ही रहेगी, इस प्रसन्नता के चलते आप सभी कार्यों को Energetic हो कर करेंगे।
Love and life partner के साथ Communication Skills बेहतर रहेगी ।
Partnership business में अच्छा-खासा profit प्राप्त करेंगे और उसे अन्य जगह पर Invest करने की Planning बना सकते है।
Businessman को Business में गति देखने को मिलेगी, क्योंकि आप Customers की मांग को पूरा करने में सफल रहेंगे।
Blood Pressure Normal रहेगा, लेकिन फिर भी Dr. से Checkup करवाते रहें।
Businessman को Business में गति देखने को मिलेगी, क्योंकि आप Customers की मांग को पूरा करने में सफल रहेंगे।
Blood Pressure Normal रहेगा, लेकिन फिर भी Dr. से Checkup करवाते रहें।
Sports person ground पर बेहतर performance करते हुए अपने Career में आगे बढ़ेंगे।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
ऐन्द्र, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Business में financially strong रहेंगे, किसी New Business को करने की Planning बना सकते है।
Businessman को पुराने किये गये Investment से लाभ दिलाने के मूड में है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
ऐन्द्र, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Business में financially strong रहेंगे, किसी New Business को करने की Planning बना सकते है।
Businessman को पुराने किये गये Investment से लाभ दिलाने के मूड में है।
Skin Allergy की समस्या हो सकती है।
Family में किसी बड़े सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता आपको सता सकती है
Politician के traveling की planning बन सकती है, जो उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
जो लोग किराए के मकान में रहते हैं और घर बदलने के विचार में हैं तो कुछ समय के लिए रुकना ही उनके लिए बेहतर होगा।
Workplace पर आपके target को पूरा करने में Team का पूर्ण सहयोग मिलेगा।
Employed Person को अपने मूल स्वभाव को ध्यान में रखते हुए, सभी के साथ संपर्क बनाए रखना होगा।
Students को अपनी आशा के विपरीत परिणाम हासिल हो सकते हैं।
Family में किसी बड़े सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता आपको सता सकती है
Politician के traveling की planning बन सकती है, जो उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
जो लोग किराए के मकान में रहते हैं और घर बदलने के विचार में हैं तो कुछ समय के लिए रुकना ही उनके लिए बेहतर होगा।
Workplace पर आपके target को पूरा करने में Team का पूर्ण सहयोग मिलेगा।
Employed Person को अपने मूल स्वभाव को ध्यान में रखते हुए, सभी के साथ संपर्क बनाए रखना होगा।
Students को अपनी आशा के विपरीत परिणाम हासिल हो सकते हैं।
जिसका मुख्य कारण आपकी कठिन मेहनत होगी।
Love and married life में दिन अच्छा गुजरेगा, प्यार भरी बातें होंगी ।
धनु राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से आकस्मिक धन लाभ हो सकता है।
Love and married life में दिन अच्छा गुजरेगा, प्यार भरी बातें होंगी ।
धनु राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से आकस्मिक धन लाभ हो सकता है।
Family में बड़े-बुजुर्गों की सेवा से उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा।
Employed Person Boss की नजरों में अपनी विश्वसनीयता बढ़ाने का प्रयास करें, बहुत जरूरी होगा कि आप दूसरों के भरोसे को बनाए रखें।
Workplace पर Meeting मे आपकी presentation को सभी सराहेंगे, आपके Promotion की अटकलें चल सकती है।
Social Level पर आपके कार्य सुगमता से पूर्ण होंगे।
Sports Person का पूरा ध्यान अपने गोल की तरफ रहेगा।
Employed Person Boss की नजरों में अपनी विश्वसनीयता बढ़ाने का प्रयास करें, बहुत जरूरी होगा कि आप दूसरों के भरोसे को बनाए रखें।
Workplace पर Meeting मे आपकी presentation को सभी सराहेंगे, आपके Promotion की अटकलें चल सकती है।
Social Level पर आपके कार्य सुगमता से पूर्ण होंगे।
Sports Person का पूरा ध्यान अपने गोल की तरफ रहेगा।
अगर अपने लक्ष्य तक पहुंचना चाहते हो, तो हार न मानने का ख्याल अपने मन में बिठा लो ।
Love and life partner के साथ उनकी favorite place पर जाने की Planning बना सकते है।
businessman दिन भर व्यस्त रहेंगे जिसे वो Diet and Family पर ध्यान नहीं दे पाएंगे ।
Love and life partner के साथ उनकी favorite place पर जाने की Planning बना सकते है।
businessman दिन भर व्यस्त रहेंगे जिसे वो Diet and Family पर ध्यान नहीं दे पाएंगे ।
New Business Start करने जा रहे लोगों को बेहतर Offer मिलने की उम्मीद है, किसी भी Offer को Accept करने से पहले उसकी अच्छे से जांच पड़ताल कर लें।
सेहत के मामले में दिन मिश्रित फलदायी रहेगा।
मकर राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से भूमि-भवन के मामलो में समस्या आ सकती है।
Wholesaler को आवश्यकता अनुसार ही Stock Store करना है, नहीं तो माल और धन दोनों बेकार हो सकते हैं।
Businessman यदि Traveling पर जाने का विचार बना रहे हैं, तो इसे Cancel करना ही आपके लिए उचित होगा क्योंकि Traveling में कठिनाई उत्पन्न हो सकती है।
सेहत के मामले में दिन मिश्रित फलदायी रहेगा।
मकर राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से भूमि-भवन के मामलो में समस्या आ सकती है।
Wholesaler को आवश्यकता अनुसार ही Stock Store करना है, नहीं तो माल और धन दोनों बेकार हो सकते हैं।
Businessman यदि Traveling पर जाने का विचार बना रहे हैं, तो इसे Cancel करना ही आपके लिए उचित होगा क्योंकि Traveling में कठिनाई उत्पन्न हो सकती है।
Politician की व्यर्थ की भागदौड़ और व्यस्तता बनी रहेगी।
Tension and depression की Situation बन सकती है, Meditaion को अपने Daily Routine में शामिल करें।
Family के Important decision में आपकी कोई अहमियत नहीं होगी।
Tension and depression की Situation बन सकती है, Meditaion को अपने Daily Routine में शामिल करें।
Family के Important decision में आपकी कोई अहमियत नहीं होगी।
Competitive exam की तैयारी कर रहे students physically and mentally disturb रहेंगे।
Office में extra work करने के लिए extra time देना पड़ेगा, आप सतर्क रहे विरोधियों के द्वारा रची गई बिसात में आप फंस सकते है।
Employed Person को थोड़ा बेपरवाह या सुस्त बना सकती है, जो कि उनके Career के लिए उचित नहीं है।
Love and life partner जब तक आप एक-दूसरे की Feelings को नहीं समझेंगे तक Situation आपके अनुकूल नहीं बनेगी।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटी बहन की संगत पर नजर रखें।
Employed Person के कार्यों में Boss and Senior का Involvement रहेगा, वह आपको Guide करते हुए कार्यों को आसान बनाएंगे।
Employed Person Job Change करने का मानस बन सकता है, जिसमें उन्हें कुछ हद तक सफलता भी मिलेगी, हो सकता अभी जहां जॉब कर रहे है, वहीं पर उनकी Salary में बढ़ोतरी हो सकती है।
स्त्रियां जोड़ों के दर्द से परेशान रहेंगी।
Family में Property विवाद का Decision आपके पक्ष में आएगा। Students किसी project को लेकर Teacher की मदद ले सकते है।
ऐन्द्र, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Business में Public relation strong होने से नए contact बनेंगे, जिससे Contact से Contract मिलेंगे। Business की Growth में इजाफा होगा।
बात करें Businessman की तो आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, अर्थात मन मुताबिक मुनाफा होने की प्रबल संभावना है।
Love and life partner के साथ हो रहा मनमुटाव दूर होगा।
Social Level पर पर आपकी Memory मैं Confidence की सभी तारीफ करेंगे।
मीन राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैतृक सम्पति के मामलो में सफलता मिलेगी।
Love and married life में रिश्तों में गर्माहट रहेगी ।
ऐन्द्र, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Business में politically support मिलने से धन लाभ के आसार बनेंगे ।
Businessman धैर्य के साथ मिलने वाले लाभ की प्रतीक्षा करें और मेहनत को आगे रखें।
Competitive exam की तैयारी कर रहे students को Ups - Down की Situation का सामना करना पड़ेगा ।
Family में सुख शांति का माहौल बना रहेगा।
Workplace पर आपके अधिकारों में वृद्धि होगी, जिससे आप अपने Work को easily से Complete कर पाने में सफल होंगे।
Employed Person अच्छी Growth के लिए New Company में Apply करते रहें, इससे जुड़ी जल्दी ही Good News मिलने की संभावना है।
Sportsperson गुरू का सम्मान करें, उनकी कृपा सदैव आपके बिगड़े हुए कार्य को बना देगी।
सेहत के मामले में Cholesterol control करने में आप सफल होंगे।
Social Level के साथ-साथ Politics में भी आप famous होंगे।
Office में extra work करने के लिए extra time देना पड़ेगा, आप सतर्क रहे विरोधियों के द्वारा रची गई बिसात में आप फंस सकते है।
Employed Person को थोड़ा बेपरवाह या सुस्त बना सकती है, जो कि उनके Career के लिए उचित नहीं है।
Love and life partner जब तक आप एक-दूसरे की Feelings को नहीं समझेंगे तक Situation आपके अनुकूल नहीं बनेगी।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटी बहन की संगत पर नजर रखें।
Employed Person के कार्यों में Boss and Senior का Involvement रहेगा, वह आपको Guide करते हुए कार्यों को आसान बनाएंगे।
Employed Person Job Change करने का मानस बन सकता है, जिसमें उन्हें कुछ हद तक सफलता भी मिलेगी, हो सकता अभी जहां जॉब कर रहे है, वहीं पर उनकी Salary में बढ़ोतरी हो सकती है।
स्त्रियां जोड़ों के दर्द से परेशान रहेंगी।
Family में Property विवाद का Decision आपके पक्ष में आएगा। Students किसी project को लेकर Teacher की मदद ले सकते है।
ऐन्द्र, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Business में Public relation strong होने से नए contact बनेंगे, जिससे Contact से Contract मिलेंगे। Business की Growth में इजाफा होगा।
बात करें Businessman की तो आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, अर्थात मन मुताबिक मुनाफा होने की प्रबल संभावना है।
Love and life partner के साथ हो रहा मनमुटाव दूर होगा।
Social Level पर पर आपकी Memory मैं Confidence की सभी तारीफ करेंगे।
मीन राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैतृक सम्पति के मामलो में सफलता मिलेगी।
Love and married life में रिश्तों में गर्माहट रहेगी ।
ऐन्द्र, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Business में politically support मिलने से धन लाभ के आसार बनेंगे ।
Businessman धैर्य के साथ मिलने वाले लाभ की प्रतीक्षा करें और मेहनत को आगे रखें।
Competitive exam की तैयारी कर रहे students को Ups - Down की Situation का सामना करना पड़ेगा ।
Family में सुख शांति का माहौल बना रहेगा।
Workplace पर आपके अधिकारों में वृद्धि होगी, जिससे आप अपने Work को easily से Complete कर पाने में सफल होंगे।
Employed Person अच्छी Growth के लिए New Company में Apply करते रहें, इससे जुड़ी जल्दी ही Good News मिलने की संभावना है।
Sportsperson गुरू का सम्मान करें, उनकी कृपा सदैव आपके बिगड़े हुए कार्य को बना देगी।
सेहत के मामले में Cholesterol control करने में आप सफल होंगे।
Social Level के साथ-साथ Politics में भी आप famous होंगे।
Comments
Post a Comment