AAJ KA RASHIFAL 23 March 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,
|| श्रीगणेशाय नमः ||
23 मार्च रविवार
पंडित सुरेश श्रीमालीपंचांग–
आज पुरे दिन नवमी तिथि रहेगी। आज पूरे दिन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, वरियान योग, सर्वार्थ सिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा धनु राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 10:15 से 12:15 बजे तक लाभ - अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से सोशियल लेवल पर पहचान बढेगी।
मेष राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से सोशियल लेवल पर पहचान बढेगी।
Love and life partner के साथ यादों भरे पल Spend करेंगे ।
Office, Workplace, Job में अपनी Energy बेकार के Stress में जाया करने की बजाय उसे positively अपने काम में लगाएं।
Employed Person यदि Team Leader है तो Team के अन्य Member के साथ Communication बराबर बनाए रखना है क्योंकि अच्छे से बात न होने के कारण मेहनत का असंतोषजनक परिणाम मिल सकता है। Sportsperson की सेहत में सुधार होगा।
Social Level के रास्ते political के रास्ते पर चल सकते हैं।
परिवार के साथ ही समाज में भी नए talents के लिए आपके Ideas and Plan जल्द ही लागू हो पाएंगे जिस कारण आपकी मान प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होगी।
Office, Workplace, Job में अपनी Energy बेकार के Stress में जाया करने की बजाय उसे positively अपने काम में लगाएं।
Employed Person यदि Team Leader है तो Team के अन्य Member के साथ Communication बराबर बनाए रखना है क्योंकि अच्छे से बात न होने के कारण मेहनत का असंतोषजनक परिणाम मिल सकता है। Sportsperson की सेहत में सुधार होगा।
Social Level के रास्ते political के रास्ते पर चल सकते हैं।
परिवार के साथ ही समाज में भी नए talents के लिए आपके Ideas and Plan जल्द ही लागू हो पाएंगे जिस कारण आपकी मान प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होगी।
Business की Growth में इजाफा होगा दिन आपके Favor में रहेगा।
Business में बढ़िया Financial Profit मिल सकता है। लेकिन Daily Expenditure में बढ़ोतरी आपकी Tension बढ़ा सकती है।
बदलते मौसम का ध्यान रखें मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं।
Students अनुशासन से अपनी Study पर ध्यान केन्द्रित कर पाएंगे।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ददियाल में किसी से अनबन हो सकती है।
Family में negative situation आपके तनाव को बढ़ा सकता है, दोहरी बाते न तो स्वयं करें और न ही घर में किसी और को करने दें क्योंकि बात का बतंगड़ बनने में समय नहीं लगेगा |
Job and Service में डिस्ट्रैक्ट रहने से संभावना है कि काम में ज्यादा मन नहीं लगेगा। आपको कुछ अनचाही रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है।
Employed Person Office में चापलूस के साथ किसी भी तरह के वैचारिक मतभेद से बचें, अन्यथा उनके संबंध संघर्षपूर्ण हो सकते है, आप चापलूस न कर बस अपना बेस्ट देने में लगे रहें।
Love and life partner के साथ शब्दों का फेरबदल आपकी bonding को खराब कर सकता है। Business में ups and down की situation आपके लिए परेशानी का कारण बनेगी।
Business में बढ़िया Financial Profit मिल सकता है। लेकिन Daily Expenditure में बढ़ोतरी आपकी Tension बढ़ा सकती है।
बदलते मौसम का ध्यान रखें मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं।
Students अनुशासन से अपनी Study पर ध्यान केन्द्रित कर पाएंगे।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ददियाल में किसी से अनबन हो सकती है।
Family में negative situation आपके तनाव को बढ़ा सकता है, दोहरी बाते न तो स्वयं करें और न ही घर में किसी और को करने दें क्योंकि बात का बतंगड़ बनने में समय नहीं लगेगा |
Job and Service में डिस्ट्रैक्ट रहने से संभावना है कि काम में ज्यादा मन नहीं लगेगा। आपको कुछ अनचाही रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है।
Employed Person Office में चापलूस के साथ किसी भी तरह के वैचारिक मतभेद से बचें, अन्यथा उनके संबंध संघर्षपूर्ण हो सकते है, आप चापलूस न कर बस अपना बेस्ट देने में लगे रहें।
Love and life partner के साथ शब्दों का फेरबदल आपकी bonding को खराब कर सकता है। Business में ups and down की situation आपके लिए परेशानी का कारण बनेगी।
Business में challenges से भरा दिन रह सकता है, Business में कुछ मुश्किलें सामने खड़ी हो सकती हैं, संभव है कि सामने दिखता हुआ लाभ हाथ में आकर फिर निकल जाएं ।
गर्मी जनित बिमारी की समस्या से आपको परेशान रहेंगे ।
Track पर Sportsperson के लिए दिन आलस्य भरा रहेगा।
Track पर Sportsperson के लिए दिन आलस्य भरा रहेगा।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से जीवनसाथी से संबंधों में मजबूती आएगी।
Competitive and General Students आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएंगे। जिससे वो अपना हर कार्य timely complete करने में सफल होंगे।
Business में कुछ changes लाने की जरूरत रहेगी। समय के साथ हालात बदल जाते है, इसलिए बदलाव में स्वयं को बदल लेना ही बुद्धिमानी है।
Businessman को Customer से बात करते समय मृदुल शब्दों का प्रयोग करना चाहिए, जिससे ज्यादा से ज्यादा Customer आपकी ओर आकर्षित हो सके।
Energy Level में इजाफा होने से आप Workplace पर पहले से बेहतर कर पाएंगे । सेहत का विशेष ध्यान रखें, नियमित Checkup करवाते रहें ।
Family में किसी खास का रवैया बदला-बदला रहेगा ।
जिन लोगों को Ancestral Property में अपना अधिकार नहीं मिला है तो उस ओर शुभ समाचार मिलने की संभावना है।
Job में बदलाव को खुशी से अपनाएं। जो आपके सेहतमंद जीवन के लिए सहायक नहीं है, उससे आप दूर हो जाएंगे।
Workplace पर किसी कार्य के कारण आपके मान व सम्मान में बढ़ोतरी हो सकती है। Sportsperson को Practice के लिए पहले से ज्यादा Time देना पड़ेगा ।
Love and life partner से कुछ अनबन हो सकती है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा।
वरियान, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Business के लिए समय अनुकूल रहेगा।
Businessman को परिश्रम के मुताबिक फल न मिल रहा हो, तो वर्तमान समय में धैर्य का परिचय दें, चिंतित न हों, भविष्य में स्थितियां सुखद हो जाएंगी।
Politician सामाजिक स्तर पर कुछ ज्यादा ही Active रहेंगे जो उनके लिए फायदेमंद साबित होगा।
सेहत को लेकर की गई आपकी लापरवाही आपके लिए हानिकारक हो सकती है।
Love and married life ठीक-ठाक रहेगी।
Family में किसी के साथ रिश्तों में हो रही कड़वाहट दूर होगी।
आप अत्यधिक क्रोध के चलते कटु शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं, जिस कारण उनके आपसी संबंध खराब होंगे।
Sportsperson को Family का Support मिलेगा।
Office में Employed Person को मेहनत का फल जल्द ही मिलेगा ।
Unemployed person के लिए दिन काफी अच्छा रहेगा उन्हें Job के Offer मिल सकते है।
Student's का पूरा ध्यान अपने गोल पर रहेगा तो निश्चित तौर पर शानदार परिणाम प्राप्त होंगें।
सिंह राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स को पढाई के तरीके में बदलाव से लाभ होगा।
Job profile, Office and Workplace पर किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए दिन शुभ है, Senior and Boss आपके work से संतुष्ट रहेंगे।
Employed Person की Office में योग्यता के चलते पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी की प्रबल संभावना है।
Students Friends की खुले दिल से मदद करेंगे।
Family में किसी की सेहत गड़बड़ा सकती है, उनकी सेहत का ख्याल रखें।
Energy Level में इजाफा होने से आप Workplace पर पहले से बेहतर कर पाएंगे । सेहत का विशेष ध्यान रखें, नियमित Checkup करवाते रहें ।
Family में किसी खास का रवैया बदला-बदला रहेगा ।
जिन लोगों को Ancestral Property में अपना अधिकार नहीं मिला है तो उस ओर शुभ समाचार मिलने की संभावना है।
Job में बदलाव को खुशी से अपनाएं। जो आपके सेहतमंद जीवन के लिए सहायक नहीं है, उससे आप दूर हो जाएंगे।
Workplace पर किसी कार्य के कारण आपके मान व सम्मान में बढ़ोतरी हो सकती है। Sportsperson को Practice के लिए पहले से ज्यादा Time देना पड़ेगा ।
Love and life partner से कुछ अनबन हो सकती है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा।
वरियान, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Business के लिए समय अनुकूल रहेगा।
Businessman को परिश्रम के मुताबिक फल न मिल रहा हो, तो वर्तमान समय में धैर्य का परिचय दें, चिंतित न हों, भविष्य में स्थितियां सुखद हो जाएंगी।
Politician सामाजिक स्तर पर कुछ ज्यादा ही Active रहेंगे जो उनके लिए फायदेमंद साबित होगा।
सेहत को लेकर की गई आपकी लापरवाही आपके लिए हानिकारक हो सकती है।
Love and married life ठीक-ठाक रहेगी।
Family में किसी के साथ रिश्तों में हो रही कड़वाहट दूर होगी।
आप अत्यधिक क्रोध के चलते कटु शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं, जिस कारण उनके आपसी संबंध खराब होंगे।
Sportsperson को Family का Support मिलेगा।
Office में Employed Person को मेहनत का फल जल्द ही मिलेगा ।
Unemployed person के लिए दिन काफी अच्छा रहेगा उन्हें Job के Offer मिल सकते है।
Student's का पूरा ध्यान अपने गोल पर रहेगा तो निश्चित तौर पर शानदार परिणाम प्राप्त होंगें।
सिंह राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स को पढाई के तरीके में बदलाव से लाभ होगा।
Job profile, Office and Workplace पर किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए दिन शुभ है, Senior and Boss आपके work से संतुष्ट रहेंगे।
Employed Person की Office में योग्यता के चलते पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी की प्रबल संभावना है।
Students Friends की खुले दिल से मदद करेंगे।
Family में किसी की सेहत गड़बड़ा सकती है, उनकी सेहत का ख्याल रखें।
Love and life partner आपका हर मोड पर साथ देंगे।
जो समाजसेवी संस्था से जुड़े है, उन्हें निष्काम भाव से मेहनत करनी है, जिसका फल भविष्य में देखने को मिलेगा ।
अपने Network को बढ़ाते हुए Business की नई Branch Open करने की Planning बन रहे है तो उसे मलमास के बाद ही करें तो बेहतर रहेगा ।
Businessman को Business में अच्छा पैसा बनाने के मौके मिलेंगे।
Artist and Players के लिए भी अच्छा दिन रहेगा ।
Politician किसी धार्मिक मुद्दे की Post को Share न करें क्योंकि माहौल आपके विरूद्ध बनने में समय नहीं लगेगा |
Sportsperson को Friends का Support मिलेगा ।
कन्या राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से घर के रिनोवेशन में समस्या आ सकती है।
Partnership Business में Money management गड़बड़ा जाने से business में कुछ हानि का सामना करना पड़ेगा।
जो समाजसेवी संस्था से जुड़े है, उन्हें निष्काम भाव से मेहनत करनी है, जिसका फल भविष्य में देखने को मिलेगा ।
अपने Network को बढ़ाते हुए Business की नई Branch Open करने की Planning बन रहे है तो उसे मलमास के बाद ही करें तो बेहतर रहेगा ।
Businessman को Business में अच्छा पैसा बनाने के मौके मिलेंगे।
Artist and Players के लिए भी अच्छा दिन रहेगा ।
Politician किसी धार्मिक मुद्दे की Post को Share न करें क्योंकि माहौल आपके विरूद्ध बनने में समय नहीं लगेगा |
Sportsperson को Friends का Support मिलेगा ।
कन्या राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से घर के रिनोवेशन में समस्या आ सकती है।
Partnership Business में Money management गड़बड़ा जाने से business में कुछ हानि का सामना करना पड़ेगा।
आपका हर एक पैसा आपके लिए बहुत कीमती हैं, इसलिए इसे सोच समझ कर ही खर्च करें।
Business में आपको कुछ खास और नया नहीं सूझेगा ।
Sportsperson Practice के दौरान चोटिल हो सकते है।
Love and life partner से छोटी-छोटी बातों पर debate न करें।
Social Level पर आप अपने वर्क से satisfy नहीं रहेंगे।
Family में किसी की सेहत में गिरावट आने से आपकी Tension बढ़ जाएगी ।
आपको अनावश्यक यात्रा पर जाने से बचना चाहिए, क्योंकि यात्रा के दौरान आपकी तबीयत खराब होने की आशंका है।
Office में आप पर काम का कुछ ज्यादा दबाव रह सकता है।
Business में आपको कुछ खास और नया नहीं सूझेगा ।
Sportsperson Practice के दौरान चोटिल हो सकते है।
Love and life partner से छोटी-छोटी बातों पर debate न करें।
Social Level पर आप अपने वर्क से satisfy नहीं रहेंगे।
Family में किसी की सेहत में गिरावट आने से आपकी Tension बढ़ जाएगी ।
आपको अनावश्यक यात्रा पर जाने से बचना चाहिए, क्योंकि यात्रा के दौरान आपकी तबीयत खराब होने की आशंका है।
Office में आप पर काम का कुछ ज्यादा दबाव रह सकता है।
Job, Service करने वालों को अपने Office में आसपास के माहौल से थोड़ी असुविधा हो सकती है।
Unemployed Person के job के लिए किए गए प्रयास में असफलता हाथ लगेगी, पर आप अपनी मेहनत में कमी न आने दें आप मेहनत करते रहें ।
Unemployed Person के job के लिए किए गए प्रयास में असफलता हाथ लगेगी, पर आप अपनी मेहनत में कमी न आने दें आप मेहनत करते रहें ।
Students अपने आप को थोड़ा कमजोर अनुभव करेंगे।
तुला राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से साहस व करेज में होगी वृद्धि ।
Job में Financial Profit की Situation बनाने वाला दिन है, Employed Person आत्मविश्वास के दम पर अपनी बातों को Boss के समक्ष अच्छे से कह सकेंगे, पर मनचाही सफलता मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
Employed Person के पास यदि कोई Co-Workers मदद के लिए आता है, तो उसे निराश न करें और आगे बढ़ कर उनकी मदद करें।
घर में बड़ों की सलाह अवश्य लें कोई Decision लेने से पहले, Family की उन्नति और तरक्की के योग हैं।
Love Life में दिन अच्छा रहेगा आपकी कोई Wish पूरी हो सकती है।
तुला राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से साहस व करेज में होगी वृद्धि ।
Job में Financial Profit की Situation बनाने वाला दिन है, Employed Person आत्मविश्वास के दम पर अपनी बातों को Boss के समक्ष अच्छे से कह सकेंगे, पर मनचाही सफलता मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
Employed Person के पास यदि कोई Co-Workers मदद के लिए आता है, तो उसे निराश न करें और आगे बढ़ कर उनकी मदद करें।
घर में बड़ों की सलाह अवश्य लें कोई Decision लेने से पहले, Family की उन्नति और तरक्की के योग हैं।
Love Life में दिन अच्छा रहेगा आपकी कोई Wish पूरी हो सकती है।
Health को लेकर Alert रहें ।
वरियान, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Business में नई Deal हाथ लगने से Double Profit प्राप्त करेंगे, Business Person को Partnership के लिए नए प्रस्ताव मिल सकते हैं लेकिन उसके लिए आप उचित समय का इंतजार करें ।
आपकी बुद्धि काफी Active रहेगी और मन में अति उत्साह भी रहेगा, आप मुश्किल काम भी आसानी से कर पाएंगे।
Love and married life में दिन आनंद दायक रहेगा ।
Artist के कोई Important Project हाथ लग सकता है।
Students के बेहतर प्रयासों से उन्हें scholarship के लिए Loan मिल सकता है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से नैतिक मूल्यों को पूरा करें ।
Innovative ideas आपके Business को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा, Businessman के लिए यह समय लाभकारी रहेगा, Business में Progress होगी।
Parental business में आपको किसी new Project की कमान सौंपी जा सकती है।
वरियान, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Business में नई Deal हाथ लगने से Double Profit प्राप्त करेंगे, Business Person को Partnership के लिए नए प्रस्ताव मिल सकते हैं लेकिन उसके लिए आप उचित समय का इंतजार करें ।
आपकी बुद्धि काफी Active रहेगी और मन में अति उत्साह भी रहेगा, आप मुश्किल काम भी आसानी से कर पाएंगे।
Love and married life में दिन आनंद दायक रहेगा ।
Artist के कोई Important Project हाथ लग सकता है।
Students के बेहतर प्रयासों से उन्हें scholarship के लिए Loan मिल सकता है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से नैतिक मूल्यों को पूरा करें ।
Innovative ideas आपके Business को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा, Businessman के लिए यह समय लाभकारी रहेगा, Business में Progress होगी।
Parental business में आपको किसी new Project की कमान सौंपी जा सकती है।
Blood Pressure patient वसायुक्त चीजों से दूरी बनाए रखें।
आप यदि किसी Exam and Course की तैयारी कर रहे हैं तो EBook का सहारा लेना लाभप्रद रहेगा।
Family, Friends and Relative से या फिर कुछ नए लोगों से मुलाकात दिलचस्प हो सकती है।
Love Life में कुछ नए रिश्तों की संभावनाएं आपके लिए दिख रही है।
यदि आप किसी को पसंद करते हैं, तो उसके साथ वैवाहिक बंधन में बंधने का विचार बना सकते हैं।
Office में आपको Coworkers का पूरा समर्थन मिलेगा, आप अपनी नेतृत्व क्षमता से लोगों को प्रभावित करेंगे, साथ ही Unemployed कुछ दिक्कतों को दूर करते हुए सफलता प्राप्त करेंगे।
Employed Person के कार्य बनने में विलंब होगा, लेकिन कड़ी मेहनत अवश्य आपको लक्ष्य तक पहुंचाएगी।
Students को Hard Work से ही उनके Field में success मिलेगी।
आप यदि किसी Exam and Course की तैयारी कर रहे हैं तो EBook का सहारा लेना लाभप्रद रहेगा।
Family, Friends and Relative से या फिर कुछ नए लोगों से मुलाकात दिलचस्प हो सकती है।
Love Life में कुछ नए रिश्तों की संभावनाएं आपके लिए दिख रही है।
यदि आप किसी को पसंद करते हैं, तो उसके साथ वैवाहिक बंधन में बंधने का विचार बना सकते हैं।
Office में आपको Coworkers का पूरा समर्थन मिलेगा, आप अपनी नेतृत्व क्षमता से लोगों को प्रभावित करेंगे, साथ ही Unemployed कुछ दिक्कतों को दूर करते हुए सफलता प्राप्त करेंगे।
Employed Person के कार्य बनने में विलंब होगा, लेकिन कड़ी मेहनत अवश्य आपको लक्ष्य तक पहुंचाएगी।
Students को Hard Work से ही उनके Field में success मिलेगी।
धनु राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से विवेक व ऐथुजियाज्म में डेवलपमेंट होगा।
Business में आ रही परेशानियों का कड़ी मेहनत से सामना करते हुए अपने business को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में आप सफल होंगे।
Business में दिन आपके लिए अपनी Online Pending Planning को नए सिरे से शुरू करने का है।
Family में हो रहे मतभेद को सुलझाने में आप सफल रहेंगे, Family के साथ किसी धार्मिक जगह पर बच्चों के साथ Traveling की Planning बन सकती है।
Love and life partner की Feeling को समझे ।
सेहत को लेकर सतर्क रहें, Junk Food से दूरी बनाए रखें।
प्रेम परवान चढ़ेगा, आप सभी काम को किनारे रखेंगे और घंटो तक Partner से बात करते नजर आएंगे।
आपको दूसरों की कमियों पर हंसने या उनकी कमजोरी का फायदा उठाने से बचना है।
Office में आप पुरानी चीजों में बदलाव के साथ फिर से कुछ नया काम शुरू करना चाहेंगे। Workplace पर आप Teamwork से अपने project को complete करेंगे।
Sports person track पर अपने Talent का लोहा मनवाने में सफल होंगे। हर व्यक्ति एक हुनर लेकर पैदा होता है, बस उस हुनर को दुनिया के सामने लाएं।
मकर राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से कानूनी दांवपेच को सिखे ।
Office में काम करने के मामले में आपको कुछ अनचाही रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। Workplace पर दूसरों को पीछे छोड़ने की कोशिश में रहेंगे, पर संभव नहीं होगा ।
Workplace पर आप अपने Work Timely न होने से आपकी परेशानियां बढ़ सकती है।
मकर राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से कानूनी दांवपेच को सिखे ।
Office में काम करने के मामले में आपको कुछ अनचाही रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। Workplace पर दूसरों को पीछे छोड़ने की कोशिश में रहेंगे, पर संभव नहीं होगा ।
Workplace पर आप अपने Work Timely न होने से आपकी परेशानियां बढ़ सकती है।
Family में आपके आसपास के लोगों में Behavior आपकी Tension बढ़ा सकता है।
Competition की तैयारी कर रहे खासतौर पर Banking and Revenue सेवाओं के प्रयासरत लोगों को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।
Professional Life के साथ-साथ आपको अपनी Health पर भी ध्यान देना चाहिए। सेहत संबंधी कुछ तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है।
Love and married life में अनबन की स्थितियां बन सकती है।
Professional Life के साथ-साथ आपको अपनी Health पर भी ध्यान देना चाहिए। सेहत संबंधी कुछ तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है।
Love and married life में अनबन की स्थितियां बन सकती है।
Business Meeting में लेट लतिफ के कारण आपके हाथ से कोई बड़ा Project निकल सकता है।
Business में दिन आपको कुछ मामलों में प्रतिद्वंद्वियों से पीछे रखने वाला है।
Artist and Player में Energy की कमी नहीं रहेगी, जरूरत रहेगी उस ऊर्जा को उचित दिशा में लगाने की ।
Driving करते समय Alert रहें ।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से प्रॉफिट को बढाने का प्रयास करें।
Business में आपको कई नए अवसर प्राप्त होंगे और उन्हें भुनाने में आप सफल होंगे।
Business में Confidence के साथ आगे बढ़ने और अपने लिए सफलता का रास्ता बनाने का दिन लग रहा है।
Love and married life में आप दोनों के मध्य bonding शानदार रहेगी।
Social Level पर आपके कार्य आपकी Images बनाएं रखेंगे।
Students को बड़े Packages मिल सकते है यह सब उनकी मेहनत का फल ही होगा ।
Business में दिन आपको कुछ मामलों में प्रतिद्वंद्वियों से पीछे रखने वाला है।
Artist and Player में Energy की कमी नहीं रहेगी, जरूरत रहेगी उस ऊर्जा को उचित दिशा में लगाने की ।
Driving करते समय Alert रहें ।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से प्रॉफिट को बढाने का प्रयास करें।
Business में आपको कई नए अवसर प्राप्त होंगे और उन्हें भुनाने में आप सफल होंगे।
Business में Confidence के साथ आगे बढ़ने और अपने लिए सफलता का रास्ता बनाने का दिन लग रहा है।
Love and married life में आप दोनों के मध्य bonding शानदार रहेगी।
Social Level पर आपके कार्य आपकी Images बनाएं रखेंगे।
Students को बड़े Packages मिल सकते है यह सब उनकी मेहनत का फल ही होगा ।
अभिभावक वर्ग संतान को Outdoor Sports के लिए प्रोत्साहित करें क्योंकि इस समय उनका Physical Active रहना बेहद जरूरी है।
Job related traveling हो सकती है।
Job Profile and Office में आप अपनी योग्यता के बलबूते पर Future में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
Workplace पर किसी कार्य को लेकर Senior and Boss से आपको appreciation मिलेगा ।
Family में बुजुर्गों की सेहत में सुधार आएगा ।
Sportsperson की Financial Condition में सुधार आएगा।
मीन राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से वक्रोहोलिक रहेंगे।
Workplace पर किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए दिन शुभ है, आपको कुछ मामलों में अधिकारियों से तारीफ सुनने को मिल सकती है।
Unemployed person को किसी बड़ी company से Job Offer मिल सकते है। सेहत के मामले में ग्रह आपके पक्ष में रहेंगे ।
Love and married life में Diner की Planning बन सकती है ।
आपको Career Planning Start कर देनी चाहिए ।
Family Member की Help से आपकी Financial condition good होगी, साथ ही पारिवारिक मुद्दों पर घर के बड़े बुजुर्गों के साथ महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें आपकी जिम्मेदारियों और कार्यों की चर्चा भी हो सकती है।
Sportsperson के लिए Track पर दिन अच्छा रहेगा ।
Higher education students को teachers से help मिलती रहेगी। शिक्षक वो किसान है, जो दिमाग में ज्ञान का बीज बोता है ।
Job related traveling हो सकती है।
Job Profile and Office में आप अपनी योग्यता के बलबूते पर Future में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
Workplace पर किसी कार्य को लेकर Senior and Boss से आपको appreciation मिलेगा ।
Family में बुजुर्गों की सेहत में सुधार आएगा ।
Sportsperson की Financial Condition में सुधार आएगा।
मीन राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से वक्रोहोलिक रहेंगे।
Workplace पर किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए दिन शुभ है, आपको कुछ मामलों में अधिकारियों से तारीफ सुनने को मिल सकती है।
Unemployed person को किसी बड़ी company से Job Offer मिल सकते है। सेहत के मामले में ग्रह आपके पक्ष में रहेंगे ।
Love and married life में Diner की Planning बन सकती है ।
आपको Career Planning Start कर देनी चाहिए ।
Family Member की Help से आपकी Financial condition good होगी, साथ ही पारिवारिक मुद्दों पर घर के बड़े बुजुर्गों के साथ महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें आपकी जिम्मेदारियों और कार्यों की चर्चा भी हो सकती है।
Sportsperson के लिए Track पर दिन अच्छा रहेगा ।
Higher education students को teachers से help मिलती रहेगी। शिक्षक वो किसान है, जो दिमाग में ज्ञान का बीज बोता है ।
Business में किसी योजना के आगे बढ़ जाने से थोड़ा दबाव कम हो सकता है।
आपकी strategy बहुतों के काम आएगी इसलिए अपनी बात कहने में झिझक न करें ।
Personal travel की Planning बन सकती है ।
Personal travel की Planning बन सकती है ।
Comments
Post a Comment