AAJ KA RASHIFAL 8 March 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,

।।श्रीगणेशाय नमः।। 

8 मार्च शनिवार 



पंडित सुरेश श्रीमाली

पंचांग- 

आज सुबह 08:16 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी। आज रात्रि 11:29 तक आर्द्रा नक्षत्र फिर पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मी योग, आयुष्मान योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मिथुन राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। दोपहर 12:15 से 01:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30 से 03:30 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।


मेष राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से पराक्रम व साहस में होगी वृद्धि ।

Students का ज्यादातर समय फालतू कामों में निकल सकता है, Students के उनके क्षेत्र में पकड़ कमजोर हो सकती है।

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में आ रही अड़चने दूर होगी।

Business में कई दिनों से रूके हुए कार्य Partner की मदद से पूरे हो सकते हैं। धन लाभ भी होगा।

Businessman की सफलता ही आपसे प्रतिस्पर्धा रखने वाले एवं ईर्ष्या करने वालों के दाँत खट्टे करने का काम करेगी, इसलिए अन्य बातों की जगह अपना पूरा Focus कार्यों पर ही रखें।

Workplace पर Friends के साथ समय बीतेगा, अपने मन की सुनें तो सब ठीक रहेगा। Employed Person को घर हो या बाहर सभी जगहों पर Balance बनाएं रखना होगा, तभी आप Life Enjoy कर पाएंगे।

Office के कार्य को करने पर Focus करिए कार्य धीरे-धीरे होते चले जाएंगे।

अभिभावक संतान को अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ कुछ Additional Activities भी सिखाए, जिसका उन्हें भविष्य में लाभ मिल सके।

पेट दर्द से भी आपकी परेशानी बढ़ सकती है। भोजन में सावधानी रखें।


वृषभ राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैतृक सम्पति की देखभाल करें।

Workplace पर छोटी-छोटी समस्याएं सामने आ सकती है | Employed Person कई नए मामलों में उलझ सकते है।

Office में आप अपने कार्य में इतने मग्न न हो जाए कि Data Save करना ही भूल जाएं, Data बहुत संभालकर रखें, Misplace होने की आशंका है।

Sportsperson आने वाले Event के लिए स्वयं को Physically Fit रखने में सफल होंगे।

Business Meeting में वार्तालाप करते समय अपनी वाणी पर Control रखें तो आपके लिए बैहतर होगा, वाणी के चलते आपके हाथ कुछ New Order किसी और के थु मिल सकते हैं।

यदि आप नया New Business Start कर रहे हैं, तो Business Related Person की सलाह लेने के बाद ही कार्य की शुरुआत करें ।

दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव किसी अन्य को लेकर जलन की भावना हो सकती है ।

Confidence की कमी के चलते Students Tension में रहेंगे।

परिवार में कोई धार्मिक कार्यक्रम की रूपरेखा बन सकती हैं, तैयार रूपरेखा के आधार पर पूजन का आयोजन जल्दी ही करें।

आप अपना Target सामने रख कर कठिन परिश्रम करें तभी उन्हें मनोवांछित सफलता की प्राप्ति हो सकेगी।

पिता जी की सेहत को लेकर थोड़े परेशान रहेंगे ।


मिथुन राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में होने से बौद्धिक - विकास होगा।

आयुष्मान, लक्ष्मी योग के बनने से Officially कामों को लेकर Boss के साथ Meeting हो सकती है, ऐसे में आपको उनके समक्ष अपने सुझाव रखने का मौका मिलेगा ।

Business में पिता की मदद मिलने से फायदा होगा New Contract भी हाथ लगेंगे। जीवनसाथी और रिलेशनशिप से किसी पुराने वाद-विवाद को सुलझाने में सफलता मिलेगी। Students को मेहनत करनी पड़ेगी, न की अपने भाग्य पर छोड़ दे।

Employed Person Officially Work में क्षमता का बखूबी उपयोग करेंगे साथ ही महत्वपूर्ण कार्यों में Senior का Guidence भी लेते हुए नजर आ सकते हैं। Workplace पर किए गई मेहनत का उचित फल प्राप्त होगा। लेकिन Employed Person को दूसरों के मामलों में दखल देने से बचना होगा ।

आपको नए लोगों से मेल-मिलाप बढ़ाने की कोशिश करनी है, संपर्क जितने मजबूत होंगे आगे चलकर आप उतने ज्यादा ही लाभान्वित होंगे।

Sportsperson अपनी क्षमता से Team में Select होंगे।

स्वास्थ्य को लेकर संतुलित खान-पान का ध्यान रखना होगा।

बात करें Love Life की तो पुरानी बातों को भुलाकर नए सिरे से आगे बढ़े प्यार भरे पलों को याद करें।


कर्क राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में होने से कानूनी दावपेंचो को सिखे ।

Business में कोई नया कार्य शाम के समय करने से बचें।

व्यापारिक योजनाओं को बनाते समय कोई बाहरी व्यक्ति न हो, इस बात का खास ध्यान Businessman को रखना होगा, अन्यथा वो आपकी Planning Market में Leak कर सकता है।

Ancestral Property में घाटे का कारण आपसी मतभेद हो सकता है, ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है तो दूरियों को कम करने का प्रयास करें।

Life Partner and Relative के बीच में मधुरता लाने के प्रयास में आप विफल हो सकते हैं।

Students के लिए अध्ययन में दिन इतना अच्छा नहीं है जितना उन्होने सोचा।

Employed person को जहां तक हो सके किसी के बारे में राय देने से बचना होगा, Office में कुछ बेचैनी भी महसूस कर सकते हैं।

Workplace पर छोटी-छोटी बातों को तूल देने से बचना होगा, साथ ही Office में Coworkers से विवाद करने से भी बचना होगा।

स्वास्थ्य को लेकर समय-समय पर जरूरी Checkup करवाते रहें। घर-परिवार के माहौल से थोड़ी Tension जरूर हो सकती है। Sportsperson गलत संगत में फंस सकते है।


सिंह राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में होने से जिसमें आपका प्रोफिट हो वो काम करें।

आयुष्मान, लक्ष्मी योग के बनने से Businessman के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है, Customers की संख्या बढ़ने से अपेक्षित लाभ होने की संभावना है। जिन Businessman ने Loan के लिए Apply किया था, उन्हें इससे जुड़ी खुशखबरी मिलने की संभावना है, Business में आपकी Income and Expenditure बराबर रहेगा । दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव के साथ आपके संबंध थोड़े चंचल रहेंगे ।

भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होने की संभावना है, किसी इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी कर सकते हैं।

Workplace पर आपके संतुलित रवैये से आप सभी का मन जितने में कामयाब होंगे जिसे Employed Person काफी उत्साहित होंगे।

Employed Person Team को Lead करने वाले लोग अधीनस्थ की छोटी-छोटी समस्याओं को सुलझाने के लिए तैयार रहें।

Sportsperson को उम्मीद का दामन नहीं छोड़ना है, हौसले बुलंद होते है, तो जीत को भी सिर झुकाना पड़ जाता है।

Frieneds, Teachers and Parents से Study में सहायता मिलने सफलता की और बढ़ेंगे।

स्वास्थ्य में छुट-पुट बदलाव देखने को मिल सकते है ।

आपका समझौतों की तरफ झुकाव हो सकता है, यदि समझौतों में आपकी भलाई छिपी है तो इसे करने में कोई हर्ज भी नहीं है।


कन्या राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में होने से राजनीजिक उन्नति होगी।

Businessman को Personal Decision लेते समय ध्यान रखना होगा, कोशिश करें कि कम Risk वाले ही कदम उठाए ।

कार्य यदि अधिक है तो खर्च की चिंता न करते हुए Businessman को Business में की तरफ ध्यान देना होगा।

दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव को अपनी भावनाएं बताना चाहते हैं, वह भी आपकी बातें समझ जाएगा।

Students Study में किसी भी तरह की नादानी न करें । 

पत्नी, बच्चों और माता-पिता के साथ छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, फिर चाहे भले ही वह किसी रिश्तेदार के यहां जाना क्यों न हो ।

Employed Person को शामिल कर लेना चाहिए, बिजनस में समय के साथ सब ठीक होता जाएगा!

Workplace पर खर्चा करने के मौके पर कंजूसी करने से आपको ही परेशानी होगी। Traveling के लिए Employed Person का दिन ठीक होगा।

Employed Person काम संबंधी हर छोटी-छोटी बात का अवलोकन करें, इससे आप कमियों को भांप कर उसे सुधार सकेंगे।

Sportsperson को परिस्थिति को नए नजरिए से देखने की कोशिश करनी चाहिए । बात करें सेहत की तो Acidity या पेट दर्द से परेशान हो सकते है।


तुला राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में होने से धार्मिक कार्यों में सफलता मिलेगी।

आयुष्मान, लक्ष्मी योग के बनने से General And Competitive Students जो Teaching Line में रूचि रखते हैं उनको अब तैयारी में कोई कमी नहीं रखनी चाहिए, जल्दी ही आपको आपकी मेहनत का फल मिल सकता है।

बात करे Love Life की तो अपने दिल की बात कहने के लिए दिन अनुकूल है, यदि किसी को पसंद करते हैं तो अब और देर नहीं करनी है।

Businessman को Alert रहना होगा, क्योंकि विरोधी पक्ष आपकी कमजोरियों का लाभ उठाने की कोशिश कर सकते हैं।

Business बढ़ाने की कोशिश करेंगे। कोई पुराना काम निपट सकता है।

दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव के साथ आपका दिन अच्छा बितेगा। साथी के संतुलित रवैये से दिन यादगार बनेगा ।

आप मन को शांत रखें, हो सकता है दूसरों की बातों को सुनकर आप परेशान हो जाएं।

Employed Person के Extra Income के New Sorce बनेंगे ।

Workplace पर स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है, फिर से आप अपने काम को ईमानदारी से निभाने का प्रयास करें।

आपकी सेहत में पहले से सुधार हो सकता है।


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में होने से खुद के वाहन से यात्रा करते समय सावधानी बरते।

Workplace पर किसी नजदीकी व्यक्ति के साथ आपकी अनबन हो सकती है, आप अपने कार्यों को जल्दी सुलझाने में नाकामयाब होंगे।

Employed Person कार्य न बनने पर मन शांत रखें, क्योंकि क्रोध करना परेशानी को और बढ़ाएगा ।

आपको अति Overconfidence से बचना होगा, Overconfidence में आकर कई गलतियां कर सकते हैं।

Sportsperson पर किसी competition को लेकर Peer Pressure रहेगा।

जीवनसाथी और रिलेटिव से की बातों से मानसिक तनाव बढ़ सकता है। अनबन भी हो सकती है।

Business में खर्चा ज्यादा होने से आपका मन नहीं लगेगा। जो भी बात मन में आएगी, आप उसे तुरंत कहने की कोशिश करेंगे। कुछ भी कहने के पहले विचार जरूर कर लें। Negative Planets Businessman की वाणी को कठोर और क्रोध को बढ़ाने का कार्य कर सकती है, जिस कारण आपके ग्राहक के साथ संबंध भी खराब हो सकते हैं। आपको अकारण भय से ग्रसित होने की बजाय परिस्थितियों से लड़ने की क्षमता लानी होगी। Abrod में Study करने वाले Students को Study में कठीन परिश्रम करना होगा । थकान और आलस्य ज्यादा होने से सेहत में सुधार कम देखने को मिलेगा।

Love Life में आपका बड़बोलापन रिश्तों में दरार का काम कर सकता है।


धनु राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनस पार्टनर से बहस हो सकती है।

Businessman का दिन लाभदायक रहेगा, क्योंकि उनके सोचे कार्य समय पर Complete होंगे।

Businessman आर्थिक मामलों में योजना बना सकते हैं साथ ही धन लाभ होने की भी संभावना दिखाई दे रही है।

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में किसी की आलोचना न करें।

आयुष्मान, लक्ष्मी योग के बनने से Sports Person को अपना उद्देश्य पूरा करने में सफलता मिल सकती है, उन्हें इसी तरह मेहनत और ध्यान से काम करते रहना होगा।

Workplace पर आपकी बातों से Office में हस्सी का माहौल बन सकता है, आप अपने कार्य को लेकर संतुष्ट होंगे।

Employed Person के लिए Workplace पर परिस्थिति अनुकूल रहेगी, जिससे वो अपने कार्य को समय पर करने में सफल होंगे।

Students का top universities में Study करने का सपना पूरा हो सकता है।

पेट संबंधी रोग हो सकते हैं। मसालेदार भोजन करने से बचने की कोशिश करें। ऐसी महिलाएं जो घर के साथ काम भी संभालती हैं, उनके लिए आज कार्यभार कुछ कम होगा।


मकर राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा।

Business में कुछ खास मामलों में आपकी नादानी या लापरवाही के कारण नुकसान हो सकता है।

Businessman को नये माल की खरीददारी पर ध्यान देना है, इससे अच्छा मुनाफा मिलेगा। Parents की बातों का पालन करें, Career के लिहाज से आने वाले समय में उनकी सलाह लाभप्रद होगी।

जीवनसाथी और रिलेशनशिप में आपकी किसी बात को लेकर उग्र हो सकते हैं। धैर्यपूर्वक अपनी बात को रखें।

Abrod में Study and Job करने के इच्छुक है, उन्हें इस दिशा में प्रयासों को तेजी से बढ़ाना है।

Employed Person को चापलूस लोगों के प्रभाव में आने से बचना है, अच्छा होगा कि आप कार्य पर ही Focus करें, कार्यस्थल पर फालतु की राजनीति के चक्कर से दूर रहे। Workplace पर काम की स्थिति संतोषजनक रहेगी लेकिन कार्य को लेकर थोड़ा भार महसूस कर सकते हैं।

Sports Activity को देखते हुए बेहतर Result को लेकर Sportsperson पर coach का Pressure रहेगा।

सेहत को लेकर सचेत हो जाएं।

अकेले रहने वाले व्यक्तियों का सामना कुछ कठिनाइयों से हो सकता है, कठिनाइयों से सामना करने के दौरान परिवार की कमी महसूस कर सकते हैं।


कुंभ राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स की पढाई में निखार आएगा।

आयुष्मान, लक्ष्मी योग के बनने से Workplace पर आपकी कार्य की कुशलता को देखकर, Boss सार्वजनिक रूप से सराहना कर सकते हैं।

Employed Person को कार्य में Technology की सहायता से अच्छा Result देने का प्रयास करना चाहिए ।

सुनी सुनाई बातों पर भरोसा करके Life Partner से उलझने के बजाय उनसे बात करके शंकाओं को दूर करें ।

Students के लिए दिन सामान्य कहा जा सकता है।

Sports Person के लिए यह समय अपनी नींव को मजबूत करने वाला है, इसके लिए बेसिक ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है, ताकि नींव मजबूत हो ।

Businessman ने यदि हाल ही में निवेश किया है तो एकदम से लाभ की आशा न करें, थोड़ा धैर्य रखें।

Businessman के लिए दिन फायदेमंद साबित होगा, समय का बदलाव आपके पक्ष में रहेगा, कोई बड़ा Order उनके हाथ लग सकता है।

आपके द्वारा वर्तमान समय में की गई कठोर मेहनत भविष्य में सफलता की कुंजी साबित हो सकती है, इसलिए मेहनत करने में कोई कसर न छोडे ।

दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव के बीच खर्चे या धन को लेकर कोई विवाद हो सकता है। आप वाहन चलाते समय पूरी तरह सावधान रहें।


मीन राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में होने से पारिवारिक सुख-सुविधाओ में कमी आएगी।

Employed Person का मन कई तरह के मामलों में उलझ सकता है, आपकी कई परेशानियां बढ़ सकती हैं।

Workplace पर Co-Workers के Leave पर होने से उसके सारे कार्य आपको करने पड़ सकते है।

नये रिश्तों में जल्दबाजी न दिखाएं, जल्दबाजी में लिया गया Decision गलत भी हो सकता है।

दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव से से सलाह लेने के बाद ही किसी बात को आगे बढ़ाएं।

Students की Study Related Traveling हो सकती है।

अपनों का विश्वास टूटने न पाए, ऐसे में दूसरों की गुप्त बातों को अपने तक ही सीमित रखने का प्रयास करना होगा।

New Deal में विरोधियों द्वारा रुकावटें खड़ी जाएगी जिससे आपका Business की तरफ झुकाव कम होगा।

बात करें Businessman की तो लेनदेन के समय सजग रहना होगा, कोशिश करें की बड़े Transaction न हो ।

स्वास्थ्य को लेकर परेशानियां बढ़ सकती है।

Sports Person Practice के दौरान चोटिल हो सकते है। 

Comments