AAJ KA RASHIFAL 16 March 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,
।।श्रीगणेशाय नमः।।
16 मार्च रविवार
पंडित सुरेश श्रीमालीपंचांग–
आज दोपहर 04:58 तक द्वितीया तिथि फिर तृतीया तिथि रहेगी । आज सुबह 11:45 तक हस्त नक्षत्र फिर चित्रा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, वृद्धि योग, सर्वे अमृतसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कन्या राशि में रहेंगे वहीं चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 10:15 से 12:15 बजे तक लाभ - अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
वृद्धि सर्व अमृतसिद्धि योग के बनाने से बिजनेस में आ रही problem को दूर करते हुए आप अपने Business को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
दयनीय आर्थिक स्थिति से गुजर रहे Businessman को निवेशकों से सहायता मिल सकती है, जिसके चलते वह अपने Business को पुनः पटरी पर ला सकेंगे।
आप ऊर्जा को क्रोध में परिवर्तित न होने दें, बल्कि कुछ Creative करें जिससे Career में आप आगे बढ़ सकें ।
Love and life partner के साथ दिन मोज-मस्ती में बितेगा।
Sunday को लेकर Family के Pending Work को पूरा करने में आप अपनी जी-जान लगा देंगे।
Social Level पर Positive attitude आपके अतीत की कड़वाहट को मीठी यादों में convert कर देगा |
Students को Parents से किसी प्रकार की Help मिल सकती है।
Workplace पर Hardwork से आप सभी का दिल जीतने में कामयाब होंगे।
Employed Person Office में Coworkers के कार्य पर नजर रखें उन्हें किसी कार्य में कठिनाई हो तो उनका Guidance करना भी आपका दायित्व है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से आकस्मिक धन लाभ होते-होते रुक जाएगा।
Workplace पर अन्य दिनों के मुकाबले दिन आपके लिए शुभ रहेगा।
Employed Person को Office में बड़े हो या छोटे जो भी आपको अच्छी बातें बताएं उसको ग्रहण करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
आपकी Family आपकी पहली प्राथमिकता रहेगा, कुछ समय तो अपनी Family के साथ Sunday के दिन को बिताए।
Love and life partner के साथ रोमांच और रोमांस में दिन बीतेगा ।
आर्थिक पक्ष मजबूत होने के बावजूद भी आप कुछ चिंतित रहेंगे।
भागदौड़ ज्यादा रहेगी सेहत को लेकर Alert रहें ।
Business में वृद्धि के लिए Situation आपके Favour में रहेगी।
Businessman कानूनी तौर पर Alert रहें, इसलिए किसी भी Deal को अभी Final नहीं करें।
Sunday का आनंद लेने के लिए Picnicspot पर जाने की Planning बन सकती है।
मेष राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
वृद्धि सर्व अमृतसिद्धि योग के बनाने से बिजनेस में आ रही problem को दूर करते हुए आप अपने Business को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
दयनीय आर्थिक स्थिति से गुजर रहे Businessman को निवेशकों से सहायता मिल सकती है, जिसके चलते वह अपने Business को पुनः पटरी पर ला सकेंगे।
आप ऊर्जा को क्रोध में परिवर्तित न होने दें, बल्कि कुछ Creative करें जिससे Career में आप आगे बढ़ सकें ।
Love and life partner के साथ दिन मोज-मस्ती में बितेगा।
Sunday को लेकर Family के Pending Work को पूरा करने में आप अपनी जी-जान लगा देंगे।
Social Level पर Positive attitude आपके अतीत की कड़वाहट को मीठी यादों में convert कर देगा |
Students को Parents से किसी प्रकार की Help मिल सकती है।
Workplace पर Hardwork से आप सभी का दिल जीतने में कामयाब होंगे।
Employed Person Office में Coworkers के कार्य पर नजर रखें उन्हें किसी कार्य में कठिनाई हो तो उनका Guidance करना भी आपका दायित्व है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से आकस्मिक धन लाभ होते-होते रुक जाएगा।
Workplace पर अन्य दिनों के मुकाबले दिन आपके लिए शुभ रहेगा।
Employed Person को Office में बड़े हो या छोटे जो भी आपको अच्छी बातें बताएं उसको ग्रहण करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
आपकी Family आपकी पहली प्राथमिकता रहेगा, कुछ समय तो अपनी Family के साथ Sunday के दिन को बिताए।
Love and life partner के साथ रोमांच और रोमांस में दिन बीतेगा ।
आर्थिक पक्ष मजबूत होने के बावजूद भी आप कुछ चिंतित रहेंगे।
भागदौड़ ज्यादा रहेगी सेहत को लेकर Alert रहें ।
Business में वृद्धि के लिए Situation आपके Favour में रहेगी।
Businessman कानूनी तौर पर Alert रहें, इसलिए किसी भी Deal को अभी Final नहीं करें।
Sunday का आनंद लेने के लिए Picnicspot पर जाने की Planning बन सकती है।
शाम के बाद का समय घर परिवार के साथ व्यतीत करें, बच्चों के साथ Game खेलें इससे उनका तो मनोरंजन हो गई साथ ही आप भी Fresh महसूस करेंगे।
Students, Artist and Sports Person के लिए समय उपयुक्त है, और आपको काफी सफलता मिलेगी।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से पारिवारिक सुख-सुविधाओं में कमी आएगी।
Business में किसी भी प्रकार के investment से पहले किसी सलाहकार से सलाह अवश्य ले उसके बाद ही investment करें।
बात करें Businessman की तो उनके लिए दिन आर्थिक दृष्टि से Up-Down वाला रहेगा, जिसे लेकर आपको परेशान होने से बचना है।
Social Level पर किसी बात को लेकर आप थोड़े Stress में रहेंगे।
Exam dates को लेकर competitive Students confused रहेंगे।
ग्रहण दोष के बनने से Family Member के मध्य सामंजस्य बिठाने के लिए इस समय आपको काफी प्रयास करने पड़ेंगे।
Sunday होने के बावजूद भी Suddenly न चाहते हुए भी officially traveling करनी पड़ सकती है।
Workplace पर बेकार की activity से आप अपना और Office का time vest करेंगे ।
Students, Artist and Sports Person के लिए समय उपयुक्त है, और आपको काफी सफलता मिलेगी।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से पारिवारिक सुख-सुविधाओं में कमी आएगी।
Business में किसी भी प्रकार के investment से पहले किसी सलाहकार से सलाह अवश्य ले उसके बाद ही investment करें।
बात करें Businessman की तो उनके लिए दिन आर्थिक दृष्टि से Up-Down वाला रहेगा, जिसे लेकर आपको परेशान होने से बचना है।
Social Level पर किसी बात को लेकर आप थोड़े Stress में रहेंगे।
Exam dates को लेकर competitive Students confused रहेंगे।
ग्रहण दोष के बनने से Family Member के मध्य सामंजस्य बिठाने के लिए इस समय आपको काफी प्रयास करने पड़ेंगे।
Sunday होने के बावजूद भी Suddenly न चाहते हुए भी officially traveling करनी पड़ सकती है।
Workplace पर बेकार की activity से आप अपना और Office का time vest करेंगे ।
Employed Person Important Document, File, HDD, Pain Drive and Computer आदि सभी प्रकार से Data Security पर Focus करना होगा ।
अपने क्रोध और वाणी पर नियंत्रण होगा, तीखी वाणी के चलते चाचा व ताऊ से कहा सुनी होने की आशंका है।
Love and married life में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
कर्क राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटे भाई की कम्पनी पर नजर रखें।
Workplace पर कुछ चुनौतियां आने से आपकी लाइन पटरी से नीचे उतर सकती है।
Job and Study के सिलसिले में घर से दूर रहने वाले लोगों की घर वापसी की Planning बन सकती है।
Students study पर concentrate कर अपने जीवन में सफल होने की ओर बढ़ेगे ।
अपने क्रोध और वाणी पर नियंत्रण होगा, तीखी वाणी के चलते चाचा व ताऊ से कहा सुनी होने की आशंका है।
Love and married life में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
कर्क राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटे भाई की कम्पनी पर नजर रखें।
Workplace पर कुछ चुनौतियां आने से आपकी लाइन पटरी से नीचे उतर सकती है।
Job and Study के सिलसिले में घर से दूर रहने वाले लोगों की घर वापसी की Planning बन सकती है।
Students study पर concentrate कर अपने जीवन में सफल होने की ओर बढ़ेगे ।
सेहत ठीक रहेगी लेकिन ध्यान रहे कि खानपान को लेकर अलर्ट रहें।
Officially traveling के दौरान आ रही समस्या में आपको Senior की Help मिलेगी।
Business में सभी परिस्थितियों में शांत बने रहने की कला से आप अपने Business को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।
Businessman समय का सदुपयोग करते हुए आधे अधूरे काम को निपटाते हुए नजर आएंगे।
Love and married life में संबंधों में मधुरता आएगी ।
Sunday का दिन Family का साथ आपके दिन भर की थकान को दूर कर देगा।
आप संगत को लेकर Alert रहें, अच्छे ज्ञानी और सकारात्मक लोगों की संगत में रहने से आप में उत्साह बढ़ेगा ।
बड़े बुजुर्ग लोगों का सम्मान करें उनके संपर्क में रहे क्योंकि उम्रदराज लोगों की सलाह फायदेमंद साबित होगी।
सिंह राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से नैतिक मूल्यों का आशीर्वाद मिलेगा ।
Love and married life में Partner की Help से आपके कार्य Timely Complete होंगे।
वृद्धि, सर्व अमृतसिद्धि योग के बनने से Business में Positive Thinking and Technology से आप अच्छा खासा profit कमाएंगे ।
पत्नी के नाम से किया गया निवेश Businessman को मुनाफा दिलाने में मदद करेगा।
Businessman समय का सदुपयोग करते हुए आधे अधूरे काम को निपटाते हुए नजर आएंगे।
Love and married life में संबंधों में मधुरता आएगी ।
Sunday का दिन Family का साथ आपके दिन भर की थकान को दूर कर देगा।
आप संगत को लेकर Alert रहें, अच्छे ज्ञानी और सकारात्मक लोगों की संगत में रहने से आप में उत्साह बढ़ेगा ।
बड़े बुजुर्ग लोगों का सम्मान करें उनके संपर्क में रहे क्योंकि उम्रदराज लोगों की सलाह फायदेमंद साबित होगी।
सिंह राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से नैतिक मूल्यों का आशीर्वाद मिलेगा ।
Love and married life में Partner की Help से आपके कार्य Timely Complete होंगे।
वृद्धि, सर्व अमृतसिद्धि योग के बनने से Business में Positive Thinking and Technology से आप अच्छा खासा profit कमाएंगे ।
पत्नी के नाम से किया गया निवेश Businessman को मुनाफा दिलाने में मदद करेगा।
Social and Political Level पर आपके Status की चर्चा होगी।
सेहत के मामले में पक्ष मजबूत होगा ।
Workload बढ़ने से Workplace पर आपकी चिंता बढ़ोतरी होगी।
Employed Person को अपने Senior and Co-Workers को प्रसन्न रखना है, उनके आदेशों को प्राथमिकता दे और तत्काल कार्य करें।
Family में किसी सेहत में सुधार आपके चेहरे की खुशी लोटाएगा। Sunday को घूमने की Planning बनाएंगे।
आप खाली समय में अच्छी किताब पढ़े और यदि किताब पढ़ने में रुचि नहीं है, तो कुछ रचनात्मक कार्यों को करने पर जोर दें।
Students के लिए दिन बेहतर रहेगा।
कन्या राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से मन विचलित व अशांत रहेगा।
Family में किसी की Health में काफी दिनों के बाद सुधार आएगा।
Employed Person काम को आसान बनाने के लिए Senior Junior से लेकर Co- Workers तक के सभी लोगों से तालमेल बनाकर चलें।
Suddenly कुछ नये changes Workplace पर हो सकते हैं, जो आपके लिए कुछ हद तक Favor में रहेंगे।
Confidence level top पर होने से सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य पूर्णता की और बढ़ेंगे।
Business में patience रखें ग्रह स्थिति आपके पक्ष में होते ही भाग्य आप पर मुस्कुराएगा।
Workload बढ़ने से Workplace पर आपकी चिंता बढ़ोतरी होगी।
Employed Person को अपने Senior and Co-Workers को प्रसन्न रखना है, उनके आदेशों को प्राथमिकता दे और तत्काल कार्य करें।
Family में किसी सेहत में सुधार आपके चेहरे की खुशी लोटाएगा। Sunday को घूमने की Planning बनाएंगे।
आप खाली समय में अच्छी किताब पढ़े और यदि किताब पढ़ने में रुचि नहीं है, तो कुछ रचनात्मक कार्यों को करने पर जोर दें।
Students के लिए दिन बेहतर रहेगा।
कन्या राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से मन विचलित व अशांत रहेगा।
Family में किसी की Health में काफी दिनों के बाद सुधार आएगा।
Employed Person काम को आसान बनाने के लिए Senior Junior से लेकर Co- Workers तक के सभी लोगों से तालमेल बनाकर चलें।
Suddenly कुछ नये changes Workplace पर हो सकते हैं, जो आपके लिए कुछ हद तक Favor में रहेंगे।
Confidence level top पर होने से सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य पूर्णता की और बढ़ेंगे।
Business में patience रखें ग्रह स्थिति आपके पक्ष में होते ही भाग्य आप पर मुस्कुराएगा।
कठिन परिश्रम उन्नति के द्वार खोलने में मदद करेगा, Employed के साथ Businessman स्वयं भी मेहनत के लिए तैयार रहें।
Love and life partner के साथ मजाक और मस्ती के Mood में रहेंगे Sunday का Enjoy करेंगे।
students के लिए दिन बेहतर रहेगा, आपको थोड़ा और Reaserch के लिए Time निकालना होगा।
Family के साथ किसी Relative के यहां जाने की Planning बन सकती है।
तुला राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से नए संपर्क से काम में रुकावट आएगी।
Suddenly Official Trip पर जाना पड़ सकता है, जिससे आपकी सारी Planning Cancel हो जाएगी।
ग्रहण दोष के बनने से Business में finance related problem face करनी पड़ेगी।
बात करें Businessman की तो आय से ज्यादा धन खर्च होने की संभावना बन रही है, क्योंकि Employee Salary बढ़ाने की मांग कर सकते हैं।
Family में किसी बुजुर्ग की Health में गिरावट आपकी Tension बढा सकती है।
Love and life partner के साथ मजाक और मस्ती के Mood में रहेंगे Sunday का Enjoy करेंगे।
students के लिए दिन बेहतर रहेगा, आपको थोड़ा और Reaserch के लिए Time निकालना होगा।
Family के साथ किसी Relative के यहां जाने की Planning बन सकती है।
तुला राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से नए संपर्क से काम में रुकावट आएगी।
Suddenly Official Trip पर जाना पड़ सकता है, जिससे आपकी सारी Planning Cancel हो जाएगी।
ग्रहण दोष के बनने से Business में finance related problem face करनी पड़ेगी।
बात करें Businessman की तो आय से ज्यादा धन खर्च होने की संभावना बन रही है, क्योंकि Employee Salary बढ़ाने की मांग कर सकते हैं।
Family में किसी बुजुर्ग की Health में गिरावट आपकी Tension बढा सकती है।
आपका मन और बुद्धि दोनों का तालमेल आपको सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा, इसे सही दिशा में खर्च करें।
Students Study में ढिलाई और आलस्य न बरतें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते रहें ।
Students Study में ढिलाई और आलस्य न बरतें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते रहें ।
Social Level पर समय आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा ।
Workplace पर Backbiting न करें और Backbiting करने वालों से दूरियां बनाकर रखें।
Employed Person Active होकर Career पर ध्यान दें, यदि सजगता के साथ काम करेंगे तो कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकेगा।
Love and married life में 3rd person की entry आपकी परेशानियां बढ़ा सकता है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से प्रॉफिट को बढाने का प्रयास करें।
शेयर बजार, मुनाफा बाजार में invest करने की planning Family के साथ Sunday के दिन बना सकते है कि पैसा लगाना चाहिए या नहीं ।
Workplace पर सकारात्मक चिंतन आपको अग्रसर करेगा और सफलता पाने में सहायक होगा। जिससे Workplace पर आ रही बाधाएं दूर होगी ।
Employed Person के सम्मान में यदि कमी आए तो धैर्य का परिचय दें, क्रोध बिल्कुल न करें ।
Spiritual program की और मन झुकेगा।
Love and married life में किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करें। आप उचित समय आने तक इंतजार करें।
वृद्धि, सर्वाअमृसिद्धि योग के बनने से Consultancy Service Business में आपके हाथ Profit लगेगा।
Bank Balance में वृद्धि करने के लिए Businessman को मेहनत का स्तर ऊंचा करके रखना होगा, तभी आप अपने सपनों को साकार कर सकेंगे।
Competitive students को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए थोड़ी और मेहनत करनी होगी।
आप अपने Behavior में कुछ Changes महसूस करेंगे, अभी तक जिन बातों को लेकर बहुत परेशान थे एकदम से आप बेफिक्र अंदाज में नजर आएंगे।
Suddenly Traveling की Planning बन सकती है।
धनु राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से राजनीति में किसी से नोक-झोंक हो सकती है।
Business में Communication Skill Better होने से Market में आपकी पकड़ मजबूत रहेगी।
Businessman Account Maintain करके रखें, जिससे आगे चलकर लाभ-हानि का आकलन करने में दिक्कत न हो।
Sunday के दिन Family में किसी के साथ हो रही अनबन पर अब Full Stop लग सकता है।
Love and life partner से Video Calling से अपने दिल को बहलाते नजर आ सकते हैं।
Students किसी problem का solution easily कर लेंगें ।
नशे से संबंधित लत पड़ने की प्रबल आशंका बन रही है, अतः इस प्रकार के व्यक्ति व वातावरण से दूर रहने के प्रयास करें।
Workplace पर present में चल रहे किसी project को पूरा करके किसी नए project पर कार्य Start कर सकते है।
Employed Person की सहयोगियों के साथ बेहतर Tuning काम को आसान और दिन को बेहतर बनाने में मदद करेगी।
बात करें Health की तो उसमें सुधार होने से आपके कुछ आराम मिलेगा ।
मकर राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से धार्मिक कार्यों में सफलता मिलेगी।
Workplace पर Promotion की चाह रखने वालों को चाह पुरी हो सकती है।
Employed Person किसी की बुराई न करें क्योंकि Officially षड्यंत्र काफी तेजी से चल रहे हैं।
Family में आपका behavior आपकी Life में Changes लाएगा, आपके behavior में बदलाव सभी को चकित कर सकता है |
Diabetic Related कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
Students के लिए टाइम आगे बढ़ने का हैं।
Social and Political Level पर आपके कार्यों की वजह से हर जगह आपकी ही वाह-वाही होगी।
आप क्रोध में आकर Partner या Best Friend को कुछ अपशब्द बोल सकते हैं, यदि ऐसा हो जाता है तो माफी मांगने में देर न करें।
Love and married life में आ problem का solution पार्टनर चुटकियों में कर देगा।
Workplace पर Backbiting न करें और Backbiting करने वालों से दूरियां बनाकर रखें।
Employed Person Active होकर Career पर ध्यान दें, यदि सजगता के साथ काम करेंगे तो कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकेगा।
Love and married life में 3rd person की entry आपकी परेशानियां बढ़ा सकता है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से प्रॉफिट को बढाने का प्रयास करें।
शेयर बजार, मुनाफा बाजार में invest करने की planning Family के साथ Sunday के दिन बना सकते है कि पैसा लगाना चाहिए या नहीं ।
Workplace पर सकारात्मक चिंतन आपको अग्रसर करेगा और सफलता पाने में सहायक होगा। जिससे Workplace पर आ रही बाधाएं दूर होगी ।
Employed Person के सम्मान में यदि कमी आए तो धैर्य का परिचय दें, क्रोध बिल्कुल न करें ।
Spiritual program की और मन झुकेगा।
Love and married life में किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करें। आप उचित समय आने तक इंतजार करें।
वृद्धि, सर्वाअमृसिद्धि योग के बनने से Consultancy Service Business में आपके हाथ Profit लगेगा।
Bank Balance में वृद्धि करने के लिए Businessman को मेहनत का स्तर ऊंचा करके रखना होगा, तभी आप अपने सपनों को साकार कर सकेंगे।
Competitive students को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए थोड़ी और मेहनत करनी होगी।
आप अपने Behavior में कुछ Changes महसूस करेंगे, अभी तक जिन बातों को लेकर बहुत परेशान थे एकदम से आप बेफिक्र अंदाज में नजर आएंगे।
Suddenly Traveling की Planning बन सकती है।
धनु राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से राजनीति में किसी से नोक-झोंक हो सकती है।
Business में Communication Skill Better होने से Market में आपकी पकड़ मजबूत रहेगी।
Businessman Account Maintain करके रखें, जिससे आगे चलकर लाभ-हानि का आकलन करने में दिक्कत न हो।
Sunday के दिन Family में किसी के साथ हो रही अनबन पर अब Full Stop लग सकता है।
Love and life partner से Video Calling से अपने दिल को बहलाते नजर आ सकते हैं।
Students किसी problem का solution easily कर लेंगें ।
नशे से संबंधित लत पड़ने की प्रबल आशंका बन रही है, अतः इस प्रकार के व्यक्ति व वातावरण से दूर रहने के प्रयास करें।
Workplace पर present में चल रहे किसी project को पूरा करके किसी नए project पर कार्य Start कर सकते है।
Employed Person की सहयोगियों के साथ बेहतर Tuning काम को आसान और दिन को बेहतर बनाने में मदद करेगी।
बात करें Health की तो उसमें सुधार होने से आपके कुछ आराम मिलेगा ।
मकर राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से धार्मिक कार्यों में सफलता मिलेगी।
Workplace पर Promotion की चाह रखने वालों को चाह पुरी हो सकती है।
Employed Person किसी की बुराई न करें क्योंकि Officially षड्यंत्र काफी तेजी से चल रहे हैं।
Family में आपका behavior आपकी Life में Changes लाएगा, आपके behavior में बदलाव सभी को चकित कर सकता है |
Diabetic Related कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
Students के लिए टाइम आगे बढ़ने का हैं।
Social and Political Level पर आपके कार्यों की वजह से हर जगह आपकी ही वाह-वाही होगी।
आप क्रोध में आकर Partner या Best Friend को कुछ अपशब्द बोल सकते हैं, यदि ऐसा हो जाता है तो माफी मांगने में देर न करें।
Love and married life में आ problem का solution पार्टनर चुटकियों में कर देगा।
वृद्धि, सर्व अमृतसिद्धि योग के बनने से Business में आपके मुनाफा होगा।
यदि Business Partner Relative ही है, तो खासतौर पर Account को लेकर Transparency रखें।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से खुद के वाहन से यात्रा करते समय सावधानी बरतें। ग्रहण दोष के बनने से Workplace पर Workload के साथ-साथ Enemmy के Active होने से आप परेशान रहेंगे।
Employed Person Crisis Management को लेकर तैयार रहें, हो सकता है कि Team Member Holiday पर चले जाएं।
Love and life partner के emotion को समझते हुए ही व्यवहार करें।
यदि Business Partner Relative ही है, तो खासतौर पर Account को लेकर Transparency रखें।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से खुद के वाहन से यात्रा करते समय सावधानी बरतें। ग्रहण दोष के बनने से Workplace पर Workload के साथ-साथ Enemmy के Active होने से आप परेशान रहेंगे।
Employed Person Crisis Management को लेकर तैयार रहें, हो सकता है कि Team Member Holiday पर चले जाएं।
Love and life partner के emotion को समझते हुए ही व्यवहार करें।
Sunday के दिन को बर्बाद न करें।
Social Level पर कुछ negative changes आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकते है।
Social Level पर कुछ negative changes आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकते है।
Business की बारीकियों को समझने के लिए संघर्ष करेंगे और Regular work से ही आप अपने Business को ऊंचाइयों पर ले जा पाएंगे।
Businessman के Deal को लेकर जो भी Planning थी, उसके पूरा होने में कुछ संदेह लग रहा है।
Family में Property Related problem का सामना करना पड़ेगा।
संतान की Health को लेकर आप Tension में रहेंगे।
आपको प्रसन्नता खोजनी है, क्योंकि Life में सबसे जरूरी चीज खुशी है ।
Online Gaming की तरफ ध्यान होने से Students अपनी Study पर ध्यान नहीं दे पाएंगे।
मीन राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से साझेदारी के बिजनेस से होगा लाभ।
Business में किए गए Hardwork का आपको positive result मिलेगा।
Workplace पर Teamwork और अपने Talent से किसी project को complete करने में सफल होंगे।
Employed Person को नजरिए में बदलाव लाने चाहिए, क्योंकि बातों को एक ही पहलू से देखने पर चीजें कम स्पष्ट होंगी।
Social Level पर आप अपने कार्यों में Growth लाने के लिए positive thinking से नए options आपके हाथ लगेंगे ।
Competitive exam की तैयारी कर रहे Students को और ज्यादा प्रयास करने होंगे। क्योंकि कठिन परिश्रम से ही आप सफलता प्राप्त कर पाएंगे ।
आप में उत्साह को मुख्य शस्त्र बनाते हुए नकारात्मक विचारों को पीछे धकेले और विजय का पताका फहराएं।
Family में किसी चुनौतीपूर्ण कार्य में शामिल होना होगा।
Love and married life में Partner को घर के कुछ रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी। Sunday का सही Use होगा।
Businessman के Deal को लेकर जो भी Planning थी, उसके पूरा होने में कुछ संदेह लग रहा है।
Family में Property Related problem का सामना करना पड़ेगा।
संतान की Health को लेकर आप Tension में रहेंगे।
आपको प्रसन्नता खोजनी है, क्योंकि Life में सबसे जरूरी चीज खुशी है ।
Online Gaming की तरफ ध्यान होने से Students अपनी Study पर ध्यान नहीं दे पाएंगे।
मीन राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से साझेदारी के बिजनेस से होगा लाभ।
Business में किए गए Hardwork का आपको positive result मिलेगा।
Workplace पर Teamwork और अपने Talent से किसी project को complete करने में सफल होंगे।
Employed Person को नजरिए में बदलाव लाने चाहिए, क्योंकि बातों को एक ही पहलू से देखने पर चीजें कम स्पष्ट होंगी।
Social Level पर आप अपने कार्यों में Growth लाने के लिए positive thinking से नए options आपके हाथ लगेंगे ।
Competitive exam की तैयारी कर रहे Students को और ज्यादा प्रयास करने होंगे। क्योंकि कठिन परिश्रम से ही आप सफलता प्राप्त कर पाएंगे ।
आप में उत्साह को मुख्य शस्त्र बनाते हुए नकारात्मक विचारों को पीछे धकेले और विजय का पताका फहराएं।
Family में किसी चुनौतीपूर्ण कार्य में शामिल होना होगा।
Love and married life में Partner को घर के कुछ रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी। Sunday का सही Use होगा।
Comments
Post a Comment