यदि मुसीबतों ने घेरा और है चारो ओर अंधेरा तो
बजरंग बाण है समाधान
अगर आप किसी भंयकर मुसीबत से घिरे है और आपको कोई रास्ता नहीं मिल पा रहा है। सभी ईलाज, उपाय व प्रयोग करके भी समस्या का समाधान नहीं मिल पा रहा है तो ऐसे में आपकी मनोकामना पूर्ण होने की गारंटी है-बजरंग बाण। जी हां, बजरंग बाण के पाठ से हनुमान जी स्वयं आ जाते है और भक्त की समस्याओं का समाधान कर जाते है। क्योंकि बजरंग बाण में श्रीराम के नाम की सौगंध दिलाई गई है। इसीलिए जब आप श्रीरामजी के नाम की सौगंध उठाएंगे। हनुमान जी आपकी रक्षा करने जरूर आएंगे, वो पंक्ति मैं आपको बताता हूं -
भूत प्रेत पिषाच निसाचर अग्नि बेताल काल मारी मर,
इन्हहिं मारु, तोहिं शपथ राम की, राखु नाथ मर्याद नाम की।।
अगर आपके मन में भी कुछ इच्छाएं हैं जो लम्बे समय से पूरी नहीं हो पा रही है या फिर आप किसी भंयकर मुसीबत से घिरे है और उससे बाहर निकले का रास्ता नहीं मिल रहा है तो ऐसे में आपको बजरंग बाण का पाठ जरूर करना चाहिए। ध्यान रखें कि बजरंग बाण के पाठ से पहले आप श्रीगणेष जी सहित माता सीता व प्रभु श्रीराम का ध्यान अवष्य करें। फिर हनुमान जी का ध्यान करके उन्हें अपनी मनोकामना बता कर बजरंग बाण शुरू करें। मनोकामना पूर्ण होने की गारंटी हैं।
Comments
Post a Comment