AAJ KA RASHIFAL 1 April 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,
|| श्रीगणेशाय नमः ||
1 अप्रैल मंगलवार
पंडित सुरेश श्रीमाली पंचांग-
आज पुरे दिन चतुर्थी तिथि रहेगी। आज सुबह 11:07 तक भरणी नक्षत्र फिर कृतिका नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, विष्कुम्भ योग, प्रीति योग, सर्वार्थ सिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा दोपहर 04:30 के बाद वृषभ राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ - अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से बौद्धिक विकास होगा।
Month Starting Workspace पर कार्य के प्रति आपकी समझदारी और साहस का मेल आपको हर जगह सराहना दिलाएगा, सराहना तो मिलेगी ही इसके साथ ही आप सभी छोटों के Role Model भी बनेंगे।
Employed Person को दिमाग इसी बात पर लगाना चाहिए कि कार्य की गुणवत्ता को और अच्छा कैसे किया जाए।
Students जितना हो सके स्वयं को Free Mind रखने की कोशिश करें, मन को व्यर्थ की चिंता में न फंसाए, ताकि आप अपना सारा ध्यान पढ़ाई की तरफ कर सकें ।
संतान की संगत पर ध्यान देना चाहिए उसके कौन कौन से दोस्त हैं, उनकी गतिविधियों पर भी नजर रहे।
Family में कामकाज को लेकर वरिष्ठजनों का Guidance और आशीर्वाद मिलेगा ।
आपको तो सुख-सुविधाओं के प्रति रुझान कम रखें, बल्कि कर्मठता के रास्ते पर चलना चाहिए।
Business Related Work को लेकर Businessman को शहर के बाहर भी जाना पड़ सकता है, आपका सारा दिन काम की भागदौड़ में ही बीतने वाला है।
Businessman के लिए दिन मुनाफे वाला होगा, तो वही दिन के अंत में अनुमानित कमाई का आंकड़ा छू सकेंगे।
सेहत को लेकर जो लोग पहले से Hospital में भर्ती हैं, उन्हें अपना खास ध्यान रखना होगा।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से कानूनी दांव पेंच को सिखे ।
Business में बिना सोचे-समझे लिए गए Decision Month Starting पछतावे का कारण बन सकते हैं, जो भी Decision लें वह घर के बड़े बुजुर्गों से विचार विमर्श करके ले तो ज्यादा अच्छा होगा ।
Business में New Proposal मिल सकते हैं, जल्दबाजी में आकर हामी भरने से बचना चाहिए।
Students के लिए दिन लगभग सामान्य ही रहने वाला है, शाम के समय दोस्तों यारों के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिल सकता है।
आपको संतान की Activity पर पैनी निगाह बनाएं रखनी होगी, वरना वह गलत संगत में पड़ सकते हैं।
Employed Person की Office में Problem बढ़ सकती है, Staff कम होने से दूसरे का काम भी संभालना पड़ सकता है।
Employed Person को उचित लाभ न मिलने से मन खिन्न रहेगा, लेकिन तनाव न लेते हुए भविष्य की Planning करनी चाहिए।
Rules and Regulation के साथ आप आगे बढ़े न तो स्वयं के सिद्धांतो को भंग होने दे और न ही घर के अनुशासन टूटने पाए इस बात का ध्यान रखें।
सेहत को ठीक रखने के लिए दवा के साथ मानसिक चिंताओं से भी दूरी बना कर रखनी होगी।
Sports Person को Physical Health पर ध्यान देना होगा ।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से बड़े भाई से खुशखबरी मिलेगी।
Month Starting Banking Sector में काम करने वाले लोगों पर Workload बढ़ सकता है।
Employed Person के लिए दिन सीखने और सिखाने का है, स्वयं भी Update होते रहें, साथ ही सीखा हुआ ज्ञान दूसरों को भी देने की कोशिश करें।
Customer बढ़ाने के लिए उनकी सुख सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए, कोशिश करें कि दुकान से कोई भी ग्राहक खाली हाथ न लौटें।
Sports Person जितना हो सके अपनी प्रतिभा का लोगों के सामने लाने का प्रयास करें, परिश्रम करके साधे गये लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे।
पारिवारिक रिश्तों को कमजोर न होने दें, जितना हो सके उन्हें समय देने की कोशिश करें और तालमेल बनाकर चलें।
Students को Social Media Addiction से दूरी बनाए रखनी होगी तब ही वो अपने भविष्य को संवार पाएंगे। ग्रहों की स्थिति Businessman से Expenditure कराने वाली चल रही हैं, जिसके चलते आप व्यापारिक सामग्री की खरीदारी कर सकते हैं।
विष्कुम्भ, प्रीति, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Businessmen के लिए दिन मुनाफा कमाने वाला रहेगा । बदलते मौसम को देखते हुए Urine Infection आपको परेशान कर सकता है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से घर के बड़े-बुजुर्गों के आदर्शों पर चले ।
Students Study को लेकर Sleep Deprivation को लेकर Proper नींद नहीं ले पाएंगे जिसका सीधा असर उनकी सेहत और स्टडी पर पड़ेगा ।
Workspace पर यदि Team को Lead कर रहें हैं तो उन्हें अपनी Team पर भरोसा भी करना होगा, इसके साथ ही उन्हें Boost भी करते चलें। Team को Boost करने पर ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन प्राप्त हो सकेंगे।
विष्कुम्भ, प्रीति, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Businessman ने Market में यदि किसी को कर्ज दिया था तो वह उन्हें वापस मिल सकता है, धन की वापसी से Financial Condition में भी सुधार होगा ।
अपने पुराने मित्रों के संपर्क में रहने की कोशिश करें। Phone कर उनका हाल चाल लेते रहे।
Family के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाते है, तो छोटे बच्चों को मीठा वितरण करें, इसके साथ ही किसी गरीब के लिए भोजन - पानी की व्यवस्था की भी कोशिश करें।
मेष राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से बौद्धिक विकास होगा।
Month Starting Workspace पर कार्य के प्रति आपकी समझदारी और साहस का मेल आपको हर जगह सराहना दिलाएगा, सराहना तो मिलेगी ही इसके साथ ही आप सभी छोटों के Role Model भी बनेंगे।
Employed Person को दिमाग इसी बात पर लगाना चाहिए कि कार्य की गुणवत्ता को और अच्छा कैसे किया जाए।
Students जितना हो सके स्वयं को Free Mind रखने की कोशिश करें, मन को व्यर्थ की चिंता में न फंसाए, ताकि आप अपना सारा ध्यान पढ़ाई की तरफ कर सकें ।
संतान की संगत पर ध्यान देना चाहिए उसके कौन कौन से दोस्त हैं, उनकी गतिविधियों पर भी नजर रहे।
Family में कामकाज को लेकर वरिष्ठजनों का Guidance और आशीर्वाद मिलेगा ।
आपको तो सुख-सुविधाओं के प्रति रुझान कम रखें, बल्कि कर्मठता के रास्ते पर चलना चाहिए।
Business Related Work को लेकर Businessman को शहर के बाहर भी जाना पड़ सकता है, आपका सारा दिन काम की भागदौड़ में ही बीतने वाला है।
Businessman के लिए दिन मुनाफे वाला होगा, तो वही दिन के अंत में अनुमानित कमाई का आंकड़ा छू सकेंगे।
सेहत को लेकर जो लोग पहले से Hospital में भर्ती हैं, उन्हें अपना खास ध्यान रखना होगा।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से कानूनी दांव पेंच को सिखे ।
Business में बिना सोचे-समझे लिए गए Decision Month Starting पछतावे का कारण बन सकते हैं, जो भी Decision लें वह घर के बड़े बुजुर्गों से विचार विमर्श करके ले तो ज्यादा अच्छा होगा ।
Business में New Proposal मिल सकते हैं, जल्दबाजी में आकर हामी भरने से बचना चाहिए।
Students के लिए दिन लगभग सामान्य ही रहने वाला है, शाम के समय दोस्तों यारों के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिल सकता है।
आपको संतान की Activity पर पैनी निगाह बनाएं रखनी होगी, वरना वह गलत संगत में पड़ सकते हैं।
Employed Person की Office में Problem बढ़ सकती है, Staff कम होने से दूसरे का काम भी संभालना पड़ सकता है।
Employed Person को उचित लाभ न मिलने से मन खिन्न रहेगा, लेकिन तनाव न लेते हुए भविष्य की Planning करनी चाहिए।
Rules and Regulation के साथ आप आगे बढ़े न तो स्वयं के सिद्धांतो को भंग होने दे और न ही घर के अनुशासन टूटने पाए इस बात का ध्यान रखें।
सेहत को ठीक रखने के लिए दवा के साथ मानसिक चिंताओं से भी दूरी बना कर रखनी होगी।
Sports Person को Physical Health पर ध्यान देना होगा ।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से बड़े भाई से खुशखबरी मिलेगी।
Month Starting Banking Sector में काम करने वाले लोगों पर Workload बढ़ सकता है।
Employed Person के लिए दिन सीखने और सिखाने का है, स्वयं भी Update होते रहें, साथ ही सीखा हुआ ज्ञान दूसरों को भी देने की कोशिश करें।
Customer बढ़ाने के लिए उनकी सुख सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए, कोशिश करें कि दुकान से कोई भी ग्राहक खाली हाथ न लौटें।
Sports Person जितना हो सके अपनी प्रतिभा का लोगों के सामने लाने का प्रयास करें, परिश्रम करके साधे गये लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे।
पारिवारिक रिश्तों को कमजोर न होने दें, जितना हो सके उन्हें समय देने की कोशिश करें और तालमेल बनाकर चलें।
Students को Social Media Addiction से दूरी बनाए रखनी होगी तब ही वो अपने भविष्य को संवार पाएंगे। ग्रहों की स्थिति Businessman से Expenditure कराने वाली चल रही हैं, जिसके चलते आप व्यापारिक सामग्री की खरीदारी कर सकते हैं।
विष्कुम्भ, प्रीति, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Businessmen के लिए दिन मुनाफा कमाने वाला रहेगा । बदलते मौसम को देखते हुए Urine Infection आपको परेशान कर सकता है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से घर के बड़े-बुजुर्गों के आदर्शों पर चले ।
Students Study को लेकर Sleep Deprivation को लेकर Proper नींद नहीं ले पाएंगे जिसका सीधा असर उनकी सेहत और स्टडी पर पड़ेगा ।
Workspace पर यदि Team को Lead कर रहें हैं तो उन्हें अपनी Team पर भरोसा भी करना होगा, इसके साथ ही उन्हें Boost भी करते चलें। Team को Boost करने पर ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन प्राप्त हो सकेंगे।
विष्कुम्भ, प्रीति, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Businessman ने Market में यदि किसी को कर्ज दिया था तो वह उन्हें वापस मिल सकता है, धन की वापसी से Financial Condition में भी सुधार होगा ।
अपने पुराने मित्रों के संपर्क में रहने की कोशिश करें। Phone कर उनका हाल चाल लेते रहे।
Family के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाते है, तो छोटे बच्चों को मीठा वितरण करें, इसके साथ ही किसी गरीब के लिए भोजन - पानी की व्यवस्था की भी कोशिश करें।
Life Partner की बेरुखी दिनभर के लिए आपको उदास रख सकती है, इसलिए छोटी-छोटी बातों को तूल देने के बजाय Ignore करना सीखें ।
Workload की अधिकता आपके व्यवहार को चिड़चिड़ा बना सकती है। आपको ध्यान रखना होगा की Office And Business की उलझनों को घर पर हावी न होने दें। इसके साथ आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए ।
Sportsperson को Comparison with Others से बचकर रहना होगा अन्यथा वो अपने Field पर ध्यान नहीं दे पाएंगे जिससे उनका Performance Down होगा ।
सिंह राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से धार्मिक कार्यों में सफलता मिलेगी।
Workspace पर बुद्धि कौशल से किया गया काम संपन्न होगा, Co-Workers, Seniors And Boss सभी आपके कार्य की तारीफ करते नजर आएंगे।
Employed Person को मुश्किल भरे काम में भी सफलता मिलेगी, क्योंकि कर्म के साथ-साथ भाग्य का भी सहयोग प्राप्त होगा ।
आपको जो भी ज्ञान है, उसे लाभ कमाने के लिए अपने को मानसिक तौर पर मजबूती दिखानी चाहिए।
Students Study को लेकर बहुत अधिक चिंता न करें अन्यथा याद किए हुए भूल सकते हैं। आर्थिक मदद की जरूरत पड़ने पर परिवार वाले ही सहयोग के लिए खड़े रहेंगे, उनके साथ अपने संबंधों को मधुर रखने का प्रयास करें।
Businessman ज्यादा लाभ कमाने की लालच में न आए, उधार पर सामान देने से बचे अन्यथा पैसे लंबे समय के लिए फंस सकता है, जिससे आपके आगे के काम रुक सकते हैं।
Month Starting New Project करे, Business Partner से Discussion जरूर करे, उसके बाद ही आगे बढ़ें।
सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में नहीं रहेगा।
Sportsperson का दिन शानदार रहेगा।
Married Life में आप एक दूसरे के Emotion का सम्मान करें, रिश्तें में प्यार और विश्वास बना रहे इसके लिए एक दूसरे की बातों को समझे और भावनाओं की कद्र करें।
कन्या राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से यात्रा करते समय सावधानी बरते।
Business में Ups-Down की Situation आने से दिन Businessman के लिए कुछ ज्यादा अच्छा नहीं जाने वाला है।
Month Starting Planning में रुकावट होने से Businessmen को कुछ कार्य योजनाएं बदलनी पड़ सकती हैं।
आपका अधिकांश समय पसंदीदा काम करने में दें, जिसमें उन्हें रस आता है। पसंदीदा कार्य करना उनके Career के लिए लाभदायक होगा।
Life Partner के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है, जिस कारण पारिवारिक जीवन में कुछ असन्तुष्टि महसूस हो सकती है।
Competitive Exam की तैयारी कर रहे Students को General Knowledge को मजबूत करना है।
Workspace पर कार्य में सबसे आगे रहने की मनोदशा से प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा।
Workload की अधिकता आपके व्यवहार को चिड़चिड़ा बना सकती है। आपको ध्यान रखना होगा की Office And Business की उलझनों को घर पर हावी न होने दें। इसके साथ आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए ।
Sportsperson को Comparison with Others से बचकर रहना होगा अन्यथा वो अपने Field पर ध्यान नहीं दे पाएंगे जिससे उनका Performance Down होगा ।
सिंह राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से धार्मिक कार्यों में सफलता मिलेगी।
Workspace पर बुद्धि कौशल से किया गया काम संपन्न होगा, Co-Workers, Seniors And Boss सभी आपके कार्य की तारीफ करते नजर आएंगे।
Employed Person को मुश्किल भरे काम में भी सफलता मिलेगी, क्योंकि कर्म के साथ-साथ भाग्य का भी सहयोग प्राप्त होगा ।
आपको जो भी ज्ञान है, उसे लाभ कमाने के लिए अपने को मानसिक तौर पर मजबूती दिखानी चाहिए।
Students Study को लेकर बहुत अधिक चिंता न करें अन्यथा याद किए हुए भूल सकते हैं। आर्थिक मदद की जरूरत पड़ने पर परिवार वाले ही सहयोग के लिए खड़े रहेंगे, उनके साथ अपने संबंधों को मधुर रखने का प्रयास करें।
Businessman ज्यादा लाभ कमाने की लालच में न आए, उधार पर सामान देने से बचे अन्यथा पैसे लंबे समय के लिए फंस सकता है, जिससे आपके आगे के काम रुक सकते हैं।
Month Starting New Project करे, Business Partner से Discussion जरूर करे, उसके बाद ही आगे बढ़ें।
सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में नहीं रहेगा।
Sportsperson का दिन शानदार रहेगा।
Married Life में आप एक दूसरे के Emotion का सम्मान करें, रिश्तें में प्यार और विश्वास बना रहे इसके लिए एक दूसरे की बातों को समझे और भावनाओं की कद्र करें।
कन्या राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से यात्रा करते समय सावधानी बरते।
Business में Ups-Down की Situation आने से दिन Businessman के लिए कुछ ज्यादा अच्छा नहीं जाने वाला है।
Month Starting Planning में रुकावट होने से Businessmen को कुछ कार्य योजनाएं बदलनी पड़ सकती हैं।
आपका अधिकांश समय पसंदीदा काम करने में दें, जिसमें उन्हें रस आता है। पसंदीदा कार्य करना उनके Career के लिए लाभदायक होगा।
Life Partner के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है, जिस कारण पारिवारिक जीवन में कुछ असन्तुष्टि महसूस हो सकती है।
Competitive Exam की तैयारी कर रहे Students को General Knowledge को मजबूत करना है।
Workspace पर कार्य में सबसे आगे रहने की मनोदशा से प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा।
Employed Person Office में कार्यों को Up to date रखें, साथ ही उन लोगों से दूरी बनाए रखें, जो इधर की बातें उधर करते हैं।
महिलाओं को अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखना होगा, क्योंकि ससुराल पक्ष से विवाद होने की आशंका है।
Sportsperson को आने वाले Sports Event के लिए अभी से ही जुट जाएं।
स्वास्थ्य में यदि आप शारीरिक Activity नहीं करते हैं तो इसे लागू करना होगा और नियमित तौर पर Exercise करते रहें ।
तुला राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस पार्टनर के बिजासन विस्तार की प्लानिंग हो सकती है। Workspace पर Coworkers के साथ Debate हो सकती है, जिससे Office का माहौल खराब हो सकता है।
Employed Person कि Career Related कोई दिक्कत चल रही है, वह सुलझती हुई नजर आ रही है।
Government Job की चाह रखने वाले Competitive Students को Competition की तैयारी में प्रोफेशनल ढंग से पढ़ाई करना जरूरी है तब ही उन्हें मेहनत का फल मिलेगा ।
महिलाओं को अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखना होगा, क्योंकि ससुराल पक्ष से विवाद होने की आशंका है।
Sportsperson को आने वाले Sports Event के लिए अभी से ही जुट जाएं।
स्वास्थ्य में यदि आप शारीरिक Activity नहीं करते हैं तो इसे लागू करना होगा और नियमित तौर पर Exercise करते रहें ।
तुला राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस पार्टनर के बिजासन विस्तार की प्लानिंग हो सकती है। Workspace पर Coworkers के साथ Debate हो सकती है, जिससे Office का माहौल खराब हो सकता है।
Employed Person कि Career Related कोई दिक्कत चल रही है, वह सुलझती हुई नजर आ रही है।
Government Job की चाह रखने वाले Competitive Students को Competition की तैयारी में प्रोफेशनल ढंग से पढ़ाई करना जरूरी है तब ही उन्हें मेहनत का फल मिलेगा ।
प्रीति, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Businessmen के लिये समय अच्छा रहेगा, बड़ा order मिलने से लाभ भी बड़ा होने की संभावना है।
Business में Ups-Down की Situation रहेगी लेकिन बेहतर Result को पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करने से पीछे नहीं हटना है ।
आपको Over Active रहना होगा, क्योंकि हो सकता है कई कार्य की Responsibility आपके कंधों पर आ जाए। सभी के साथ और सहयोग से घर में माहौल शांतिपूर्ण रहेगा ।
Family के साथ मौज-मस्ती करेंगे।
बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए गठिया या हड्डी के रोगों की तकलीफ बढ़ने से सारा दिन परेशान रह सकते हैं।
Life Partner के विचारों का सम्मान करें और एक दूसरे को Support करते रहें, इससे मानसिक स्थिति तो मजबूत होगी ही साथ ही संबंध भी मजबूत होंगे।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
Businessman को Commercial Relationship को बढ़ाने पर ध्यान देना होगा, Network बढ़ने पर ही Business की उन्नति भी निर्भर है।
Businessman अपने Behavior में सरलता लाएं क्योंकि Behavior ही Customer को आपकी ओर Attract करने में मदद करेगा।
आपकी बातचीत और व्यवहार बाहरी लोगों को प्रभावित करेगा, लोग अपने भीतर भी ऐसे गुणों को विकसित करने का प्रयास कर सकते हैं, अपनी खुशियों को बाहरी दुनिया में तलाशने के बजाय खुद के भीतर तलाश करें।
Workspace पर Boss के समक्ष सोच समझकर ही तथ्यों को रखे, स्तरहीन तथ्यों को रखने पर इज्जत की किरकिरी हो सकती है।
Employed Person को दूरदृष्टि के भाव के साथ कार्य को अंजाम देना है, इसलिए अपनी सोच को स्पष्ट रखे ।
Sportsperson का अनावश्यक ही इधर-उधर जाने का दिल करेगा, जो कि सिर्फ समय की बर्बादी ही है। आप अपने Field पर ध्यान नहीं दे पाएंगे।
पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण व्यतीत रहेगा, मकान का पुनर्निर्माण या उसकी Setting Change करवाने की Planning कर सकते हैं, Joint Family में रहने वाले लोग सहयोग की भावना को आगे बढ़ाने का कार्य करें।
दांतों की समस्या बढ़ सकती है, समय- समय पर Dentist की सलाह अवश्य लें, जिससे परेशानी बड़ा रूप न ले सकें।
Competitive Students के Language Barrier दूर होने से आ रही Problem दूर होगी।
धनु राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स की पढ़ाई में निखार आएगा।
Businessman पैसे का लेनदेन सोच समझ कर करें, नुकसान होने की आशंका है। हालांकि पुराने अटकों पैसों की वापसी से आप प्रसन्न रहेंगे ।
Business में पूर्व में बनाए गए संबंध वर्तमान में लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं, संबंधों को सदैव तरोताजा बनाए रखे।
Students परिस्थितियों के अनुसार खुद को मुखर बनाए रखें, अन्यथा ज्यादा संकोची स्वभाव आपको पीछे कर सकता है।
किसी विशेष बात को लेकर यदि परिवार के लोगों के साथ बैठक है तो सभी के समक्ष बात रखते हुए संतुलन का ध्यान रखना होगा।
आपको अपने हुनर को मांजना पड़ेगा, उन कार्यों को प्राथमिकता दें जिनको करने से प्रतिभा में निखार आए ।
Workspace पर Co-Workers के साथ सहयोग बना रहेगा, उनके साथ से आप कई Responsibility को पूरा करने में सफल रहेंगे।
Unemployed Person यदि New Job के लिए प्रयासरत हैं, तो ज्ञान को बढ़ाने पर Focus करें क्योंकि New Job आप अपने ज्ञान के दम पर ही प्राप्त कर सकेंगे।
Business में Ups-Down की Situation रहेगी लेकिन बेहतर Result को पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करने से पीछे नहीं हटना है ।
आपको Over Active रहना होगा, क्योंकि हो सकता है कई कार्य की Responsibility आपके कंधों पर आ जाए। सभी के साथ और सहयोग से घर में माहौल शांतिपूर्ण रहेगा ।
Family के साथ मौज-मस्ती करेंगे।
बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए गठिया या हड्डी के रोगों की तकलीफ बढ़ने से सारा दिन परेशान रह सकते हैं।
Life Partner के विचारों का सम्मान करें और एक दूसरे को Support करते रहें, इससे मानसिक स्थिति तो मजबूत होगी ही साथ ही संबंध भी मजबूत होंगे।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
Businessman को Commercial Relationship को बढ़ाने पर ध्यान देना होगा, Network बढ़ने पर ही Business की उन्नति भी निर्भर है।
Businessman अपने Behavior में सरलता लाएं क्योंकि Behavior ही Customer को आपकी ओर Attract करने में मदद करेगा।
आपकी बातचीत और व्यवहार बाहरी लोगों को प्रभावित करेगा, लोग अपने भीतर भी ऐसे गुणों को विकसित करने का प्रयास कर सकते हैं, अपनी खुशियों को बाहरी दुनिया में तलाशने के बजाय खुद के भीतर तलाश करें।
Workspace पर Boss के समक्ष सोच समझकर ही तथ्यों को रखे, स्तरहीन तथ्यों को रखने पर इज्जत की किरकिरी हो सकती है।
Employed Person को दूरदृष्टि के भाव के साथ कार्य को अंजाम देना है, इसलिए अपनी सोच को स्पष्ट रखे ।
Sportsperson का अनावश्यक ही इधर-उधर जाने का दिल करेगा, जो कि सिर्फ समय की बर्बादी ही है। आप अपने Field पर ध्यान नहीं दे पाएंगे।
पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण व्यतीत रहेगा, मकान का पुनर्निर्माण या उसकी Setting Change करवाने की Planning कर सकते हैं, Joint Family में रहने वाले लोग सहयोग की भावना को आगे बढ़ाने का कार्य करें।
दांतों की समस्या बढ़ सकती है, समय- समय पर Dentist की सलाह अवश्य लें, जिससे परेशानी बड़ा रूप न ले सकें।
Competitive Students के Language Barrier दूर होने से आ रही Problem दूर होगी।
धनु राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स की पढ़ाई में निखार आएगा।
Businessman पैसे का लेनदेन सोच समझ कर करें, नुकसान होने की आशंका है। हालांकि पुराने अटकों पैसों की वापसी से आप प्रसन्न रहेंगे ।
Business में पूर्व में बनाए गए संबंध वर्तमान में लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं, संबंधों को सदैव तरोताजा बनाए रखे।
Students परिस्थितियों के अनुसार खुद को मुखर बनाए रखें, अन्यथा ज्यादा संकोची स्वभाव आपको पीछे कर सकता है।
किसी विशेष बात को लेकर यदि परिवार के लोगों के साथ बैठक है तो सभी के समक्ष बात रखते हुए संतुलन का ध्यान रखना होगा।
आपको अपने हुनर को मांजना पड़ेगा, उन कार्यों को प्राथमिकता दें जिनको करने से प्रतिभा में निखार आए ।
Workspace पर Co-Workers के साथ सहयोग बना रहेगा, उनके साथ से आप कई Responsibility को पूरा करने में सफल रहेंगे।
Unemployed Person यदि New Job के लिए प्रयासरत हैं, तो ज्ञान को बढ़ाने पर Focus करें क्योंकि New Job आप अपने ज्ञान के दम पर ही प्राप्त कर सकेंगे।
Sportsperson को किसी Sport Stage पर सम्मानित किया जा सकता है।
स्वास्थ्य में दवा में अनियमितता नुकसान पहुंचा सकती है, दवा लेने में और Doctor के दिशा निर्देशों का पालन करने में किसी तरह की कोई कोताही न बरतें।
मकर राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से माँ की सेहत खराब हो सकती है।
Month and Day Starting Business मंदा रहेगा, Business में इस तरह की Situation आना Normal बात है इसे लेकर बहुत ज्यादा परेशान नहीं होना है।
कई बार असंभव बातों की ओर ध्यान टिक सकता है, ऐसे में आपको सलाह है कि धन और समय इस तरह के कार्यों में बर्बाद न करें।
सगे संबंधियों से मिलना-जुलना बना रहेगा, रिश्तेदारों से मिलने पर पुरानी यादें भी ताजा होंगी। आपको स्वयं को लचीला रखना हैं यानी समय की मांग को देखते हुए परिस्थितियों में फिट होना है।
Self-Confidence बढ़ने से Students का Exam को लेकर हो रहा Exam Fear दूर होगा ।
Workspace पर Workload बढ़ जाने और कार्य के अलावा अन्य Responsibility भी आपके कंधों पर आ सकती है, जिस कारण काम का भार बढ़ सकता है।
Employed Person के लिए दिन संघर्ष पूर्ण रहेगा, क्योंकि कहने मात्र से कार्य नहीं बनेंगे, लक्ष्य तक पहुंचने के लिए मेहनत ही एकमात्र उपाय है।
जिन लोगों को Migraine की समस्या रह चुकी है, वह लोग Alert रहें क्योंकि उनकी समस्या बढ़ सकती है।
Sports Person अपने आप को Physical Fit रखें ताकि आने वाले किसी भी Competition में अपना बेहतर प्रदर्शन दे पाएं।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से पराक्रम में वृद्धि होगी ।
Workspace पर आप अपने कार्यों को Timely Complete करने व उसकी समीक्षा दोनों बातों पर नजर रखें, अपनी तरफ से शिकायत की कोई गुंजाइश न रखें।
Employed Person Workplace पर सभी के साथ तालमेल बनाकर चले क्योंकि कार्यों को पूरा करने के लिए Coworkers की मदद लेनी पड़ेगी।
अभिभावकों को युवाओं की गलत हरकतों पर अंकुश लगाना होगा, वरना वह हाथ से निकल सकते हैं। परिवार में किसी खास से बहस की होने की संभावना है, इसलिए अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें।
Time Management करके Students अपने Syllabus को Cover करने में सफल होंगे।
ग्रह और भाग्य आपके Favor में है, आपके विचारों और बातों को परिवार की ओर से समर्थन मिलेगा।
Businessman Government के Rules and Regulations का सख्ती से पालन करें, नियमों के विरुद्ध जाकर काम करना आपके लिए कोई बड़ी Problem Create कर सकता है।
बात करें Businessman की तो पुराना ऋण चुकाना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, इसे चुकाने का समय आ गया है।
व्यर्थ में न तो तनाव लें और न ही किसी को दें, Doctor के परामर्श के बिना कोई दवा लेने से बचें, Allergy होने की संभावना है।
Sports Event को लेकर Sportsperson की दूसरे शहर या दूसरे राज्य की यात्रा हो सकती है।
मीन राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैतृक सम्पति के मामले सुलझेंगे ।
Life Partner के साथ यदि किसी बात को लेकर नोकझोंक चल रही है, तो वह सुलझती हुई नजर आ रही है।
Workspace पर Office के Important E-Mail Data सुरक्षा के प्रति सावधानी बरतें, लापरवाही के चलते Data Loss होने की संभावना है।
Employed Person को प्रबंधन क्षमता को बढ़ाना है, यानी आपकी जो प्रबंधन क्षमता है उसको कैसे अच्छा करें इस बात का ध्यान रखना है।
Students अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करने में सफल रहेंगे, प्रखर बुद्धि का प्रयोग करके वह मुश्किल काम को भी आसानी से कर सकेंगे।
घर के सबसे उम्रदराज पुरुष के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, साथ ही उनकी जरूरतों का भी। उनका स्वास्थ्य कुछ नम हो सकता है।
Artist and Sportsperson अपने Field में अच्छा करने में सफल होंगे। Working Woman को अपनी सेहत के लिए थोड़ा Alert रहना चाहिए ।
Businessman पैसे के लेनदेन में सतर्क रहें, साथ ही किसी New Business को धरातल पर लाने का मानस बना रहे है, तो मलमास के बाद ही Decision लेना आपके लिए बेहतर रहेगा ।
Businessman नए विचार पर काम करें इससे आपको आर्थिक तौर पर लाभ होगा, साथ ही समय समय पर Expert से Advice भी लेते रहना है।
Competitive Exam की तैयारी कर रहे Students को जमकर तैयारी करनी होगी तब ही Selection के Chances बन पाएंगे।
मकर राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से माँ की सेहत खराब हो सकती है।
Month and Day Starting Business मंदा रहेगा, Business में इस तरह की Situation आना Normal बात है इसे लेकर बहुत ज्यादा परेशान नहीं होना है।
कई बार असंभव बातों की ओर ध्यान टिक सकता है, ऐसे में आपको सलाह है कि धन और समय इस तरह के कार्यों में बर्बाद न करें।
सगे संबंधियों से मिलना-जुलना बना रहेगा, रिश्तेदारों से मिलने पर पुरानी यादें भी ताजा होंगी। आपको स्वयं को लचीला रखना हैं यानी समय की मांग को देखते हुए परिस्थितियों में फिट होना है।
Self-Confidence बढ़ने से Students का Exam को लेकर हो रहा Exam Fear दूर होगा ।
Workspace पर Workload बढ़ जाने और कार्य के अलावा अन्य Responsibility भी आपके कंधों पर आ सकती है, जिस कारण काम का भार बढ़ सकता है।
Employed Person के लिए दिन संघर्ष पूर्ण रहेगा, क्योंकि कहने मात्र से कार्य नहीं बनेंगे, लक्ष्य तक पहुंचने के लिए मेहनत ही एकमात्र उपाय है।
जिन लोगों को Migraine की समस्या रह चुकी है, वह लोग Alert रहें क्योंकि उनकी समस्या बढ़ सकती है।
Sports Person अपने आप को Physical Fit रखें ताकि आने वाले किसी भी Competition में अपना बेहतर प्रदर्शन दे पाएं।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से पराक्रम में वृद्धि होगी ।
Workspace पर आप अपने कार्यों को Timely Complete करने व उसकी समीक्षा दोनों बातों पर नजर रखें, अपनी तरफ से शिकायत की कोई गुंजाइश न रखें।
Employed Person Workplace पर सभी के साथ तालमेल बनाकर चले क्योंकि कार्यों को पूरा करने के लिए Coworkers की मदद लेनी पड़ेगी।
अभिभावकों को युवाओं की गलत हरकतों पर अंकुश लगाना होगा, वरना वह हाथ से निकल सकते हैं। परिवार में किसी खास से बहस की होने की संभावना है, इसलिए अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें।
Time Management करके Students अपने Syllabus को Cover करने में सफल होंगे।
ग्रह और भाग्य आपके Favor में है, आपके विचारों और बातों को परिवार की ओर से समर्थन मिलेगा।
Businessman Government के Rules and Regulations का सख्ती से पालन करें, नियमों के विरुद्ध जाकर काम करना आपके लिए कोई बड़ी Problem Create कर सकता है।
बात करें Businessman की तो पुराना ऋण चुकाना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, इसे चुकाने का समय आ गया है।
व्यर्थ में न तो तनाव लें और न ही किसी को दें, Doctor के परामर्श के बिना कोई दवा लेने से बचें, Allergy होने की संभावना है।
Sports Event को लेकर Sportsperson की दूसरे शहर या दूसरे राज्य की यात्रा हो सकती है।
मीन राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैतृक सम्पति के मामले सुलझेंगे ।
Life Partner के साथ यदि किसी बात को लेकर नोकझोंक चल रही है, तो वह सुलझती हुई नजर आ रही है।
Workspace पर Office के Important E-Mail Data सुरक्षा के प्रति सावधानी बरतें, लापरवाही के चलते Data Loss होने की संभावना है।
Employed Person को प्रबंधन क्षमता को बढ़ाना है, यानी आपकी जो प्रबंधन क्षमता है उसको कैसे अच्छा करें इस बात का ध्यान रखना है।
Students अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करने में सफल रहेंगे, प्रखर बुद्धि का प्रयोग करके वह मुश्किल काम को भी आसानी से कर सकेंगे।
घर के सबसे उम्रदराज पुरुष के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, साथ ही उनकी जरूरतों का भी। उनका स्वास्थ्य कुछ नम हो सकता है।
Artist and Sportsperson अपने Field में अच्छा करने में सफल होंगे। Working Woman को अपनी सेहत के लिए थोड़ा Alert रहना चाहिए ।
Businessman पैसे के लेनदेन में सतर्क रहें, साथ ही किसी New Business को धरातल पर लाने का मानस बना रहे है, तो मलमास के बाद ही Decision लेना आपके लिए बेहतर रहेगा ।
Businessman नए विचार पर काम करें इससे आपको आर्थिक तौर पर लाभ होगा, साथ ही समय समय पर Expert से Advice भी लेते रहना है।
Competitive Exam की तैयारी कर रहे Students को जमकर तैयारी करनी होगी तब ही Selection के Chances बन पाएंगे।
Comments
Post a Comment