AAJ KA RASHIFAL 29 April 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्रीगणेशाय नमः ।।
29 अप्रैल मंगलवार श्री परशुराम जयंती
पंडित सुरेश श्रीमालीपंचांग-
आज शाम 05:32 तक द्वितीया तिथि फिर तृतीया तिथि रहेगी। आज शाम 06:47 तक कृतिका नक्षत्र फिर रोहिणी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग. सौभाग्य योग, गजकेसरी योग, सर्वार्थ सिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा अलसुबह 02:54 के बाद वृषभ राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से फाइनेंशियली स्ट्रांग रहेंगे।
परिवार में कठिन समय में धैर्य बनाकर रखने की जरूरत है मुश्किल घड़ी में सभी को एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए. Family में Property Related मामलों के लिए दिन अच्छा रहेगा।
सौभाग्य, सर्वार्थसिद्धि, गजकेसरी योग के बनने से Business में दिन आपके लिए positivity से भरा रहेगा।
समय के बेहतर बनने से Businessmen को अधिक लाभ होने की संभावनाएं दिखाई दे रही हैं।
Students को जीवन में सफल होना है तो अपनी बुरी आदतों को से दूरी बनाए रखनी होगी।
Social Level पर आपका Finance management's normal रहेगा जिससे आप अपने कुछ कार्य को आसानी से कर पाएंगे।
ऐसे युवा जो खेल से संबंधित प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे थे, उनको सुनहरा अवसर मिल सकता है।
Workplace पर Team के Support से आपके कार्य प्रगति पकड़ेंगे ।
Employed Person Officially Responsibility को पूरी ईमानदारी से निभाते नजर आएंगे, जिससे उन्हें लाभ भी मिलेगा।
Love and life partner का बदला व्यवहार आपके लिए चिंता का कारण बन सकता है।
Socially and politically traveling की Planning हो सकती है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा ।
Students, Artist and Sportsperson के expenditure में बढ़ोतरी परेशानी कारण बन सकती है।
Corporate Business Market में आपका Status Strong होगा जिससे विदेशी Company के Order आपके हाथ लगेंगे।
Businessman यदि Income में वृद्धि करना चाहते हैं, या कहीं निवेश करना चाहते हैं, तो यह समय इसके लिए बहुत अच्छा है।
Love and life partner के साथ मजाक करते समय आप किसी बात को सही Time पर कहकर मौके पर चौका मारेंगे।
Job related traveling में आपके प्रयास में आपको Success मिलेगी।
Workplace पर आप जिन लोगों पर भरोसा कर रहे थे वही लोग आपको धोखा देंगे।
आपकी आंखें खोलेंगे।
Employed Person को Office में व्यर्थ या कम महत्व के मुद्दे पर अनावश्यक नाराजगी या बहस करने से बचना है।
Family में किसी के साथ हो रहे पुराने मनभेद और मतभेद को दूर करने में आप सफल होंगे ।
Diet पर Control करें Weight Gain की समस्या से आप परेशान रहेंगे ।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से खर्चों को कम करने की प्लानिंग करें।
न चाहते हुए और Injured होने के बावजूद भी Sportsperson को traveling करनी पड़ सकती है।
Workplace पर कुछ कमियों के कारण आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जिन्हें सुधारना आपके लिए बहुत जरूरी होगा।
Employed Person को Boss के साथ बहुत सम्मान से पेश आना है, Boss से विवाद दिक्कत दे सकता हूँ ।
Politician को विरोधियों के द्वारा गलत तरीके से फसाया जा सकता है उन्हें Alert रहना होगा।
Family में किसी Member द्वारा Creat की गई problems का आपको सामना करना पड़ेगा ।
Love and life partner के साथ किसी misunderstanding के चलते संबंधों में खटास आ सकती है।
Partnership Business में आप कुछ नया तो करना चाहेंगे लेकिन Partner के Support के बिना आप कुछ कर नहीं पाएंगे।
Businessman के लिए दिन तनावपूर्ण हो सकता है. Business में लाभ और हानि यह सब तो चलता रहता है, इसको लेकर परेशान न हो।
Competitive Exam की तैयार कर रहे Competitors को असफलता का सामना करना पड़ेगा ।
संतान की Help को लेकर आप Tension में रहेंगे।
कर्क राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से बड़े भाई से खुशखबरी मिलेगी।
International college entrance exam में आपके हाथ सफलता लग सकती है।
मेष राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से फाइनेंशियली स्ट्रांग रहेंगे।
परिवार में कठिन समय में धैर्य बनाकर रखने की जरूरत है मुश्किल घड़ी में सभी को एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए. Family में Property Related मामलों के लिए दिन अच्छा रहेगा।
सौभाग्य, सर्वार्थसिद्धि, गजकेसरी योग के बनने से Business में दिन आपके लिए positivity से भरा रहेगा।
समय के बेहतर बनने से Businessmen को अधिक लाभ होने की संभावनाएं दिखाई दे रही हैं।
Students को जीवन में सफल होना है तो अपनी बुरी आदतों को से दूरी बनाए रखनी होगी।
Social Level पर आपका Finance management's normal रहेगा जिससे आप अपने कुछ कार्य को आसानी से कर पाएंगे।
ऐसे युवा जो खेल से संबंधित प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे थे, उनको सुनहरा अवसर मिल सकता है।
Workplace पर Team के Support से आपके कार्य प्रगति पकड़ेंगे ।
Employed Person Officially Responsibility को पूरी ईमानदारी से निभाते नजर आएंगे, जिससे उन्हें लाभ भी मिलेगा।
Love and life partner का बदला व्यवहार आपके लिए चिंता का कारण बन सकता है।
Socially and politically traveling की Planning हो सकती है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा ।
Students, Artist and Sportsperson के expenditure में बढ़ोतरी परेशानी कारण बन सकती है।
Corporate Business Market में आपका Status Strong होगा जिससे विदेशी Company के Order आपके हाथ लगेंगे।
Businessman यदि Income में वृद्धि करना चाहते हैं, या कहीं निवेश करना चाहते हैं, तो यह समय इसके लिए बहुत अच्छा है।
Love and life partner के साथ मजाक करते समय आप किसी बात को सही Time पर कहकर मौके पर चौका मारेंगे।
Job related traveling में आपके प्रयास में आपको Success मिलेगी।
Workplace पर आप जिन लोगों पर भरोसा कर रहे थे वही लोग आपको धोखा देंगे।
आपकी आंखें खोलेंगे।
Employed Person को Office में व्यर्थ या कम महत्व के मुद्दे पर अनावश्यक नाराजगी या बहस करने से बचना है।
Family में किसी के साथ हो रहे पुराने मनभेद और मतभेद को दूर करने में आप सफल होंगे ।
Diet पर Control करें Weight Gain की समस्या से आप परेशान रहेंगे ।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से खर्चों को कम करने की प्लानिंग करें।
न चाहते हुए और Injured होने के बावजूद भी Sportsperson को traveling करनी पड़ सकती है।
Workplace पर कुछ कमियों के कारण आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जिन्हें सुधारना आपके लिए बहुत जरूरी होगा।
Employed Person को Boss के साथ बहुत सम्मान से पेश आना है, Boss से विवाद दिक्कत दे सकता हूँ ।
Politician को विरोधियों के द्वारा गलत तरीके से फसाया जा सकता है उन्हें Alert रहना होगा।
Family में किसी Member द्वारा Creat की गई problems का आपको सामना करना पड़ेगा ।
Love and life partner के साथ किसी misunderstanding के चलते संबंधों में खटास आ सकती है।
Partnership Business में आप कुछ नया तो करना चाहेंगे लेकिन Partner के Support के बिना आप कुछ कर नहीं पाएंगे।
Businessman के लिए दिन तनावपूर्ण हो सकता है. Business में लाभ और हानि यह सब तो चलता रहता है, इसको लेकर परेशान न हो।
Competitive Exam की तैयार कर रहे Competitors को असफलता का सामना करना पड़ेगा ।
संतान की Help को लेकर आप Tension में रहेंगे।
कर्क राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से बड़े भाई से खुशखबरी मिलेगी।
International college entrance exam में आपके हाथ सफलता लग सकती है।
Social level पर आपका धार्मिक कार्यक्रमों और दान पुण्य की तरफ झुकाव बढ़ सकता है। Workplace पर Transfer के लिए किए प्रयास में आपको सफलता मिल सकती है।
Employed Person को पैनी निगाह के साथ Officially Work करने होंगे, क्योंकि लापरवाही के चलते Office की Situation Control से बाहर जाने की आशंका है।
Family में बड़ों की सेहत में सुधार आएगा।
Official traveling के दौरान नए Contact बनेंगे जो आपको New Order दिलवाने में सहायक होंगे।
सौभाग्य, सर्वार्थसिद्धि, गजकेसरी योग के बनने से Share Market और फायदा बाजार में किया गया Invest आपकी Income में बढ़ोतरी करेगा।
Businessman के आर्थिक लाभ में बढ़ोतरी होगी तो वहीं दूसरी और कार्यभार में दोगुनी वृद्धि होगी।
आने वाले दिनों में आपको शुभ समाचार प्राप्त होगा. नए मेहमान की किलकारी आंगन में गूंज सकती है।
Sportsperson अपने पुराने Coach के Touch में रहें ।
यदि संतान किसी Competition में भाग लेना चाहती है तो उसका Support and Motivate भी करें।
सेहत को लेकर आ रही परेशानियां आपके प्रयासों से दूर होगी।
सिंह राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से घर के बड़े बुजुर्गों के आदर्शों पर चले ।
Wholesaler And Retailer Businessman को पुराना अनुभव Profit दिलाएगा।
Official traveling के दौरान नए Contact बनेंगे जो आपको New Order दिलवाने में सहायक होंगे।
सौभाग्य, सर्वार्थसिद्धि, गजकेसरी योग के बनने से Share Market और फायदा बाजार में किया गया Invest आपकी Income में बढ़ोतरी करेगा।
Businessman के आर्थिक लाभ में बढ़ोतरी होगी तो वहीं दूसरी और कार्यभार में दोगुनी वृद्धि होगी।
आने वाले दिनों में आपको शुभ समाचार प्राप्त होगा. नए मेहमान की किलकारी आंगन में गूंज सकती है।
Sportsperson अपने पुराने Coach के Touch में रहें ।
यदि संतान किसी Competition में भाग लेना चाहती है तो उसका Support and Motivate भी करें।
सेहत को लेकर आ रही परेशानियां आपके प्रयासों से दूर होगी।
सिंह राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से घर के बड़े बुजुर्गों के आदर्शों पर चले ।
Wholesaler And Retailer Businessman को पुराना अनुभव Profit दिलाएगा।
Businessman के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है क्योंकि Business में चली आ रही अस्थिरता ठीक होती नजर आ रही है।
पारिवारिक विवादों को स्पष्ट सोच और भाषा से हल करने में सफल होंगे, Family में सभी Member आपकी important को समझेंगे ।
Social Level से आप Political Level को strong करने के प्रयास में लगे रहेंगे ।
पारिवारिक विवादों को स्पष्ट सोच और भाषा से हल करने में सफल होंगे, Family में सभी Member आपकी important को समझेंगे ।
Social Level से आप Political Level को strong करने के प्रयास में लगे रहेंगे ।
सौभाग्य, सर्वार्थसिद्धि गजकेसरी योग के बनने से Students के किसी Competition मे Top करने से उनके चेहरे पर खुशियां रहेगी।
Workplace पर Team Lead करने काबिलियत को देखते हुए आपको Leading करने की कमान सौंपी जा सकती है जिसे आप निभाने में सफल होंगे।
Employed Person अपने आप को पहले से तैयार कर ले क्योंकि Boss के साथ महत्वपूर्ण Meeting में शामिल होना पड़ सकता है।
Junk Food को अपने खान पान की List से हटाना आपके लिए बेहतर रहेगा। वरना Digestion की समस्या से आप परेशान रहेंगे ।
आपको मन में निराशा भाव लाने से बचना होगा. अन्यथा यह आपको लक्ष्य से दो कदम पीछे कर सकता है।
Love and married life मे किसी की कही सुनी बातों पर विश्वास ना करें तो आपका दिन बेटर रहेगा।
कन्या राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से शुभ कार्यो में सफलता मिलेगी।
Love and life partner से मिलने के लिए आप अपने busy schedule में Time चुराने में सफल होंगे।
Workplace पर आ रही किसी बड़ी परेशानी से आसानी से आप easily निकल जाएंगे ।
Workplace पर Team Lead करने काबिलियत को देखते हुए आपको Leading करने की कमान सौंपी जा सकती है जिसे आप निभाने में सफल होंगे।
Employed Person अपने आप को पहले से तैयार कर ले क्योंकि Boss के साथ महत्वपूर्ण Meeting में शामिल होना पड़ सकता है।
Junk Food को अपने खान पान की List से हटाना आपके लिए बेहतर रहेगा। वरना Digestion की समस्या से आप परेशान रहेंगे ।
आपको मन में निराशा भाव लाने से बचना होगा. अन्यथा यह आपको लक्ष्य से दो कदम पीछे कर सकता है।
Love and married life मे किसी की कही सुनी बातों पर विश्वास ना करें तो आपका दिन बेटर रहेगा।
कन्या राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से शुभ कार्यो में सफलता मिलेगी।
Love and life partner से मिलने के लिए आप अपने busy schedule में Time चुराने में सफल होंगे।
Workplace पर आ रही किसी बड़ी परेशानी से आसानी से आप easily निकल जाएंगे ।
Employed Person को New Project के लिए तैयार रहना होगा। Company की ओर से Tour पर भी जाना पड़ सकता है।
Family में आप मन में चल रही बात को सभी से खुलकर Share करेंगे।
Social Level पर किसी Person से आपके कार्य में सरकारी मदद भी मिल सकती है। सेहत के मामले में दिन आपके Favor में रहेगा ।
Defense Sector में Placement की तैयारी कर रहे हैं शुभ स्थिति जल्दी चयन करा सकती है।
बात करें Businessman की तो Market में आपकी Brand का नाम सबकी जुबान पर होगा। साथ ही किसी New Product की Launching करने का समय दोपहर 12.15 से 2.00 बजे के मध्य करना बेहतर रहेगा।
Businessman सोचे गया मुनाफा के न मिलने पर मन छोटा न होने दें, और समय अनुकूल होने का इंतजार करें जल्दी आपको मन मुताबिक मुनाफा होगा।
Artist and Sports Person अपनी memory को बढ़ाने के लिए योग प्राणायाम और Medition करेंगे जिससे उन्हें फर्क महसूस होगा।
तुला राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से यात्रा करते समय सावधानी बरतें ।
Love and married life में आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें।
Workplace पर चुगलखोरों और भितरघातियों से दूरियां बनाकर रखें काम को लेकर आपका मन भटक सकता है, आप अपने कार्य पर ध्यान दें।
Employed Person को Workplace पर Professionally काम करना होगा अन्यथा लोग आपके कार्यों की आलोचना कर सकते हैं।
Asthma patient को सेहत के मामले में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।
Family में आप मन में चल रही बात को सभी से खुलकर Share करेंगे।
Social Level पर किसी Person से आपके कार्य में सरकारी मदद भी मिल सकती है। सेहत के मामले में दिन आपके Favor में रहेगा ।
Defense Sector में Placement की तैयारी कर रहे हैं शुभ स्थिति जल्दी चयन करा सकती है।
बात करें Businessman की तो Market में आपकी Brand का नाम सबकी जुबान पर होगा। साथ ही किसी New Product की Launching करने का समय दोपहर 12.15 से 2.00 बजे के मध्य करना बेहतर रहेगा।
Businessman सोचे गया मुनाफा के न मिलने पर मन छोटा न होने दें, और समय अनुकूल होने का इंतजार करें जल्दी आपको मन मुताबिक मुनाफा होगा।
Artist and Sports Person अपनी memory को बढ़ाने के लिए योग प्राणायाम और Medition करेंगे जिससे उन्हें फर्क महसूस होगा।
तुला राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से यात्रा करते समय सावधानी बरतें ।
Love and married life में आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें।
Workplace पर चुगलखोरों और भितरघातियों से दूरियां बनाकर रखें काम को लेकर आपका मन भटक सकता है, आप अपने कार्य पर ध्यान दें।
Employed Person को Workplace पर Professionally काम करना होगा अन्यथा लोग आपके कार्यों की आलोचना कर सकते हैं।
Asthma patient को सेहत के मामले में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।
Social and Political Level पर आपकी कोई बात बड़ा बवाल खड़ा कर सकता है।
Businessman असमंजस की स्थिति में रहेंगे। साथ ही Business में धोखाधड़ी की घटनाएं होने का असर आपके Business पर भी पड़ेगा Alert रहें ।
Partnership में Business करते हैं तो Partner के साथ तालमेल बनाकर चलना होगा. उनके साथ बिगड़े तालमेल का प्रभाव Business पर भी पड़ता दिखाई देगा। परिवार हो या कार्यस्थल, छोटी छोटी बातों पर आक्रोश न जताएं घर की सुख शांति के लिए शांत रहने में ही भलाई है, Family में चल रहे गृह क्लेश के कारण आपका किसी काम में मन नहीं लगेगा।
Sports Person को track पर कुछ problem face करनी पड़ सकती हूँ ।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस में तेजी आएगी।
Business में Production House को नए सिरे से Start करने की Planning बना रहे है. तो दोपहर 12:15 से 2:00 बजे के मध्य करें।
Business Related Decision लेते समय Businessman का सलाहकारों से मदद लेकर ही Decision लेना लाभदायक साबित होगा ।
आपको पूरी रफ्तार में दौड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए।
Political Level पर आपकी position में बढ़ोतरी हो सकती है।
परिवार में अभी तक जो भी विवाद चल रहे थे, आज वहु विवाद समाप्ति की ओर बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. Family में किसी Member की बात आपको surprise कर सकती है।
Partnership में Business करते हैं तो Partner के साथ तालमेल बनाकर चलना होगा. उनके साथ बिगड़े तालमेल का प्रभाव Business पर भी पड़ता दिखाई देगा। परिवार हो या कार्यस्थल, छोटी छोटी बातों पर आक्रोश न जताएं घर की सुख शांति के लिए शांत रहने में ही भलाई है, Family में चल रहे गृह क्लेश के कारण आपका किसी काम में मन नहीं लगेगा।
Sports Person को track पर कुछ problem face करनी पड़ सकती हूँ ।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस में तेजी आएगी।
Business में Production House को नए सिरे से Start करने की Planning बना रहे है. तो दोपहर 12:15 से 2:00 बजे के मध्य करें।
Business Related Decision लेते समय Businessman का सलाहकारों से मदद लेकर ही Decision लेना लाभदायक साबित होगा ।
आपको पूरी रफ्तार में दौड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए।
Political Level पर आपकी position में बढ़ोतरी हो सकती है।
परिवार में अभी तक जो भी विवाद चल रहे थे, आज वहु विवाद समाप्ति की ओर बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. Family में किसी Member की बात आपको surprise कर सकती है।
Workplace पर आपकी कार्य के प्रति की गई कोशिशों से विरोधी भी आपकी किसी बात के कायल हो जाएंगे।
Employed Person के Officially Work को बड़ी गंभीरता के साथ करें Teamwork के साथ व्यवस्था को स्थापित करना होगा।
Technical students को Friends का full support मिलेगा ।
दौड़ धूप ज्यादा होने के कारण थकान महसूस होगी ।
Professional के साथ personal trip हो सकती है।
धनु राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
Students को Success होने के लिए अपनी किस्मत से ज्यादा अपनी मेहनत पर विश्वास रखना होगा।
सौभाग्य, सर्वार्थसिद्धि, गजकेसरी योग के बनने से business में अच्छा खासा Profit प्राप्त करते हुए Business की Growth में इजाफा करेंगे। Businessman के लिए दिन लाभ के दृष्टिकोण से अच्छा है, आर्थिक लाभ के साथ साथ, Competition करने वालों को भी मात देने में सफल रहेंगे।
Social Level पर political support के मिलने से आपके कार्यों में गति आएगी।
Employed Person के Officially Work को बड़ी गंभीरता के साथ करें Teamwork के साथ व्यवस्था को स्थापित करना होगा।
Technical students को Friends का full support मिलेगा ।
दौड़ धूप ज्यादा होने के कारण थकान महसूस होगी ।
Professional के साथ personal trip हो सकती है।
धनु राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
Students को Success होने के लिए अपनी किस्मत से ज्यादा अपनी मेहनत पर विश्वास रखना होगा।
सौभाग्य, सर्वार्थसिद्धि, गजकेसरी योग के बनने से business में अच्छा खासा Profit प्राप्त करते हुए Business की Growth में इजाफा करेंगे। Businessman के लिए दिन लाभ के दृष्टिकोण से अच्छा है, आर्थिक लाभ के साथ साथ, Competition करने वालों को भी मात देने में सफल रहेंगे।
Social Level पर political support के मिलने से आपके कार्यों में गति आएगी।
Love and life partner के साथ बेहतर समय व्यतीत करेंगे।
भविष्य की चिंताएं आपको परेशान कर सकती है. ऐसे में Meditation आपके लिए एक अच्छी दवा साबित हो सकती है. Routine Checkup करवाते रहें।
आपको वादों का पक्का बनना है, अर्थात जो कहा है उसे पूरा करें अन्यथा लोग आपकी इस आदत का मजाक उड़ा सकते हैं।
Workplace पर कुछ परेशानियों को छोड़कर दिन आपके लिए बेहतर रहेगा ।
Employed Person की मीठी वाणी और सदव्यवहार शत्रुओं की कड़वाहट दूर करने का काम करेगी. शत्रु पक्ष जो लंबे समय से हावी थे, अब दूरी होंगे।
Family में सामंजस्य बनाए रखने में आप कामयाब होंगे।
मकर राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से माता पिता को संतान से सुख मिलेगा।
Competitive person के result खुशियों की नई सौगात लेकर आएगा।
Workplace पर आप अपने काम को timely complete करने की कोशिश करें।
Employed Person के Office के किसी Work को Complete करने में Opposite Gender का पूरा सहयोग मिलेगा।
Social Level पर Technology की सहायता से आपके कार्य होंगे।
Love and life partner की जरूरतें पूरी करें।
परिवार की ओर से आपको जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे बोझ समझने की भूल न करें....
यह आपका दायित्व है और उसे ईमानदारी से निभाये Family के साथ आपके रिश्ते सुधरेंगे।
भविष्य की चिंताएं आपको परेशान कर सकती है. ऐसे में Meditation आपके लिए एक अच्छी दवा साबित हो सकती है. Routine Checkup करवाते रहें।
आपको वादों का पक्का बनना है, अर्थात जो कहा है उसे पूरा करें अन्यथा लोग आपकी इस आदत का मजाक उड़ा सकते हैं।
Workplace पर कुछ परेशानियों को छोड़कर दिन आपके लिए बेहतर रहेगा ।
Employed Person की मीठी वाणी और सदव्यवहार शत्रुओं की कड़वाहट दूर करने का काम करेगी. शत्रु पक्ष जो लंबे समय से हावी थे, अब दूरी होंगे।
Family में सामंजस्य बनाए रखने में आप कामयाब होंगे।
मकर राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से माता पिता को संतान से सुख मिलेगा।
Competitive person के result खुशियों की नई सौगात लेकर आएगा।
Workplace पर आप अपने काम को timely complete करने की कोशिश करें।
Employed Person के Office के किसी Work को Complete करने में Opposite Gender का पूरा सहयोग मिलेगा।
Social Level पर Technology की सहायता से आपके कार्य होंगे।
Love and life partner की जरूरतें पूरी करें।
परिवार की ओर से आपको जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे बोझ समझने की भूल न करें....
यह आपका दायित्व है और उसे ईमानदारी से निभाये Family के साथ आपके रिश्ते सुधरेंगे।
आपका सामाजिक नेटवर्क दूषित न हो जाए. इस पर पैनी निगाह रखें और जनसंपर्क को बढ़ाने का प्रयास करें।
समय को देखते हुए सेहत में मानसिक चिंता से छुटकारा मिलेगा, और रोगों में भी गिरावट आएगी।
Business में मेहनत और Smart Work से आप अच्छा खासा profit प्राप्त करेंगे।
समय को देखते हुए सेहत में मानसिक चिंता से छुटकारा मिलेगा, और रोगों में भी गिरावट आएगी।
Business में मेहनत और Smart Work से आप अच्छा खासा profit प्राप्त करेंगे।
Businessman कोई भी Decision लेने में जल्दबाजी न करें, पूरी तरह सोच विचार के बाद ही Final Decision लें।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से घर के रिनोवेशन में समस्या आएगी।
Social and Political Level पर किसी गलत टिका टिप्पणी के चलते जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा।
Employed Person को Workplace पर असंभव लक्ष्य के संबंध में वरिष्ठों को अवगत कराना चाहिए।
Workplace पर भाग्य के भरोसे न बैठकर आप अपने कार्य को स्वयं Complete करें।
आप किसी भी सभा के बीच सोच समझकर बोलें, अन्यथा उन्हें अपने ही बातों पर शर्मिंदा होना पड़ सकता है।
Love and life partner के साथ मनमुटाव की स्थितियां बन सकती है।
किसी कारणवश Family के साथ कहीं बाहर जाने की Planning postponed हो सकती
है।
Thyroid की समस्या से आप परेशान रहेंगे ।
अभी हालात सही नहीं है इसलिए Partnership के Business में किसी भी प्रकार का investment करना आपके लिए किसी चाटे के सौदे से कम नहीं रहेगा, उचित समय का इंतजार करें।
Businessman Business के लिए कर्ज लेने का विचार कर रहे हैं. उन्हें इससे बचना चाहिए क्योंकि यह भविष्य में मुश्किलें पैदा कर सकता है।
Students study में hard subject and topics को लेकर कुछ चिंतित हो सकते है।
मीन राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से दोस्त की मदद करें।
Sportsperson Senior के सहयोग से अपने Field में नाम कमाएंगे।
Workplace पर smart work से आपको नई पहचान मिलेगी।
Employed Person को काम की अधिकता के चलते सारा दिन भागदौड़ करनी पड़ सकती है।
Family के साथ किसी कार्यक्रम में किसी से मुलाकात हो सकती है।
Social Level पर आपका मुड़ मोज मस्ती में रहेगा ।
बीमार लोगों की सेहत में सुधार होगा।
आपका मन एक साथ कई जगह विचरण करेगा जिससे काम में मन कम लगेगा।
New deal हाथ लगने और उसे सच्ची लगन से करने से आपका Business नई ऊंचाइयों को छुएंगे लेकिन आप धन संबंधी मामलों को हल्के में न लें।
Businessman को व्यर्थ की बातों को लेकर परेशान होने से बचना होगा, व्यर्थ की चिंता आपके मन को भटका सकती है।
Artist and Students future and career को कुछ Tension में रहेंगे। Love and life partner से आपको कोई Surprise मिल सकता है।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से घर के रिनोवेशन में समस्या आएगी।
Social and Political Level पर किसी गलत टिका टिप्पणी के चलते जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा।
Employed Person को Workplace पर असंभव लक्ष्य के संबंध में वरिष्ठों को अवगत कराना चाहिए।
Workplace पर भाग्य के भरोसे न बैठकर आप अपने कार्य को स्वयं Complete करें।
आप किसी भी सभा के बीच सोच समझकर बोलें, अन्यथा उन्हें अपने ही बातों पर शर्मिंदा होना पड़ सकता है।
Love and life partner के साथ मनमुटाव की स्थितियां बन सकती है।
किसी कारणवश Family के साथ कहीं बाहर जाने की Planning postponed हो सकती
है।
Thyroid की समस्या से आप परेशान रहेंगे ।
अभी हालात सही नहीं है इसलिए Partnership के Business में किसी भी प्रकार का investment करना आपके लिए किसी चाटे के सौदे से कम नहीं रहेगा, उचित समय का इंतजार करें।
Businessman Business के लिए कर्ज लेने का विचार कर रहे हैं. उन्हें इससे बचना चाहिए क्योंकि यह भविष्य में मुश्किलें पैदा कर सकता है।
Students study में hard subject and topics को लेकर कुछ चिंतित हो सकते है।
मीन राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से दोस्त की मदद करें।
Sportsperson Senior के सहयोग से अपने Field में नाम कमाएंगे।
Workplace पर smart work से आपको नई पहचान मिलेगी।
Employed Person को काम की अधिकता के चलते सारा दिन भागदौड़ करनी पड़ सकती है।
Family के साथ किसी कार्यक्रम में किसी से मुलाकात हो सकती है।
Social Level पर आपका मुड़ मोज मस्ती में रहेगा ।
बीमार लोगों की सेहत में सुधार होगा।
आपका मन एक साथ कई जगह विचरण करेगा जिससे काम में मन कम लगेगा।
New deal हाथ लगने और उसे सच्ची लगन से करने से आपका Business नई ऊंचाइयों को छुएंगे लेकिन आप धन संबंधी मामलों को हल्के में न लें।
Businessman को व्यर्थ की बातों को लेकर परेशान होने से बचना होगा, व्यर्थ की चिंता आपके मन को भटका सकती है।
Artist and Students future and career को कुछ Tension में रहेंगे। Love and life partner से आपको कोई Surprise मिल सकता है।

Comments
Post a Comment