AAJ KA RASHIFAL 25 April 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
|| श्रीगणेशाय नमः ||
25 अप्रैल शुक्रवार
सुरेश श्रीमालीपंचांग-
आज सुबह 11:45 तक द्वादशी तिथि फिर त्रयोदशी तिथि रहेगी। आज सुबह 08:54 तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र फिर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग ऐन्द्र योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा अलसुबह 03:26 के बाद मीन राशि में रहेंगे वहीं ग्रहण दोष व विष दोष रहेगा। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से कानूनी मामलो रुकावट आएगी।
काम के साथ आराम के लिए भी समय निकालना होगा, अन्यथा सेहत में गिरावट आ सकती है।
ग्रहण दोष व विष दोष के बनने से Competitive students को कुछ problem face करनी पड़ेगी।
Business को पुराने ढर्रे के कारण चाटा लग सकता है Businessman को समय के अनुसार स्वयं को Update करना होगा।
Businessman Business Related बड़ी बातों पर ध्यान देने की चेष्टा छोटी बातों को अनदेखा कर सकते हैं।
Social Level पर laziness आपका सबसे बड़ा दुश्मन होगा, जो आपके लिए Life में Problem create कर सकता है।
आपको ऊर्जा का सही प्रयोग करना होगा Target पर Focus करें व्यर्थ के कामों में इसे जाया न करें।
Family में किसी की कही गई बात आपको Heart कर सकती है। गलती जीवन का एक पन्ना है लेकिन रिश्ता पूरी किताब है, जरूरत पड़ने पर एक पन्ना फाड़ देना लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब ना खो देना।'
Love and life partner के फालतू के खर्चे आपको कर्जदार बना सकते है, समय पर सचेत हो जाएं।
Workplace पर आपके Project incomplete होने से आपकी परेशानियां बढ़ेगी।
Employed Person को Office में Backbiting से दूरी बनाए रखनी है, उसमें समय बबार्द करने से अच्छा है कि आप अपना कार्य समय पर Complete करें।
मेष राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से कानूनी मामलो रुकावट आएगी।
काम के साथ आराम के लिए भी समय निकालना होगा, अन्यथा सेहत में गिरावट आ सकती है।
ग्रहण दोष व विष दोष के बनने से Competitive students को कुछ problem face करनी पड़ेगी।
Business को पुराने ढर्रे के कारण चाटा लग सकता है Businessman को समय के अनुसार स्वयं को Update करना होगा।
Businessman Business Related बड़ी बातों पर ध्यान देने की चेष्टा छोटी बातों को अनदेखा कर सकते हैं।
Social Level पर laziness आपका सबसे बड़ा दुश्मन होगा, जो आपके लिए Life में Problem create कर सकता है।
आपको ऊर्जा का सही प्रयोग करना होगा Target पर Focus करें व्यर्थ के कामों में इसे जाया न करें।
Family में किसी की कही गई बात आपको Heart कर सकती है। गलती जीवन का एक पन्ना है लेकिन रिश्ता पूरी किताब है, जरूरत पड़ने पर एक पन्ना फाड़ देना लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब ना खो देना।'
Love and life partner के फालतू के खर्चे आपको कर्जदार बना सकते है, समय पर सचेत हो जाएं।
Workplace पर आपके Project incomplete होने से आपकी परेशानियां बढ़ेगी।
Employed Person को Office में Backbiting से दूरी बनाए रखनी है, उसमें समय बबार्द करने से अच्छा है कि आप अपना कार्य समय पर Complete करें।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से बड़े भाई से खुशखबरी मिलेगी।
Workplace पर आपकी Work Style की दूसरे Copy करेंगे जिससे Office में आपकी प्रशंसा होगी।
Employed Person को कार्य करने की तकनीक में बदलाव लाना होगा, जिससे कम समय में ज्यादा काम हो सके।
Social Level पर Retired Person का आपके कार्यों में सहयोग मिलेगा।
सेहत के मामले में Overweight को लेकर आप परेशान रहेंगे ।
Family में किसी New Member की Entry आपके चेहरे पर खुशी लाएगा।
जगह कम होने से Business अन्य जगह Shift करने के लिए जगह देखने की Planning बना रहे है, तो सुबह 8.15 से 10.15 और दोपहर 1.15 से 2.15 बजे तक करना आपके लिए Profitable रहेगी।
Business Meeting को लेकर Traveling हो सकती है, जो आपके लिए Profitable साबित होगी।
आप प्राथमिकताओं और Target को अनदेखा करने से बचें, यह समय Career पर Focus करने का है।
Love and married life में नजदीकियां बढ़ने से Relation बेहतर रहेंगे।
Students कुछ Semester में कम Marks आने पर पूरी ताकत के साथ अच्छे Marks लाने के लिए लग जाएं। जो गिरकर संभल जाता है. वो अक्सर जिंदगी को समझ जाता है।
Sportsperson को Diet को लेकर Alert रहना होगा ।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से पिता के आदर्शों पर चले ।
Sportsperson को आने वाले Competiton को लेकर अभी से तैयारी में लग जाना चाहिए।
ऐन्द्र योग के बनने से Businessmen के Market में अटका हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है, जिससे Business में मुनाफा होगा।
Businessman दूसरे की बातों को न सुनते हुए अंतर्मन की आवाज सुननी है, और उसी के आधार पर Decision लेने हैं।
Family में सभी के साथ किसी picnic spot पर जाने की Planning बन सकती है।
Love and life partner का बदला व्यवहार आपको चिंतित कर सकता है।
आप जीवन में पुरानी गलतियों को दोहराने से बचे. पुरानी गलतियों से एक सीख ले।
आप जीवन में पुरानी गलतियों को दोहराने से बचे. पुरानी गलतियों से एक सीख ले।
Health के मामले में आप स्वयं को Energetic Feel करेंगे।
संबंधों में उधेड़बुन महसूस हो सकता है इसलिए पुराने गिले शिकवे छोड़ एक नई शुरुआत करें।
Workplace पर आपके project आपको अलग ही पहचान दिलाएंगे ।
Employed Person Office में काम चोरों के Touch में नहीं रहें अन्यथा वो आपको भी स्वयं की तरह कामचोर बना देंगे।
Official Traveling को लेकर दौड़-भाग हो सकती है।
Higher education के लिए किये गये attempt में उन्हें सफलता मिलेगी।
कर्क राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से धार्मिक कार्यो में सफलता मिलेगी।
Business में आपका confidence top level पर रहेगा जिसका फायदा आपको आपके Business में Profit के रूप में प्राप्त होगा ।
Business उन्नति करेगा और उनकी आय में भी वृद्धि होगी जिसे वो Business में Invest करेंगे।
Social and political Level पर आपकी Post आपको चर्चा में रखेगी।
Love and life partner के साथ किसी Program की Planning बन सकती है।
संबंधों में उधेड़बुन महसूस हो सकता है इसलिए पुराने गिले शिकवे छोड़ एक नई शुरुआत करें।
Workplace पर आपके project आपको अलग ही पहचान दिलाएंगे ।
Employed Person Office में काम चोरों के Touch में नहीं रहें अन्यथा वो आपको भी स्वयं की तरह कामचोर बना देंगे।
Official Traveling को लेकर दौड़-भाग हो सकती है।
Higher education के लिए किये गये attempt में उन्हें सफलता मिलेगी।
कर्क राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से धार्मिक कार्यो में सफलता मिलेगी।
Business में आपका confidence top level पर रहेगा जिसका फायदा आपको आपके Business में Profit के रूप में प्राप्त होगा ।
Business उन्नति करेगा और उनकी आय में भी वृद्धि होगी जिसे वो Business में Invest करेंगे।
Social and political Level पर आपकी Post आपको चर्चा में रखेगी।
Love and life partner के साथ किसी Program की Planning बन सकती है।
Family के घरेलु कार्यों के लिए आपके पास समय नहीं होगा।
Joint pain से आप परेशान रहेंगे ।
आपका सरल और सहज रवैया तरक्की का आधार बनेगा, इसे आगे भी ऐसे ही कायम रखें।
Joint pain से आप परेशान रहेंगे ।
आपका सरल और सहज रवैया तरक्की का आधार बनेगा, इसे आगे भी ऐसे ही कायम रखें।
Students को ज्यादा कोशिशों को करने से ही लक्ष्य प्राप्त करने में सफल होंगे।
Employed Person को बेहतर package का Offer मिलने से आपका मन Job Change करने का सकता है।
Employed Person संपूर्ण ऊर्जा के साथ जटिल मामलों को हल करेंगे, और Career में आगे बढ़ेंगे।
सिंह राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से यात्रा करते समय सावधानी बरते।
Workplace पर फालतु की Politics से स्वयं को दूर रखना है।
Employed Person Office में Alert Mod पर रहकर कार्य करें क्योंकि विरोधी आपके पीछे हाथ धोकर पड़े ।
Social Level पर कोई आपका moral down करने की फिराक में रहेगा।
Business और work Pressure के चलते आप अपनी Family के साथ Time Spend नहीं कर पाएंगे।
Love and life partner की किसी गलती को माफ करने से ही Relation में सुधार आएगा।
बात करें सेहत की तो Online Job करने वाले लोग आंख दर्द से परेशान हो सकते हैं साथ ही चश्मे का नंबर भी बढ़ने की आशंका है।
महिलाओं को घरेलू कामकाज के साथ वृद्धजनों की सेवा और बच्चों की पढ़ाई पर भी ध्यान देना होगा।
ग्रहण दोष व ग्रहण दोष के बनने से Artist and Students अपनी Creative skills पर ध्यान नहीं दे पाएंगे, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।
Business में किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले उसके दूसरे पहलू के बारे में जानने के बाद ही निवेश करें।
व्यापारिक स्थितियां उतार-चढ़ाव वाली हो सकती है लेकिन इससे आपको परेशान नहीं होना है आपको अपनी Customer Support Services में सुधार लाना होगा।
कन्या राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस में नए प्रोडक्ट से तेजी आएगी।
ऐन्द्र, वाशि और सुनफा योग के बनने से Workplace पर Time आपके Favor मे रहेगा, जिसका आप उचित फायदा उठाएंगे।
Smart work से आप Workplace पर सब आपकी ही चर्चा करेंगे। और कुछ तो आपसे सलाह भी लेने आ सकते है।
Love and married life में कुछ खर्चे बढ़ सकते है।
Social and Political Level पर की गई भागदौड़ आपके लिए फायदेमंद रहेगी। आपके मेहनत रंग लाएगी।
Sportsperson अभी से Time Management करके चले |
आप नए कौशल सीखने में समय खर्च करेंगे।
Family के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से भूमि घर संपत्ति में किया गया निवेश लाभप्रद साबित होता है, Family के साथ वक्त बिताने का समय मिलेगा।
Competitive Students को Free Mind होकर अपनी Study में जुट जाना चाहिए।
Employed Person को बेहतर package का Offer मिलने से आपका मन Job Change करने का सकता है।
Employed Person संपूर्ण ऊर्जा के साथ जटिल मामलों को हल करेंगे, और Career में आगे बढ़ेंगे।
सिंह राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से यात्रा करते समय सावधानी बरते।
Workplace पर फालतु की Politics से स्वयं को दूर रखना है।
Employed Person Office में Alert Mod पर रहकर कार्य करें क्योंकि विरोधी आपके पीछे हाथ धोकर पड़े ।
Social Level पर कोई आपका moral down करने की फिराक में रहेगा।
Business और work Pressure के चलते आप अपनी Family के साथ Time Spend नहीं कर पाएंगे।
Love and life partner की किसी गलती को माफ करने से ही Relation में सुधार आएगा।
बात करें सेहत की तो Online Job करने वाले लोग आंख दर्द से परेशान हो सकते हैं साथ ही चश्मे का नंबर भी बढ़ने की आशंका है।
महिलाओं को घरेलू कामकाज के साथ वृद्धजनों की सेवा और बच्चों की पढ़ाई पर भी ध्यान देना होगा।
ग्रहण दोष व ग्रहण दोष के बनने से Artist and Students अपनी Creative skills पर ध्यान नहीं दे पाएंगे, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।
Business में किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले उसके दूसरे पहलू के बारे में जानने के बाद ही निवेश करें।
व्यापारिक स्थितियां उतार-चढ़ाव वाली हो सकती है लेकिन इससे आपको परेशान नहीं होना है आपको अपनी Customer Support Services में सुधार लाना होगा।
कन्या राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस में नए प्रोडक्ट से तेजी आएगी।
ऐन्द्र, वाशि और सुनफा योग के बनने से Workplace पर Time आपके Favor मे रहेगा, जिसका आप उचित फायदा उठाएंगे।
Smart work से आप Workplace पर सब आपकी ही चर्चा करेंगे। और कुछ तो आपसे सलाह भी लेने आ सकते है।
Love and married life में कुछ खर्चे बढ़ सकते है।
Social and Political Level पर की गई भागदौड़ आपके लिए फायदेमंद रहेगी। आपके मेहनत रंग लाएगी।
Sportsperson अभी से Time Management करके चले |
आप नए कौशल सीखने में समय खर्च करेंगे।
Family के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से भूमि घर संपत्ति में किया गया निवेश लाभप्रद साबित होता है, Family के साथ वक्त बिताने का समय मिलेगा।
Competitive Students को Free Mind होकर अपनी Study में जुट जाना चाहिए।
Business में Accounts Managements को लेकर आप कुछ बदलाव करने के बारे विचार कर सकते है।
Social Media से Businessmen को अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त होगा ।
भवन से जुड़े कार्यों में धन खर्च हो सकता है, Renovation and Decoration करवा सकते हैं।
तुला राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
Sports Person Physically and Mentally स्वयं को Fit रखें तब ही वो अपना Career संवार पाएंगे।
पुराने दोस्तों के साथ समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा, बैठकर कुछ बातें होंगी और अतीत की यादें भी ताजा होंगे।
Business में आ रही कुछ problem को आप विवेक से हल कर लेंगे और वापस Business को पहले वाली स्थिति में ले आएंगे।
Businessman Time to Time market Update Business कुछ बदलाव करेंगे।
Social Level पर Expenditure में कमी लाने से आपके अन्य कार्य उस बचत से Complete होंगे।
आपकी मध्यस्थता ही Family के विवाद को सुलझाएगी।
Health के मामले में विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
Competitive exam में सफलता पाने के लिए आपको अपना सारा ध्यान Exam पर देना होगा।
Workplace पर salary को लेकर चल रही बात आगे बढ़ सकती है ।
Employed Person के Workplace पर व्यवधान उत्पन्न हो सकता है, लेकिन दोपहर बाद Situation आपके Favor में होती जाएगी।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स की पढ़ाई में निखार आएगा।
Business में कोई नया equipment खरीदने की Planning बना रहे हैं, तो सुबह 8.15 से 10.15 और दोपहर 1.15 से 2.15 के मध्य करना आपके लिए बेहतर रहेगा।
Social Media से Businessmen को अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त होगा ।
भवन से जुड़े कार्यों में धन खर्च हो सकता है, Renovation and Decoration करवा सकते हैं।
तुला राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
Sports Person Physically and Mentally स्वयं को Fit रखें तब ही वो अपना Career संवार पाएंगे।
पुराने दोस्तों के साथ समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा, बैठकर कुछ बातें होंगी और अतीत की यादें भी ताजा होंगे।
Business में आ रही कुछ problem को आप विवेक से हल कर लेंगे और वापस Business को पहले वाली स्थिति में ले आएंगे।
Businessman Time to Time market Update Business कुछ बदलाव करेंगे।
Social Level पर Expenditure में कमी लाने से आपके अन्य कार्य उस बचत से Complete होंगे।
आपकी मध्यस्थता ही Family के विवाद को सुलझाएगी।
Health के मामले में विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
Competitive exam में सफलता पाने के लिए आपको अपना सारा ध्यान Exam पर देना होगा।
Workplace पर salary को लेकर चल रही बात आगे बढ़ सकती है ।
Employed Person के Workplace पर व्यवधान उत्पन्न हो सकता है, लेकिन दोपहर बाद Situation आपके Favor में होती जाएगी।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स की पढ़ाई में निखार आएगा।
Business में कोई नया equipment खरीदने की Planning बना रहे हैं, तो सुबह 8.15 से 10.15 और दोपहर 1.15 से 2.15 के मध्य करना आपके लिए बेहतर रहेगा।
Parental Business में आपको बुजुर्गों का सहयोग मिलेगा जिससे आप आ रही कठिनाई से पार पा लेंगे।
कंधों के दर्द से आप परेशान रहेंगे ।
Family में हो रहे किसी मांगलिक कार्य की सारी भागदौड़ आपके कंधे पर रहेगी।
Love and life partner के सहयोग से Life में आ रही problem को आप आसानी से दूर कर पाएंगे।
आपको अपनी Feelings पर Control रखना होगा, यदि मन में किसी के प्रति प्रेम की भावना है तो उसे जाहिर करने में जल्दबाजी से बचें।
Workplace पर Senior and Boss की Help से नई Opportunity आपके हाथ लगेगी।
Employed Person सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं इसको लेकर आपके Confidence में वृद्धि होगी।
Students को सफलता प्राप्त करने के लिए Concentration को बनाए रखना होगा । समय संबंधों में प्रेम को बढ़ाने वाली चल रही है, जिसके चलते आपके छोटे से प्रयास से निजी संबंधों में प्रेम बढ़ेगा और प्रसन्नता का अनुभव करेंगे।
Traveling पर किसी unknown person से मुलाकात आपकी Life में नया Turning Point लाएगा।
धनु राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो सकता है।
ग्रहण दोष व विष दोष के बनने से कोर्ट कचहरी के मामलों में कुछ Decision आपके Favor में न होने से आप Depression के शिकार हो सकते है।
Businessman यदि कोई New Deal Sign करने जा रहे हैं तो तनाव और जल्दबाजी में Decision लेने से बचें।
Partnership Business में विवाद की Situation बन सकती है।
Sportsperson को सभी को साथ रखने के प्रयास में असफलता हाथ लगेगी। लेकिन आप कोशिश जारी रखें।
यदि आप घर के मुखिया हैं तो परिस्थितियों के प्रति नवीन दृष्टिकोण अपनाते हुए, नए विचार नई योजनाएं और नए प्रयासों के साथ चुनौतियों से लड़ना होगा।
Love and life partner के साथ वार्तालाप करते समय आपको अपनी वाणी पर Control रखना होगा। विज्ञान कहता है जिम पर लगी चोट सबसे जल्दी ठीक होती है, और ज्ञान कहता है जिम से लगी चोट कभी ठीक नहीं होती।
Workplace पर आपका व्यवहार आपके लिए हानिकारक हो सकता है। आपको अपने व्यवहार में बदलाव लाना होगा।
Employed person आलस्य के चलते अपने कार्य को समय पर Complete नहीं कर पाएंगे।
Social and Political Level पर आपके कार्यों में कानूनी अड़चन आ सकती है।
कंधों के दर्द से आप परेशान रहेंगे ।
Family में हो रहे किसी मांगलिक कार्य की सारी भागदौड़ आपके कंधे पर रहेगी।
Love and life partner के सहयोग से Life में आ रही problem को आप आसानी से दूर कर पाएंगे।
आपको अपनी Feelings पर Control रखना होगा, यदि मन में किसी के प्रति प्रेम की भावना है तो उसे जाहिर करने में जल्दबाजी से बचें।
Workplace पर Senior and Boss की Help से नई Opportunity आपके हाथ लगेगी।
Employed Person सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं इसको लेकर आपके Confidence में वृद्धि होगी।
Students को सफलता प्राप्त करने के लिए Concentration को बनाए रखना होगा । समय संबंधों में प्रेम को बढ़ाने वाली चल रही है, जिसके चलते आपके छोटे से प्रयास से निजी संबंधों में प्रेम बढ़ेगा और प्रसन्नता का अनुभव करेंगे।
Traveling पर किसी unknown person से मुलाकात आपकी Life में नया Turning Point लाएगा।
धनु राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो सकता है।
ग्रहण दोष व विष दोष के बनने से कोर्ट कचहरी के मामलों में कुछ Decision आपके Favor में न होने से आप Depression के शिकार हो सकते है।
Businessman यदि कोई New Deal Sign करने जा रहे हैं तो तनाव और जल्दबाजी में Decision लेने से बचें।
Partnership Business में विवाद की Situation बन सकती है।
Sportsperson को सभी को साथ रखने के प्रयास में असफलता हाथ लगेगी। लेकिन आप कोशिश जारी रखें।
यदि आप घर के मुखिया हैं तो परिस्थितियों के प्रति नवीन दृष्टिकोण अपनाते हुए, नए विचार नई योजनाएं और नए प्रयासों के साथ चुनौतियों से लड़ना होगा।
Love and life partner के साथ वार्तालाप करते समय आपको अपनी वाणी पर Control रखना होगा। विज्ञान कहता है जिम पर लगी चोट सबसे जल्दी ठीक होती है, और ज्ञान कहता है जिम से लगी चोट कभी ठीक नहीं होती।
Workplace पर आपका व्यवहार आपके लिए हानिकारक हो सकता है। आपको अपने व्यवहार में बदलाव लाना होगा।
Employed person आलस्य के चलते अपने कार्य को समय पर Complete नहीं कर पाएंगे।
Social and Political Level पर आपके कार्यों में कानूनी अड़चन आ सकती है।
Student's के Paper खराब जाने से Parents से डांट सुननी पड़ेगी।
Daily Workout करना सेहत के लिए अच्छा रहेगा।
मकर राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से साहस में होगी वृद्धि ।
Workplace पर Teamwork से ही आप अपने Project को Complete कर पाएंगे ।
Employed Person अवकाश लेकर घर पर हैं या घर से काम कर रहे हैं वह स्फूर्ति का अनुभव करेंगे।
आपकी खेल में रूचि हैं वह Physical Fitness पर ध्यान दें, दौड़ लगाना आपकी Fitness का मूल मंत्र हो सकता है।
Social Level पर आप अपनी वाणी से सभी को मोहित करेंगे।
Family में engagement ceremony को लेकर आप व्यस्त रहेंगे ।
Students के हाथ सफलता लग सकती है। ऐसा व्यक्ति जो मानव के हृदय में साहस बोता है, वह सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक होता है।
Love and life partner के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे।
सेहत को लेकर दिन अच्छा रहेगा।
Entertainment से हटकर कुछ समय स्वयं को Update करने के लिए भी निकालें ।
Market में Invest किए हुए पैसे से अच्छा खासा profit प्राप्त होगा जिससे आपके Business की Growth में इजाफा होगा।
Businessman प्रतिस्पर्धा की चाल से निपटने में सूझबूझ का परिचय दें, समय की नजाकत को समझते हुए बल की जगह बुद्धि का प्रयोग करें।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से नैतिक मूल्यों को पूरा करें।
ऐन्द्र योग के बनने से Workplace पर Transfer के लिए किए गए प्रयासों में आप जल्द ही सफलता आपके हाथ लगेगी।
Employed Person को भाग्य का पूरा Support मिलेगा भाग्य और कर्म का Combination बनने पर सफलता हासिल करने में आगे रहेंगे।
सेहत के मामले में दिन Normal रहेगा। फिर भी सेहत को लेकर Alert रहें।
यदि Workplace या निवास स्थान में परिवर्तन का विचार बना रहे थे तो कर सकते हैं।
Family में Luxurious life में बढ़ोतरी हो सकती है, Family Member से भावनात्मक.. रूप से जुड़े रहेंगे और उनकी हर समस्या का समाधान भी आपके पास होगा।
आपको Career को लेकर Active रहना होगा, आपकी मेहनत आपको सुनहरा भविष्य देगी।
Daily Workout करना सेहत के लिए अच्छा रहेगा।
मकर राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से साहस में होगी वृद्धि ।
Workplace पर Teamwork से ही आप अपने Project को Complete कर पाएंगे ।
Employed Person अवकाश लेकर घर पर हैं या घर से काम कर रहे हैं वह स्फूर्ति का अनुभव करेंगे।
आपकी खेल में रूचि हैं वह Physical Fitness पर ध्यान दें, दौड़ लगाना आपकी Fitness का मूल मंत्र हो सकता है।
Social Level पर आप अपनी वाणी से सभी को मोहित करेंगे।
Family में engagement ceremony को लेकर आप व्यस्त रहेंगे ।
Students के हाथ सफलता लग सकती है। ऐसा व्यक्ति जो मानव के हृदय में साहस बोता है, वह सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक होता है।
Love and life partner के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे।
सेहत को लेकर दिन अच्छा रहेगा।
Entertainment से हटकर कुछ समय स्वयं को Update करने के लिए भी निकालें ।
Market में Invest किए हुए पैसे से अच्छा खासा profit प्राप्त होगा जिससे आपके Business की Growth में इजाफा होगा।
Businessman प्रतिस्पर्धा की चाल से निपटने में सूझबूझ का परिचय दें, समय की नजाकत को समझते हुए बल की जगह बुद्धि का प्रयोग करें।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से नैतिक मूल्यों को पूरा करें।
ऐन्द्र योग के बनने से Workplace पर Transfer के लिए किए गए प्रयासों में आप जल्द ही सफलता आपके हाथ लगेगी।
Employed Person को भाग्य का पूरा Support मिलेगा भाग्य और कर्म का Combination बनने पर सफलता हासिल करने में आगे रहेंगे।
सेहत के मामले में दिन Normal रहेगा। फिर भी सेहत को लेकर Alert रहें।
यदि Workplace या निवास स्थान में परिवर्तन का विचार बना रहे थे तो कर सकते हैं।
Family में Luxurious life में बढ़ोतरी हो सकती है, Family Member से भावनात्मक.. रूप से जुड़े रहेंगे और उनकी हर समस्या का समाधान भी आपके पास होगा।
आपको Career को लेकर Active रहना होगा, आपकी मेहनत आपको सुनहरा भविष्य देगी।
Love and married life में किसी बात पर आप क्रोधित न हो ।
Students Study में निरंतरता बनाए रखने से सफलता को प्राप्त करेंगे।
Business में आप अपनी पकड़ बनाने में सफल होंगे जिससे आपके मन में अन्य जगह पर
Outlet Open करने की आ सकती है।
Situation को देखते हुए Business में अनुभवी व्यक्ति को शामिल करना उत्तम रहेगा, उनके सुझाव से Business में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे।
आप जज्बाती होकर कुछ गलत Decision ले सकते हैं, नतीजे पर पहुंचने से पहले दो बार विचार जरूर करें।
मीन राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से बौद्धिक विकास होगा।
Workplace पर आपकी communication skills आपको बहुत आगे ल जाएगी।
Employed Person ने अगर New Job Join की है, उन्हें पूरा Focus नया काम सीखने पर करना है।
सेहत के मामले में नई डिजीज आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है।
Family के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम आयोजन आप करवा सकते है।
Love and married life में आप एक दूसरे पर विश्वास करेंगे तब ही आपकी Life बेहतर चलेगी।
आप बड़ों की बातों को अनसुना करने पर उनसे डांट खा सकते हैं इसलिए ऐसा कोई भी काम करने से बचें।
Competitive exam की तैयारी कर रहे students अपने notes संभालकर रखना होगा अन्यथा सफाई के दौरान इधर उधर हो सकते है साथ ही Exam Dates कभी भी Declare हो सकती है।
ऐन्द्र योग के बनने से Medical and pharmacy Business में कुछ लाभ प्राप्त कर सकते है।
Online Teaching & Tutoring Businessman के लिए दिन शुभ बीतने वाला है, मन मुताबिक मुनाफा होने की संभावना है।
Sportsperson को hard work का अच्छा Price मिलेगा ।
Field Work करने वाले लोगों को मौसम के प्रकोप से खुद को बचाना है, यदि सेहत सही नहीं रहेगी तो काम कैसे होगा।
Students Study में निरंतरता बनाए रखने से सफलता को प्राप्त करेंगे।
Business में आप अपनी पकड़ बनाने में सफल होंगे जिससे आपके मन में अन्य जगह पर
Outlet Open करने की आ सकती है।
Situation को देखते हुए Business में अनुभवी व्यक्ति को शामिल करना उत्तम रहेगा, उनके सुझाव से Business में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे।
आप जज्बाती होकर कुछ गलत Decision ले सकते हैं, नतीजे पर पहुंचने से पहले दो बार विचार जरूर करें।
मीन राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से बौद्धिक विकास होगा।
Workplace पर आपकी communication skills आपको बहुत आगे ल जाएगी।
Employed Person ने अगर New Job Join की है, उन्हें पूरा Focus नया काम सीखने पर करना है।
सेहत के मामले में नई डिजीज आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है।
Family के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम आयोजन आप करवा सकते है।
Love and married life में आप एक दूसरे पर विश्वास करेंगे तब ही आपकी Life बेहतर चलेगी।
आप बड़ों की बातों को अनसुना करने पर उनसे डांट खा सकते हैं इसलिए ऐसा कोई भी काम करने से बचें।
Competitive exam की तैयारी कर रहे students अपने notes संभालकर रखना होगा अन्यथा सफाई के दौरान इधर उधर हो सकते है साथ ही Exam Dates कभी भी Declare हो सकती है।
ऐन्द्र योग के बनने से Medical and pharmacy Business में कुछ लाभ प्राप्त कर सकते है।
Online Teaching & Tutoring Businessman के लिए दिन शुभ बीतने वाला है, मन मुताबिक मुनाफा होने की संभावना है।
Sportsperson को hard work का अच्छा Price मिलेगा ।
Field Work करने वाले लोगों को मौसम के प्रकोप से खुद को बचाना है, यदि सेहत सही नहीं रहेगी तो काम कैसे होगा।

Comments
Post a Comment